शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

खंडूडी भूषण ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

खंडूडी भूषण ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की
पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं हाथ से बना हुआ आसन भी भेंट किया।
भेंट वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की| वहीं प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूडी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया|

'भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड घोस्ट कार्तिक आर्यन को आप सभी जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखने वाले हैं। हालाँकि इसी बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है। आप देख सकते हैं फिल्म का टीजर काफी रोमांचक ढंग से पेश किया गया है।
घोस्ट इस टीजर में दिख रहा है कि अंधेरी हवेली में अचानक एक परछाई नजर आती है। जहां पहले कभी सुनी हुई आवाज फिर गूंजती है। यह आवाज औऱ किसी की नहीं बल्कि ‘मॉन्जोलिका’ की है। घोस्ट आप देख सकते हैं इस वीडियो में मॉन्जोलिका की आवाज में वही पुराना गाना सुनाई देता है ‘आमा छे तोमार।
घोस्ट वैसे इस गाने को सुनते ही एक्ट्रेस विद्या बालन की याद आ जाती है।इसी बीच हवेली के अंदर अरसों से बंद पड़े पुराने दरवाजे के पीछे से जोर जोर से खटखटाने की आवाज सुनाई देती है। अब यह देखना होगा कि क्या ये वही मॉन्जोलिका है। आप सभी को बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया 2 में इस बार कार्तिक आर्यन तांत्रिक बाबा बन कर भूत भगाते दिखेंगे। आप देख सकते हैं इस टीजर में दिखाया जाता है कि मॉन्जोलिका के पैरों की आवाज,
छनकते घुंघरू एक बड़े संकट की आहट सुनाते हैं।
इसी बीच कार्तिक आर्यन आते हैं और बिंदास बनकर तांत्रिक के भेस में कार्तिक आर्यन झूमते हुए एंट्री मारते हैं।
इसी के साथ एक्टर राजपाल यादव भी दिखाई देते हैं।
आप सभी को बता दें कि कार्तिक आयऱ्न की फिल्म भूलभुलैया 2 आने वाले 20 मर्ई को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का टीजर कियारा ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। इसी के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘भूतिया हवेली अब एक बार फिर से अपने दरवाजे खोलने को तैयार हैज्क्या आप तैयार हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कीमतों में इजाफा किया



हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कीमतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आम जनता पर फिर महंगाई का झटका लग गया है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद साबुन और सर्फ महंगे हो गए हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा कर दिया है। FMCG कंपनी ने कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। बता दें व्हील, रिन, लाइफबॉय समेत कई साबुन की कीमतों में इजाफा हो गया है।
कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछले साल भी साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा किया गया था। Dove और Pears के 125 ग्राम प्रति यूनिट वाले एक पैक की कीमत में 10-12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं Lifebuoy साबुन के 4 टिकियों वाले 1 बंडल की कीमत 124-136 रुपये कर दी गई है। इसी तरह Wheel detergent के 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये और 63 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये की गई है। कंपनी ने Vim Liquid के 500 ml के पाउच की कीमत 99 रुपये से बढ़ाकर 104 रुपये कर दी है।
कंपनी कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाती रही है। Hindustan Unilever ने 2022 में पहले भी कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देकर कई प्रोडक्ट के दाम बढ़ाये थे।

