गुरुवार, 6 मई 2021

चीनी रॉकेट के मलबे पर टिप्पणी से इनकार किया

बीजिंग। चीन ने अपने ‘लांग मार्च 5बी’ रॉकेट के मलबों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। जो इस हफ्ते पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने वाला है और इस तरह की चिंता जताई जा रही है, कि अगर यह बस्ती वाले इलाकों में गिरता है, इससे काफी नुकसान हो सकता है। पिछले हफ्ते इस रॉकेट को देश के अंतरिक्ष स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस सवालों के जवाब नहीं दिए, कि इस तरह की खबरें हैं, कि अमेरिका का रक्षा विभाग गिरते रॉकेट के मलबे पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सरकारी मीडिया ने चीन के विशेषज्ञों के हवाले से कहा है, कि विखंडित रॉकेट के कुछ हिस्से समुद्र में गिरेंगे। पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि वह चीन के बड़े रॉकट पर नजर बनाए हुए हैं। जो नियंत्रण से बाहर हो गया है और इस सप्ताहांत में पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने वाला है।

लॉकडाउन: 8 मई की सुबह से 16 मई तक लागू

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण आठ मई से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौ दिवसीय लॉकडाउन आठ मई की सुबह से 16 मई तक लागू रहेगा। संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार विभिन्न गतिविधियों पर पहले ही पाबंदी लगा चुकी है। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 41,953 मामले आए।

तीसरी लहर की आशंका, तैयारी शुरू करने की सलाह

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के कारण केंद्र सरकार को अभी से तैयारी शुरू कर देने की गुरुवार को सलाह दी। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ऑक्सीजन की आपूर्त्ति को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान कहा, कि लोगों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर कोई दहशत न फैलें। इसके लिए जरूरी है, कि तीसरी लहर के आने से पहले ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया जाएं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने तीसरी लहर की आशंका को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से कहा कि तीसरी लहर के तौर पर कोरोना की भयावह स्थिति से निपटने के लिए देश स्तर पर एक योजना बनायी जाएं। न्यायालय ने कहा, “तीसरी लहर से निपटने के लिए आज ही तैयारी शुरू कर दीजिए। उस वक्त बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं, वैसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। न्यायालय ने तीसरी लहर से निपटने के लिए बुनियादी संरचना दुरुस्त करने के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे छात्रों और नर्सों को लगाने की भी सलाह दी है।

गाजियाबाद: 24 घंटें में 953 नए संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में जिलें में 953 नए संक्रमितों की पहचान हुई है और 715 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में 15 रोगियों की मृत्यु के बाद अब 6915 सक्रिय संक्रमित हैं। जिलें में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46026 हो गई है। इनमें से 38808 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, अब तक मरने वालों की कुल संख्या 303 है।
गौतम बुद्ध नगर में 1227 नए संक्रमित मिले। जबकि 1027 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 13 मरीजों की मृत्यु के बाद अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8525 हो गई है।

