रविवार, 20 फ़रवरी 2022

सीएम ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की

सीएम ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की     

आदर्श श्रीवास्तव       

लखीमपुर खीरी। रविवार को जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए लोगों में जोश भर दिया। योगी आदित्यनाथ ने गोला, ढखेरवा, कस्ता, फरधान, मोहम्मदी में जनसभाएं की और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ सैफई में महोत्सव होते थे भाजपा सरकार में बनारस, प्रयागराज और अयोध्या में होते है। डबल इंजन की सरकार गरीब लोगों को डबल राशन देने के साथ-साथ नमक तेल भी देने का काम कर रही है।

अधिकारी को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया

अधिकारी को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया 

राणा ओबरॉय       
चंडीगढ़। बहुत लंबे समय के बाद एक बार फिर करनाल में एचसीएस अधिकारी लामबंद हुए हैं। रविवार को हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी एसोसिएशन की करनाल में हुई एक अहम बैठक में 2004 बैच की वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी वर्षा खांगवाल को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ। 
करनाल में हुई इस बैठक में करीब 70 अधिकारियों ने भाग लिया। वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में बतौर अतिरिक्त निदेशक तैनात वर्षा खांगवाल 2004 बैच की टॉपर भी हैं। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर एचसीएस अधिकारियों के मुद्दों पर सरकार के साथ सार्थक बातचीत करना उनका उद्देश्य होगा। जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी) अधिकारी एसोसिएशन की आम सभा की बैठक रविवार को विकास सदन, करनाल में आयोजित की गई। 
इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में श्रीमती वर्षा खांगवाल (2004) को अध्यक्ष, अश्विनी मलिक (2011) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रोहित यादव (2013) को उपाध्यक्ष, प्रद्युम्न सिंह (2013) को महासचिव, डॉ वेद बेनीवाल (2016) को संयुक्त सचिव, अनिल यादव (2016) को समन्वय सचिव और राजेश कोथ (2019) को वित्त सचिव चुना गया।

सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की ज़िम्मेदारी दीं

सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की ज़िम्मेदारी दीं    

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के अनुशांगिक संगठन बाबा साहब वाहिन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रयागराज के हेला समाज के नेता सुशान्त चन्द्रा प्रधान को बाबा साहब वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनीत कर समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव मे सपा प्रत्याशियों को भारी मतो से विजयी बनाने की ज़िम्मेदारी दी। 
सुशान्त के मनोनयन पर महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन, महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,सै.मो.अस्करी, अब्दुल्ला तेहामी ,मो.हसीब मो.सऊद ,सै.हामिद अली, अरशद हुसैन ,जयभारत यादव ,मो.अज़हर ,नटखट हेला, नितिन हेला ,अजीत कौशल ,बब्लू हेला ,राहुल चन्द्रा आदि शामिल रहे।

फाटक की समस्या को लेकर मीटिंग का आयोजन

फाटक की समस्या को लेकर मीटिंग का आयोजन      

अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के पाइप लाइन रोड बंद फाटक शिव मंदिर के पास क्षेत्रीय लोगो ने बंद फाटक की समस्या के समाधान को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया एवं लोगो ने बंद फाटक की समस्या के बारे में ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए मीटिंग की अध्यक्षता ओम प्रकाश उपाध्याय ने की एवं मंच संचालन पत्रकार गौरव राय ने किया। 
लोगो ने बताया की लोनी बॉर्डर से लेकर मुराद नगर तक पाइप लाइन रोड मुख्य मार्ग है। जो कावड़ मार्ग के नाम से भी जाना जाता है। बंद फाटक के दोनो तरफ नगर पालिका के आठ वार्ड है। जिसमे लाखो लोग निवास करते है यह मार्ग दर्जनों गांव का रास्ता भी है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि बंद फाटक समस्या के समाधान को लेकर दर्जनों आंदोलन हो चुके है। लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। लोगो ने जन प्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं सांसद विधायक चेयरमैन सभासद भाजपा के होने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। पत्रकार गौरव राय ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाने से बंद फाटक की दूरी एक किलोमीटर है। 
लेकिन, फाटक पार आने में लोनी बॉर्डर पुलिस को पांच से छह किलोमीटर तक घूम कर आना पड़ता है। लोगो ने बताया कि आए दिन रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना होती रहती है। पीड़ित लोगो ने मीटिंग के दौरान मीडिया को जानकारी दी, कि एक कमेटी बना कर आगे की रण नीति तय की जाएगी एवं आर पार की लड़ाई होगी। मीटिंग में समाज सेवी के पी ठाकुर, मुकेश यादव, गजराज सिंह ,त्रिलोक चंद गोस्वामी, सोनू वर्मा ,राजेंद्र कश्यप ,दिनेश शर्मा ,डॉक्टर नकुल आर्य ,कृष्णा कश्यप, सहजाद खान संतोष कुमार मनोज यादव ,अशोक सिंह, आर डी प्रजापति ,विनोद कुमार सिंह आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे एवं सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 144 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 144 नए मामलें मिलें       

