मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

शामली: जनकल्याण, श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया 

शामली: जनकल्याण, श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जनकल्याण केे लिए श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। नाथ पंथ के नाथों व समाधि पर माल्यार्पण कर फूलों की वर्षा की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।ओम शिव गोरख समाधि स्थल, न्यादर नाथ धाम तपोभूमि समाधि स्थल, गांव खेड़ी वैरागी जिला शामली में श्रद्धालुओं द्वारा, गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर, व न्यादर नाथ की समाधि आदि पर माल्यार्पण कर, विधिपूर्वक पूजन किया गया और श्री संजय नाथ व विजय नाथ को तिलक कर  माल्यार्पण किया और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई और फल व मिष्ठान का प्रसाद लगाया गया‌।

इसके बाद यज्ञ शाला में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चौधरी जुगमेंदर सिंह मलिक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा हिंदू युवा वाहिनी, विशिष्ट अतिथि अरविंद कौशिक निवर्तमान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी जनपद शामली से पंडित विजय पाल सिंह, संदीप योगी ने संयुक्त रूप से, वैदिक मंत्रों द्वारा  हवन में संपूर्ण आहुति दुआ कर संपन्न कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं को मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। श्री संजय नाथ ने कहा, कि व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।

क्योंकि इस मृत्युलोक में व्यक्ति के साथ केवल अच्छे व बुरे कर्म साथ जाते हैं। इसलिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और अनेक बीमारियों का दमन होता है। उन्होंने कहा इस तपोभूमि की  यज्ञशाला में प्रत्येक सोमवार को हवन होता है। इसलिए श्रद्धालुओं को हवन में सम्मिलित, होना चाहिए। इस अवसर पर, शिवदत्त शर्मा, राधेश्याम शर्मा, धीरज मित्तल, मोनू सिंह, राहुल, राकेश बंसल, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...