गुरुवार, 13 मई 2021

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान का खतरा बताया

अहमदाबाद। मौसम विभाग ने गुजरात में चक्रवाती तूफान का खतरा बताया है। बताया जा रहा है कि यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 मई को पश्चिमी तट की ओर से चक्रवाती तूफान आएगा। हालांकि इस चक्रवात के पाकिस्तान में कराची के तट से टकराने की संभावना है।लेकिन गुजरात के समुद्री किनारे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस चक्रवात का नाम तौकाते रखा गया है। यह साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान होगा और इसका नाम 'तौकाते' रखा गया है। इस बार चक्रवाती तूफान का नाम म्यांमार की तरफ से दिया गया है।जिसका अर्थ होता है, अत्यधिक आवाज करने वाली छिपकली।

लोगों के शवों को नदी तटों पर दफना रहीं सरकार

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मानवता की सारी हदें पार कर दी है और वह कोरोना से जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों के शवों को नदी तटों पर दफना रही है और मृतकों के आंकड़े कई गुना कम करके बता रही है। प्रियंका वाड्रा ने गुरुवार को कहा, “खबरों के अनुसार बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे हैं और उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, कानपुर जैसे शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में हद से ज़्यादा अमानवीयता हो रही है। सरकार अपनी इमेज बनाने में व्यस्त है और जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है। इन मामलों पर उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में तुरंत न्यायिक जांच होनी चाहिए।”


आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी

आबुधाबी। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर भारत पहले स्थान पर बना हुआ है। रैंकिंग गुरूवार को जारी की गई। भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड के 120 अंक है। उसके 18 टेस्ट में दो रेटिंग अंक समेत कुल 2166 अंक हैं। भारत ने पिछले साल आस्ट्रेलिया को 2.1 और इंग्लैंड को 3.1 से हराया। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को 2.0 से मात दी। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सालाना अपडेट 2017, 18 के नतीजों में जुड़ेगा। इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को सौ फीसदी और दो साल पहले के मैचों को 50 फीसदी रेटिंग मिली है। इंग्लैंड 109 रेटिंग अंक लेकर तीसरे और आस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है। जबकि वेस्टइंडीज 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है। जिनके क्रमश: 80 और 78 अंक हैं। भारत और न्यूजीलैंड साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेंगे।

कोरोना: खुराकों के लिए बदलाव की अनुशंसा नहीं

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कोविड-19 रोधी कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की है। हालांकि कोवैक्सिन की खुराकों के लिए बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार समूह ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उन लोगों को स्वस्थ होने के बाद छह महीने तक टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए। वर्तमान में कोविशील्ड टीके की दो खुराकें चार से आठ हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं। एनटीएजीआई के सुझाव टीकाकरण को देखने वाले कोविड-19 संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को भेजे जाएंगे।

अगले 10 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाया, संक्रमण

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को अगले 10 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ राज्य में जारी लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के बाद इसे अगले 10 दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून तक बढ़ाईं पाबंदियां

कविता गर्ग             

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां गुरुवार को एक जून तक बढ़ा दीं। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक जून सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगी। आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी। जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो। आदेश के अनुसार, ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ (जहां संक्रमण के मामले अधिक हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर भी लागू होगी। उसके अनुसार, माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन हुईं

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए केंद्र और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी आभार जताया। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 10,400 नए मामले आए और संक्रमण दर 14 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो राष्ट्रीय राजधानी को 700 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। लेकिन अब मामलों में गिरावट आने लग गई है। जिससे ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। हमारी एक जिम्मेदार सरकार है।”

सेरेना ने 1000वें मैच में पराजय का सामना किया

रोम। सेरेना विलियम्स को कैरियर के 1000वें टूर मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जिसे इटालियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में नादिया पोडोरोस्का ने 7.6, 7.5 से हराया। चार बार की चैम्पियन आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से टेनिस नहीं खेला है। उसे करीब दो घंटे तक चले मैच में अर्जेंटीना की खिलाड़ी ने हराया। सेरेना ने हार के बाद कहा ,”क्लेकोर्ट पर पहला मैच कठिन होता है। शायद कुछ और मैचों की जरूरत है। मैं अपने कोच और टीम से बात करके देखूंगी कि क्या हो सकता है। ” गत चैम्पियन सिमोना हालेप को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर के खिलाफ चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा। वह उस समय 6.1, 6.1 से आगे थी। दूसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका को अमेरिका की जेसिका पेगुला ने 7.6, 6.2 से हराया। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को बारबोरा के ने 6.1, 6.4 से मात दी। शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी और पूर्व चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा अगले दौर में पहुंच गई। पुरूष वर्गमें रफेल नडाल ने स्थानीय युवा जानिक सिनेर को 7.5, 6.4 से हराया। वहीं रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव हमवतन असलान कारात्सेव से 2.6, 6.6 से हार गए।

