रविवार, 28 फ़रवरी 2021

बैलेस्टिक मिसाइल को हवा में मार गिराने का दावा

रियाद। सऊदी अरब ने ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने रियाद की ओर आने वाली एक बैलेस्टिक मिसाइल को हवा में ही मार गिराने का दावा किया है। सऊदी अरब की तरफ से कहा गया है कि राजधानी रियाद को केंद्र में रखते हुए ईरानी विद्रोहियों ने ये मिसाइल दागी थी। जिसे हवा में ही नष्‍ट कर दिया गया। 

आपको बता दें कि सऊदी अरब हमेशा से ही अपने ऊपर हुए हमलों के लिए इन विद्रोहियों को जिम्‍मेदार ठहराता है। काफी से ये यमन में चल रहे आपसी संघर्ष में भी ये आमने-सामने आये हैं। नीत सैन्य गठबंधन की मानें तो ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने बैलेस्टिक मिसाइल के अलावा देश के जिजान प्रांत में तीन ड्रोन भी भेजे थे। ये ड्रोन विस्‍फोटक से भरे थे। एक अन्‍य ड्रोन को दक्षिण पश्चिमी शहर को निशाना बनाने के लिए लॉन्‍च किया गया था। हालांकि सऊदी अरब ने कहा है कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ अब तक इन हमलों के बारे में हुती विद्रोहियों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है।हालांकि, सऊदी अरब पर जारी एक टीवी न्‍यूज में कुछ फुटेज दिखाई गई। जिसमें हवा में कुछ संदिग्‍ध चीजों को उड़ते हुए दिखाया गया था। लोगों ने भी सोशल मीडिया में इस तरह के कुछ वीडियो साझा किए हैं। सऊदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलीकी का कहना है कि हुती विद्रोही लगातार सऊदी अरब में अशांति फैलाने और लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने में लगे हैं। रियाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो सतर्क रहें। आपको यहां पर ये भी बता दें कि सऊदी अरब में इसी माह में दो बार अमेरिकी सैन्‍य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया जा चुका है। इसमें कुछ अमेरिकी सैनिक और स्‍थानीय कांट्रेक्‍टर भी हताहत हुए हैं। इसके बाद अमेरिका ने दो दिन पहले ही सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिकी प्रशासन ने यमन में शांति के लिए सऊदी अरब समर्थित गठबंधन को समर्थन न देने का एलान काफी पहले ही कर दिया था। बाइडन प्रशासन का कहना है कि वो ट्रप प्रशासन में सऊदी अरब के साथ हुई हथियारों की डील पर भी दोबारा विचार करेगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ओमान की खाड़ी में मौजूद इजराइल के पोत पर विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट के बाद सामरिक जलमार्गों पर पोतों की सुरक्षा को लेकर चिंता सामने आने लगी है।

