रविवार, 7 फ़रवरी 2021

भारतीय चाय को बदनाम करने की साजिश: पीएम

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। यहां एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टूलकिट खुलासे पर हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि षडयंत्रकारी दुनियाभर में भारतीय चाय की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन के टूलकिट खुलासे पर कहा कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि भारतीय चाय की छवि को भी नहीं छोड़ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं। ये दस्तावेज ये बताते हैं कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है, उस पर हमला करने की फिराक में है। उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, लेकिन ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिनमें भारतीय चाय को बदनाम करने के लिए देश के बाहर षड्यंत्र रचे जाने की बात का खुलासा हुआ है। मुझे भरोसा है कि असम के चाय बागान कर्मी इन ताकतों को करारा जवाब देगा। प्रधानमंत्री संभवत: गैर-सरकारी संगठन ग्रीनपीस की उस रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसमें भारतीय चाय उद्योग में कीटनाशकों का अत्याधिक उपयोग करने का जिक्र किया गया है। मोदी ने कहा कि सरकार ने इस बजट में चाय क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और असम के प्रत्येक चाय बागान श्रमिक को 3,000 रुपये की सहायता-राशि वितरित की गई है। असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच एक पखवाड़े में दूसरा दौरा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर राज्य में स्थानीय भाषा में शिक्षा मुहैया कराने वाला कम से कम एक मेडिकल कॉलेज और एक प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करना उनका सपना है। विधानसभा चुनाव के बाद असम में इस प्रकार के संस्थान स्थापित करने का वादा किया। मोदी ने दो मेडिकल कॉलेज की नींव रखने और राज्य राजमार्ग के उन्नयन के लिए ‘असम माला’ योजना शुरू करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, गांवों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।विश्वनाथ और चराइदेव जिलों में दो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाए जाएंगे। विश्वनाथ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अनुमानित लागत 565 करोड़ रुपये होगी तथा चराइदेव में इस पर 557 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें प्रत्येक में 100 सीटें होंगी। उन्होंने दावा किया कि असम ने पिछले पांच साल में अभूतपूर्व विकास किया है और इस दौरान यहां स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है। मोदी ने कहा कि राज्य में 2016 तक केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन मात्र पांच साल में छह और कॉलेज खोले गए। मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 725 से बढ़कर 1,600 हो गई है। मोदी ने कहा कि 8,210 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘असम माला’ योजना नए अवसर पैदा करेगी। इस योजना के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राज्य राजमार्गों का उन्नयन करेगा। मोदी ने कहा कि उन्होंने चाय बागान कर्मियों की स्थिति को हमेशा असम के विकास से जोड़ा है।

बलूचिस्तान के लोगों को नहीं मिल रहा प्रोजेक्ट का लाभ

इस्लामाबाद। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के खिलाफ बलूचिस्तान में आवाज बुलंद होने लगी है। प्रांतीय मंत्री असद बलूच ने कहा है कि इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार लोगों की दिक्कतों को दूर करने के प्रति गंभीर नहीं है। उधर, बलूचिस्तान प्रांत में हुए दो-दो अलग विस्फोटों में दो लोगों की जहां मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक समाज कल्याण और विशेष शिक्षा मंत्री बलूच ने कहा कि प्रांतीय असेंबली ने कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए, लेकिन संघीय सरकार ने इन्हें हल करने के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व में इस्लामाबाद द्वारा शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं के बावजूद बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे गरीब प्रांत बना हुआ है। जहां तक सीपीईसी की बात है तो बीजिंग का मुख्य उद्देश्य मध्य और दक्षिण एशिया में अपने प्रभाव का विस्तार करना है। सीपीईसी के तहत बलूचिस्तान स्थित दक्षिणी ग्वादर बंदरगाह को अरब सागर में चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत से जोड़ा जाना है। सीपीईसी से बलूचिस्तान के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अन्य प्रांतों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। सीपीईसी के प्रथम चरण में बलूचिस्तान को शामिल नहीं किए जाने से भी काफी नुकसान हुआ है।

