सोमवार, 7 सितंबर 2020

प्राधिकरण प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 8, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-25 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 8, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                        







रविवार, 6 सितंबर 2020

चेन्नई, के कप्तान पर धोनी का विचार

चेन्नई के अगले कप्तान के बारे में धोनी ने विचार किया होगाः ब्रावो।


दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का कहना है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के अगले कप्तान के बारे में जरुर विचार किया होगा। धोनी ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व में टीम ने तीन बार आईपीएल का और एक बार चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीता है। धोनी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था लेकिन साथ ही उन्होंने फिलहाल आईपीएल में खेलने का निर्णय लिया था।
ब्रावो ने कहा, “मुझे लगता है कि चेन्नई का अगला कप्तान तैयार करना धोनी के दिमाग में होगा। हम सभी जानते हैं कि एक दिन हम लोगों में से सभी खिलाड़ियों को इस खेल से संन्यास लेना है। यह तय करना है कि उन्हें कप्तानी सुरेश रैना को सौंपनी है या किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान देनी है।”
उन्होंने कहा, “धोनी को अब करोड़ो लोगों की चिंता करने जरुरत नहीं है, उन्हें अब सिर्फ चेन्नई की चिंता करनी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे उनका व्यक्तित्व बदलेगा। इससे उनके नेतृत्व करने का तरीके भी नहीं बदलेगा और वह वैसे ही इंसान रहेंगे जैसे वह हैं।” उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।                   


इयान 2020 के बाद लें लेंगे संन्यास

इंग्लैंड के इयान बेल 2020 सीजन के बाद लेंगे संन्यास।


लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज इयान बेल ने कहा है कि वह 2020 सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 38 साल के बेल ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। वह हालांकि वार्विकशायर से लगातार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। बेल चोट के कारण हालांकि 2019 सीजन नहीं खेल पाए थे। इस साल वह रनों के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की वेबसाइट पर बेल के हवाले से लिखा है, “मुझे काफी दुख है, लेकिन साथ ही गर्व भी है कि मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। कल मेरा लाल गेंद का अंतिम मैच होगा और अगले सप्ताह मैं अपने करियर का अंतिम टी-20 मैच खेलूंगा।”
उन्होंने कहा, “मैं जिस खेल को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और जिसे लेकर जुनूनी हूं वो हमेशा बनी रहेंगी। इस समय मेरा शरीर खेल की मांग को पूरा नहीं कर पा रहा है।”
उन्होंने कहा, “इंग्लैंड और वार्विकशायर के लिए खेलने के अपने बचपन के सपने को पूरा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। बच्चे के तौर पर इनमें से किसी एक के लिए खेलने का सपना सच होनी ही मेरे लिए बड़ी बात थी, लेकिन ऐसा 22 साल तक करना, यह मेरी कामनाओं से भी काफी ज्यादा रहा है।”
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “विश्व की नंबर-1 टीम का दर्जा हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाना, पांच एशेज सीरीज जीतना जिसमें से एक में मैं प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था, भारत में टेस्ट सीरीज जीतना उस युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी बात थी जो सिर्फ एजबेस्टन के लिए बल्लेबाजी करना चाहता था।” बेल ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह आगे चल कर कोचिंग में हाथ आजमा सकते हैं। उन्होंने पिछली सर्दियों में इंग्लैंड लांयस को कोचिंग दी थी।
इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में गिन जाने वाले बेल वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 97 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.99 की औसत से 7823 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 वनडे खेले हैं और 37.86 की औसत से 5416 रन बनाए हैं। वह वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन मौजूदा कप्तानों- इयोन मोर्गन और जोए रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।                  


ग्रैंड स्लैम यूएस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

अमेरिका ओपन: सेरेना, केनिन, मेदवेदेव, थिएम प्री क्वार्टरफाइनल में।


न्यूयार्क। 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अमेरिका की सोफिया केनिन, दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और तीसरी वरीयता प्राप्त रुस के डेनिल मेदवेदेव अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।                  


