बुधवार, 4 मई 2022

एक्ट्रेस ने अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया

एक्ट्रेस ने अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया  

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निक्की तंबोली अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स और फैशन सेंस को लेकर तारीफें बटोरती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्स आउटफिट्स ये एक्ट्रेस हर ड्रेस को कॉन्फीडेंस के साथ पहनती हैं। निक्की ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया। जो की खूब वायरल हो रहा है इस लुक में निक्की इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये निक्की का नया नहीं बल्कि कुछ दिनों पुराना वीडियो है जिसपर फैंस प्यार बरसाते नहीं थक रहे हैं।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक्की ने हैवी क्रिस्टल वर्क वाला टील कलर का लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे को बोल्ड टच देने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लाउज के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया है उसपर हर किसी की नजरें थम रही हैं। इस दौरान निक्की ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया साथ ही अपने इस लुक को और ज्यादा डेयरिंग बनाने के लिए उन्होंने इस वीडियो रील में दुपट्टा भी कैरी नहीं किया है।
इस दौरान निक्की तंबोली गार्डन एरिया में खूबसूरत अदाएं देती हुई अपना लहंगा दिखा रही हैं और खूबसूरत अदाएं दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए गुलाबी लिप शेड लगाया और डे लाइट के हिसाब से न्यूड मेकअप किया। निक्की का आई मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है‌। साथ ही उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने इस मैसी टच दिया था। एक्ट्रेस ने एसेसीरीज के नाम पर सिर्फ एक ब्रैस्लेट और रिंग कैरी की।
निक्की तंबोली बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं ऐसे में इस वीडियो में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए वो कैमरे के सामने हल्का सा झुक पर पोज देती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही निक्की कैमरे के सामने झुकीं तो कुछ देर के लिए हर किसी की नजरें थम रहीं हैं।
सिर्फ इतनी है निक्की की उम्र...
बता दें कि निक्की तंबोली की उम्र अभी सिर्फ 25 साल ही हैं और वो इतनी सी उम्र में काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं। ये पहली बार नहीं है जब निक्की ने अपना ऐसा अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है। बल्कि उनका पूरा इंस्टाग्राम एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ है। बिग बॉस से मशहूर हुई निक्की कई म्यूजिक वीडियोज और टेलीविजन शोज में दिखाई दे चुकी हैं।

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

संदीप मिश्र
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शासन से 75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। वित्तीय बजट की बैठक में सड़कों को मुद्दा मुख्य रहा है। नगर क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के अलावा नया निर्माण होना है। इसके लिए पालिका के पास पूर्ण रुप से बजट नहीं है।

कई क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल....
सड़कों को लेकर पालिका ने सर्वेक्षण कराया है। 40 से अधिक सड़क ऐसी हैं, जिनका पुन: निर्माण होना है। वार्ड-4 इस्लामनगर, जमुना विहार, नई आबादी, सद्दीकनगर, देवीदास आदि स्थानों पर सड़क अधिक खराब पड़ी है।
प्रस्तावित निर्माण में 500 मीटर से लेकर दो किलोमीटर लंबी दूरी की सड़कें है। जिन पर बड़े पैमाने पर बजट खर्च होगा। निर्माण विभाग से बरसात से पहले मुख्य सड़कों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।

सभासदों ने कर रखी है शिकायत...
वार्डों में विकास कार्य ठप होने की सभासदों ने शासन स्तर तक शिकायत कर रखी है। वार्ड-4 की सभासद रिहाना, वार्ड-11 की सभासद रेखा सहरावत आदि ने डीएम, कमिश्नर को उनके वार्ड में सड़क मरम्मत, निर्माण कराए जाने की गुहार लगा रही है। इसके चलते नगर पालिका का वर्तमान बोर्ड अपने अंतिम समय से पहले वार्डों में व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए प्रयास कर रहा है।

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंह

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंह  

रोशनी पांडेय     

मुरादाबाद। जिला अस्पताल में बुधवार को हड़कंप मच गया। जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मुरादाबाद मंडल प्रभारी एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जल शक्ति मंत्री के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला अस्पताल के एल टू कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया, उसके बाद जिला अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना, साथ ही मरीजों से जानकारियां भी हासिल की।

इस दौरान कई मरीजों ने अपनी समस्याओं को भी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष रखा। बता दे कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम पर आए हुए हैं। बुुधवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उसके बाद अचानक वह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अचानक जिला अस्पताल के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में पहुंचकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एल टू कोविड अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया‌। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी ली। 

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है देखा है तैयारी क्या है ? कोविड हॉस्पिटल को लेकर बाकी व्यवस्था क्या है यहां पर देखा है। योगी के कार्यकाल की 5 साल की सरकार चल रही है, यहां की व्यवस्था हमें चुस्त दुरुस्त दिखी, पूरी तैयारी है सीएमओ की तरफ से और जो जो कमियां थी, उन कमियों के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया है, सीएमओ साहब ने। हमने कुल मिलाकर मरीजों से भी पूछा मरीज के तीमारदारों से भी पूछा लोगों ने कहा कि नहीं अच्छा इलाज योगी सरकार में मिल रहा है, और ठीक ढंग से व्यवस्था हो रही है,बाकी जो कमियां रही है उसके लिए आग्रह सीएमओ साहब से किया गया है, उस समस्या का समाधान होगा। 