कांग्रेस के द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एक गैर सरकारी प्रस्ताव कांग्रेस की तरफ से उन्हें प्राप्त हुआ है। जो भी नियमानुसार होगा। उसके ऊपर विचार कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करवाएंगे। गुप्ता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव अलग विषय है और कृषि कानूनों पर चर्चा अलग विषय है। जबकि पिछले सत्र के दौरान भी हमने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के सदस्यों से निवेदन किया था। लेकिन वे केवल वोटिंग चाहते थे और उन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इस स्त्र के दौरान अगर वे इन कानूनों पर चर्चा करना चाहेंगे तो इसपर विचार किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा कहते हैैं कि मौजूदा प्रदेश सरकार लोगों का और विधायकों का विश्वास खो चुकी है। समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक समर्थन वापस ले चुके हैं। जेजेपी विधायक आए दिन इनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम को बदलना पड़ा। इसका साफ मतलब है कि लोगों में विश्वास नहीं रहा। अविश्वास प्रस्ताव हम असेंबली में लेकर आएंगे। अविश्वास प्रस्ताव को पटल पर आ भी पाएगा या नहीं ? पर हुड्डा का कहना है कि वह तो अधिकार है। 18 विधायक जब दस्तखत करेंगे तो वह तो करना ही पड़ेगा। गरीब, व्यापारी परेशान हैं। सरकार ने किसी एक वर्ग के हित में भी काम नहीं किया। हर वर्ग इनसे निराश है। केंद्र के बजट में भी आशा को निराशा में बदलने का काम किया। खास तौर पर कृषि क्षेत्र का आवंटन कम किया गया। मनरेगा का रेट भी नहीं बनाया गया। डिफेंस का तो इन्होंने जिक्र भी नहीं किया। केंद्र ने बिल्कुल निरस्त बजट पेश किया। स्टेट को मिलने वाली राशि भी नहीं बढ़ाई गई। हरियाणा के पिछले बजट का लाभ भी किसी को नहीं पहुंचा था। इस बार जो बजट आएगा, उसे देखकर ही हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन इनसे कोई खास उम्मीद करना समझदारी नहीं होगा।कांग्रेस की नेता किरण चौधरी कहती हैं कि बहुत सारे सवाल भेजे हुए हैं। बिजली-पानी सीवरेज के मुद्दे हैं। एसआईटी गठित हुई थी, उसके परिणाम आया है। 50 लोग मर गए थे। एसआईटी ने साफ कह दिया कि पूरे हरियाणा में गोरखधंधा हो रहा है। माइनिंग माफिया मौज कर रहे हैं। मुद्दे ही मुद्दे हैं। हमें यह समय तो देते ही नहीं। पता नहीं कितने प्रश्न, कालिंग अटेंशन मोशन देती हूं, लेकिन एक भी नहीं लगा। इस बजट में किसानों के लिए तो प्रावधान है ही नहीं। इन्होंने कृषि का बजट घटा दिया है। 7 फ़ीसदी किसान निधि घटा दी है। समालखा से विधायक धर्म सिंह छोक्कर का कहना है कि बजट सत्र में बहुत मुद्दे हैं। बेरोजगारी, किसान आंदोलन, लॉ एंड ऑर्डर जैसे अनगिनत मुद्दे हैं। इस बार का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसमें किसानों के बिलों की बात आएगी। जिस प्रकार से सरकार के मंत्रियों को झंडा फहराने के लिए जगह बदलनी पड़ी, इससे यह तय है कि सरकार को डर है। आज हरियाणा की ही नहीं पूरे हिंदुस्तान की जनता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सभी पार्टियां भी उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। आज केवल कंडेला ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के कोने कोने से किसान आए हुए हैं। वहीं हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मानते है कि कांग्रेस बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की जो बातें कर रही हैं। वह औंधे मुंह गिरेंगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो वित्त मंत्री भी हैं। द्वारा पेश होने वाला बजट जन हितैषी, गरीबों मजदूरों, किसानों व सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा। केंद्रीय सरकार के बजट में जिस प्रकार कोविड-19 के दौरान जिस प्रकार बजट में खास वंयवस्था की गई है। हरियाणा सरकार ने कोविड 19 के दौरान पहले भी। कोई कसर नहीं छोड़ी है अब भी बजट में इसकी झलक नजर आएगी। हरियाणा सरकार में शिक्षा व पर्यटन मंत्री कँवर पाल गुज्जर ने कहा है कि सदन में डिस्कशन होने पर कांग्रेस बेनकाब होगी। जो बिल्कुल किसान के विरोध में चल रही है। जिसने अपने घोषणापत्र में कानून का वायदा किया। हाल ही में प्रधानमंत्री ने भी कहा है यह तो मनमोहन की इच्छा थी। वह भी इन्हें बनाना चाहते थे। कम से कम उनकी इच्छा का सम्मान करो। बेनकाब होने के डर से पिछली बार कांग्रेस वाकआउट करके निकल गई थी। क्योंकि उनके पास कोई तर्क नहीं था। गुज्जर कहते हैं कि हमारे भाजपा के 40 सदस्य हैं। 10 जेजेपी के सदस्यों का समर्थन हमें प्राप्त है। निर्दलीयों का भी समर्थन है, तो अल्पमत में कहां से है। हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आने वाले बजट सत्र के बारे में बताया कि वित्त मंत्रालय भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के पास है और आने वाला बजट सत्र बहुत बेहतरीन बजट होगा। आम आदमी के हित में होगा। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। हर आदमी को सहूलियत देने का काम किया जाएगा। किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बच्चे, बुजुर्गों का इस बजट में खास ध्यान रखा जाएगा और रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की तो यह कांग्रेस का काम है। सरकार अपना काम करेगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने के सपने केवल सपने ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से बुजुर्गों-महिलाओं और बच्चों को घर भेजने की प्रार्थना की। बच्चों को आंदोलन में बिठा कर रखने का कोई औचित्य नहीं है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन के तहत किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है। वह सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रही है। जबकि प्रदेश सरकार के बनने-टूटने का किसानों की समस्या से कोई ताल्लुक नहीं है।

बैंक के कर्मचारी ने की 6 करोड़ की धोखाधड़ी

राणा ओबराय 
झज्जर। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक आरोपी को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माच्छरौली उपनिरीक्षक रामजस ने बताया कि माच्छरौली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देते हुऐ बताया था कि बैंक द्वारा कुछ एफडीआर खाताधारकों के नाम जारी की गई थी। एफडीआर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा माच्छरौली में कार्यरत एक बैंक स्टाफ कर्मचारी हिमांशु ने डुप्लीकेट एफडीआर जारी करके उक्त खातों से संबंधित जमा राशि को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद बैंक की तरफ से उक्त कर्मचारी के खिलाफ विभागीय छानबीन की गई। जिसमें वह संलिप्त पाया गया। उपरोक्त कर्मचारी ने सिस्टम का दुरुपयोग करके उपरोक्त एफडीआर को विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर बैंक व संबंधित खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की है। बैंक रिकॉर्ड से अब तक करीब 6 करोड 26 लाख 83 हजार रुपए की धोखाधड़ी होना पाया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल द्वारा धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के लिए डीएसपी झज्जर श्री नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठन करने के निर्देश किए गए थे। डीएसपी श्री नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में थाना प्रबंधक माच्छरौली उपनिरीक्षक रामजस, इकनोमिक सैल प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक करण सिंह तथा थाना माच्छरौली में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को शामिल किया गया था। एसआईटी को उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने व तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी राजेश दुग्गल के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी नरेश कुमार के मार्गदर्शन में मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले के वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हिमान्शु निवासी झज्जर शहर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से बैंक खातों का जिनमें उसने रुपया ट्रांसफर किया है और बैंक फ्रॉड में और कौन-कौन आरोपी शामिल हैं, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।

