बुधवार, 11 नवंबर 2020

भारत की सख्ती देख नरम पड़ा 'चीन'

मॉस्को/बीजिंग। लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत का सख्त रूख देख चीन के तेवर अब नरम पड़ने शुरू हो गए हैं। शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंंग एससीओ के देशों को अपने आपसी विवादों और मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से हल करने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में जिनपिंग ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन को आगे बढ़ाने और एकजुटता, सहयोग को गहरा करने के लिए सदस्य देशों को आगे आना चाहिए।               


पटाखों पर से प्रतिबंध नहीं हटेगाः एससी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के कारण कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने पटाखों को लेकर 5 नवंबर को आदेश दिया था कि इस दीपावली पर पश्चिम बंगाल में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा कोर्ट ने अपे इस आदेश में कहा है कि पश्चिम बंगाल में इस वर्ष पटाखों को जलाना और बेचना निषिद्ध रहेगा। हाई कोर्ट के इस याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ एक याचिका खारिज कर दी।                       


दर्जा बहाल करने के दिए मजबूत 'संकेत'

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और वाशिंगटन द्वारा भारत के मामले में व्यापार से जुड़ी सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) को बहाल कर देने से ही तुरंत एक छोटा व्यापार समझौता हो सकता है और इससे नयी दिल्ली को एक मजबूत संकेत भी भेजा जा सकता है। एक प्रमुख भारत केन्द्रित अमेरिकी व्यावसायिक पैरवी समूह ने यह कहा है।अमेरिका- भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने पीटीआई- भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और अमेरिका जल्दी से इस तरह का एक छोटा सा व्यापार समझौता करके आगे बढ़ सकते हैं और आगे बड़े मुद्दों पर ध्यान लगा सकते हैं।               


पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वासः योगी

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में मिली जीत से गदगद सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास 


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपचुनावों  में मिली जीत से गदगद सीएम योगी  ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।
उत्तर प्रदेश उपचुनावों के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। इस जीत से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के ही परिणाम को दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का अपना सिलसिला जारी रखेगी।
सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी हैं तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।
मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कानपुर की घाटमपुर सीट, फिरोजाबाद की टुंडला सीट, अमरोहा की नौगांवा सादात सीट, देवरिया सदर सीट, बुलंदशहर सीट और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर जीत का परचम लहराया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर कब्जा जमाया।                   


यूपी में यहां पर लागू होगा एनजीटी का आदेश

जानिए उत्तर प्रदेश के किन किन शहरों में रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, एनजीटी के आदेश पर सरकार ने उठाया कदम


संदीप मिश्र


लखनऊ। प्रदूषण के चलते कोरोना के मामलों के बढने की आंशका के मददेजनर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 जनपदों में आतिशबाजी पर प्रतिबध्ं लगा दिया है यह प्रतिबध्ं आगामी 30 नवम्बर तक लागू रहेगें।


सरकार ने निदे्रश जारी करते हुए कहा है कि जिन जनपदों मे पटाखें पर प्रतिबध्ं है उन जनपद के निवासी अपनी दीपावली डिजीटल, लेजर या अन्य किसी तकनीक का प्र्रयोग कर मना सकते है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनउ भी उन जिलों में शामिल है जिन पर प्रतिबधं लगाया गया है। लखनउ के अतिरिक्त प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सहित मुजफफरनगर, ताज सिटी आगरा, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, कानपुर, मुराबाबाद, नोयडा, गेटर नोयडा, बागपत तथा बुलंदशहर में भी पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबध्ं लगा दिया गया है।                


मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड आने के बाद किया गया आग पर काबू


इमामगंज/कौशाम्बी। थाना चरवा क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावां चौराहे पर अरविंद कुमार पुत्र भोला का मकान है। जिसमे भीषण तरीके से आज सुबह आग लग गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि  आग लगने  का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, मकान के बाहर प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। सार्ट सर्किट की वजह से पाइप में आग लग गयी,जिससे पाइप धू-धू करके जलने लगे,पास में रखे हुए लकड़ी की पटरी व बल्ली भी जलने लगी,जिससे आग की लपट और तेज़ हो गयी। आस के लोगो ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो वह दुकान की ओर दौड़े,और घर वालो को किसी तरह बाहर निकाला,और आग बुझाने की कोशिश में लग गए,लेकिन आग की लपट इतनी तेज़ थी की उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। आस पास के लोगो ने तुरंत 112 डायल पर सूचना दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची,पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है, मकान मालिक की काफी क्षति हुई है।


समीर अहमद


3 बच्चों को छोड़ पति-पत्नी ने आत्महत्या की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना काल में जहां गाज़ियाबाद समेत सम्पूर्ण भारत किसी तरह त्योहारों की खुशियाँ मनाने में जुटा है वहीं सिकरोड़ में एक दंपति ने छोटी सी बात पर आत्महत्या कर ली और अब उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी अनाथ हो गए हैं।



प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सिहानी गेट क्षेत्र में आने वाले सिकरोड़ में रहने वाले पप्पू और उसकी पत्नी रेणु का बीती रात किसी बात पर झगड़ा हुआ।  देर रात तक झगड़ने के बाद दोनों पति पत्नी शांत हो गए।  उस समय घर में बच्चों के अलावा पप्पू की माँ भी मौजूद थी। आज सुबह काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माँ को शक हुआ।  उन्होंने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा की कमरे में दोनों की लाश पड़ी हुई है।


आनन फानन में पुलिस को खबर की गई।  पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाशों को अपने कब्जे में ले लिया है।  प्रारम्भिक जांच से लग रहा है कि पति पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या की है। वहीं मृतकों के घरवालों का कहना है कि पति और पत्नी के बीच में कोई विवाद नहीं था। दोनों का हंसता खेलता जीवन बीत रहा था। लेकिन हाल ही में पति को शराब की लत लग गई थी और उसके बाद से झगड़े शुरू हुए थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह झगड़ा इस हद तक चला जाएगा।  रेनू और पप्पू की मौत के बाद उनकी दो बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए हैं। दुर्भाग्य से आत्महत्या जैसा कायरता से भरा हुआ कदम उठाने से पहले पति-पत्नी ने अपने बच्चों व परिवार के बारे में नहीं सोचा।               


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...