सोमवार, 4 जुलाई 2022

एकनाथ ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव जीता

एकनाथ ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव जीता 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव जीत लिया। एकनाथ शिंदे ने 164 मत हासिल किये, जो बहुमत से 20 अधिक है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सदन के समक्ष विश्वास प्रस्ताव रखा जिसे श्री भरत गोगावाले ने समर्थन दिया। ध्वनि मत प्रक्रिया के बाद विपक्ष ने मतों के विभाजन की मांग की , जिसके लिये मतदान कराया गया। मतदान में 164 विधायकों ने शिंदे सरकार के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 मत सरकार के खिलाफ गये।

अबू आजमी और एआईएमआईएम के इकलौते विधायक समेत समाजवादी पार्टी के दो विधायक सदन में मौजूद रहे , जबकि पूर्व मंत्री अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार सहित कांग्रेस के पांच विधायक मतदान के समय सदन से अनुपस्थित रहे।

मां भगवती की प्रतिमा को खंडित कर, घिनौना प्रयास

मां भगवती की प्रतिमा को खंडित कर, घिनौना प्रयास

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने मां भगवती की प्रतिमा को खंडित करते हुए समाज में उबाल लाने का घिनौना प्रयास किया है। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के हंगामे की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया है। सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बधाई कलां स्थित मां भगवती के मंदिर में जब आज सवेरे श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर में स्थापित मां भगवती की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली। मंदिर के भीतर मां भगवती की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। फाइनेंसर का बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे थोड़ी ही देर में मंदिर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गई और उन्होंने मामले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
मंदिर में स्थापित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने और ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर हंगामा किए जाने की सूचना जब पुलिस के कानों तक पहुंची तो हडबडाई पुलिस गांव की तरफ दौड़ पड़ी।पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चरथावल थाना प्रभारी ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।

अग्निपथ के विरोध में दायर अर्जी, सुनवाई के लिए तैयार

अग्निपथ के विरोध में दायर अर्जी, सुनवाई के लिए तैयार

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं के भीतर युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में दायर की गई अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। देश की शीर्ष अदालत में अगले सप्ताह गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अग्निपथ स्कीम को रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी। यात्रियों की सांस अटकी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में दायर की गई अर्जी अदालत द्वारा स्वीकार कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस जनहित याचिका में एयर फोर्स कर्मियों का कहना है कि इस योजना के चलते उनका कैरियर अब 20 साल की बजाय केवल 4 साल का ही हो जाएगा। 
याचिका दायर करने वाले एयरफोर्स कर्मचारिंयों के अधिवक्ता एम एल शर्मा ने अपनी अर्जी में कहा है कि सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसे तत्काल कैंसिल किया जाए। वैसे तो सरकार कोई भी स्कीम ला सकती है लेकिन यहां पर बात सही और गलत की है।  
 याचिका में कहा गया है कि मौजूदा समय में तकरीबन 70000 लोग ऐसे हैं जो अपने नियुक्ति पत्र का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। याची ने कहा है कि अग्निपथ योजना कम से कम उन लोगों के ऊपर तो बिल्कुल भी लागू नहीं होनी चाहिए जो पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल है और वह अपने नियुक्ति पत्र के आने का इंतजार कर रहे हैं।

'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी

'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। एप्पल की अपकमिंग स्मार्ट वॉच 'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की तरफ से नई स्मार्ट वॉच बॉडी टेम्पेरेचर सेंसर के साथ आएगी। इस फीचर की मदद से फीवर यानी बुखार का पता लगाया जा सकेगा। रिपोर्ट के मानें, तो वॉच शरीर के वास्तविक ताममान का बिल्कुल सटीक परीक्षण नहीं कर पाएगी। लेकिन इतना कंफर्म कर देगी कि आपको बुखार है या नही। इसके बाद स्मार्ट वॉच यूजर थर्मामीटर और डॉक्टर की मदद से बुखार की सटीक जां करा पाएंगे। साथ ही डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
सेंसर की हो ही इंटरनल टेस्टिंग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी एप्पल के बॉडी सेंसर को कंपनी के इंटरनल टेस्टिंग में पास होना है। अगर टेस्टिंग में बॉडी सेंसर टेंपरेचर पास होता है, तो ऐप्पल को वॉच सीरीज़ 8 में इस फीचर को शामिल किया जा सकता है। साथ ही ऐसी खबर है कि कंपनी की तरफ से स्ट्रीम स्पोर्ट एथलीट के लिए रफ स्मार्ट वॉच को पेश किया जा सकता है। हालांकि अपकमिंग एंट्री लेवल Apple Watch SE में इस सेंसर का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नए बॉडी टेंपरेचर सेंसर की बात उठी है। इससे पहले जून 2021 में बॉडी टेंपरेचर सेंसर का मुद्दा उठा था। हालांक इस वर्ष की शुरुआत में बॉडी टेंपरेचर सेंसर की जा सकती है।
इन प्रोडक्ट की हो सकती है लॉन्चिंग अगर अगर बदलाव की बात करें, तो अपकमिंग ऐपल वॉच में के हार्डवेयर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Apple iPhone 8 सीरीज में प्रोसेसर का प्रदर्शन पिछले S7 और ए6 चिपसेट के समान होगा। इसके अलावा स्मार्ट वॉच में हेल्थ-ट्रैकिंग सुविधाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। AirPods Pro का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है। स्मार्ट वॉच इस साल तापमान या हृदय गति का पता लगाने में सक्षम होगी।