कौशाम्बी: भाईयों ने भाई पर किया हमला, लहूलुहान

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी मौली गांव में भाई के ऊपर भाइयों ने हमला बोल दिया है। जिसमे वह गभीर रूप से घायल हो गया है। पैतृक संपत्ति में जमीन का हिस्सा ना देना पड़े इसी बात को लेकर भाई को भाइयो ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया हैं। एक भाई का हक तीन भाई अपने पिता से अपने नाम करवाना चाहते हैं।बद नियति के चलते एक भाई को संपत्ति में हिस्सा नही देना चाहते हैं। घटना दिनांक 27 फरवरी की रात्रि दस बजे की है। चरवा थाना क्षेत्र के मौली गांव के नसीम के भाइयो ने नसीम के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे नसीम गभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात नसीम अपने घर पर अपने बच्चों के साथ खाना खा कर सोने जा रहा था। तभी नसीम के भाइयों ने नसीम के घर पर जा कर नसीम का दरबाजा खुलवाकर नसीम को जाम कर मारे पीटे हैं।जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने चरवा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
मंजीत सिंह

प्रयागराज: समाज में हो रहे चुनाव का किया बहिष्कार

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राजू केसरवानी ने बताया रविवार को जनपद में केसरवानी समाज का चुनाव है। जहांं प्रयागराज में रह रहे केसरवानी समाज के लोगों की लिस्ट ही नहीं है और ना ही मेरा ही नाम है। जब केसरवानी समाज के चुनाव में केसरवानी मतदान ही नहीं कर सकता तो चुनाव  कैसा ?

हापुड़ः सरकार को पलीता लगा रहा लेखपाल, वायरल

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना दिवस में थाना परिसर के अंदर शकील पटवारी का अपने सहयोगी के साथ पैसे लेते हुए वीडियो हुआ वायरल... उच्च अधिकारियों का नहीं डर।
जमानत की अर्जी के लिए किसान करा रहा था फर्द वेरीफाई जिसको लेकर पटवारी शकील ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसान से ₹600 की मांग की लेकिन किसान की जेब में थे, ₹500 पटवारी को दिए रविवार को हापुड़ के नए डीएम धौलाना तहसील का करने पहुंचे निरीक्षण पटवारी को डीएम का डर नहीं है।
 खुलेआम अपने सहयोगी के साथ किसान से पैसे लेते हुए पटवारी का वीडियो हुआ वायरल... योगी सरकार को पलीता लगा रहे पटवारी अब से पहले भी रिश्वत लेने के वीडियो हुए है। वायरल लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं, नए डीएम का भी डर नहीं।

देश भर में करोड़ो की ठगी करने वाला गिरफ्तार

करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार रायपुर के कारोबारी को बनाया था अपना शिकार

