मंगलवार, 15 नवंबर 2022

कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को मनाई जाएगी 'कालाष्टमी'

कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को मनाई जाएगी 'कालाष्टमी'

सरस्वती उपाध्याय

कालाष्टमी या काल भैरव जयंती का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए खास माना गया है। कालभैरव भगवान शिव के रुद्र अवतार से प्रकट हुए थे। हर महीने कृष्ण-पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी या काल भैरव अष्टमी मनाई जाती है। इस बार काल भैरव अष्टमी 16 नवंबर, बुधवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान भैरव की पूजा करने से भय से मुक्ति मिलती है। इस दिन व्रत रखने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।

काल भैरव अष्टमी के दिन बन रहे ये चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति- 06:44 एएम से 08:05 एएम
अमृत-सर्वोत्तम- 08:05 एएम से 09:25 एएम
शुभ-उत्तम- 10:45 एएम से 12:06 पीएम
लाभ-उन्नति- 04:07 पीएम से 05:27 पीएम

शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि 16 नवंबर 2022 को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 17 नवंबर को शाम 07 बजकर 57 मिनट तक रहेगी।

काल भैरव अष्टमी पूजा-विधि
इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखें। घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें। इस दिन भगवान शंकर की भी विधि- विधान से पूजा- अर्चना करें। भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और गणेश भगवान की पूजा-अर्चना भी करें। आरती करें और भगवान को भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला

आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला

इकबाल अंसारी

सिडनी/मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया। वर्ष 2015 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले कमिंस दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 42 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले सत्र में पांच मैचों में 10 . 69 की इकॉनामी रेट से सात विकेट लिए। 

कमिंस ने ट्वीट किया , मैंने अगले साल आईपीएल नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगले 12 महीने में काफी टेस्ट और वनडे खेलने है। मैं विश्व कप और एशेज श्रृंखला से पहले आराम करूंगा। उन्होंने कहा , हालात को समझने के लिये केकेआर का धन्यवाद। इतनी शानदार टीम है और उम्मीद है कि जल्दी ही लौटूंगा।

हाल ही में संपन्न विश्व कप में कमिंस अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और चार मैचों में नौ के करीब इकॉनामी रेट से तीन ही विकेट लिए। आस्ट्रेलिया को 2023 में भारत में बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी (फरवरी और मार्च) खेलनी है जबकि 16 जून से 30 जुलाई तक एशेज श्रृंखला खेली जायेगी। भारत में वनडे विश्व कप अगले साल अक्टूबर नवंबर में होगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने भी टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिये आईपीएल 2023 नहीं खेलने का फैसला किया है।

जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ 

जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ 

पंकज कपूर

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा का फ्लैग ऑफ किया।

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की जनजातियो के लोगों ने शोभायात्रा निकाली।

वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी का भुगतान रोकना पड़ेगा

वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी का भुगतान रोकना पड़ेगा

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता/झारग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र ने राज्य का बकाया नहीं चुकाया तो उसे (पश्चिम बंगाल) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान रोकना पड़ सकता है।

आदिवासी बहुल झारग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर मनरेगा की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘अपने वित्तीय बकाया के भुगतान के लिए क्या हमे केंद्र के सामने भीख मांगनी पड़ेगी। वे मनरेगा का कोष जारी नहीं कर रहे हैं। अगर भाजपा सरकार हमारे बकाया का भुगतान नहीं करती तो उसे सत्ता छोड़नी होगी।’

वैष्णव ने जनजातीय नेता मुंडा को श्रद्धांजलि दी

वैष्णव ने जनजातीय नेता मुंडा को श्रद्धांजलि दी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस बीच बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर नई दिल्ली स्थित रेल भवन में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय की बहनें भी भारत में iPhone का निर्माण करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘अब आईफोन भारत में बनने लगा है और इसकी सबसे बड़ी फैक्ट्री बेंगलुरु के पास लग रही है। खुशी की बात ये है कि आदिवासी समुदाय की हमारी बहनें भी भारत में आईफोन का निर्माण करेंगी।’ इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटिशः नमन।

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए उन्हें जनजातीय समुदाय से प्रेरणा मिली है। पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे करोड़ों जनजातीय परिवारों को मदद मिली और उनका जीवन सुगम बना है।

काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर रिलीज

काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर रिलीज

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। काजोल की आने वाली फिल्म सलाम वेंकी अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है। रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी के ट्रेलर में काजोल को एक मां और विशाल जेठवा को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेंकी की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद उसका लक्ष्य अपने सभी सपनों को पूरा करना है। रेवती ने कहा कि सलाम वेंकी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके दिल के बेहद करीब है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मां असली हीरो होती हैं और सलाम वेंकी के माध्यम से एक ऐसी ही मां के अपने बेटे के लिए बिना शर्त प्यार की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को बताना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। काजोल ने कहा कि सलाम वेंकी में सुजाता की भूमिका और रेवती मैम के निर्देशन में काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं।

काजोल ने कहा जिस दिन मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छू लिया और मैं यह जान गई कि किसी भी हाल में मुझे इस अद्भुत कहानी का हिस्सा बनना है। फिल्म सलाम वेंकी में काजोल और विशाल जेठवा के राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सलाम वेंकी 09 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘बालासाहेबंची शिवसेना’ में शामिल हुए 40 पदाधिकारी

‘बालासाहेबंची शिवसेना’ में शामिल हुए 40 पदाधिकारी

कविता गर्ग 

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के 40 पदाधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पार्टी के एक जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

जब वे उनकी पार्टी में शामिल हुए तब शिंदे रविवार को मुंबई में हुए कार्यक्रम में मौजूद थे। जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें लातूर के पूर्व तहसील अध्यक्ष बालाजी अडसूल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार कलामे और पूर्व पार्षद प्रकाश पाटिल वंजारखेड़कर शामिल हैं।

अडसूल ने बताया, हमने भाजपा को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के खिलाफ काम किया, लेकिन आज तस्वीर कुछ और ही है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...