शनिवार, 1 मई 2021

8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य में 292 सीटों के लिए 2116 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिनके चुनावी किस्मत का फैसला कल होगा। राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराये गए थे।
राज्य के शमशेरजंग और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिए गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 साल से राज्य में सत्तारूढ़ है। इस बार के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।आयोग के अनुसार मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर के चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। साथ ही इसके लिए विशेष प्रबंध चुनाव आयोग की ओर से किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने साफ-साफ कहा है कि कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
मतगणना की पूरी प्रक्रिया संचालित करने के लिए आयोग की ओर से ठोस इंतजाम मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर टेबल की संख्या भी इस बार बढ़ाई जा रही है, ताकि सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है, जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 23 जिलों के मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस बार राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराया गया। इस दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुई थी। नंदीग्राम में सुश्री बनर्जी या फिर कभी उनके दाहिने हाथ माने-जाने वाले शुभेन्दु अधिकारी जो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है इनमें से कौन जीतेंगे, इस पर भी सब की नजर रहेंगी।
चुनाव आयोग ने आज एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव रुझान और परिणाम सभी मतगणना केंद्रों से कल सुबह 8.05 बजे के बाद से आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य भर के उम्मीदवारों और पार्टी के मतगणना एजेंटों को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक केन्द्रों पर डटे रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार दो तिहाई बहुमत से जीतेगी। राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटें जिनमें से दो तिहाई बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 148 सीटों पर जीतना जरूरी है।

विलियमसन को मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने छह में से पांच मैच गंवाए हैं। जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं हैं। सनराइजर्स ने एक बयान में कहा,”सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे।” टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में जैसन होल्डर को उनकी जगह मिल सकती है।बयान में कहा गया,”यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है। हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

1,41,384 करोड़ का जीएसटी राजस्व संग्रहीत हुआ

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है और इस वर्ष अप्रैल में अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहीत हुआ है। मार्च में लगातार सातवें महीने जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में 113143लाख करोड़ रुपए मार्च में 123902 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व सँग्रहीत हुआ था। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आँकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में संग्रहीत राजस्व में सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये और 9,445 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है।आईजीएसटी में 29,599 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 981 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहीत कर शामिल हैं। सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 29,185 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 22,756 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं। इसके अतिरिक्त सीजीएसटी में 57.022करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 58,377 करोड़ रुपए हस्तांतरित किय गए हैं।

महामारी: एक-दूसरे को मदद करने की अपील की

कविता गर्ग                       
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कोरोना महामारी संकट के समय में एक-दूसरे को मदद करने की अपील की है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह फैंस से एक-दूसरे की मदद करने का आग्राह कर रही हैं।वीडियो में सोनाक्षी ने कहा कि हमारे देश को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह से प्रभावित किया है और मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं। जिन्होंने अपने आस-पास या परिजनों को खोया है। हमे हर रोज कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं। जिसमें लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल सुविधाएं और दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये बुरा वक्त को भी संभाला जा सकता है। हम सब साथ हैं।उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि ‘हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़े और एक दिन जीतेंगे। सोनाक्षी ने कोविड मरीज के लिए काम कर रहे एनजीओं को भी आर्थिक मदद करने की मांग की और कहा कि कोई भी राशि छोटी या बड़ी नहीं होती। अपने आस-पास लोगों की मदद करें। सभी सुरक्षित रहें और सभी मास्क पहने।
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लोगों से वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वैक्सीनेशनल सेंटरों पर पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल्स के बारें में बात की जा रही है और कोरोना से खुद के बचाव के तरीके बताएं जा रहे हैं। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में स्टेप्स बाई स्टेप्स बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर हमको किन-किन प्रोटोकॉल्स का पालन करना है।
वरूण ने कैप्शन में लिखा, ‘वैक्सीनेशन प्राप्त करें और सावधानी बरतें जिससे आपको वायरस से छुडकारा मिले। डबल मास्क या एन95 मास्क पहनें। हैंड ग्लब्स पहनें, अपने पास एक सैनिटाइजर कैरी करें। लोगों से बात करने से बचें और यदि आप वैक्सीनेशन की फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो कृपया अपना मास्क ना उतारें। वैक्सीनेशन सेंटर पर टॉयलेट का इस्तेमाल ना करें। कृपया इस मैसेजे को आगे शेयर करें और सभी उचित सावधानियों का ख्याल रखें, मैं भी उचित सावधानी बरत रहा हूं।