रायपुर। शक्कर भेजने के नाम पर देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला शक्कर व्यवसायी अंतर्राज्यीय आरोपी हितेश मधु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी आकाश पुगलिया ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नेताजी बगीचा के पास गुढ़ियारी रायपुर का निवासी है। तथा प्रार्थी का सेवा ट्रेडर्स के नाम से डूमरतराई होल सेल मार्केट में खाद्य सामग्री का व्यवसाय है। मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के प्रोपराईटर हितेश मधु पिता नटवर लाल मधु श्रद्धा विला अपार्टमेंट 187 इस्ट मंगल वार पेट पोस्ट सोलापुर 413002 महाराष्ट्र के साथ प्रार्थी का शक्कर का व्यवसाय वर्ष 2011-12 से शुरू हुआ तथा वर्ष 2015-16 तक इनका व्यापारिक लेन-देन सुचारू रूप से चला। मेसर्स हिंगलाज इंटर प्राईजेस के प्रार्थी का लेनदेन आर्डर के माल का अग्रिम एडवांस राशि आरटीजीएस के माध्यम से मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के एचडीएफसी बैंक ब्रांच सोलापुर में भेजी जाती थी। तथा रकम मिलने के बाद मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राइजेस के द्वारा आर्डर का शक्कर भेजा जाता था। प्रार्थी का मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस से कार्य अच्छे से चलने के कारण प्रार्थी ने दिनांक 26.02.2016 को हिंगलाज के मालिक हितेश मधु से 60,00,000 रू0 का शक्कर का आर्डर देकर पेमेंट मेसर्स हिगलाज इंटरप्राईजेस के खाते में कर दिया। पेंमेंट मिलने के बाद माल न भेज कर मेसर्स हिंगलाज इंटर प्राईजेस ने पेमेंट वापस कर दिया। प्रार्थी द्वारा दिनांक 30.08.2016 को दो आर्डर क्रमश 3,00,000,00 रू0 एवं 30,00,000 कुल 3,30,00,000 रू0 एवं दिनांक 31.08.2016 को 20,00,000 रू0 का पेमेंट मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस को किया गया। पेमेंट मिलने के बाद भी मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के द्वारा प्रार्थी के पास शक्कर नहीं भेजा गया माल भेज रहा हूं बोला। पूर्व में भी लेट होने पर पुनः आर्डर कर दिया जाता था। प्रार्थी द्वारा दिनांक 01.09.2016 को 35,00,000 रू एवं दिनांक 03.09.2016 को 40,00,000 रू0 दिनांक 26.09.2016 को 2,65,00,000 रू0 दिनांक 27.09.2016 को 25,00,000 रू0 दिनांक 28.09.2016 को 35,00,000 रू0 का पेमेंट मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस को किया गया तथा माल नहीं भेजने पर प्रार्थी द्वारा हितेश मधु से बात करने पर 10,61,220 रू0 का माल भेजा बाकी माल को भेज रहा हूं बोला। प्रार्थी द्वारा माल नहीं भेज रहे हो तो पेमेंट वापस कर दो बोलने पर पुनः 10,88,680 रू0 का माल पुनः भेजा। प्रार्थी द्वारा पुनः माल भेजने बोलने पर वह लगातार गुमराह करते रहा तथा दिनांक 01.01.2017 को उसके द्वारा पुराने हिसाब का पेमेंट देने बोलने पर प्रार्थी द्वारा 4,25,000 रू0 मेसर्स हिंगलाज इंटर प्राईजेस के खाते में भेजा गया। दिनांक 27.02.2017 को मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस ने 30,00,000 रू0, दिनांक 28.02.2017 को 6,03,840 रू0 प्रार्थी के खाते में आरटीजीएस कर वापस किया। दिनांक 28.02.2017 को प्रार्थी के खाते में मेसर्स हिंगलाज इंटर प्राईजेस ने 15,00,000 रू0 डाला तब हितेश मधु ने किसी दूसरी पार्टी का पेमेंट आपके खाते में आ गया है। बोलकर पेमेंट वापस करने बोला गया तब प्रार्थी विश्वास में 15,00,000 रू0 को मेसर्स हिंगलाज इंटर प्राईजेस के खाते में वापस भेज दिया। मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राजेस के प्रोपराइटर हितेश मधु द्वारा रूपये लेने के बाद भी माल न भेज कर एवं प्रार्थी द्वारा रूपये वापस मांगने पर आना कानी कर लगातार धोखा देकर कुल 6,91,21,260 रूपये प्राप्त किया तथा हितेश मधु द्वारा प्रार्थी को माल भेज रहा हूं बोलकर लगातार अलग-अलग तिथियों में रूपये प्राप्त कर धोखा दिया गया और आज दिनांक तक न ही माल भेजा गया और न ही प्रार्थी द्वारा भेजे गये कुल 6,91,21,260 रूपये को वापस किया गया। जिस पर आरोपी मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के संचालक हितेश मधु के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 32/21 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। शक्कर भेजने के नाम पर करोड़ो रूपये प्राप्त कर ठगी करने की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री एल.सी.मोहले, प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी माना श्री दुर्ग़ेश रावटे को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना माना की एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारियां जुटाना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा आरोपी के बैंक खाते जिसमें प्रार्थी द्वारा रूपये स्थानांतरित किये गये थे के संबंध में बैंक से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। आरोपी के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम महाराष्ट्र के सोलापुर रवाना हुई। सोलापुर पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी हितेश मधु मूलतः गुजरात का रहने वाला है। तथा वह भागकर गुजरात जा रहा है। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मधु हितेश का पीछा किया गया एवं आरोपी को सूरत के पास पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी हितेश मधु से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी से करोड़ों रूपये प्राप्त कर शक्कर नहीं भेजना और न ही रूपये वापस करना स्वीकार करने के साथ ही आरोपी ने बताया कि वह मूलतः गुजरात का रहने वाला है। तथा सोलापुर (महाराष्ट्र) में रहकर शक्कर का व्यवसाय करता है। आरोपी को इस बात की जानकारी हो गयी थी। कि उसके विरूद्ध रायपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसलिये वह भागकर अपने गृहग्राम गुजरात भाग रहा था। आरोपी शक्कर भेजने के नाम पर रायपुर में अन्य कारोबारियों से भी रूपये लेकर शक्कर की सप्लाई नहीं किया है। जिस संबंध में शिकायत पत्र प्राप्त हुये है। आरोपी के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पत्रों में जांच उपरांत पृथक से प्रथम सूचना पत्र दर्ज की जाएगी। आरोपी द्वारा देश के अन्य राज्य महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्य प्रदेश में भी शक्कर व्यवसायियों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना माना में उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपीः- हितेश मधु पिता नटवर लाल मधु उम्र 38 साल निवासी श्रद्धा विला अपार्टमेंट 187 ईस्ट मंगलवार पेट पोस्ट सोलापुर (महाराष्ट्र।

वंशवाद की राजनीति से कांग्रेस अवसान की ओर

शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वंशवाद की राजनीति के कारण देशभर में कांग्रेस अवसान की ओर है।
कराईकल (पुडुचेरी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि इसका नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने 15,000 करोड़ रुपए की केंद्रीय निधियों से गांधी परिवार को कट मनी दी।
शाह ने यहां भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि बहुमत खोने के बाद इस महीने की शुरुआत में गिरी कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी के लिए केंद्रीय योजनाओं को लेकर ओछी राजनीति की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर दिल्ली में गांधी परिवार की सेवा करने और उन्हें कट मनी देने का आरोप लगाया। शाह ने कांग्रेस सरकार गिरने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने को लेकर नारायणसामी की आलोचना करते हुए कहा कि कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। क्योंकि यह वंशवाद की राजनीति के कारण देशभर में अवसान की ओर है। 
कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले ही इसका गठन कर दिया था। उन्होंने वायनाड से सांसद पर निशाना साधते हुए कहा आप (उस समय) छुट्टी पर थे।