हासिल करने में समय नहीं लगेगाः वाटसन

लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगाः वाटसन।


दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शेन वाटसन ने अभ्यास सत्र में भाग लेने के बाद कहा है कि उन्हें लय वापस हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। चेन्नई की टीम ने क्वारेंटीन पीरियड पूरा होने के बाद शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरु की।
चेन्नई की टीम गत 21 अगस्त को आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी जहां आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। यूएई पहुंचने पर नियमनुसार उसे छह दिनों तक क्वारेंटीन में रहना था लेकिन दो खिलाड़ी सहित टीम के 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम समय से ट्रेनिंग शुरु नहीं कर पायी थी। हालांकि चेन्नई के अन्य सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें सभी के नतीजे नेगेटिव आने पर टीम ने ट्रेनिंग शुरु करने का फैसला लिया था। वाटसन चेन्नई के अनुभवी और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के साथ अभ्यास में भाग लिया।
वाटसन ने ट्वीट कर कहा, “पहले अभ्यास सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लौटना काफी रोमांचक रहा। इसमें काफी मजा आया। लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।” उल्लेखनीय है कि आईपीएल शुरु होने से पहले चेन्नई को सुरेश रैना और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के निजी कारणों से आईपीएल के इस सत्र से हटने के कारण दोहरा झटका लगा है। ऐसे में टीम को वाटसन से काफी उम्मीदें होंगी।                 


नेताओं को सलाह क्यों नहीं देती सरकार ?

राणा ओबराय


दि कोरोना पॉजिटिव आम व्यक्ति का इलाज घर पर रह कर हो सकता है तो बड़े नेता क्यों घर पर नही करवाते हैं इलाज! अब कांग्रेस के एमपी दीपेंद्र हुड्डा भी हुए कोरोना पोजटिव


चंडीगढ। हरियाणा में जैसे-जैसे कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही सरकार नियमों में ढील देती जा रही है! वैसे तो यह वैश्विक महामारी है। पूरे भारत देश के अंदर इसने अपना प्रकोप जारी रखा हुआ है। परंतु हम हरियाणा की बात करते हैं जब कुछ कोरोनावायरस मरीज प्रदेश में देखे जाते थे तो तब प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू/लॉकडाउन जैसी स्थिति को लागू किया हुआ था। परंतु अब जब नित रोज हजारों की संख्या में कोरोनावायरस केस आ रहे हैं तब सरकार ने ढील दी है! यह सब ढील देकर सरकार ने यह साबित किया है कि सरकार स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है! इसलिए ढील दी जा रही है अथवा सरकार कोरोना वायरस से को हल्के में ले रही है! यह समझ से परे की बात है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उनके कार्यालय के अनेक अधिकारी, प्रदेश के अनेक मंत्री तथा अनेकों विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनका इलाज बड़े-बड़े अस्पतालों में हो रहा है। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र एवं हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया के अनुसार वह भी शायद किसी बड़े अस्पताल में ही अपना इलाज करवाएंगे। मैं सरकार से जानना व आग्रह करना चाहता हु की अगर कोरोना पॉजिटिव आम व्यक्ति का इलाज घर पर रह कर हो सकता है तो फिर आप बडे बडे नेता घर पर रह कर इलाज क्यों नही करवा रहे हैं क्यों जनता और कर्मचारियों के द्वारा दिया गया का लाखो रुपए का टैक्स बर्बाद कर रहे हो?             


पद पर कांग्रेसियों की बगावत आई सामने

राणा ओबराय


कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर फिर सामने आई कांग्रेसियों की बगावत


नई दिल्ली। कांग्रेस में घमासान जल्द थमने वाला नहीं है। कांग्रेस में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसदों द्वारा लिखे गये एक लैटर बम के बाद लगता है कि अब यह घमासान और बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार यह लैटर बम पिछले साल पार्टी से निकाले गए नौ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वह पार्टी को महज ‘इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाने से बचा लें। साथ ही उनसे परिवार के मोह से ऊपर उठकर काम करने की अपील की गई है।
यूपी के पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, भूधर नारायण मिश्रा, नेकचंद पांडे, स्वयं प्रकाश गोस्वामी और संजीव सिंह के दस्तखत वाले लैटर बम में कहा गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।


प्रियंका गांधी पर निशाना
यूपी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए चार पन्नों के पत्र में सोनिया गांधी से परिवार से ऊपर उठने का आग्रह किया गया है। पत्र में लिखा गया है, ‘परिवार के मोह से ऊपर उठें और पार्टी की लोकतांत्रिक परंपराओं को फिर से स्थापति करें।                


संदिग्ध परिस्थितियों में आग, हुआ नुकसान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जनपद के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख।


जनपद के बुलंदशहर रोड स्थित एक गोदाम का है जहां आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया दमकल कर्मियों ने काफी देर की कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया काबू


हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास नरेश चंद का गोदाम है। जिसमे पीओपी की पोलोथिन थी । जिसमेंं रविवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ ऐसा बताया भी जा रहा है। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुच गई। काफी मस्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी संदीप मालिक ने बताया कि आग सन्दिग्ध रूप से लगी है। इसमे लाखो का नुकसान बताया जा रहा है।                 


