बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई

हरिओम उपाध्याय      
गजरौला। पितृ विसर्जन अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई। बृजघाट और तिगरी गंगा घाट पर भोर की पहली किरण से ही स्नान का दौर शुरू हो गया। एक तरफ श्रद्धालु पितरों के तर्पण के लिए स्नान कर रहे थे वहीं दूसरी ओर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को पितृ विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट और तिगरी गंगा घाट पर स्नान कर पुण्य कमाया। अपने पितरों की याद में गंगा घाट पर पूजन किया और तर्पण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हिंदू धर्म में पितृ विसर्जन अमावस्या का खासा महत्व है। गंगा किनारे श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर दान पुण्य किया।
अधिकांश श्रद्धालु मंगलवार की शाम को ही बृजघाट और तिगरी पहुंच गए बुधवार की सुबह से ही स्नान का दौर शुरू हो गया। स्नान के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हाईवे के अलावा गजरौला तिगरी मार्ग पर भी जाम रहा। जाम को लेकर पुलिस के पसीने छूटते रहे।

संविधान की भावनाओं का उल्लंघन, आरोप लगाया

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लेने पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर बुधवार को हमला बोला और पुलिस पर संविधान की भावनाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। सिद्धू ने पिछले दिनों पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उसे पार्टी ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
सिद्धू ने मंगलवार को भी चेतावनी दी थी कि यदि उनकी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को बुधवार तक नहीं छोड़ा गया और किसानों की हत्या के सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस की पंजाब इकाई उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के लिए कूच करेगी।
सिद्धू ने बुधवार को ट्वीट किया, ” 54 घंटे हो चुके हैं। प्रियंका गांधी जी को अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया। गैरकानूनी तरीके से 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखना मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है। भाजपा और उत्तर प्रदेश पुलिस आप संविधान की भावना का हनन कर रहे हैं, हमारे बुनियादी मानवाधिकारों को ठेस पहुंचा रहे हैं।”

गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के मामले में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

वाद्रा सोमवार तड़के पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कुछ नेताओं के साथ मृतक किसानों के परिजन से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही थीं, लेकिन उन्हें रास्ते में सीतापुर जिले में हिरासत में ले लिया गया था।

विश्व कप आयोजित करने की योजना का विरोध किया

बर्लिन। जर्मनी के पूर्व कप्तान फिलिप लाम ने विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के हर दो वर्ष में विश्व कप आयोजित करने की योजना का विरोध किया है। लाम ने कहा कि मेरा मानना है कि वर्तमान व्यवस्था पूर्ववत बनी रहनी चाहिए। मैं मानता हूं कि एक खिलाड़ी के रूप में आप हर दो वर्ष में टूर्नामेंट की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अन्य प्रतियोगिताओं को भी सुर्खियों में रहने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि इसलिए मैं वर्तमान व्यवस्था को बरकरार रखने के पक्ष में हूं। एक खिलाड़ी के लिये भी यह सहज व्यवस्था है। मैं इस बारे में केवल अपने विचार रख सकता हूं।” लाम ने यूरो 2024 के प्रतीक चिन्ह को जारी किये जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि एक प्रशंसक के तौर पर मुझे लगता है कि इस तरह की प्रमुख प्रतियोगिताओं का हर दो वर्ष (विश्व कप या यूरो में से कोई एक) में आयोजन अच्छा है और इसलिए मैं चीजों को वर्तमान की तरह बनाये रखने के पक्ष में हूं।

यूपी: 2 मुख्यमंत्रियों के संग लखनऊ पहुंचेंगे राहुल

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो मुख्यमंत्रियों के संग यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। शासन द्वारा लगाई गई 144 धारा को लेकर राहुल ने कहा कि यह 5 लोगों को रोकती है हम तीन लोग मृतकों के परिजनो से मिलने जायेंगे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसा है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने शासन से लखीमपुर और सीतापरु जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन शासन ने इस अनुमति को नहीं स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईवे अड्डे के अफसरों से भी शासन ने कहा कि उन्हें नहीं आने दिया जाये। कप्तान और जिलाधिकारी ने भी उन्हें राहुल को रोकने के लिये कहा क्योंकि वहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी है। वहां पर राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं के आने से काननू व्यवस्था में खलल पैदा हो सकती है।
राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता मे कहा कि वह दो मुख्यमंत्री के संग यूपी की राजधानी लखनऊ जायेंगे। इसके बाद वह लखीमपुर खीरी जायेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि प्रियकां के साथ जो धक्का-मुक्की हुई, उससे हमे कोई फर्क नही पड़ता। हमारा संघर्ष जारी रहेगा चाहे हमे मार दिया जाये, गाड़ दिया जाये। यह किसानों को मुद्दा है हम उनके न्याय के लिये संघर्ष करते रहेंगे। इसी दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर तानाशाही और किसानों की हक अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनका मर्डर किया जा रहा है। मंत्री के बेटे वह किसानों की हत्या के आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दी है, यह सिर्फ 5 लोगों को रोकती है। हम सिर्फ तीन लोग वहां जा रहे हैं, हमने उनको पत्र दे दिया है। हम किसानों की आवाज उठाने जा रहे हैं, जिससे उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लखनऊ आये लेकिन हादसे मृतकों के परिजनो से लखीमपुर खीरी नहीं गये।