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 144 नये मामले सामने आए है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 144 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 50 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई।

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया     

मोमीन मलिक       

आबूधाबी। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दबदबा बनाने के बावजूद सानिया और हरादेका की जोड़ी को यूक्रेन की ल्युडमाइला किचेनोक और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-2, 2-6, 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत और चेक गणराज्य की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने 11 ब्रेक प्वॉइंट बचाए। 

जबकि पहले सेट में 3 में से 2 ब्रेक प्वॉइंट जीतकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बनाई। सानिया मिर्जा और हरादेका हालांकि लय बरकरार रखने में नाकाम रही और किचेनोक तथा ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया और फिर मैच भी अपने नाम किया। सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था। तीन मिक्स्ड डबल्स सहित 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा।

कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी करीना: शो

कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी करीना: शो   

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कलर्स चैनल पर आने वाले शो 'स्पाई बहू' में कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी। कलर्स चैनल रोमांचक लव स्टोरी 'स्पाई बहू' लेकर आ रहा है। 'करीना कपूर'स्पाई बहू' के नए प्रोमो के लिए कथावाचक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस प्रोमो में करीना 'स्पाई बहू' के मुख्य कलाकारों सेजल (सना सैय्यद) और योहान (सेहबान अजीम) से दर्शकों का परिचय कराती नजर आएंगी। वहीं शो में सना और सेहबान का किरदार किस तरह से दूसरों से अलग और खास है, ये भी बताएंगी।

'स्पाई बहू' शो को लेकर करीना कपूर खान ने कहा, "मैं प्रेम कहानियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, कौन नहीं है? कुछ आनंदमय यानी दिलचस्प और दिल को छू लेने वाले हैं जबकि कुछ आकर्षक और रहस्यमय हैं। नया शो 'स्पाई बहू' एक ऐसी ही आकर्षक प्रेम कहानी है। जासूस, सेजल और एक संदिग्ध आतंकवादी, योहन जिसने मुझे मोहित कर लिया है। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आएगी और इस पावर-पैक शो का आनंद लेंगे।"

बताया जा रहा है कि 'स्पाई बहू' की कहानी में सेजल, जो कि एक जासूस होती है। उसे एक संदिग्ध आतंकवादी योहान से प्यार हो जाता है। यहीं ये उनके बीच असामान्य प्रेम कहानी आगे बढ़ाती है। दोनों ही एक दूसरे की असलिया जाने बेखबर प्यार में आगे बढ़ने लगते हैं। वहीं सेजल और योहन दोनों ही राज़ छुपाते हैं और एक ऐसा जोखिम उठाने जा रहे हैं जो उनके रिश्ते को बना या बिगाड़ सकता है। इस शो को अश्विनी यार्डे के विनी यार्ड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। अयूब खान, शोभा खोटे, भावना बलसावर जैसे किरदार इस शो में नजर आएंगे।

