मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

यूके: सीएम पुष्कर की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक

पंकज कपूर      
देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए गए। कैबिनेट में उपनल कर्मियों के मानदेय वृद्धि ,ग्राम प्रधान एवं आशा कार्यकर्ताओं समेत 29 बड़े फैसले लिए गए।
आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने 6500 रुपये दिए जाएंगे। जिसमें पूर्व जो राशि दी जाती थी। उसमें 1000 मानदेय और 500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को भाड़े का पैसा भी दिया जाएगा।
सोमेश्वर अस्पताल के उच्चीकरण पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति, 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किया गया।
विधायक निधि से कटने वाली प्रशासनिक मद में 2 फीसदी धनराशि को घटाकर किया गया 1 फीसदी।
 उपनल कर्मचारियों के वेतन में की गई बढ़ोतरी। 10 साल से कम समय से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के वेतन में 2000 की बढ़ोतरी साथ ही 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के वेतन से 3000 की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर साल उपनल कर्मचारियों के वेतन में थोड़ी-बहुत वृद्धि की जाती रहे।
ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 किये जाने के मामले पर मंत्रिमंडल में फैसला।
 राजकीय स्कूलों, महाविद्यालय के 10वीं और 12वीं और उच्च शिक्षा की छात्राओं को तीन लाख टैबलेट वितरित किए जाने पर सहमति दे दी है।
 उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय में कुछ पदों के सृजित करने की बात पर मंत्रिमंडल में लगाई मुहर।
 खरीद सत्र 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति।
 उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नियमावली में किया जाएगा संशोधन।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में पदों के सृजन के लिए मंत्रिमंडल ने दी सहमति।
उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में पदों को किया गया सृजन।
वित्त विभाग के ऋण एवं नगद प्रकोष्ठ में 5 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति।
चमोली के जोशीमठ में तोक की जमीन का म्युटेशन आईटीबीपी को होगा।
वाहनों पर बढ़ाया गया परमिट टैक्स। कमर्शियल और प्राइवेट गाड़ियों में बढ़ाया जाएगा टैक्स। इससे सरकार की आय में वृद्धि होगी। बाहर से आने वाले वाहनों पर बढ़ेगा टैक्स।
खनन विभाग के ढांचे में किया गया बदलाव, महानिदेशक होगा आईएएस अधिकरी. निदेशक होंगे विभागीय अधिकारी, और भी कई पदों पर बदलाव।
न्यायिक अधिकारी व सहायक अधिकारियों का बढ़ाया गया मानदेय।
उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में कई पदों को किया गया सृजित। मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में गलवालिया इस्पात उद्योग पर 1 कऱोड 13 लाख 97 हजार का बिजली बिल लेट शुल्क माफ। गढ़वाल मंडल विकास निगम के नौ कर्मचारियों जो अन्य विभागों में काम कर रहे थे उन्हें किया जाएगा सम्मिलित।
देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र अगर राज्य सरकार से बांड भरते हैं कि वह अगले कुछ साल तक उत्तराखंड में ही प्रैक्टिस करेंगे तो उनकी फीस कम कर दी जाएगी।
प्रदेश के में खनन विभाग में अब महानिदेशक रहेगा , आईएएस को जिम्मेदारी दी जाएगी।
प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को अब उत्तराखंड आने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा पहले उत्तराखंड का टैक्स उत्तरप्रदेश से कम था लेकिन अब समान रहेगा।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के तमाम कर्मचारी जो मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री कार्यालय विधानसभा और सचिवालय में काम कर रहे थे उनको संविलियन कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निभाया आंगनवाडी बहन से किया वादा, कोरोना काल में 33297 आंगनवाडी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव में किये गए कर्तव्य पालन के लिए की गयी रु0 1000/- प्रति कर्मी प्रोत्साहन राशि की घोषणा, रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली 50 1000/- प्रति कर्मी की भेंट राशि तथा 5 माह तक रु० 2000/- प्रति कर्मी (कुल रु0 10000/-) की घोषणा का क्रियान्वयन आज दिनांक 12/10/2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को एक साथ धनराशि का ऑनलाइन DBT के माध्यम से अंतरण एक क्लिक पर किया गया। इस प्रकार सभी 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों को उक्त घोषणाओं में कुल रु0 40 करोड़ की धनराशि दी जायेगी।