'मन की बात’ में पीएम ने बताई अपनी बड़ी कमी

मन की बात’ में पीएम मोदी ने बताई अपनी सबसे बड़ी कमी 
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 72वें संस्करण को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने अपनी सबसे बड़ी कमी का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है। कि उन्होंने विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा तमिल नहीं सीखी। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक ऐसी सुंदर भाषा है। जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा बहुत से लोगों ने मुझे तमिल साहित्य की क्वालिटी और इसमें लिखी गई कविताओं की गहराई के बारे में बहुत कुछ बताया है। लेकिन अफसोस कि मैं इसे सीख नहीं सका
पीएम मोदी ने हैदराबाद की अपर्णा के एक सवाल का उल्लेख करते हुए कहा कि कभी-कभी बहुत छोटा और साधारण सा सवाल भी मन को झकझोर जाता है। ये सवाल लंबे नहीं होते हैं। बहुत सामान्य होते हैं। फिर भी वे हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले हैदराबाद की अपर्णा जी ने मुझसे एक ऐसा ही सवाल पूछा, कि आप इतने साल पीएम रहे, सीएम रहे, क्या आपको लगता है कि कुछ कमी रह गई है।
पीएम मोदी ने कहा। यह सवाल जितना सहज और सरल था। उतना ही मुश्किल भी था। मैंने इस पर विचार किया और खुद से कहा कि मेरी एक कमी यह रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया।
पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम में संस्कृत की दो ऑडियो क्लिप भी सुनाए जिसमें एक टूरिस्ट संस्कृत में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के बारे में दर्शकों को बता रह है। दूसरे ऑडियो में एक शख्स संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री कर रहा है। वह शख्स वाराणसी के संस्कृत केंद्र से संबंधित है। पीएम ने कहा कि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की कमेंट्री भी शुरू होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने खेल मंत्रालय और निजी क्षेत्र से भी भागीदारी की अपील की।
पीएम ने आगामी परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा की और छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से माय गॉव पोर्टल पर संपर्क करने की सलाह दी और कहा कि वहां परीक्षा के टिप्स दिए गए हैं। जिसका लाभ उठाना चाहिए। पीएम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच फिर से लोगों को सचेत रहने को भी कहा है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में विज्ञान का योगदान
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस है। आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सीवी रमन जी द्वारा की गई ‘रमन इफेक्ट’ खोज को समर्पित है। जब हम विज्ञान की बात करते हैं। तो कई बार इसे लोग भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान या फिर लैब तक ही सीमित कर देते हैं। लेकिन विज्ञान का विस्तार इससे कहीं ज्यादा है। और आत्मनिर्भर भारत अभियान में विज्ञान की शक्ति का बहुत योगदान है।

बड़ा फैसला लिया, 15 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद

कोरोना के बीच प्रशासन का बड़ा फैसला, 15 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद
अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में लगातार पांच दिन से कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक बनी हुई है। वहीं संक्रमण के नए मामले चौथे दिन भी 16 हजार से अधिक रहे। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख एक हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 113 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या एक लाख 57 हजार 51 हो गई है। बुधवार से रविवार तक हर दिन मृतकों की संख्या 100 से अधिक रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 104, गुरुवार को 138, शुक्रवार को 120 और शनिवार को 113 लोगों की मौत हुई थी। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुणे में 15 मार्च तक स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,752 नए मामले आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो ग है। और 11,718 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 75 हजार 169 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,921 बढ़कर 1.64 लाख से अधिक हो गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 97.10 रह गई है। और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

पति-सास ने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगाईं

दहेज की भेंट चढ़ी फिर एक नवविवाहिता सास और पति ने किया आग के हवाले अब हुआ ये
ग्वालियर। ससुराल वालों ने नवविवाहित को आग के हवाले कर दिया। घर के भीतर पति और सास ने मिट्‌टी का तेल डालकर बहू को आग लगा दी।
इस घटना में नवविवाहिता जमुना जाटव 70 फीसदी तक जल गई। जिसके गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिल रही है। कि 2 साल पहले ही शादी हुई थी।
शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। महिला की शिकायत पर आरोपी पति सोनू जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सास कस्तूरी बाई घर से फरार हो गई है। यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर सेवा क्षेत्र के सेवा नगर का है।