गोवंश हत्या के संबंध में दल ने ज्ञापन दिया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


 जनपद के गांव बड़ौदा सिहानी में 2 दिन पहले हुई गोवंश की हत्या के मामले में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना हाफिजपुर में पहुंचकर दिया ज्ञापन


हापुड़। गोरक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश नागर और प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ के थाना हाफिजपुर पहुंचे 2 दिन पहले हुई। गांव बड़ोदरा सिहानी मैं गोकशी को लेकर ज्ञापन दिया। वही गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गौ तस्करों पर रासुका लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया 2 दिन पहले सूचना मिली कि बड़ौदा सियानी के जंगल में गाय काटी गई है। जिसमें गोकशी करने वालों ने सपनावत नंगला के एक पूजनीय गोवंश को भी काट दिया। जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त हो रहा है। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सपनावत नंगला में इकट्ठे हुए लोगों को समझाया और थाना पहुंचकर लिखित में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बड़ोदरा सिहानी समेत गोकशी करने बालों पर सरकार के आदेश अनुसार रासुका की कार्रवाई की मांग की है गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज ने कहा किसी भी कीमत पर गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर उनके साथ ललित गुर्जर ईश्वर सिंह अजय ठाकुर रमेश सिंह मोनू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।


पशु चोरों के सामने पुलिस हुई नतमस्तक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली पुलिस फेल- पशु चोरों का नहीं कर पाई खुलासा जिसमें बीती रात्रि पशु चोरों ने फिर बोला धावा- नहीं है पशु चोरों को सिंभावली पुलिस का डर


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही पशु चोरों की घटना, जहां पर पुलिस पहले ही फेल हो चुकी है। एक भी खुलासा नहीं करने के कारण पशु चोरों का, घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पशु चोरों की, वहीं पर सिंभावली पुलिस खुलासा करने से बैठिए कोसों दूर पीछे, आखिर क्यों, जहां पर 1 महीने में पशु चोरों के गिरोह क्षेत्र में पूर्ण रूप से जहां चाहे वही से ही पशु चोरी कर दे रहे हैं।घटनाओं को अंजाम, जहां पर गहरा गया किसानों के द्वारा थाने को भी दी गई चेतावनी, मगर सिंभावली पुलिस पर कोई असर नहीं, सिंभावली क्षेत्र में पशु चोरों की बल्ले-बल्ले, जहां पर चोरों ने क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया है, जहां पर माधोपुर रविन्द्र, रिजवान,वैट, सुनील,दरियापुर हरोड़ा से एक -पशु खुलडलिया से , एक पशु वहीं बीती रात्रि पृथ्वी सिंह निवासी फरीदपुर सिंभावली के यहां से जहां पर एक पशु की चोरी करते होगे पशु चोरों ने फिर भी चेतावनी सिंभावली पुलिस को, आखिर क्यों नहीं कर पा रही सिंभावली पुलिस इस मामले का खुलासा जहां पर क्षेत्र की जनता ने है। इस सारे मामले को देखते हुए डर तरह-तरह की चल रही है। क्षेत्र में चर्चाएं, उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और उबाल है, अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्दी कर पाती है इन सारे मामलों का खुलासा या यूं ही पीड़ित करते रहेंगे चक्कर दर-दर के।                   


अवैध शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात्रि पकड़ी अवैध शराब चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। पुलिस अधीक्षक के बीती रात्रि जहां पर हापुड़ नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वाले 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। अरुणाचल प्रदेश मार्का दारु कि बरामद, जहां पर हापुड़ नगर पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया कि अभियुक्त हरीश हापुड़, बबलू पेंटर, शिवम , बिट्टू सैनी निवासी किलौडा थाना भोजपुर गाजियाबाद, चारों अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।                 


हमले में 8 तालिबानी आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में आठ तालिबानी आतंकी मारे गए।


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के चारबोलक जिले में सेना के लड़ाकू विमानों ने तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी जिले के साब्जीकर क्षेत्र में एकत्र होकर सुरक्षा चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
लेकिन पहले से तैयार सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर हवाई हमले कर दिए जिसमें आठ आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए और बाकी भाग खड़े हुए। यह हमला शनिवार को हुआ था। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की ओर से किया गया यह दूसरा हवाई हमला है।
इससे पहले शुक्रवार को फारयाब प्रांत के कायसर जिले में तालिबान के ठिकाने पर हुए हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे और उसका एक अहम नियंत्रण केंद्र नष्ट हो गया था।               


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...