 शासन में सत्ता और सरकार जो है, एक मिशन है। राजनीतिक व्यापार नहीं है, राजनीति मिशन है। गरीब लोगों की सेवा के लिए सरकार बनती है, गरीब घर की खुशहाली के लिए सरकार बनती है‌।इसी कारण सरकार बनने के बाद मान्य मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री सब सड़क पर हैं।

डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का घर कुर्क: कार्रवाई

डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का घर कुर्क: कार्रवाई 

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिर से बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का घर लालकुर्ती पुलिस ने कुर्क कर लिया है। चरस और ड्रग्स बेचकर तस्लीम ने लिसाड़ी गेट की शानदार कॉलोनी में आलीशान घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस ने तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था।
इंस्पेक्टर लाल कुर्ती अतर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जा कर ड्रग्स माफिया तस्लीम का घर कुर्क किया है। कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिन को पुलिस ने वहां से खदेड़ा।
इस दौरान मौके पर एएसपी चंद्रकांत मीणा, एएसपी ब्रहमपुरी विवेक, इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट समेत भारी संख्या में आरएएफ और पुलिस बल तैनात रहा।

नीतिगत दर रेपो को %4.4 पर करने की घोषणा

नीतिगत दर रेपो को %4.4 पर करने की घोषणा  

कविता गर्ग
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपनी नीतिगत दर रेपो को बुधवार को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत पर करने की घोषणा की। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई मुख्यालय पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि दीर्घकालीन वृद्धि दर के हित में मुद्रास्फीति को काबू में रखना जरूरी है।
उन्होंने वर्तमान आंतरिक और बाहरी परिदृश्यों को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर अंकुश रखने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने की नीति के प्रति प्रतिबद्ध है। आरबीआई ने मई 2020 से अपनी रेपो दर (वह दर जिसपर केंद्रीय बैंकों को एक दिन के लिए धन उधार देता है) को 4 प्रतिशत पर बनाए हुए था ताकि कोविड से त्रस्त अर्थव्यवस्था को वृद्धि की राह पर आगे बढ़ाया जा सके।
रेपो दर बढ़ाने की रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान में 1342 अंक तक नीचे आ गया था। कोविड का संकट कम होने और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के बीच अचानक रूस यूक्रेन युद्ध से जिंसों का अंतरराष्ट्रीय बाजार और आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने के कारण मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ गया है।
मार्च में भारत में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 6.95 प्रतिशत तक पहुंच गयी जो इसका 17 महीने का उच्चतम स्तर है। फरवरी में भी मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत थी जबकि रिजर्व बैंक को खुदरा महंगायी दर को 2-6 प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी मिली हुयी है। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि तमाम उभरती चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बाहरी आधातों से निपटने के लिए पहले से बेहतर स्थिति में है।

पूर्व सांसद को गोवा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया

पूर्व सांसद को गोवा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया

इकबाल अंसारी       
पणजी। तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को गोवा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि ममता बनर्जी के निर्देश पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से पार्टी का गोवा प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि गत फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने सांसद महुआ मोइत्रा को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया था। पार्टी ने विधानसभा चुनाव महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी(एमजीपी) के साथ गठबंधन में लड़ा, जिसमें एमजीपी ने दो सीट पर जीत हासिल की जबकि उसका खाता भी नहीं खुला। विधानसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण कंडोलकर सहित कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया। तृणमूल कांग्रेस ने हाल में गोवा में अपनी इकाई को पुनर्गठित करने की घोषणा की थी।

सरकार का रवैया, सैनिक हित विरोधी हैं: गांधी

सरकार का रवैया, सैनिक हित विरोधी हैं: गांधी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार का रवैया सैनिकों के हितों पर कुठाराघात करने वाला है और वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को नकारने के बाद अब उन्हें पेंशन नहीं देने की नीति पर काम किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कई पूर्व सैनिकों को अप्रैल की पेंशन नहीं मिलने संबंधी एक अखबार में छपी खबर को बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए सरकार पर हमला किया और कहा कि उसका रवैया, सैनिक विरोधी है और वह सैनिकों के हितों को कुचलने की बराबर कोशिश करती है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, “वन रैंक वन पेंशन’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘आल रैंक नो पेंशन’ की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का सशस्त्र बलों पर नियोजित हमला लंबे समय से चल रहा है।
सशस्त्र बलों के हितों पर यह न पहला हमला है और न आखिरी। सरकार ने उच्चतम न्यायालय में भी “वन रैंक वन पेंशन-ओआरओपी’ का विरोध किया है। विकलांगता पेंशन पर कर लगाने के साथ ही सरकार ने ईसीएचएस बजट में भी कटौती की है। उन्होंने कहा “सैन्य अस्पतालों में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों के इलाज से इनकार किया गया है और पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि के आवंटन से इनकार किया गया है। सीएसडी कैंटीन में वस्तुओं की खरीद पर रोक लगाने के साथ ही इस समान पर जीएसटी लगाई जा रही है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...