बच्चन की होगी सर्जरी, ब्लॉग में खुद दी जानकारी

एक्टर अमिताभ बच्चन की होने जा रही है। सर्जरी, ब्लॉग में खुद दी जानकारी, एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी, आने वाली है। ये फिल्म
कविता गर्ग 
मुंबई। एक्टर अमिताभ बच्चन का सर्जरी होने वाला है। इस खबर से फैन्स तो परेशान हैं। ही एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी है। अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कई फिल्मों की शूटिंग 
में बिजी भी चल रहे हैं। ऐसे में ये भी चर्चा है। कि क्या इन फिल्मों पर एक्टर की सर्जरी का असर पड़ेगा या नहीं।
बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने जब से ब्लॉग के जरिए बताया है। कि उनकी सर्जरी होने वाली है। टेंशन इसलिए भी ज्यादा है। क्योंकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है। ये कारण भी सामने नहीं आया है। कि आखिर क्यों महानायक को सर्जरी करवानी पड़ रही है।
अमिताभ की सर्जरी का फिल्मों पर असर।
अमिताभ बच्चन की इस साल दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वे रुमी जाफरी निर्देशित चेहरे और नागराज मंजुले की झंडु में नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। एक तरफ चेहरे को 30 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है। वहीं उनकी झंडु 18 जून को रिलीज की जानी है। इसके अलावा अमिताभ के पास मेगा बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है। जिसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है। और उसकी शूटिंग में भी लगातार देरी होती दिख रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
इसके अलावा हाल ही में ऐलान किया गया था। कि अमिताभ बच्चन, अजय देवगन संग फिल्म मेडे में भी अहम भूमिका निभाने वाले है। इस फिल्म की खासियत ये रहने वाली है। कि इसमें अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे है। बल्कि वे फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को भी कास्ट किया गया है। जो इससे पहले अजय संग दे दे प्यार दे में बेहतरीन काम कर चुकी हैं. वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से एक फोटो भी सामने आई थी। वैसे कहा जा रहा है कि इस बार अमिताभ बच्चन के पास कई और प्रोजेक्ट मौजूद हैं। जिनको लेकर जल्द कुछ ऐलान हो सकत है।
अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। क्योंकि खुद अमिताभ ने कुछ समय पहले एक ऐसा ही ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था। कुछ आने वाले पल ,जल्द शुरू होंगे कुछ और, फूटेंगे नारियल एक्टर का ये ट्वीट दिखाता है। कि वे और भी कई फिल्में करने पर विचार कर रहे हैं। और उनको लेकर भी गुड न्यूज जल्द सुनने को मिल सकती है।
मालूम हो कि जिन फिल्मों का जिक्र किया गया है। उनमें से कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो कुछ की अभी बाकी है। ऐसे में सभी यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं। कि एक्टर जल्द स्वस्थ होकर फिर काम पर लौट आएं।

सफलतापूर्वक लॉन्च किया अमेजोनिया-1, गीता भेजी

आईएसआई ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया अमेजोनिया-1, अंतरिक्ष में भेजी गई भगवत गीता
बेंगलुरु। इसरो ने इस साल का पहला स्पेस मिशनु श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर दिया है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान द्वारा सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर 19 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना हो गए। पीएसएलवी-सी 15 पीएसएलवी का 53वां मिशन है। इसके जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 सैटेलाइट को भी भेजा जाएगा. अमेजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट है। इसके साथ 18 दूसरे कॉमर्शियल सैटेलाइट्स को भी प्रक्षेपित किया गया. इनमें एक सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया ने बनाया है।
2021 के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष अभियान न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) पूर्ण रूप से वाणिज्यिक है। जिसमें प्राथमिक पैसेंजर अमोनिया-1 उपग्रह है। एनएसआईएल इस मिशन को स्पेशफ्लाइट इंक, यूएसए के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत पूरा कर रही है। अमोनिया-1 राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीई) का ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह है।

भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, जाने संपत्ति-बैलेंस

भारत के टॉप भिखारी: ये 5 है सबसे अमीर भिखारी, है बहुत सारी संपत्तियां और बड़ा बैंक बैलेंस, आइए जाने
रोशन कुमार   
नई दिल्ली। दुनिया में हर आदमी अपना और परिवार का पेट भरने के लिए कोई ना कोई काम या नौकरी करता है। और उससे पैसे कमाता है। अगर आप से पूछा जाए कि आप एक साल में कितना कमाते हैं और कितना बचाते हैं। तो आपका जवाब होगा कि यह इस बात पर निर्भर करता है। कि आप दुनिया में कहां रहते हैं। और आपकी जीवनशैली कैसी है। लेकिन अगर हम बताएं कि कुछ भिखारी आपसे ज्यादा पैसे कमाते हैं। तो आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस समेत 27 अपर पुलिस अधीक्षक बदल दिए है। यूपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था सुद्रण करने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किया है। प्रदेश सरकार आईपीएस आदित्य लंगहे को वाराणसी में तैनात किया गया है।

100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, खाप ने किया ऐलान

1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, हिसार में खाप पंचायत ने किया बड़ा ऐलान
राणा ओबरॉय   
नई दिल्ली। देश में इस समय महंगाई से आम जनता को रहता मिलती नहीं दिख रही है। एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी (रसोई गैस) की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब आम जनता की जेब पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। कल से 50 से 55 रूपये लीटर मिलने वाला दूध दोगुने दाम यानी 100 रूपये लीटर के हिसाब से मिलने वाला है।
हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। खाप पंचायत ने निर्णय लिया है कि एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा। गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने शनिवार को एक  बड़ा ऐलान किया है कि 100 रूपये लीटर के हिसाब से दूध बेचेंगे। हिसार में खाप पंचायत ने केंद की मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों और बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ दूध की दर बढ़ाने का फैसला किया है। पंचायत के लोगों ने शनिवार को कहा कि हमने 100 रुपये / लीटर की दर से दूध देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से सरकार की सहकारी समितियों में दूध बेचने का आग्रह करते हैं।
वहीँ प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिसार में खाप पंचायत ने यह भी कहा है। कि किसान पिछले 3 महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पर सरकार तस से मस नहीं हुई अब हमने यह फैसला किया है। कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेंचेगे। सरकार के रवैयै को देखते हुए यह फैसला किया गया है। साथ में यह भी कहा कि गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दूध 100 रुपये लीटर बेचे जाने का दावा किया जा रहा था।1मार्च_से_दूध_100_लीटर इस हैशटैग के साथ कई लोग ट्वीट कर रहे थें। और यह ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा था।

