सोमवार, 28 जून 2021

डीएम की अध्यक्षता में उधोगबन्धुओं की बैठक हुई

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में उद्योग बन्धुओं की बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में बाटमाप एवं तौल विभाग, खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन, रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स, अग्नि शमन, आबकारी विभाग एवं पिक-अप विभाग के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में, निवेश मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल, क्लस्टर, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धन्धों केा बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं में एक है। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत उद्यमियों के प्रार्थना पत्रों एवं उनकी समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, रमेश अग्रहरी व्यापार उद्योग प्रदेश महामंत्री, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगणो के अलावा उद्यमीेगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

लोनी: एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर गोलियां बरसाईं

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में रविवार सुबह को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार लोनी थाना के कोतवाली क्षेत्र की टोली मोहल्ले में रईसुद्दीन पत्नी फातिमा दो पुत्रों अजरुदीन और इमरान व पुत्रवधू अफसाना के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। सोमवार सुबह तीन बजे छत के रास्ते आए बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रईसुद्दीन अजरुदीन, इमरान और फातिमा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

सुबह सवेरे हुए इस हमले में रईसुद्दीन के सिर में, अजरुदीन के सीने में, इमरान के सिर में और पत्नी फातिमा के चेहरे पर गोली लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग और रईसुद्दीन के अन्य चार पुत्र सलीमुद्दीन, अलीमुद्दीन, निजामुद्दीन और रियाजुद्दीन मौके पर पहुँच कर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान अजरुदीन की घायल पत्नी अफसाना मुख्य गेट का ताला खोल कर बेहोश हो गई। घर के अंदर आये लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के हेडगेवार और फातिमा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रईसुद्दीन, अजरुदीन और इमरान की मौत हो चुकी है।

दुष्कर्म का मुकदमा, आरोपी को गिरफ्तार किया: यूपी

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। थाना कौंधियारा की पुलिस ने आज सोमवार को दुष्कर्म के मुकदमे में वाँछित चल रहे आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षीत व सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में वाँछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कौंधियारा थानाध्यक्ष प्रिन्स दीक्षित के कुशल नेतृत्व में थाने के उप निरिक्षक अर्जुन सिंह कास्टेबल गोविन्द त्रिपाठी व प्रमोद कुमार द्वारा 142/2021धारा 323/504/376 के वाँछित अपराधी रामभवन उर्फ सिद्धार्थ कुमार निवासी ग्राम खुल्ली बेरी थाना कौंधियारा प्रयागराज उम्र 37 वर्ष को क्षेत्र से आज 11:50 पर हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुशार हिरासत में आये हुए आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की गयी।

झाड़ फूक कर रहे 30 लोगों को चौकी इंचार्ज ने पकड़ा

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गंगा के किनारे झाड़ फूक कर रहे दोनों पक्षों से 30 लोगों को संगम चौकी इंचार्ज ने पकड़ा है। जो संगम के किनारे भूत प्रेत के अंधविश्वास में महिलाओं के बाल पकड़ कर खींच रहे थे। इनके ऊपर पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज किया है। वीकली लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौकी संगम चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह संगम के किनारे जा रहे थे। तभी उनको सूचना मिलेगी। बाहर से आकर कुछ लोग अंधविश्वास में पडकर महिलाओं के बाल पकड़ कर के झाड़ फूक किया जा रहा। बिना देर किए संगम चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर ले आए और दोनों पक्षों से 30 लोगों के फईआर दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।

बदमाशों से हुईं मुठभेड़ में 5 को गिरफ्तार किया: हापुड़

अतुल त्यागी              
हापुड़। कप्तान के निर्देशों पर हापुड़ की थाना सिंभावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस अभी बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश ऑटो से करते थे। चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में भी देते थे घटनाओं को अंजाम किसानों को बनाते थे अपना निशाना कप्तान के निर्देशों पर पुलिस को मिली सफलता। 
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में 2 घायल बदमाश सहित 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से थाना सिम्भावली क्षेत्र से चोरी की गई भैंस मय कटिया, 8600/-रूपये नकद, 2 तमन्चे मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 2 चाकू तथा पशु चोरी करने में प्रयुक्त एक टैम्पो (छोटा हाथी) बिना नम्बर बरामद किया है तो वही सिंभावली पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों के क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार सोमवार को स्थिर रहें

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद सोमवार को स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर अपरिवर्तित रहा।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। 
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल 104.56 रुपये और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर टिका रहा। चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का मिला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का 1 और अवसर

पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत प्रदेश में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी और इन सभी की तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती करने के सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में 21 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। जबकि बागेश्वर में एक एएनएम और चमोली में 16 चंपावत में 22 एएनएम, देहरादून में 44 एएनएम और 4 स्टाफ नर्स, हरिद्वार में 24 स्टाफ नर्स, नैनीताल में 39 एएनएम और 14 स्टाफ नर्स, पौड़ी जिले में 80 एएनएमऔर 23 स्टाफ नर्स, पिथौरागढ़ में 54 एएनएम, रुद्रप्रयाग में 27 एएनएम और 5 स्टाफ नर्स, टिहरी जिले में 34 एएनएम और 2 स्टाफ नर्स, जबकि उधम सिंह नगर में 48 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स, उत्तरकाशी जिले में 14 एएनएम और 16 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। कुल मिलाकर प्रदेश के सभी जिलों में 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...