चुनौती के मुकाबलें में मदद करने का वादा किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को ‘दुखदायी’ बताते हुए कहा है कि अमेरिका ने इस चुनौती का मुकाबला करने में उसकी मदद करने का वादा किया है। हैरिस ने सिनसिनाटी, ओहायो में शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ”इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं है कि लोगों की जान जाने के संदर्भ में यह बड़ी त्रासदी है। जैसा मैंने पहले भी कहा है, एक बार फिर से कहूंगी कि हमने एक देश के तौर पर भारत के लोगों का समर्थन करने का उनसे वादा किया है।
हैरिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”हमने डॉलर राशि के संदर्भ में वादा किया है, जो पीपीई और अन्य चीजों के मद में जाएगी। लेकिन यह दुखद है। लोग जिस घोर पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसमें मेरी प्रार्थना उनके साथ है। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि के मद्देनजर भारत से यात्रा पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। हैरिस ने कहा कि प्रतिबंध की खबर सार्वजनिक होने के बाद से उन्होंने भारत में अपने परिवार से बातचीत नहीं की है।

ऑक्सीजन की कमी के कारण 8 मरीजों की मौत हुईं

अकांशु उपाध्याय                                   
नई दिल्ली। राजधानी स्थित बत्रा अस्पताल में शनिवार को यहां के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (जठरांत्र विज्ञान) विभाग के प्रमुख सहित आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। डॉक्टर एस सी एल गुप्ता ने बताया कि पांच अन्य गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (एसओएस) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी। दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है।

विमान ईंधन के मूल्य में 6.7 की बड़ी वृद्धि की गईं

अकांशु उपाध्याय                         
नई दिल्ली। विमान ईंधन के मूल्य में शनिवार को 6.7 की एक बड़ी वृद्धि की गयी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के महंगा होने से जल्द ही डीजल और पेट्रोल के खुदरा भाव भी बढ़ाए जा सकते हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव प्रति हजार लीटर 3,885 रुपये यानी 6.7 प्रतिशत बढ़ा कर 61,690.28 रुपये कर दिया। विभिन्न राज्यों पेट्रोलियम पर बिक्री कर की दरों में भिन्नता के कारण वहां एटीएफ के भाव अलग अलग हो सकते हैं।इससे पहले कंपनियों ने दो बार एटीएफ के भाव घटाए थे। पहली अप्रैल को इसमें तीन प्रतिशत और 19 अप्रैल को एक प्रतिशत की कमी की गयी थी। डीजल एवं पेट्रोल के भाव लगातार 16वें दिन एक ही स्तर पर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर का पड़ रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि मोटर वाहन ईंधनों के दामों में जल्दी ही संधोशन किया जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चार दिन (27 अप्रैल) से दाम लगातार चढ़ रहे हैं और इस दौरान दुबई में कच्चा तेल 2.91 डालर प्रति बैरल महंगा हो चुका है। पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों में क्रमश: 60 प्रतिशत और 54 प्रतिशत केंद्रीय व राज्य स्तरीय करों का होता है। भारत में कोविड19 की नयी लहर से पेट्रोलियम की मांग पर असर पड़ने की संभावनाओं के बावजूद अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल चढ़ रहा है। इसके पीछे अमेरिका की मजबूत मांग और डालर की कमजोरी बताया जा रहा है।