बिजली उपभोक्ताओं पर 25 हजार करोड़ का बोझ

बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ रहा 25 हजार करोड़ का बोझ
हरिओम उपाध्याय   
नई दिल्ली। बिजली उत्पादन पर लगाए जाने वाले कई तरह के कर की वजह से आम उपभोक्ता को प्रति वर्ष करीब 25 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भार पड़ रहा है। पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमत से हो रही परेशानी के बीच कोयले पर लगाए जाने वाले कर और उपकर को आम तौर पर नजरअंदाज किया जाता है। जबकि कोयले पर लगे भिन्न भिन्न प्रकार के कर का असर सीधे उपभोक्ता के बिजली के मासिक बिल पर पड़ता है।
कोयले के उत्पादन से ले कर इस्तेमाल तक कई तरह के कर और उपकर लगाए जाते हैं। जो की अंत में बनने वाली बिजली की कीमत पर सीधा असर डालते है। अभी देश में बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी करीब 55 प्रतिशत है। और देश भर में थर्मल पावर जेनेरशन के लिए ये एक प्राथमिक सामग्री है।
कोयला, बिजली उत्पादन के लिए एक प्राथमिक सामग्री होने के बावजूद जीएसटी के अधीन है। लेकिन बिजली जो की कोयले का एक अंतिम उत्पाद वह जीएसटी में नहीं है। चूंकि कोयला उत्पादक इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा नहीं कर सकते हैं। वे बिजली की लागत में करों को जोड़ते हैं। जिससे उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ पड़ता है। विश्लेषकों का कहना है। कि जीएसटी में शामिल नहीं होने की वजह से बिजली उपभोक्ताओं पर हर साल 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है।
कोल नियंत्रक कार्यालय और सीईए पावर कंस्यूमर्स द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार औद्योगिक और घरेलू दोनों इनपुट और अंतिम उत्पाद के लिए विभिन्न कर व्यवस्थाओं के आधार पर कोयले के माध्यम से 2018-19 में उत्पन्न 987,682 मिलियन यूनिट बिजली पर 26 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान किया गया है।
जिससे बिजली उत्पादन पर लगाए जाने वाले अत्यधिक कर की वजह से आम उपभोक्ता को काफी महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है। कोयले के जी -11 ग्रेड के लिए मूल कीमत, बिजली उत्पादन के लिए सबसे आम, एसईसीएल द्वारा उत्पादित 955 रुपये प्रति टन है। लेकिन कर, लेवी और विविध शुल्कों के कारण जनरेटर के लिए अंतिम पूर्व मूल्य लगभग दोगुना बढ़कर 1,849 रुपये प्रति टन हो गया है।
कोयला वर्तमान में मूल मूल्य पर 14 फीसदी रॉयल्टी, 5 फीसदी जीएसटी, 400 रुपये प्रति टन जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर, राष्ट्रीय खनन अन्वेषण कर 2 प्रतिशत रॉयल्टी पर लगता है। और जिला खनिज फाउंडेशन 30 फीसदी रॉयल्टी पर शुल्क वसूलता है। इसके बाद 23 रुपये प्रति टन के पेरावरन और विकास उपकार लेवी हैं। तथा सीमा कर/टर्मिनल कर 2 रुपये प्रति टन हैं। इसके साथ ही परिवहन और कोयला निकासी आदि के लिए भी अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है। जो कि 121 रुपये से 177 रुपये प्रति टन के बीच हैं।

मिला विस्फोटक, जैश उल हिन्द ने ली जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक, जैश उल हिन्द ने ली जिम्मेदारी, जानिए क्या कहा
मनोज सिंह ठाकुर  
 मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी के मामले में जैश उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस बात की जिम्मेदारी ली है। कुछ दिन पहले इसी संगठन ने दिल्ली में इज़रायल एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी ली थी। इस संगठन की तरफ से बिटकॉइन से पैसे की डिमांड भी की गई थी। साथ ही मैसेज में एजेंसी को चैलेंज किया गया है। मैसेज में लिखा गया है। रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था। तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। मैसेज के अंत में लिखा गया है। (अम्बानिज के लिए) तुम्हें मालूम है। तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले बोला गया है। 
मामला बीते 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। बुधवार रात एक बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी कई गई थी। यहां दो गाड़ियां देखी गई थी। जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूव को यहीं पार्क कर चला गया था। घर के बाहर संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।