अपना पक्ष रखने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया

अपना पक्ष रखने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वर्षा जल संचयन और यातायात जाम को कम करने के मुद्दे पर केंद्र, दिल्ली सरकार और कई स्थानीय प्राधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को चार सप्ताह का समय दिया। ‘वर्षा जल संचयन’ बारिश के पानी को किसी खास माध्यम से संचय करने या इकट्ठा करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की एक पीठ ने पाया कि कुछ पक्षों के अलावा अन्य किसी ने स्थिति रिपोर्ट दाखिल नहीं की है और इसके बाद अधिकारियों को उन्होंने और समय दिया। पीठ ने कहा , ‘‘ प्रतिवादियों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाता है। मामले को 17 अगस्त के लिए सूचीबद्ध करें।’’ न्यायमूर्ति जसमीत सिंह और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एक पीठ ने जून में मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था, ‘‘यह लोकहित का मुद्दा है।’’
साथ ही, अधिकारियों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), लोक निर्माण विभाग, दिल्ली पुलिस, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात), दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली छावनी बोर्ड और बाढ़ एवं सिंचाई विभाग को नोटिस जारी किया था।
अदालत ने कहा था, ‘‘ सभी पक्षों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने दें… जिसमें दिल्ली में मानूसन तथा बाकी समय के लिए एजेंसियों द्वारा वर्षा जल संचय के लिए उठाए गए कदमों और जाम से बचने के लिए किए प्रयासों का उल्लेख हो।’’ अदालत ने एक आदेश में वर्षा जल सचंय के प्रयासों की कमी को रेखांकित करते हुए कहा था, ‘‘दिल्ली में यातायात जाम की बड़ी समस्या है, जिससे हमारे अनुसार वर्षा जल प्रबंधन के साथ-साथ ‘गूगल मैप’ की सहायता से आसानी से निपटा जा सकता है।’

राजू की 125वीं जयंती समारोह को संबोधित किया

राजू की 125वीं जयंती समारोह को संबोधित किया 

गीता गोवंडके 
भीमावरम। आंध्र प्रदेश के भीमावरम में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश में जो नए अवसर और आयाम खुल रहे हैं, उनको साकार करने के लिए देश के युवा आगे आकर इस जिम्मेदारी को उठा रहे हैं। स्वतंंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करते हुए श्री मोदी ने कहा, “ देश की आजादी के लिए युवाओं ने आगे आकर नेतृत्व किया।
आज नये भारत के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आने का यह सबसे उत्तम अवसर है।” प्रधानमंत्री ने कहा,“ आज की नई संभावनाओं, अवसरों, आयामों और नयी सोच को साकार रूप देने के लिए बड़ी संख्या में हमारे युवा ही आगे आकर इन जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

मूसेवाला की हत्या में शामिल, 2 और लोग अरेस्ट

मूसेवाला की हत्या में शामिल, 2 और लोग अरेस्ट

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा
नई दिल्ली/चंडीगढ़। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनके साथ ही पुलिस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अंकित और सचिन भिवानी को रविवार की रात गिरफ्तार किया। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के वांछित अपराधी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का काम देखता है। वह राजस्थान के चुरू में एक अन्य मामले में भी वांछित है। वहीं, अंकित हरियाणा के सिरसा गांव का रहने वाला है। राजस्थान में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से 9 एमएम की पिस्तौल उसके 10 कारतूस, 30 एमएम की एक पिस्तौल, उसके नौ कारतूस, पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, दो मोबाइल, एक डोंगल और सिम कार्ड बरामद किया गया है। मूसेवाला की हत्या के मामले में पिछले महीने विशेष प्रकोष्ठ ने दो ‘शूटर’ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनकी पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26), झज्जर जिले के कशिश और पंजाब के बठिंडा निवासी केशव कुमार (29) के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