किसान महापंचायत में शामिल होगें दर्जनों नेता

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। जसपुर में बुधवार को किसान महापंचायत होने जा रही है। इसे लेकर किसान अंतिम तैयारी में जुटे हैं। कृषि उत्पादन मंडी के मैदान में होने वाले इस किसान महापंचायत में किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित दर्जनों किसान नेता शामिल होंगे। रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत के बाद यह महापंचायत बेहद अहम मानी जा रही है।
कृषि कानूनों के विरोध में करीब 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में किसान महापंचायत कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है आंदोलन में मारे गए 600 से अधिक किसानों की बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार इस कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां किसान यूनियन पहुंचकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इसी के तहत जसपुर में कल किसान आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे।

पीएम मोदी करेंगे ‘स्वामित्य योजना’ की शुरुआत

मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। ग्रामीण इलाकों में संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित महत्वाकांक्षी ‘स्वामित्य योजना’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। मोदी मध्यप्रदेश के तीन जिलों के हितग्राहियों के साथ संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा जिले में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहकर वहीं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
राज्य के 19 जिलों के 3 हजार ग्रामों में एक लाख 71 हजार हितग्राहियों को ‘अधिकार अभिलेख’ का वितरण स्वामित्व योजना के माध्यम से किया जाएगा।  मोदी इस दौरान सीहोर, हरदा और डिंडोरी जिलों के योजना से संबंधित हितग्राहियों से संवाद करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत स्वामित्व योजना की शुरूआत की जा रही है।
योजना को जिन 9 राज्यों में प्रायोगिक आधार पर लागू किया गया है, उनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन तीन चरणों में 10-10 जिलों को शामिल कर क्रमबद्ध रूप से प्रारंभ किया गया है। योजना में सर्वे ऑफ इंडिया की सहायता से ग्रामों में बसाहट क्षेत्र पर ड्रोन के माध्यम से नक्शे का निर्माण तथा डोर-टू-डोर सर्वे कर अधिकार अभिलेखों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक मध्यप्रदेश के 42 जिलों में सर्वेक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत 24 ड्रोन 24 जिलों में कार्य रह रहे हैं।

इनमें से 6500 ग्रामों में ड्रोन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए सर्वे के नियमों को वर्तमान आवश्यकता के अनुसार सरल बनाया गया है। इस प्रक्रिया को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली और अन्य राज्यों ने इसे अपने यहां लागू करने के लिए प्रक्रिया का अवलोकन किया है। इस योजना के तहत ग्राम की आबादी भूमि में अपना मकान बनाकर रहने वाले ग्रामवासियों को अपने घर का मालिकाना हक मिल सकेगा।
आबादी भूमि के कागजात मिल जाने से कानून का सहारा मिलने लगेगा। मनमर्जी से घर बनाने और अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा सम्पत्ति का रिकार्ड हो जाने से बैंक लोन लिया जा सकेगा। भूमि संबंधी विवाद भी नियंत्रित होंगे। जमीन एवं भवन के नामांतरण एवं बंटवारे आसानी से हो सकेंगे। सरकारी भवन भी योजनाबद्ध तरीके से निर्मित किये जा सकेंगे। गाँव में आबादी की भूमि को लेकर भ्रम की स्थिति खत्म होगी।