सामंथा ने तलाक के बाद पब्ल‍िक अपीयरेंस दिया

कविता गर्ग         
मुबंई। साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस दिया है। वे जूनियर एनआरटी के गेम शो में गेस्ट सेल‍िब्रिटी के तौर पर नजर आईं। चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सामंथा हॉटसीट पर बैठीं सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं।
नवरात्र‍ि स्पेशल एप‍िसोड में सामंथा को देख उनके फैंस काफी खुश हैं।
 वीड‍ियो में सामंथा और जूनियर एनआरटी गेम को के साथ-साथ कुछ मस्ती मजाक के मूड में भी नजर आए। बता दें' कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू एडाप्टेशन है।
इसके पहले दो सीजन नागार्जुन ने होस्ट किया था। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से ही सामंथा की शादी हुई थी। शो का चौथा सीजन चिरंजीवी ने होस्ट किया था और अब जेमिनी टीवी पर प्रसार‍ित इस शो को जूनियर होस्ट कर रहे हैं।
सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को तलाक की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट कर दी थी। दोनों ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट करने अपने अलग होने की खबर दी थी।  ने लिखा- काफी सोच विचार के बाद मैंने और चैतन्य ने बतौर पति पत्नी अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। हमें यकीन है कि ये दोस्ती हम दोनों के बीच हमेशा से ही एक अलग जुड़ाव बनाए रखेगी।
सामंथा और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 के अक्टूबर में हुई थी। शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों कई फिल्मों और विज्ञापनों में एक साथ काम कर चुके हैं। अब चार साल बाद साउथ की यह पॉपुलर जोड़ी अलग हो गई है।

कोरोना टीकों की अतिरिक्त खुराक देने की सिफारिश

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें चीनी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन की एक तीसरी खुराक भी दी जानी चाहिए। डब्ल्यूएचओ की वैक्सीन एडवाइजरी ने सोमवार को इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड यानी कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को डब्ल्यूएचओ की ओर से अधिकृत सभी कोविड-19 टीकों की एक अतिरिक्त खुराक देने की सिफारिश की। 
डब्ल्यूएचओ की रणनीतिक टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सलाहकार समूह ने कहा कि मध्यम और गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को एक अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए। इन व्यक्ति में टीके के पर्याप्त रूप से प्रतिक्रिया करने की संभावना कम और गंभीर कोविड-19 बीमारी का जोखिम बहुत ज्यादा होता है।
वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने कहा कि 60 से अधिक लोग, जो चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें कोविड-19 टीके की तीसरी खुराक दी जानी चाहिए। समूह ने कहा, ‘सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन के लिए होमोलॉगस वैक्सीन की एक अतिरिक्त (तीसरी) खुराक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जानी चाहिए। 
SAGE ने कहा कि इस सिफारिश को लागू करते समय देशों को शुरू में ज्यादा से ज्यादा लोगों को दो खुराक देने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसके बाद तीसरे डोज की तैयारी शुरू करनी चाहिए। सबसे पहले बुजुर्गों की इसकी खुराक देनी चाहिए।  विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि वे बड़े पैमाने पर आबादी के लिए एक अतिरिक्त कथित बूस्टर खुराक की सिफारिश नहीं कर रहे हैं।

फ्लोरिडा में पुलिस ने प्रेग्नेंट टीचर को किया गिरफ्तार

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के फ्लोरिडा में पुलिस ने एक प्रेग्नेंट टीचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की वजह सामने आने के बाद लोग टीचर से बेहद नाराज हैं। लेडी टीचर पर आरोप है कि उसने अपने नाबालिग स्टूडेंट के साथ संबंध स्थापित किए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कथित तौर पर इस संबंध के बाद वो प्रेग्नेंट भी हो गई।
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी 41 वर्षीय टीचर का नाम हेरी क्लैवी है। हेरी पर आरोप है कि उन्होंने एक 15 साल के छात्र के साथ संबंध स्थापित किए और अब वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फिलहाल वो 8 महीने की गर्भवती हैं। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। टीचर पर नाबालिग से संबंध बनाने के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा करने और स्कूल में बंदूक लाने का भी आरोप है। वहीं, पीड़ित बच्चे ने टीचर पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि टीचर ने उसका यौन शोषण नहीं किया, जो कुछ भी हुआ उसकी मर्जी से हुआ।  हालांकि, कानून में नाबालिग की सहमति मायने नहीं रखती। इसलिए टीचर को मुकदमे का सामना करना होगा।
छात्र के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने पीड़ित के फोन में टीचर और उसके अश्लील वीडियो और फोटो देखे थे। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि हेरी 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं, मगर वो इसकी पुख्ता जानकारी नहीं दे सकते कि बच्चा किसका है। उधर, मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि हेरी मार्च से स्कूल नहीं आ रही हैं, उन्हें स्कूल के एक दूसरे सेंटर में काम करने के लिए भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद टीचर को स्कूल से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब वो डिस्ट्रिक्ट के दूसरे स्कूल में नहीं पढ़ा पाएगी।

