बुधवार, 1 मार्च 2023

12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ हुआ 'जीएसटी'

12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ हुआ 'जीएसटी'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी में घरेलू आर्थिक गतिविधियों और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के बल पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी राजस्व में गिरावट आई है। जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था, जो अबतक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है। अप्रैल, 2022 में एकत्रित 1.68 लाख करोड़ रुपये जीएसटी का सर्वोच्च स्तर है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को फरवरी, 2023 के जीएसटी संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में 28 दिन ही होने से अमूमन जीएसटी संग्रह अन्य महीनों की तुलना में कम होता है।

हालांकि, इस महीने में उपकर के तौर पर 11,931 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ जो जीएसटी लागू होने के बाद का सर्वाधिक स्तर है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘फरवरी, 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 27,662 करोड़ रुपये है जबकि राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 34,915 करोड़ रुपये है। वहीं, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के मद में 75,069 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं। इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है।’’ एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी संग्रह 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह फरवरी, 2023 में जीएसटी कर संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा है। यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी का मासिक राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

केपीएमजी के भारत में साझेदार (अप्रत्यक्ष कर) अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी संग्रह में यह वृद्धि घरेलू बाजार के भीतर बढ़ती आत्मनिर्भरता को दर्शाती है। उन्होंने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत भी बताया। रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि इस महीने में वस्तुओं के आयात से मिलने वाले राजस्व के बजाय घरेलू कारोबार से मिलने वाले कर में वृद्धि हुई है। उन्होने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीजीएसटी संग्रह लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। एन ए शाह एसोसिएट्स के पराग मेहता ने कहा कि उपभोक्ताओं की तरफ से महंगे उत्पादों पर व्यय बढ़ा है जिसका नतीजा कर संग्रह वृद्धि के रूप में सामने आया है।

‘लोकतंत्र के मंदिर’ में जनांदोलन चलाने का आह्वान

‘लोकतंत्र के मंदिर’ में जनांदोलन चलाने का आह्वान

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू। संसदीय व्यवधान पर ‘पीड़ा’ व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को लोगों खासकर युवाओं से ‘लोकतंत्र के मंदिर’ में ऐसे आचरण के विरूद्ध माहौल एवं जनमत तैयार करने के लिए जनांदोलन चलाने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी अपील गैर दलीय है तथा उसका राजनीति में संबंधित पक्षों से नहीं, बल्कि राष्ट्र के कल्याण से संबंध है। धनखड़ ने कहा, ‘‘ मैं अपनी पीड़ा भी आपके सामने रखना चाहता हूं। डॉ. आंबेडकर की हमारे संविधान का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका थी , संविधान सभा में तीन सालों तक उस पर बहस हुई, चर्चा-परिचर्चा एवं संवाद हुआ। उनके सामने एक मुश्किल भरा काम था , कई विवादास्पद मुद्दे थे, भिन्न-भिन्न राय थी, साझी राय पर पहुंचा मुश्किल था।’’

उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन सब बातों के बावजूद संविधान सभा में एक भी व्यवधान नहीं हुआ, कोई आसन के सामने नहीं आया, किसी ने नारेबाजी नहीं की, किसी ने तख्तियां नहीं दिखायीं। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जिन्होंने हमें संविधान दिया, उनके द्वारा देशहित में जब इतना बड़ा काम किया जा सकता तो फिर, इस बात में क्या कठिनाई है कि हम उन जैसा आचरण नहीं कर पाते हैं। हमें ऐसा करना चाहिए।’’ वह मशहूर शिक्षाविद, परोपकारी, अवसंरचना के दूरदृष्टा, उद्योगपति डॉ. एम एस रमैया के जन्मशती समारोह को संबोधित कर रहे थे। रमैया का देश खासकर कर्नाटक में कई ऐतिहासिक अवसरंचना परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान रहा है। धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर वह जो कुछ देखते हैं, वह सभी के लिए चिंता का विषय है क्योंकि राज्य सभा के सत्र के हर मिनट पर करोड़ों रुपये का सरकारी धन व्यय होता है।

उन्होंने कहा , ‘‘ राज्यसभा सरकार, कार्यपालिका को जवाबदेह ठहराने का मंच है लेकिन वहां व्यवधान होता है, सबसे अधिक चिंता की जो बात है, वह यह है कि आपको उसकी कोई परवाह नहीं है।’’ जनांदोलन को जरूरी बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ राज्यसभा और संसद में हम यह सुनिश्चित करते हैं कि देश का भविष्य सही मार्ग पर हो, इसके लिए हमें अपने आचरण से ऐसी मिसाल कायम करनी होगी जिसे सभी अपने व्यवहार में उतार सके। हम नहीं चाहते हैं, हमारे लड़के-लड़कियां व्यवधान का नकल करें, शोर-शराबे को एवं तख्तियां दिखाने को सही ठहरायें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, आपसे मेरी अपील है कि माहौल एवं जनमत तैयार कीजिए, उपलब्ध हर साधन का इस्तेमाल कीजिए, ताकि हम अपने सांसदों से मनुहार कर सकें कि लोकतंत्र के मंदिर में हमारा आचरण हमें गौरवान्वित करे, जो देश के विकास के लिए जरूरी है।’’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-140, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, मार्च 2, 2023

3. शक-1944, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:09, सूर्यास्त: 06:01। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 28+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

