बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

महामारी से पीड़ित पंजाबी गायक सरदूल का निधन

राणा ओबराय 
मोहाली। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का आज निधन हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते व पिछले 4 दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। उनका पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। सरदूल सिकंदर लगभग 4 महीनों से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाने दौरान पिछले लगभग डेढ़ महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अंतिम सांस ली। बता दें कि एक दिन पहले ही केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। उनके निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें, कि करीब पांच साल पहले सरदूल की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। उनकी पत्नी अमर नूरी ने ही उन्हें किडनी दी थी।

प्रयागराज: मुख्य सचेतक बनाए जाने पर स्वागत किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। करेला बाग स्थित ग्रेड गार्डन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद के राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाए जाने पर समाजवादियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद गौस के नेतृत्व में शहर दक्षिणी पदाधिकारियों ने 11 किलो का माला पहना कर भव्य स्वागत किया। राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर  गुस्सा जाहिर करते हुए कहा प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश भाजपा की जन-विरोधी नीतियों से परेशान होकर रह गया है।सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सर्वाधिक हैं। राजसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद राज्यसभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उनके सम्मान में यह कार्यक्रम पूर्व वरिष्ठ पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा निषाद द्वारा आयोजित किया गया। राज्य सभा सांसद श्री निषाद ने कहा कि जिस निषाद राज का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई उसी निषाद मल्लाह बिरादरी के लोगों के साथ प्रयागराज के बसवार गोरखपुर वाराणसी में अत्याचार किया गया और पुलिस द्वारा उनकी ना वो को जेसीबी लगा कर छोड़ा गया और उनके महिलाएं बच्चों को पुलिस ने लाठियों से पीटा गया। उन्होंने बताया कि इस घटनाओं से निषाद समाज के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब भी देंगे। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद श्री निषाद ने कहां की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर पीड़ितों को नई नाव मुहैया कराई जाएगी।स्वागत सत्कार कार्यक्रम में राज सभा सांसद श्री निषाद  ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व विधायक जोखू लाल यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, संदीप पटेल, रिचा सिंह, रवि यादव, एडवोकेट दुर्गा गुप्ता, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद सदीक, महेंद्र निषाद, प्रभात यादव, मोहम्मद गौस, बृजेश केसरवानी, राजेश यादव, श्यामू यादव, महेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

हापुड़ः विभागीय कर्मचारी के साथ की हाथापाईं

अतुल त्यागी

हापुड़। विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ में युवक की हाथापाई का विडीयो वायरल हुई। बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन को काटने के दौरान की घटना है। बिजली विभाग की टीम पर हमला करने वालों को पकड़ने की मांग। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव निधवली की घटना।

कौशाम्बी: विद्यालय में कक्षा-9 की परीक्षा हुई सम्पन्न

कौशाम्बी। जिला कौशाम्बी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है। कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा में कुल 6 सीट रिक्त थी। जिसके लिए 389 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें 225 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए हैं और 164 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को छोड़ दिया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी बार रजिस्ट्रेशन में दोगुनी वृद्धि हुई है। जिसका श्रेय उन्होंने जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है।
बता दें कि पहले परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से होना था लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर रखते हुए उसे एक घंटा बढ़ाकर 11 बजे से करवाया गया जिसमें सभी कक्ष निरीक्षक नवोदय विद्यालय से न होकर श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा एवं जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज सरसवां के ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। सभी छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय परिसर में प्रवेश से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया था परीक्षा में सभी बच्चे अपने पास सेनेटाइजर लिए तथा मास्क लगाए हुए दिखे। नवोदय विद्यालय के आस पास किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह परीक्षा खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमार , श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा के उप प्रधानाचार्य की मौजूदगी में कराई गई। प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र जी ने बताया है कि यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते हुए प्रत्येक कक्ष में 20 बच्चों की जगह पर 12 बच्चों की बैठक व्यवस्था 33 कमरों में की गई थी।
सियाराम सिंह

पुलिस को मिली सफलता, अंतर्जनपदीय लुटेरे अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार लूटी गई दो मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन तीन तमंचे पांच कारतूस दो चाकू बरामद किए।
 लोनी क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अनिल पुत्र प्रताप सिंह निवासी अंबिका विहार करावल नगर अपने दूसरे घर दीवान एनक्लेव 22 दिसंबर को मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रात को 10:00 बजे नहर रोड अंडरपास के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पांचों बदमाश मेरठ सहित पूरे एनसीआर में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, सेवा धाम चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक आर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल इनाम, विपिन चौधरी, एसओजी कांस्टेबल अनुज, विकास बालियान, कुलदीप सिंह आदि के द्वारा एसओजी संयुक्त टीम बनाकर विक्की, गुड्डू साईं एंक्लेव, मनीष, नीरज व सचिन निवासी शांति विहार लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