नवरात्र: धातुओं में उतार-चढ़ाव का दौर जारी हुआ

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। नवरात्रि में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज सोने और चांदी की कीमतों  में उछाल देखा गया। घरेलू मांग में सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग सुधरने का असर कीमतों पर दिख रहा है। जिससे कीमतों में उछाल आया है।
राजस्थान के जयपुर सर्राफा कमेटी  की ओर से जारी भावों  के अनुसार सोना और चांदी  की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है।
सोना  48450 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चांदी 63450 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। सोना 22KT प्रति ग्राम का रेट 4610 रुपये सोना 18 केटी प्रति ग्राम 3760 रुपये, सोना 14 केटी 3000 प्रति ग्राम रुपये दर्ज की गई है।
.

.


पुलिस व नागरिकों के बीच झड़प, 4 लोगों की मौंत

नई दिल्ली/ काठमाण्डू। भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रूपनदेही जिले के बुटवल के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को पुलिस व नागरिकों के बीच झड़प हो गई। घटना में गोली लगने से एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं, हालात को काबू में करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग जबरदस्ती औद्योगिक गलियारे क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहे थे, जो पुलिस के आने के बाद हिंसक हो गए। झड़प में तकरीबन तीन दर्जन हवाई फायरिंग हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की। अस्थायी टेंट को तोड़ने की कोशिश के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। रविवार सुबह से ही सुरक्षाकर्मी अस्थायी मकान को गिरा रहे थे। नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल को इलाके में लामबंद कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी जमीन पर कब्जा करने के लिए अधिक संख्या में हैं। रूपनदेही एसपी मनोज केसी ने बताया कि हालात को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस प्रत्येक हलचल पर नजर रखे हुए हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए 300 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। घटना में 51 सुरक्षा कर्मियों सहित 72 लोग घायल हुए हैं।

सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के समक्ष कई ऐसे अवसर आये, जिसमें वह भ्रमित हो गयी लेकिन भारत मानवाधिकारों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध और संवेदनशील रहा है।
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह आयोजन आज ऐसे समय हो रहा है, जब हमारा देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया। एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में अन्याय-अत्याचार का प्रतिरोध किया। एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया। ये हम सभी का सौभाग्य है कि आज अमृत महोत्सव के जरिए हम महात्मा गांधी के उन मूल्यों और आदर्शों को जीने का संकल्प ले रहे हैं। हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है।

कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा

सत्येंद्र पावंर            
मेरठ। मेरठ पुलिस ने समाजवादी पार्टी  के 18 कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें अधिकांश छात्र हैं और 16 सपा कार्यकर्ताओं जेल भेज दिया है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने से रोकने पर एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
पुलिस ने आइपीसी की 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा, निषेधाज्ञा के बावजूद दंगा और गैरकानूनी सभा सहित 15 अन्य धाराओं के तहत सपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा है कि गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता निर्दोष युवा हैं जो केवल विरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे।
BJP की नेशनल एग्जीक्यूटिव से बेटे और खुद को हटाए जानें पर मेनका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने के मुताबिक जिन सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई है उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल फेंका था.।एसएसपी ने कहा, ''पेट्रोल फेंके जाने से लगी आग में एक पुलिसकर्मी झुलस गया। मुकदमा 4 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। इसी दिन सपा ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया था। 
सपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिस वालों से लड़ाई
एसएसपी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के दौरान 200 सपा कार्यकर्ता कमिश्नर अधिकारी के पास मौजूद थे। लेकिन सिर्फ 18 पर मामला दर्ज किया गया है। क्योंकि उन्होंने ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाई। उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। हमारे एक कांस्टेबल को चोटें आईं और उसकी यूनीफॉर्म जल गई।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ लड़ाई शुरू कर दी, जो उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, क्योंकि जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी। वहीं समाजवादी पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह  का कहना है कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला बदला लेने के लिए दर्ज किया गया है।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया बदले की कार्रवाई
पुलिस के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा, ''सरकार का विरोध करना कबसे अपराध बन गया है। हमारे कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। वह पुलिसकर्मी कहां है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसे चोट लगी है। आपको लगता है कि जला हुआ कोई व्यक्ति पांच दिनों में ठीक हो सकता है। बिना किसी निशान के। सरकार अन्य राजनीतिक दलों को धमकाने के लिए पुलिस और नौकरशाही का इस्तेमाल कर रही है।