शामली: जनकल्याण, श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया 

शामली: जनकल्याण, श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जनकल्याण केे लिए श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। नाथ पंथ के नाथों व समाधि पर माल्यार्पण कर फूलों की वर्षा की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।ओम शिव गोरख समाधि स्थल, न्यादर नाथ धाम तपोभूमि समाधि स्थल, गांव खेड़ी वैरागी जिला शामली में श्रद्धालुओं द्वारा, गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर, व न्यादर नाथ की समाधि आदि पर माल्यार्पण कर, विधिपूर्वक पूजन किया गया और श्री संजय नाथ व विजय नाथ को तिलक कर  माल्यार्पण किया और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई और फल व मिष्ठान का प्रसाद लगाया गया‌।

इसके बाद यज्ञ शाला में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चौधरी जुगमेंदर सिंह मलिक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा हिंदू युवा वाहिनी, विशिष्ट अतिथि अरविंद कौशिक निवर्तमान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी जनपद शामली से पंडित विजय पाल सिंह, संदीप योगी ने संयुक्त रूप से, वैदिक मंत्रों द्वारा  हवन में संपूर्ण आहुति दुआ कर संपन्न कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं को मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। श्री संजय नाथ ने कहा, कि व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।

क्योंकि इस मृत्युलोक में व्यक्ति के साथ केवल अच्छे व बुरे कर्म साथ जाते हैं। इसलिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और अनेक बीमारियों का दमन होता है। उन्होंने कहा इस तपोभूमि की  यज्ञशाला में प्रत्येक सोमवार को हवन होता है। इसलिए श्रद्धालुओं को हवन में सम्मिलित, होना चाहिए। इस अवसर पर, शिवदत्त शर्मा, राधेश्याम शर्मा, धीरज मित्तल, मोनू सिंह, राहुल, राकेश बंसल, आदि उपस्थित थे।

कौशाम्बी: बौद्ध महोत्सव का आयोजन, शुरुआत की

कौशाम्बी: बौद्ध महोत्सव का आयोजन, शुरुआत की


बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है :-भिक्खु पी शिवली

कौशाम्बी: बौद्ध महोत्सव सम्पन्न

कौशाम्बी। बौद्ध महोत्सव का आयोजन कौशाम्बी स्थित मल्टीपरपज हाल में राष्ट्रीय शिक्षा धर्म ट्रस्ट एव संत शिरोमणि रविदास पीठ के तत्वावधान में किया गया। कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़ एवं रायबरेली से चलकर उपासक और उपसिकाये आए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम टी श्री विसुद्धि थेरो ने बुद्ध वंदना कराकर की एवं भिक्खु पी शिवली महाथेरा, भिक्खु बुद्ध रक्खित और भिक्खु आनन्द रक्खित ने देशना दिया।

उन्होने कहा कि आप सभी बुध्द के बताए रास्तो पर चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है और पंचशील को जीवन मे धारण करके अपने आप और अपने परिवार को सुखी बना सकते है। कार्यक्रम का संचालन रायबरेली से चलकर आये डा.पी एल आदर्श ने किया। कार्यक्रम में शरद कुमार, धर्मेंद्र तक्षक, सतीश गोयल, बृजेश प्रधान, राजकिशोर,  विश्वबंधु, रामप्रकाश प्रधान,महेन्द्र गौतम, कामता प्रसाद, विद्यासागर घनश्याम गौतम, प्रदीप गौतम, अमरेन्द्र कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

राजकुमार 

पलटवार, तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है: यादव 

पलटवार, तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है: यादव 

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 
लखनऊ/प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्‍य साज‍िशकर्ता सदाकत खान के साथ इंटरनेट मीड‍िया पर तस्‍वीर वायरल होने के बाद प्रदेश के स‍ियासी गल‍ियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इस पर सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि कल खाना खाते समय हमारी तस्‍वीर मुख्‍यमंत्री के साथ थी। उमेश पाल के हत्यारे के साथ वायरल हो रही अपनी तस्वीर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पलटवार करते हुए कहा क‍ि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है। कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ थी। आज सोशल मीडिया का जमाना है।
कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है। उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है। बता दें क‍ि अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का मुख्‍य आरोपित सदाकत अली खान है। वह मुस्लिम बोर्डिंग हास्‍टल में अवैध रूप से रहकर नेतागिरी और तमाम अन्य गतिविधियों में लिप्त रहता। इस हत्याकांड के शूटर गुलाम ने उसके साथ मिलकर वारदात का ताना-बाना बुना। सदाकत को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। भागने का कोशिश में वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया इसलिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उससे तमाम पूछताछ की जा रही है।
षड़यंत्र का पूरा किस्सा उजागर हो चुका है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत गाजीपुर के गहमर के बारा का रहने वाला है। उसने प्रयागराज में रहकर एलएलबी की डिग्री ली और हाई कोर्ट में वकालत करने लगा।
इधर वह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेतागिरी में भी सक्रिय रहता। भाजपा के एक पूर्व विधायक के साथ उसने इंटरनेट मीडिया पर फोटो डाली है। उसका मिलना-जुलना मेहंदौरी के गुलाम से हुआ। गुलाम अक्सर उसके पास मुस्लिम हास्टल के कमरे में आने लगा। गुलाम का भी पूर्व विधायक के साथ उठना-बैठना रहा है। हालांकि फिर उसने पूर्व विधायक से दूरी बना ली और अतीक गैंग के साथ हो गया। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, गुलाम ने सदाकत के कमरे में उमेेश पाल हत्याकांड की रूपरेखा तैयार की थी। गुलाम के साथ दूसरे शूटर भी इन बैठकों में शामिल होने सदाकत के कमरे में पहुंचते रहे हैं। सदाकत को कहा गया था कि उसे अतीक गिरोह के जमीन के मामले देखने का काम सौंपा जाएगा, जिसमें मोटी कमाई होती है। इसीलिए उसने गुलाम और अन्य शूटरों को अपने कमरे में बैठकर साजिश रचने में सहायता की।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...