मुंबई: 'टीकू वेड्स शेरू’ से डेब्यू करने जा रहीं कंगना

कविता गर्ग                        
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर फिल्म निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। कंगना रनौत जल्द ही निर्माता के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं। कंगना ने ट्वीट कर घोषणा कि वह आगामी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के जरिए बनाने वाली हैं। फिल्म की घोषणा के साथ-साथ कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो की रिलीज कियाकंगना ने लोगो को लॉन्च करते हुए ट्वीट किया, “मणिकर्णिका फिल्म्स’ का लोगो लॉन्च कर दिया है। साथ ही यह अनाउंसमेंट कर रही हूं कि लव स्टोरी ‘टीकू वेड्स शेरू’ से हम डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। 

ऑक्सीजन के लिए विदेश से 24 टैंकर एयरलिफ्ट किएं

अकांशु उपाध्याय                            
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने देश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विदेश से 24 टैंकर एयरलिफ्ट किए हैं।
रिलायंस ने ऑक्सीजन की कड़ी को पुख्ता करने के लिए सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 24 ऑक्सीजन टैंकर्स एयरलिफ्ट किए। देश में तरल ऑक्सीजन की कुल परिवहन क्षमता में इससे 500 टन का इजाफा हुआ है।
टैंकर्स एयरलिफ्ट करने में भारतीय वायुसेना का भी भरपूर सहयोग रहा। वहीं रिलायंस के पार्टनर्स सऊदी अरामको और बीपी ने ऑक्सीजन टैंकर्स की अधिग्रहण में मदद की। रिलायंस ने भारतीय वायुसेना और सहयोगी कंपनियों का आभार जताया है।
रिलायंस जामनगर तेल रिफाइनरी में प्रतिदिन 1000 टन से अधिक मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है। यह ऑक्सीजन कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को मुफ्त में दी जा रही है। यह कंपनी देश में करीब 11 प्रतिशत मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही है।
अंबानी, रिलायंस के मिशन ऑक्सीजन की निगरानी खुद कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में रिलायंस दोहरी रणनीति पर काम कर रहा है। रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी के बहुत से प्रक्रिया में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा जीवनदायी ऑक्सीजन का निर्माण किया जा रहा है और लोडिंग और परिवहन क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है।
रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल, और जेट ईंधन जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं, यहां मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पाद नहीं किया जाता था। लेकिन कोरोनोवायरस के मामलों में जिस तेजी से वृद्धि हुई है और ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है, उसको देखते हुए रिलायंस ने अपने प्रोसेस में बदलाव कर मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया।
देश में ऑक्सीजन की लोडिंग और आपूर्ति एक बड़ी बाधा बनकर उभरी है। रिलायंस के इंजीनियर ने इसका हल नाइट्रोजन टैंकर्स को ऑक्सीजन टैंकर्स में बदल कर खोज निकाला।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा "जब भारत कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ रहा है तब मेरे लिए और रिलायंस में हम सभी के लिए, जीवन बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।
एक बयान में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "हमारा देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। रिलायंस फाउंडेशन में हम मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।

6 अधिकारियों के किएं तबादले, नियुक्ति के आदेश

राणा ओबराय                         
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने चार आईएएस, एक आईआरएस और एक एचसीएस अधिकारी के आज तुरंत प्रभाव से तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त आवासीय आयुक्त तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवान को आवासीय आयुक्त, गुरुग्राम तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल को नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त तथा दोनों जिलों के नगरपालिका आयुक्त राहुल नरवाल को तुरंत प्रभाव से भिवानी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। नरवाल भिवानी जिला उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के कोविड-19 से स्वस्थ होकर अपना कार्यभार सम्भालने तक यह काम देखेंगे।मुख्यमंत्री कार्यालय में संसाधन सृजन प्रकोष्ठ में सलाहकार तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी (आईआरएस) को मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, एचसीएस अधिकारी देवेंद्र शर्मा को तुरंत प्रभाव से पानीपत जिले में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। वह अपने मौजूदा कार्यभार के अलावा हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली को लिक्विड ऑक्सीजन के आवंटित कोटा के उत्पादन तथा सुचारू और निर्बाध आपूर्ति/आवागमन से जुड़े तमाम मुद्दों की निगरानी में विकास यादव की भी मदद करेंगे।