खुलासा: एक साथ 4 बच्चों को जन्म देंगी, महिला

खुलासा: एक साथ 4 बच्चों को जन्म देंगी, महिला

अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रहीं एक महिला ने खुलासा किया कि वह अब एक साथ 4 बच्चों को जन्म देनी वाली है। उसे ये बात तब पता चली जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गई थी।अमेरिका में रहने वाली 35 साल की इस महिला का नाम एश्ले नेस है। एश्ले इसी साल फरवरी में अपने 47 साल के बॉयफ्रेंड वैल के साथ डॉक्टर के पास चेक-अप के लिए गई थीं। जहां अल्ट्रासाउंड के बाद उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। जब डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में एक दो नहीं बल्कि चार बच्चे पल रहे हैं तो एश्ले हैरान रह गईं।अल्ट्रासाउंड करने वाली नर्स भी ये देखकर चौंक गई। एश्ले के गर्भ में दो लड़के हैं और दो लड़कियां पल रही हैं। न्यूज से बात करते हुए एश्ले ने कहा कि वो प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रही थीं। उन्हें कई बार मिसकैरेज हो चुका था।ऐसे में जब पता चला कि 4 बच्चों की मां बनने वाली हूं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
एश्ले कहती हैं कि जब नर्स चेक-अप कर रही थीं तो उसने बताया कि मेरे गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं। लेकिन थोड़ी ही देर में वह हैरान होते हुए बोलीं कि जुड़वां नहीं, 4 बच्चे हैं। ये सुनकर एश्ले भी चौंक गईं। उन्होंने कहा कि जब इस खबर की पुष्टि हुई तो ऐसा लग रहा था कि मैं बेहोश होने वाली हूं। रिपोर्ट के मुताबिक, एश्ले अक्टूबर में बच्चों को जन्म देंगी। इसके लिए वो डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, क्योंकि चार बच्चों को एकसाथ जन्म देने में जोखिम भी है। वहीं, इलाज के खर्च के लिए एश्ले की दोस्त लीसा पॉटर ने फंड जुटाने के लिए GoFundMe पेज बनाया हुआ है। जिसके जरिए उन्होंने अबतक करीब 7 लाख रुपये जुटा लिए हैं।दरअसल, एश्ले हेयर ड्रेसर का काम करती हैं और उनके बॉयफ्रेंड मैकेनिक हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए अस्पताल का खर्च उठाने के लिए वो फंड जुटा रहे है।

सीएम ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

सीएम ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

इकबाल अंसारी
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में त्रिपुरा के बारदोवाली सीट से विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले साहा ने यहां उच्च सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा। साहा ने ट्वीट किया, “आज, मैंने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को राज्यसभा के सदस्यता से अपना त्याग-पत्र सौंप दिया है।
उन्होंने कहा, उन्हें त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया। साहा मार्च में त्रिपुरा से उच्च सदन के लिए चुने गए थे। विप्लव कुमार देव के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद उन्होंने मई में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-269, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जुलाई 5, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 3 जुलाई 2022

निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में मुफ्त दवाई दी गई

निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में मुफ्त दवाई दी गई

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। करैली के साठ फिट रोड स्थित नाज़ हास्पिटल मे डॉ. नाज़ फात्मा द्वारा रविवार को निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में वरिष्ठ डॉक्टरों की देख-रेख में 354 मरीज़ो की जांच और परामर्श के उपरान्त मुफ्त दवाई दी गई। वहीं, उच्चकोटि की मशीनो से इसीजी, ब्लड शुगर, युरिन इन्फेक्शन, बच्चों महिलाओं व बुज़ुर्ग मरीज़ो का परिक्षण करने के साथ डाक्टरों द्वारा साफ-सफाई व खान-पान के साथ संतुलित आहार व विटामिन और कैलोरी वाले आहार लेने की जानकारी देते हुए व्यायाम करने की नसीहत भी दी गई। 
डॉ. नाज़ फात्मा द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल मे प्रत्येक माह में दो बार समय-समय पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर के माध्यम से उन लोगों को चिक्तिसिय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जो धनाभाव के कारण अस्पताल मे इलाज नहीं करा पाते और मर्ज़ बढ़ने पर उनहे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और क़र्ज़ के बोझ तले दब जाते हैं। शिविर में डॉ. नाज़ फात्मा ,डॉ. जमशेद अली, डॉ. आरिफा ,डॉ. हरदीप ,डॉ. शाहिदा ,डॉ. अभिषेक कनौजिया, डॉ. आलम ,डॉ. अरशद सिद्दीकी ,डॉ. काशिफ ,अमित यादव ,परवेज़ अन्सारी ,सैय्यद वैस ,प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नज़र फात्मा खान ,सना फात्मा ,सारा सिद्दीकी,पूनम, मान ,उमा ,सीमा, रंजीत आदि के साथ अन्य स्टाफ व नर्स मरीज़ो को उत्कृष्ट सेवा देने मे तत्पर रहे।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...