सरूरपुर में स्थापित कोविड अस्पताल का भ्रमण किया

गोपीचंद            
बागपत। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में स्थापित कोविड- अस्पताल का भ्रमण किया और अस्पताल में मरीजों को उपचार दे रहे चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण के बचाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज के आसपास अस्पताल में साफ-सफाई अच्छे से अच्छी होनी चाहिए। मरीज की बेडशीट समय से परिवर्तित कर दी जाएं। उन्हें खाना पीना अच्छा दिया जाए मरीज किसी भी तरह की अस्पताल में कोई समस्या महसूस ना करें। सभी का उपचार करना सबसे बड़ा सेवा भाव है। उन्होंने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी वार्ता की और उनका कुशल क्षेम जाना जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन अपने कार्यालय से भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रतिदिन अवश्य दो बार कोरोना मरीजों से वार्ता की जाती है और स्वास्थ्य विभाग की सेवा का फीडबैक लिया जाता है। जहां कहीं कमी महसूस होती है। उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाता है। जिलाधिकारी ने लुहारी गांव में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित चल रहे अभियान का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आम जनमानस के घर के दरवाजे पर पहुंच पहुंच कर आशा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गांव के नागरिकों ने बताया कि आशा गांव में भ्रमण करती हैं। जिसे बुखार खांसी जुखाम नजर आता है। वह किसी तरह के लक्षण प्रतीत होते हैं तो मौके पर मेडिसन किट दी जाती है और उनका किस प्रकार उपयोग करना है। यह भी  बताया जाता है और कोविड संक्रमण से बचाव रखने के उपायों के बारे में बहुत ही सरल जानकारी दी जाती। साथ उनके द्वारा ऑक्सीजन व थर्मल मीटर से तापमान भी मापने का कार्य किया जाता है। आशा के कार्यों की ग्राम वासियों ने प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने  कहा कि किसी भी तरह की कॉविड संबंधित कोई समस्या है तो 0121--2220027 पर काल करे।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सरूरपुर कला में पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं देखी मापी यंत्र मौके पर मिला। जिलाधिकारी ने कहा मानक के अनुरूप कॉल होनी चाहिए। किसान को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए किसान हमारे लिए सर्वोपरि है। किसान का भुगतान समय से उसके खाते में पहुंच जाना चाहिए पीने के लिए पानी अवश्य हो और सभी के मुंह पर मास्क अवश्य लगा रहना चाहिए।जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।

हापुड़: लोगों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

अतुल त्यागी             
हापुड़। जनपद में प्रशासन द्वारा गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज को "ऑक्सीजन उपलब्धता केंद्र" बनाए जाने पर गुरुवार को पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने प्रशंसा की है। गजराज सिंह ने कहां है कि प्रशासन द्वारा जनपद हापुड़ के लोगों को कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के लिए जो केंद्र बनाया गया हैं।प्रशासन के इस सहयोग से जनपद के लोगों को अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। वही, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने भी कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन द्वारा शहर के लोगों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया हैं। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने प्रशासन से निवेदन किया हैं, कि हापुड़ शहर में जिन मरीजों को कोविड संबंधित ज्यादा समस्या है या जिनका ऑक्सीजन लेवल कम है। ऐसे मरीजों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कर जनका उपचार कराया जाएं।इसके साथ ही शहर के अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जाएं। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं, कि प्रायः शहर में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, कि लोग अस्पतालों में अपने परिजनों को भर्ती कराने के लिए कहते हैं तो अस्पताल वाले गेट के बाहर ही यह कहकर परिजनों को ये कहकर लौटा देते है, कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है। जबकि वास्तव में होता यह है, कि अस्पताल वाले ज्यादा पैसों के लालच में कुछ बेड रिजर्व करके रख लेते हैं। ऐसे में वे लोग जरूरतमंद लोगों को देने से आनाकानी कर देते हैं। अभिषेक गोयल ने कहा है, कि ऐसे लोगों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और जरूरतमंद लोगों का तुरंत अस्पताल में उपचार कराया जाएं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है, कि शहर में रामा हॉस्पिटल,जीएस हॉस्पिटल, सरस्वती हॉस्पिटल आरोग्य हॉस्पिटल आदि ऐसे अस्पताल हैं। जहां कोविड संबंधित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। लेकिन उन्हें सुविधा मात्र की दी जा रही है। ऐसे अस्पतालों को प्रशासन अपने हाथ में लें और अपनी देखरेख में मरीजों का उपचार कराएं।

अपराध का सफल अनावरण, अभियुक्त किए अरेस्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी          
हापुड़। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु.अ.सं 130/21 धारा 379 भादवि व मु.अ.सं 185/21 धारा 457,380,411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी किया हुआ सामान एक एलईडी, एक ग्राइंडर मशीन, एक आधार कार्ड, 03 बैटरे, 02 इन्वर्टर व 2500/-रूपये की नगदी बरामद।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...