गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

यूपी: रोजाना हो रहें 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में रोजाना दो लाख से अधिक कोरोना की जांच की जा रहीं हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सधी रणनीति के अनुसार युद्धस्तर पर संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रही है। प्रदेश में अब तक तीन करोड 73 लाख 84344 लोगों की जांच की जा चुकी हैं।  तेजी से कार्य कर रही है। इससे प्रदेश के प्रत्येक जिले में कोविड कमांड सेंटर से लोगों को सीधे तौर पर मदद मिल रही है।   प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के चार जनपदों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है जिस पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष कार्ययोजना के तहत इन जिलों में सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। राजधानी समेत दूसरे जिलों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।

लिंक ना खुलने की वजह से फॉर्म नहीं भर सकें छात्र

संदीप मिश्र        
बरेली। मुख्य परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने तीन दिन का मौका दिया है। लेकिन, पहले दिन बुधवार को छात्रों को फार्म भरने में काफी दिक्कतें हुईं। सबसे पहले तो दोपहर तक लिंक ही नहीं खुला, लेकिन बाद में सिर्फ स्नातक और स्नातकोत्तर के संस्थागत छात्रों के ही फार्म का लिंक खुला। ऐसे में व्यक्तिगत छात्र सबसे ज्यादा परेशान हुए।इसी वजह से परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार को नोटिस जारी किया था। इसके तहत 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म व शुल्क भर सकेंगे। फार्म भरने से रह गए छात्र बुधवार सुबह से ही फार्म भरने में लग गए लेकिन लिंक न खुलने से परेशान हुए।

बरेली में मिलें कोरोना के 241 नए संक्रमित

संदीप मिश्र             
बरेली। बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण ने जान लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को 241 नए संक्रमित मिलें हैं। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि आक्सीजन का स्तर कम होने से संक्रमितों की मौत हुई है। 50 से कम आक्सीजन स्तर होना बताया जा रहा है। मंगलवार को भी दो संक्रमितों की मौत हुई थी।संक्रमित होने के साथ मौतों की संख्या एकसाथ बढ़ने पर हर कोई घबरा गया है लेकिन आमजन की लापरवाही जारी है। मरने वाले सभी संक्रमित दिल्ली रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती थे। मरने वालों में महानगर निवासी राज कुमार सेठी 11 अप्रैल को, विशारतगंज निवासी मंजू देवी 13 अप्रैल को, मढ़ीनाथ निवासी राजीव पाठक 13 अप्रैल को और बिहारीपुर निवासी राजबहादुर बुधवार को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल की कोरोना से मौत

कोलकाता। चुनावी रैलियों व सभाओं में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है। क्या वह कोरोना संक्रमण फैलने के लिहाज से घातक नही है। विश्लेषकों का कहना है कि चुनाव का शोर खत्म होने के बाद तस्फीर का दूसरा चेहरा दिखने की पूरी सम्भावना है। यह सारे सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रिजाउल हक कोरोना संक्रमित हुए थे। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जाहिर सी बात है कि कांग्रेसी उम्मीदवार सैकड़ों लोगों के संपर्क में रहे होंगे। जिनकी कान्टेक्ट हिस्ट्री की जांच भी सम्भव नही है।

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख नए मामलें

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है।

जंक्शन: रोडवेज ने हेल्प डेस्क बनाने का फैसला लिया

हरिओम उपाध्याय       
बरेली। लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए काफी संख्या में श्रमिक और अन्य यात्री बरेली वापस आ रहे हैं। ऐसे में रोडवेज ने जंक्शन पर एक हेल्प डेस्क बनाने का फैसला लिया है। जिससे ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई समस्या ना हो। हेल्पडेस्क के लिए सही जगह तलाशने के लिए गुरुवार सुबह बरेली डिपो के एआरएम चीनी प्रसाद अपनी टीम के साथ बरेली जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक सतवीर सिंह से बात कर एक हेल्पडेस्क बनाने का फैसला लिया है। जल्द ही जंक्शन पर रोडवेज की हेल्पडेस्क बनाई जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की, मिलीं राहत

 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को बड़े दिनों बाद आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में कटौती की है। तेल कंपनियों ने 15 दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रखने के बाद इसके दाम कम किए हैं। आज पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे की कमी की गई है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.40 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 80.73 रुपये लीटर पर आ गया। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है।
पिछले महीने पेट्रोल डीजल के दाम तीन बार कटौती की गई थी। 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था। इन दो दिनों की कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ था।
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं। इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...