ताइवान और व्यापार सहित कई मुद्दों पर मतभेद

वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को चीन के विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची के साथ वार्ता के लिए स्विट्जरलैंड भेज रहे हैं। दोनों देश के बीच ताइवान और व्यापार सहित कई मुद्दों पर मतभेद चल रहा है। यह बैठक ज्यूरिक में बुधवार को होगी। इससे पहले व्हाइट हाउस ने सोमवार को ताइवान के समीप चीन की सैन्य गतिविधि को उकसावे वाली करार दिया था।
व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि को लेकर चिंतित हैं, जो क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमजोर कर रही है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने एक बयान में बताया कि पिछले महीने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और बाइडन के बीच फोन पर बातचीत के बाद यह मुलाकात हो रही है।
व्हाइट हाउस ने इस सप्ताह चिंता जाहिर की थी कि बीजिंग अपनी ‘उकसाने वाली’ कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रहा है। हाल के दिनों में, चीन ने दर्जनों लड़ाकू विमान ताइवान की ओर भेजे हैं, जिसमें सोमवार को सर्वाधिक 56 विमान भेजे गए। अमेरिकी व्यापारिक मामलों की प्रतिनिधि कैथरीन ताय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि वह शुल्क युद्ध खत्म करने के उद्देश्य से एक अंतरिम व्यापार सौदे के बारे में बीजिंग में अधिकारियों के साथ स्पष्ट बातचीत की योजना बना रही हैं।
ताय ने कहा कि वह ”चीन के साथ व्यापार तनाव को बढ़ाना नहीं चाहतीं’, लेकिन उनकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि बाइडन अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ लागू किए गए सख्त शुल्क को जारी रखेंगे।

गाजीपुर बॉर्डर होते हुए सीतापुर रवाना हुए सचिन

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार सुबह सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के सीतापुर रवाना हो गए जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि पायलट आज सुबह जयपुर से हवाई मार्ग दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए सीतापुर रवाना हो गए।
कांग्रेस नेता के करीब एक सूत्र ने बताया, ”सचिन पायलट सीतापुर जाएंगे और फिर लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने का प्रयास भी करेंगे।” लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार सुबह से पुलिस अभिरक्षा में हैं।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमला किया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर हमला किया। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी  वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए। वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे और जो भ्रम फैलाने का काम उन्होंने किया है। उसको खत्म करने का काम हमारा है।
 संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर में जो भी हुआ वो दुखद है। किसानों और प्रशासन के बीच में समझौता हुआ है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठा दिए क्या वो एक्सपर्ट है जब किसी ने सवाल नहीं किया तो राहुल ने सवाल क्यों उठाए। लखीमपुर हिंसा का क्या है मामला
रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गावं में कुश्ती प्रतियोगिता थी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान विरोध करने
के लिए पहुंचे थे। किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों के प्रदर्शन से नाराज होकर मंत्री के बेटे के काफिले की गाड़ियों ने किसानों को कुचला दिया। इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई।

कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग     
मुंबई। अमेरिकी शेयरों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एसबीआई एवं बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.76 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 59,876.64 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 46.75 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,869.05 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में एमएंडएम के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर थे। इसके बाद एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाइटन, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, मारुति और रिलायंस के शेयर नुकसान में रहे।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,744.88 पर और निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 17,822.30 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 1,915.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। शंघाई का शेयर बाजार छुट्टियों की वजह से बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत फिसलकर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

पूर्व तेज गेंदबाज की मीडिया पर वीडियो वायरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में तेज बोलिंग करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और विभिन्न प्रकार की कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर उनकी प्रशंसा कर रहे है। इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 10 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में बॉलिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस पहने हुए हैं। पिच पर गेंद डालकर ऐसे ही अपील कर रहे हैं, जैसे वह अंतराष्ट्री मैचों में अपील करते थे। इस वीडियो को शेयर करते वक्त शोएब अख्तर ने लिखा है कि इस्लामाबाद क्लब के इस ख़ूबसूरत नए मैदान पर लंबे समय बाद पीठ झुकाने में मज़ा आया। इस वीडियो को देख उनके फैंस विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर उनकी वीडियो की तारीफ कर रहे है और इसके साथ-साथ इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शोएब ख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 178 टेस्ट, 247 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है और साथ ही काफी को चोटिल भी किया है। अख्तर ने अपना इंटरनैशनल करियर 1997 में शुरू किया था। अपने करियर के दौरान अख्तर इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद शोएब अख्तर ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

एमपी सरकार ने 404 लंबे हाईवे को मंजूरी दी

मनोज सिंह ठाकुर     
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 404 लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। इसके निर्माण के लिये शासकीय भूमि व निजी भूमि की चेंज करने की अनुमति भी मिल गई है। बताया जा रहा है। इस निर्माण में जिससे जमीन ली जायेगी, उसे दोगुना कीमत अदा की जायेगी।
मध्य प्रदेश सरकार ने 404 किलोमीटर लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। यह हाईवे राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी से जोड़ेगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हाईवे एनएचएआई द्वारा तैयार किया जायेगा। कलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली की मंजूरी भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि अधिग्रहीत संपत्तियों का दोगुना मूल्य उसके मालिकों को दिया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा अटल प्रगति पथ को भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है। परियोजना के अंतर्गत फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रदेश की तरफ से मुफ्त जमीन मुहैया कराई जानी है। परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने का काम इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर तक पूरा किया जाना है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...