तारीखों के एलान के साथ बीजेपी को बड़ा झटका

चुनाव से पहले बीजेपी को झटका,गठबंधन से अलग हुआ बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट
दिसपुर। असम में विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। असम की प्रमुख क्षेत्रिय पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट(बीपीएफ) ने एलान किया है। कि वो आगामी चुनावों में भाजपा के साथ नहीं जायेगी।बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने शनिवार को एनडीए का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा है। हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल,असम  समेत पांच राज्यों में तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद असम में बीजेपी की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट गठबंधन से अलग हो गया है। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने शनिवार को एनडीए का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने कहा है। हम बीजेपी के साथ दोस्ती और गठबंधन नहीं निभा सकते हैं। 
वहीँ बीपीएफ के अध्यक्ष हागरामा मोलिहारी ने ट्वीट कर कहा कि शांति एकता और विकास को लेकर काम करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाजाथ के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। अब हम बीजेपी के साथ दोस्ती या गठबंधन नहीं करेंगे। बता दें कि पिछले बार 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में बीपीएफ ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चुनाव में उसे 3.9 फीसदी वोट मिले थे।
हालांकि बीपीएफ के अध्यक्ष हागरामा मोलिहारी के ट्वीट से पहले राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली नॉर्थ इस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था। कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन रखने का कोई इरादा नहीं रखती है। बीजेपी ने घोषणा की थी। कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व बोडो छात्र नेता और बोडोलैंड क्षेत्रिय परिषद के बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो की अगुवाई में बनी नयी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन कर लिया है।

सीएम भूपेश ने दिग्विजय को जन्मदिन की बधाई दी

दिग्विजय सिंह का जन्मदिन, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई, कहा- मेरे मार्गदर्शक को शुभकामनाएं, जाने उनके बारें में खास बातें
रायपुर। आज रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का जन्मदिन है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मेरे मार्गदर्शक आदरणीय दिग्विजय सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वैचारिक लड़ाई लड़ने की आपकी शक्ति में मां नर्मदा उत्तरोत्तर वृद्धि करें। आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
दिग्विजय सिंह का जन्म 28 फरवरी 1947 को हुआ था। वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राज्य सभा में सांसद हैं। वे वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी हैं। इससे पहले उन्होंने 1993 से 2003 तक दो कार्यकालों के लिए मध्य प्रदेश के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। इससे पहले वह 1980-84 के बीच मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें भोपाल लोकसभा सीट के लिए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हराया था। सिंह 28 फरवरी 1947 को ब्रिटिश भारत के होल्कर (अब मध्य प्रदेश का एक हिस्सा) की पूर्व रियासत इंदौर में पैदा हुए थे। उनके पिता, बलभद्र सिंह, राघौगढ़ (ग्वालियर राज्य के तहत) के राजा थे। जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के गुना जिले के रूप में जाने जाते हैं। और 1951 के चुनावों के बाद राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधान सभा (विधायक) के सदस्य थे। उन्होंने दाली कॉलेज, इंदौर और श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) इंदौर में शिक्षा प्राप्त की। 1969 के बाद उनकी शादी आशा सिंह से हुई, जिनकी 2013 में मृत्यु हो गई, और जिनके साथ उनकी चार बेटियाँ और एक पुत्र जयवर्धन सिंह हैं। जो मध्य प्रदेश की 14 वीं विधानसभा के सदस्य हैं। जो शहरी विकास और आवास मंत्री के रूप में सेवारत हैं। अप्रैल 2014 में, उन्होंने पुष्टि की कि वह राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय के साथ रिश्ते में थे। और उन्होंने अगस्त 2015 के अंत में शादी की।

अनीस थापा ने जीता अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन

 अनीस थापा ने जीता अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सेना के जवान अनीस थापा ने 21 किलोमीटर लंबी ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन’ को 55 मिनट 19 सेकंड में पूरा किया है। थापा ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’ में आज हजारों धावक दौड़े। मैराथन दौड़ सुबह 6.30 बजे नारायणपुर जिला मुख्यालय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान से शुरू हुई तथा नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में स्थित गांव बासिंग बहार में समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के 11 हजार 797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। वहीँ अधिकारियों ने बताया कि पुरूष वर्ग में हैदराबाद के अनीस थापा ने 55 मिनट 19 सेकंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महाराष्ट्र के धावक अंगारिया विक्रम सिंह भरत 55 मिनट 59 सेकंड में तथा महाराष्ट्र के ही दीपक बापू 56 मिनट 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की धाविका रीनू ने इस मैराथन को एक घंटा सात मिनट 16 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। 
वहीं, दूसरे स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की ही धाविका तामसी सिंह ने एक घंटा सात मिनट 58 सेकंड में दौड़ पूरी की तथा महाराष्ट्र की ज्योति जे चौहान ने एक घंटा आठ मिनट 42 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर को नई पहचान देने के लिए वर्ष 2019 से लगातार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के घावक हिस्सा लेते हैं। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले स्थान प्राप्त विजेताओं को मैडल और एक लाख 61 हजार रूपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। दूसरे स्थान पर रहे धावक को 61 हजार रूपए और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और पदक से पुरस्कृत किया गया।

दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे मैच

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड कोरोना संक्रमण के चलते ने पलटा फैसला, यहां दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे
मनोज सिंह ठाकुर  
पुणे। महाराष्ट् में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में दर्शक को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। खाली स्टेडियम में ये मैच कराने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा करना पड़ा। तीनों वनडे पुणे के एमसीए के स्टेडियम में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं। 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया। दर्शकों के बिना इन मैचों के आयोजन की मंजूरी दी गई है। एमसीए अध्यक्ष विकास ककाटकर ने वनडे के आयोजन को लेकर संचालन परिषद के अध्यक्ष मलिंद नार्वेकर के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को लेकर भी सभी तरह की एहतियात बरतने को कहा है। एमसीए ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एमसीए के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का धन्यवाद जताया है।
 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...