जरूर जानें, हिन्दू धर्म के 10 सिद्धांतों का रहस्य

जरूर जानें हिन्दू धर्म के 10 सिद्धांतों का रहस्य
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थों को दो भागों में बांटा गया है। श्रुति और स्मृति। श्रुति अर्थात ईश्‍वर से सुने हुए। स्मृति अर्थात सुनकर याद करने के बाद कहे गए। स्मृति ग्रन्थों में देश-कालानुसार बदलाव हो सकता है। लेकिन श्रुति में नहीं। श्रुति के अन्तर्गत चार वेद आते हैं। ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद। ब्रह्म सूत्र और उपनिषद् वेद का ही हिस्सा हैं। प्रमुख स्मृति ग्रन्थ हैं। मनु स्मृति, रामायण, महाभारत और 18 पुराण। श्रीमद्भगवद गीता महाभारत का एक हिस्सा है। वेद ही धर्मग्रंथ है दूसरा अन्य कोई नहीं। हमने हिन्दू धर्म के प्रमुख सिंद्धांत और परंपरा को 10 मुख्‍य बिंदुओं में समेटा है।
1.ब्रह्म ही है सत्य’
ब्रह्म ही सत्य है। वह अजन्म, अप्रकट और निर्विकार है। ब्रह्म को ही ईश्वर, परमपिता, परमात्मा, परमेश्वर और प्रणव कहा जाता है। मूलत: ईश्वर एक और केवल एक है। दूसरा कोई नहीं।

जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार नजर आने लगे: योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बुनियादी कार्य लगातार होने के कारण हर क्षेत्र में विकास एवं लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार नजर आने लगे हैं। उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आदर्श विकास खंड के सेवापुरी का दौरा कर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र एवं आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इसके बाद कहा कि ग्रामीण इलाके भी अब चमकने लगे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की भिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं लगातार विकास कार्य संपन्न होने के कारण लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं।

योगी को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में नन्हें बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में गिनती सुनाई। कक्षा तीन के छात्र अंश यादव से अंग्रेजी किताब में लिखे “आई लव कलर” का अर्थ पूछा। जवाब मिला-मैं रंगों से प्यार करता हूं।

‘ममता’ की उम्मीद थी, ‘निर्ममता’ मिली: मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए रविवार को ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि लोग उनसे ‘ममता’ दिखाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ‘निर्ममता’ मिली। राज्य में अपनी पहली रैली में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर ”भ्रष्टाचार एवं कुशासन” के आरोप लगाए और कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पिछले दस वर्षों में ”कई बेइमानियां” कीं जिस कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, ”बंगाल ममता बनर्जी से ‘ममता’ की उम्मीद कर रहा था लेकिन उसे पिछले दस वर्षों में ‘निर्ममता’ मिली… टीएमसी सरकार राज्य में वामपंथी मोर्चा के कुशासन का महज पुनर्जन्म है।” प्रधानमंत्री ने यहां तेल व गैस क्षेत्र की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इनमें सरकारी कंपनी गेल द्वारा निर्मित महत्वाकांक्षी 348 किलोमीटर की डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत देश भर में गैस पाइपलाइन बिछाने के अलावा, प्राकृतिक गैस की कीमत को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने पोर्ट कनेक्टिविटी राजमार्ग परियोजना के हिस्से के रूप में हल्दिया के रानीचक में चार लेन के रोड ओवरब्रिज के अलावा भारत पेट्रोलियम के एक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन किया।

कौशाम्बी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सैनी कोतवाली क्षेत्र के  गोरियों मऊहारी बाग के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 32 वर्ष कटा हुआ मिला है। मृतक के पास एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर यूपी 71 आर 4180 मिली है। सूचना पर चौकी प्रभारी सिराथू हेमंत मिश्र मय हमराह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजकुमार

कर्मियों की तानाशाही, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे छिजारसी टोल प्लाजा का है। जहां टोल कर्मियों की दिन पर दिन दबंगई सामने आ रही है। वाहन स्वामियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। टोल कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति राहुल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टोल कर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। जिसको लेकर युवक ने विरोध किया तो, टोल कर्मियों ने राहुल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे राहुल को चोट आई है।
 वही देखते ही देखते लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए चौकी पर मांग करने लगे फिलहाल सभी लोग टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पिलखुवा पहुंचे मामले का संज्ञान लेते हुए पिलखुआ सीओ और स्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने टोल कर्मियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...