दिक्कत से पहले पर्वत की चढ़ाई, पर्वतारोही की मौत

काठमांडू। विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर इस साल के पहले हताहतों में स्विट्जरलैंड के एक और अमेरिका के एक पर्वतारोही की मौत हो गई। पर्वत यात्रा आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नेपाल में सेवन सम्मिट ट्रैक्स के यात्रा आयोजक चांग दावा ने बताया कि स्विस पर्वतारोही, 41 वर्षीय अब्दुल वराइच ने दिक्कत होने से पहले पर्वत की चढ़ाई कर ली थी। उन्होंने बताया, “अब्दुल शिखर पर सफलतापूर्वक पहुंच गए थे। लेकिन पर्वत से उतरते वक्त उन्हें दिक्कत होने लगी। हमने ऑक्सीजन और भोजने के साथ दो अतिरिक्त शेरपा भेजे थे। लेकिन शेरपा उन्हें बचा नहीं पाए।” शेरपा हिमालयी लोगों के समूह के सदस्य को कहा जाता है। जिन्हें पर्वतारोहण में कुशलता हासिल होती है। अमेरिकी नागरिक, 55 वर्षीय पुवेई लियू की भी साउथ कोल में पर्वत के सबसे उंचे शिविर में मौत हो गई। वह साउथ कोल और शिखर के बीच में स्थित हिलेरी स्टेप तक पहुंच गए थे। लेकिन बर्फ की वजह से हुए अंधेपन और थकान की वजह से उन्हें लौटना पड़ा था।

टीका, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ पीएम गायब

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है। टीके, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ वह खुद भी गायब हैं। राहुल ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री भी ग़ायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फ़ोटो।’’
ज्ञात हो कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगातार हमले बोल रहे हैं और देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की हो रही कमी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है।

विश्व: कोरोना संक्रमितों की संख्या-16.04 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 16.04 करोड़ से अधिक हो गई और करीब 33.31 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 04 लाख 57 हजार 476 हो गयी है। जबकि 33 लाख 31 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तरा थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 28 लाख 14 हजार 574 हो गयी है। जबकि करीब 5.83 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

कालरा को अग्रिम जमानत देने से अदालत का इनकार

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन सांद्रकों को जब्त करने के संबंध में कारोबारी नवनीत कालरा को अग्रिम जमानत देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। ये ऑक्सीजन सांद्रक राष्ट्रीय राजधानी में ‘खान चाचा’ समेत उसके कई रेस्त्रां से बरामद किए गए थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने आदेश देते हुए कहा, ‘‘अर्जी खारिज की जाती है।’’गिरफ्तारी की आशंका पर कारोबारी ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामले में जमानत मांगते हुए अदालत का रुख किया था। हाल में मारे गए छापे के दौरान कालरा के तीन रेस्त्रां से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे और ऐसा संदेह है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली छोड़कर चला गया है। ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 के इलाज में अहम चिकित्सा उपकरण हैं।

24 घंटे में संक्रमण के 3.62 लाख से अधिक मामलें

अकांशु उपाध्याय                        

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.62 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए तथा लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुयी है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,94, 991 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,62,727 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 37 लाख 03 हजार 665 हो गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-271 (साल-02)
2. शुक्रवार, मई 14, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी सवंत-2078। 
ईद की शुभकामनाएं।
4. सूर्योदय प्रातः 06:04, सूर्यास्त 07:05।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 12 मई 2021

चीन की चेतावनी, कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। बांग्लादेश के क्वाइड ज्वाइन करने को लेकर चीन की तरफ से दी गई चेतावनी पर बुधवार को अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई। अमेरिका ने कहा, कि हमने चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने वाले बयान पर संज्ञान लिया है। हम बांग्लादेश की संप्रभुता का आदर करते हैं और हम बांग्लादेश के इस अधिकार का भी सम्मान करते हैं कि वे अपने लिए विदेश नीति का फैसला करे।
चीन ने बुधवार को आरोप लगाया कि क्वाड बीजिंग के खिलाफ एक खास गुटबंदी है। वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले क्वाड समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया है।

अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 17 की मौंत

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रविवार 9 मई 2021 की शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल मंगलवार 11 मई 2021 तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों का मानना है कि सभी मौतें शराब पीने से नहीं हुई हैं।
जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर इसी गांव के अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल के गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार को एक साथ बैठकर शराब पी। शाम होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे।यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। इसमें महेश चौहान की तीन दिन पहले आठ मई को ही शादी हुई थी।ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई।कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर से रविवार को अकबरपुर कोतवाली के बूढ़नपुर गांव में बरात गई थी। सोमवार सुबह बरात वापस गांव पहुंची। थोड़ी देर बाद सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की यहां मौत हो गई। चार घंटे के अंतराल में बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी मौत हो गई। जबकि कई की हालत खराब है। ये सभी बरात गए थे और वहां शराब पीने की बात कही जा रही है। इसमें राम आशीष बैंडबाजा टीम में शामिल था।मंगलवार की सुबह भाई सुदीप मौर्य की मौत के सदमे में कुट्टन मौर्य भी चल बसा। इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव की भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की सोमवार सुबह मौत हो गई।
एक साथ इतने लोगों की मौत से सकते में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मखदूमपुर और मालीपुर के गांवों में छापेमारी कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मखदूमपुर गांव में एक घर से पावरहाउस ब्रांड की शराब कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब लाने की बात सामने आई है। डीएम सैमुअल पाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके साझेदार संजय और दुर्गविजय की तलाश की जा रही है।
संतलाल मौर्य                 

प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कोविड महामारी के समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय देश को आपकी सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आपका योगदान सराहनीय है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है। यह हम सभी के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए और भी जितने संसाधन की आवश्यकता हो। उसका प्रपोजल बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से इलाज में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए आश्वस्त किया। उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सों को तथा सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त- रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

3-4 किलोमीटर के 5000 रुपये वसूल रहीं एंबुलेंस

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के आवाहन पर और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने प्रयागराज में फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि प्रयागराज में एम्बुलेंस मालिक 3 से 4 किलोमीटर के 4000 से 5000 रुपये वसूल रहे हैं और मजबूरी में आम आदमी को यह पैसा देना पड़ रहा है। डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि अगर जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष अहमद ने फ्री एम्बुलेंस सेवा पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9935959058 भी जारी किया और जनता से अपील किया, कि जिसे भी एम्बुलेंस की ज़रूरत हो, वो 24 घंटे में कभी भी कॉल कर सकते हैं।

चोर-लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। आपको बता दें, कि हाल ही में जनपद के बाल नीरज यादव ने चौकी व थाना इंचार्ज की कार्यशैली देखते हुए जनपद में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए थे। हापुड़ सदर थाने का चार्ज इंस्पेक्टर सोहनवीर ने संभाला ही था, कि अगले ही रात मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। गोल मार्केट के व्यापारी एवं वहां के स्थानीय निवासी मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जहा एक तरफ शाम को खाना खाकर घूम रही महिला के साथ बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और मोबाइल ना हाथ आने पर महिला का दुपट्टा खींचकर बाइक सवार फरार हो गए। इस कारण महिला नीचे गिर गई और दुपट्टे से महिला के गर्दन पर चोट आई है। घटना की जानकारी देने महिला जब चौकी पहुंची तो वहां एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस की नींद टूटी और क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन करते दिखाई दिए। इस घटना को अभी चंद घंटे ही बीते थे कि इसी रात गोल मार्केट में स्थित मोबाइल मार्केट में चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान गायब कर दिया गौरतलब बात यह है, कि यह मोबाइल मार्केट अतरपुरा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही है। जहां पुलिस चैन की नींद सोती रही और चोर मोबाइल मार्केट में तांडव करते रहे एक तरफ जहां जिले के कप्तान पूरे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हापुर सदर थाने के संबंधित पुलिसकर्मी अपने लचर कार्यप्रणाली से उनकी इन कोशिशों में सेंध लगाने पर तुले हुए हैं।

यूपी: 18,125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय            

खनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई तथा 18125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...