डेटा-कॉलिंग के साथ 4जी स्मार्टफोन मुफ्त: जियो

डेटा-कॉलिंग के साथ 4जी स्मार्टफोन मुफ्त: जियो   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लेकर आता है। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स की अपनी इस कोशिश को एक कदम आगे बढ़ाते हुए जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है। जिसमें मिलने वाले फायदों ने यूजर्स और बाकी टेलीकॉम कंपनियों को हैरान कर दिया है। जियो अपने इस प्लान में कम कीमत में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ एक 4G स्मार्टफोन भी मुफ्त में दे रहा है। 
आइए जियो के इस प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio के इस Plan का नहीं है कोई मुकाबला। आज के समय में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या बीएसएनएल, कोई भी अपने यूजर्स को ऐसा प्लान नहीं ऑफर करता है, जिसकी वैलिडिटी दो सालों की हो। जियो के इस प्लान का कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि इतनी वैलिडिटी के साथ इस प्लान में डेटा और कई सारे बेनिफिट्स के साथ 4G सेवाओं वाला स्मार्टफोन भी फ्री में दिया जा रहा है।
Jio का जबरदस्त Plan जियो के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत 1,499 रुपये है और ये दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है। 1,499 रुपये के बदले में जियो इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है।
सभी जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ इस प्लान में एक 4G Smartphone भी फ्री में दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि यहां किस स्मार्टफोन की बात हो रही है।
Free में मिल रहा है 4G स्मार्टफोन इस प्लान में हम जिस 4G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो Jio Phone 4G है। 2,999 रुपये की कीमत वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.4-इंच के QVGA डिस्प्ले, 1,500mAh की बैटरी और 9 घंटों तक का टॉक टाइम,एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक का स्टोरेज और 0.3MP का फ्रंट और 0.3MP का रीयर कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है।
इस स्मार्टफोन में आपको एक वॉयस असिस्टेन्ट सपोर्ट भी मिलेगा और अंग्रेजी समेत ये 18 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।

एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला

एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। अगर अब आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही आप पैसा निकाल सकेंगे। एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए डिटेल – SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी। – इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा – यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

बता दें कि ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। एसबीआई के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की

हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की   

सुनील पुरी           

फतेहपुर। जनपद के चर्च के भीतर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठनों ने घेराव किया और मुकदमा दर्ज करने की तत्काल मांग की। इसकी सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचा जिला प्रशासन ने मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर के चर्च के अंदर चंगाई सभा आयोजित की जाती है। विश्व हिन्दू महासभा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव करते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर जनपद का पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। हिन्दू संगठनों का आरोप लगाया कि चर्च के भीतर चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है और ऐसा मामला पांचवी बार सामने आया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी। पुलिस प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

तनाव-अशांति व हिंसा का माहौल बताया, अपील

तनाव-अशांति व हिंसा का माहौल बताया, अपील  

नरेश राघानी         
उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में आज तनाव, अशांति और हिंसा का माहौल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि उन्हें देश में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए आगे आकर राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर इस तरह की घटनाओं की निंदा और राष्ट्र के लोगों का आह्वान करना चाहिए कि हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी और देश में कानून का राज चलेगा।
गहलोत कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए डूंगरपुर जाते समय उदयपुर में मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि राष्ट्र के नाम संदेश जारी करना और हिंसा करने वालो की निंदा करनी चाहिए, चाहे वो किसी जाति एवं धर्म के हो, प्रधानमंत्री निंदा क्यों नही कर रहे हैं, एक बार उन्होंने निंदा की थी। उसके बाद उनके मुंह पर ताले क्यों लग गये। वह बोलेंगे तो हिंसा रुकेगी। प्रधानमंत्री के बोलने का मायना होता है, एक बार बोल दे।
उन्होंने अपील की कि प्रधानमंत्री राष्ट्र के लोगों का आह्वान करे कि हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, देश में कानून का राज चलेगा। उन्होंने ट्वीट कर भी कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता से शांति की अपील कर देश के खराब होते माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर देश के नागरिकों में आपस में मनभेद होगा तो वह देश के अच्छे भविष्य के लिए उचित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि बिना शांति के विकास संभव नहीं है परन्तु कभी खाने को लेकर, पहनावे को लेकर तो कभी धार्मिक परंपराओं को लेकर यदि देश के लोग आपस में लड़ते रहेंगे और कुछ उपद्रवी तत्व उन्हें उकसाते रहेंगे तो ये देश इन छोटे मुद्दों में उलझा रह जाएगा एवं आगे कैसे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुन: अपील करता हूं कि देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए आप राष्ट्र के नाम संदेश दें एवं धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व अवश्य है लेकिन मेरा हिंदू धर्म न तो असहिष्णु है और न बहिष्कारवादी। हम सब हिन्दू हैं, लेकिन हमारा धर्म सिखाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करें। यही सोच हम सब रखकर एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...