3 से 20 मई तक देश में कोईं लॉकडाउन नहीं: सरकार

अकांशु उपाध्याय                               
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक खबर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। कुछ लोग अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा रहे हैं, तो कुछ लोग फेसबुक पर भी इस खबर को तेजी के साथ वायरल कर रहे हैं। 

पीआईबी ने इस खबर को चेक किया है और देशवासियों को इस खबर की सही जानकारी दी है। पीआईबी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की। पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर देश के नाम संबोधन में साफ तौर पर राज्य सरकार को लॉकडाउन नहीं लगाने का संकेत दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वर्तमान स्थिति में देश लॉकडाउन नहीं झेल पाएगा। 

ऐसी स्थिति में राज्य सरकार वायरस को नियंत्रित करने के लिए अन्य उपाय अपनाएं और जहां तक संभव हो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। पीआईबी फैक्ट चेक के माध्यम से पाया कि वायरल हो रही खबर पूरी तरीके से गलत। यानी पत्र सूचना कार्यालय ने केंद्र सरकार के मंत्रालय विभाग और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक तथ्य जांच इकाई गठित की। जिसकों पीआईबी फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। इसके बाद यह साफ हो गया कि 3 मई से 20 मई तक देश में कोई लॉकडाउन नहीं है।

गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं 'खीरा'

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। गर्मी में सबसे ज्यादा अगर किसी सब्जी को पसंद किया जाता है तो वह है 'खीरा'। खीरा खाने से शरीर को ठंडक मिलती है और इसीलिए गर्मी में खीरा ज्यादा खाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपके पसंदीदा खीरे के भी कुछ नुकसान हैं। अगर आप बहुत ज्यादा खीरा खाते हैं तो इसकी वजह से आपकी सेहत को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि खीरे के हमारी सेहत पर क्या दुष्प्रभाव पड़ते हैं।खीरे में क्यूकरबिटासिन नामक तत्व होता है जिसकी वजह से खीरा खाने के बाद डकार आती है। यह अपच का कारण भी बन सकता है और अपच पेट फूलने एवं पेट दर्द की समस्या पैदा करती है। खीरे में मौजूद फाइबर पेट फूलने का कारण बन सकता है। यह खीरे के दुष्प्रभावों में सबसे ज्यादा आम है। खीरा मूत्रवर्द्धक होता है इसलिए इसके सेवन से बार-बार पेशाब आने लगती है। वहीं, ज्यादा पेशाब आने की वजह से शरीर से तरल पदार्थ अधिक मात्रा में बाहर निकल जा सकता जिससे डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी का खतरा रहता है। कई बार कड़वा खीरा भी आ जाता है। क्यूकरबिटासिन के कारण खीरा कड़वा हो जाता है। इस तत्व में टॉक्सिक यौगिक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। टॉक्सिक होने की वजह से खीरे के सेहत पर हल्घ्के और गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। खीरे के जूस से एलर्जी भी हो सकती है। कुछ लोगों को खीरा खाने की वजह से खुजली, चेहरे या मुंह में सूजन या गले में संक्रमण आदि की समस्या हो सकती है। अगर आप साइनस या सांस से जुड़ी किसी गंभीर या लंबे समय से चली आ रही बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको खीरे का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार खीरे की ठंडी तासीर इन बीमारियों को बढ़ा सकती है। जिनकी वजह से गंभीर जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। वैसे तो गर्भावस्घ्था में खीरा खाना सुरक्षित माना जाता है। लेकिन कुछ स्थितियों में ज्घ्यादा खीरा खाना खतरनाक साबित हो सकता है। मूत्रवर्द्धक होने के कारण बार-बार पेशाब आता है। जो कि प्रेग्नेंसी में आपको परेशान कर सकता है। इसकी वजह से आपको पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत भी हो सकता है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...