पंजाब के नये प्रदेशाध्यक्ष का हो सकता है ऐलान

राणा ओबराय        
चडीगढ़। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पूर्व में पंजाब के सीएम कैप्टन ने भी इस्तीफा दे दिया था। सिद्ध का हाईकमान ने इस्तीफा स्वीकारा नहीं था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि हाईकमान सिद्धू का इस्तीफे को स्वीकार कर सकती है। पंजाब के नये प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू ने मतभेद के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। पार्टी संभावित उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। हालांकि, यह अभी भी एक खुला मुद्दा है। यदि कांग्रेस वास्तव में सिद्धू को पंजाब के अध्यक्ष के रूप में हटा देती है, तो यह पिछले कुछ महीनों में राज्य की राजनीतिक घटनाओं में एक नया मोड़ होगा। तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

कृति की आने वाली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कृति सैनन की आने वाली फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
राजकुमार राव और कृति सैनन की आने वाली फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर इस फैमिली ड्रामा फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे ट्रेलर के साथ अब होगी यह दिवाली फैमिली वाली।

'ऑनलाइन ट्रोल्स’ को बेहर घृणित करार दिया: खेल

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियन तथा उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। इस दुर्व्यवहार से गुस्साए मैक्सवेल ने ‘ऑनलाइन ट्रोल्स’ को ‘कचरा’ और ‘ बेहर घृणित’ करार दिया। जबकि क्रिस्टियन ने अनुरोध किया कि उनकी साथी को इससे बाहर रखा जाए। मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ” आरसीबी के लिए शानदार सत्र रहा, दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये जिसके बारे में हमने सोचा था। इससे इस अद्भुत सत्र की हमारी उपलब्धि कम नहीं होती।
सोशल मीडिया पर जो ‘कचरा’  आ रहा है वह बहुत घृणा से भरा हुआ है।” इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ” हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। किसी को गाली देने के बजाय एक सभ्य इंसान बनने की कोशिश करें।” मैक्सवेल का यह बयान तब आया है जब आरसीबी की टीम सोमवार रात यहां एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से चार विकेट से हारकर इस टी20 लीग से बाहर हो गयी।
इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सत्र के दौरान आरसीबी को प्यार और समर्थन के लिए ‘असली प्रशंसकों’ को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ” असली प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने खेल को अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और प्यार दिया। दुर्भाग्य से यहां (ऑनलाइन मंच पर) कुछ बुरे लोग हैं जो सोशल मीडिया को एक खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा न बनें।

सीएम ने प्रदूषण कम करने में मदद की अपील की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों से शहर में प्रदूषण कम करने में मदद की अपील की और कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन निजी वाहनों का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि आस-पास के राज्यों के किसानों के पराली जलाना शुरू करने के कारण, दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है।
केजरीवाल ने कहा, ” मैं एक महीने से वायु गुणवत्ता के आंकड़े ट्वीट कर रहा हूं। उसमें दिख रहा है कि आस-पास के राज्यों के किसानों के पराली जलाना शुरू करने के कारण दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि दिल्लीवासी प्रदूषण को कम करने की जिम्मेदारी अब अपने हाथ में लें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हरेक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए और कम से कम स्थानीय स्तर पर उत्पन्न प्रदूषण घटाने के लिए 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘रेड लाइट ऑन, व्हीकल ऑफ’ अभियान सहित तीन उपायों में योगदान दें। केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि लाल बत्ती पर वाहन बंद करने से 250 करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं और प्रदूषण 13 से 20 प्रतिशत कम किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने या ‘कार पूल’ करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों को दिल्ली सरकार की आंख तथा कान बनना चाहिए और कूड़ा जलाने जैसी प्रदूषण फैलाने की घटनाओं की जानकारी देनी चाहिए, ताकि उनसे निपटा जा सके।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...