40 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार किए

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान टिम्बर कारोबारी से मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को मंगलवार सुबह खन्ना नगर कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए लखीमपुर खीरी से खरीदी थी मोबाइल की सिम। क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 03 फरवरी 2021 को लोनी-गाजियाबाद मार्ग स्थित लक्ष्मी टिम्बर स्टोर संचालक विनोद कुमार गुप्ता के मोबाइल फोन पर काल कर बदमाशों ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करने के लिए चार टीम का गठन किया था। 

जांच में मोबाइल नंबर के लखीमपुर खीरी स्थित मोबाइल की दुकान से फर्जी आइडी से खरीदे जाने का पता चला। जिस पर पुलिस ने 14 फरवरी को फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले दुकानदार समेत तीन आरोपितों(दिवाकर, अवनीश, हारून) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने खन्ना नगर कालोनी कट के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पवन और खुर्शीद निवासी खन्ना नगर कालोनी बताए।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पवन ने बताया कि वह टिम्बर कारोबारी की दुकान के सामने वाले घर में गाड़ी चलाता था। जिसके कारण टिम्बर कारोबारी के यहाँ उठना बैठना हो गया। साथ ही कारोबारी के व्यापार और लेन देन के बारे में जानकारी भी मिल गई। नौकरी छूटने पर उसने अपने साथी की सहायता से कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। जिस पर खुर्शीद और पवन ने लखीमपुर खीरी पहुँच कर फर्जी आइडी की सहायता से मोबाइल सिम खरीदा। बाद में दोनों ने कारोबारी को तीन, चार, छह और आठ फरवरी को चार बार फोन कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।


गन पॉइंट पर लेकर नाबालिग से 5 ने दुष्कर्म किया

राणा ओबरॉय 

कुरुक्षेत्र। हरियाणा की धर्मनगरी में अधर्म की बड़ी खबर सामने आई है। कुरुक्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। आरोप है कि नाबालिग को देसी कट्‌टे के बल पर अगवा किया गया, फिर उसके साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बाबैन थाना क्षेत्र का है। पास के एक ग्रामीण ने पुलिस में को दी शिकायत में बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी 17 वर्षीय बड़ी लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। 22 फरवरी को सुबह सात बजे वह अपनी बेटी को बाबैन के एक प्राइवेट स्कूल में छोड़कर आया था। डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह इंग्लिश स्‍पीकिंग कोर्स के लिए कोचिंग जाती है। वहां से वह रोज साढ़े चार बजे घर आती है।

सोमवार को वह घर नहीं पहुंची तो उसने बाबैन में अपने भाई से कोचिंग पर पूछताछ करने के लिए कहा। पूछने पर पता चला कि वह आज कोचिंग के लिए नहीं आई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। शाम सात बजे वह, उसके भाई व मौसेरा भाई बराड़ा चौक बाबैन खड़े थे। घर से छात्रा की फोटो मंगवाकर पुलिस में रिपोर्ट देने के लिए जाना था।

इसी दौरान एक बाइक पर दो लड़के बीच में लड़की को बैठा कर लाडवा की तरफ से आए। उन्होंने छात्रा के स्कूल के कपड़ों से उसे पहचान लिया। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने छात्रा पर देसी कट्टा ताना हुआ था। उन्होंने बाइक को घेर लिया और छात्रा को उनके चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान एक लड़के ने उन पर देसी कट्टा तान लिया। एक लड़के ने अपना नाम लाडवा निवासी रौनिक बताया। दूसरे ने अपना नाम गांव बन निवासी नितिन बताया। थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ देखकर आरोपी नितिन भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उधर, छात्रा के परिजन ने जब उसे संभाला तो वह नशे की हालत में थी। वो छात्रा और रौनिक को पुलिस थाने में ले गए। छात्रा के परिजनों ने शिकायत में कहा कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। इस युवक के साथ अन्य साथी भी शामिल थे। पुत्री को कुरुक्षेत्र के एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई और बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

जांच अधिकारी एसआई प्रवीण कौर ने बताया कि पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है। छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जाएंगे। इसमें पांच युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दावा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...