हादसा: चंबल नदी में गिरीं कार, 8 लोगों की मौंत

हादसा: चंबल नदी में गिरीं कार, 8 लोगों की मौंत      

नरेश राघानी      

जयपुर। राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से रविवार को आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया। यह बारात के लोग बताते जा रहे हैं और मृतकों में दूल्हा भी हो शामिल होने की आंशका जताई जा रही है। बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी।

अभिनेत्री पलक ने 'पिंक ड्रेस' में फोटोशूट करवाया

अभिनेत्री पलक ने 'पिंक ड्रेस' में फोटोशूट करवाया    

कविता गर्ग         

मुंबई। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फिर चाहे उनका गाना हो, डांस हो या फिर उनका स्टाइल। सभी कुछ उनके फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में पलक तिवारी ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि तस्वीरें देख फैंस अपने आप पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।

इन तस्वीरों में पलक तिवारी बेहद टाइट पिंक कलर की ड्रेस पहने हुई हैं। इस ड्रेस को पहनकर पलक ने दीवार के सहारे खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। इन पोज को देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं।

सीएम वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे

सीएम वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे    

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। लेकिन मतदान के बाद से वह खुद को मुख्यमंत्री बनाने या घर बैठने की बात कहते नजर आने लगे थे। वहीं, इन सबके बीच उन्होंने फिर से दलित सीएम का राग आलापना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई है।

मतदान खत्म होते ही हरीश रावत मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव से पहले हरीश रावत ने किसी दलित को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की थी और इसके ठीक बाद उन्होंने यशपाल आर्य और उनके बेटे को कांग्रेस में शामिल करवाया था। इसके बाद हरीश रावत का नया बयान आया कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे। उसके कुछ ही दिनों बाद सब ने देखा कि कैसे हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए पार्टी पर दबाव बनाया और खुद के मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने की बात तक कह डाली।

6,000 रुपये में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी

6,000 रुपये में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी 

इकबाल अंसारी       
अगरतला। त्रिपुरा के एक अध्यापक ने खुद को वैलंटाइन्स डे पर चांद पर एक एकड़ जमीन तोहफे में देने का दावा किया है। इस व्यक्ति का कहना है कि वह बॉलीवुड स्टार्स से प्रेरित है। जिन्होंने भी चांद पर खुद की प्रॉपर्टी खरीद रखी है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, सुमन देबनाथ ने इंटरनेशनल लूनर सोसायटी से करीब 6,000 रुपये में चांद पर जमीन खरीदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देबनाथ ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स के पास चांद पर अपनी जमीन होती है। वे उनसे प्रेरित थे, लेकिन उन्होंने खुद को विकल्प तलाश करने से रोका, क्योंकि उन्हें लगता था कि कीमतें बहुत ज्यादा और उनकी पहुंच से बाहर होंगी।

भाजपा नेता पर 'गोपनीयता' भंग करने का आरोप

भाजपा नेता पर 'गोपनीयता' भंग करने का आरोप     

संदीप मिश्र        

कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को चल रहे मतदान के दौरान कानपुर की मेयर और भाजपा नेता प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने निर्वाचन नियमों के तहत उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे कानपुुर के हडसन स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंची थीं। इस दौरान ईवीएम में वोट देते हुये मेयर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। तस्वीर में वह एक दल को मतदान करते हुए दिख रही हैं।

इस पर कानपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पांडे द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन नियमों के तहत उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। शर्मा ने मतदाताओं से निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है। गौरतलब है कि मतदान करते हुये ईवीएम की फ़ोटो खींचना, निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है। इस संबंध में मेयर पांडे ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इसकी जानकारी करेंगी कि वोट डालते समय उनकी फोटो किसने खींचकर वायरल कर दी। 

इस बीच कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 121 पर मतदाताओं द्वारा किसी दल के लिये किये गये मतदान के एवज में किसी अन्य दल की पर्ची निकलने की शिकायत की गयी। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील कर इसे दुरुस्त करने की मांंग की।कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जवाहरलाल पोलिंग केन्द्र पर कक्ष संख्या 46 व 50 में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटा देर से मतदान शुरु होने की जानकारी मिली है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...