गुरुवार, 20 अगस्त 2020

बस एक्सीडेंट में बस मालिक की मौत

आगरा बस हाईजैक केस: बस को हाइजैक करने वाला मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट, फाइनेंस कंपनी की रची थी कहानी, बस मालिक की मौत

आगरा। बस अगवा मामले में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। बता दें कि मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार वहीं, मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता है, जो बस को हाईजैक करने का मास्टरमाइंड है। बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गोली लगी और वह घायल हो गया।

खबर के मुताबिक बता दें की इससे पहले बुधवार देर शाम पुलिस ने इटावा के बलराय थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस को बरामद कर लिया था। दरअसल, आगरा में बुधवार को 34 सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दी। शुरुआत में पता चला कि बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए, क्योंकि किश्तों का भुगतान नहीं किया गया था। लेकिन, बाद में कहानी कुछ और ही निकली।

जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना का मास्टमाइंड आगरा ग्रामीण इलाके के रहने वाले प्रदीप गुप्ता निकला। इस पूरे केस में एक नया एंगल सामने आया। पूरा मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है। बस मालिक अशोक अरोड़ा और प्रदीप गुप्ता के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था। पुलिस को गुमराह करने के लिए प्रदीप ने फाइनेंस कंपनी की कहानी गढ़ी थी। प्रदीप की कहानी में ही आगरा पुलिस उलझ गई। बता दें कि बस मालिक अशोक अरोड़ा की कल रात ही मौत हो गई थी।                     

यूपी में संक्रमण के बीच, मानसून सत्र

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार में भी उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। देश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने के साथ ही सर्वाधिक कोविड बेड का रिकार्ड बनाने वाला उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में प्रदेश विधानमंडल का सत्र भी आयोजित करने जा रहा है। मानसून सत्र सिर्फ चार दिन का ही होगा और इसमें 16 विधेयक को भी पास कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक उम्र के विधायक इसमें वर्चुअल भागीदारी करेंगे।


विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान परिषद में सदन के दिवंगत तीन पूर्व सदस्यों और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकार के दो मंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभापति रमेश यादव ने सदन के  तीन पूर्व सदस्यों- सुनीता चौहान, रामकृष्ण द्विवेदी व लाल जी टंडन तथा राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य रहीं कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन की सूचना दी। नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के रामसुंदर दास निषाद, बसपा के दिनेश चंद्रा, कांग्रेस के दीपक सिंह, निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल, शिक्षक दल के सुरेश त्रिपाठी और भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिवंगत पूर्व सदस्यों और मंत्रियों के प्रति अपने दलों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चीन के साथ हुए सैन्य संघर्ष में लद्दाख की गलवान घाटी में शहादत देने वाले वीर सैनिकों को भी सदन ने श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि दी। शोक व्यक्त करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह  11बजे तक के लिए स्थगित कर दी।                         


योगी सरकार के 1 और मंत्री को कोरोना

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। उन्हें लखनऊ SGPGI में भर्ती कराया गया है। उदयभान आठवें मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ  है योगी सरकार के मंत्री मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक और अतुल गर्ग भी कोरोना के शिकार हो चुके है। दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 5156 नए मामले आये जबकि 53 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। प्रदेश में सबसे ज़्यादा 767 लोग लखनऊ में कोरोना से पीड़ित मिले हैं जबकि 7 की मौत हो गई। बुधवारको योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित निकले थे।


यूपी में कल से विधान सभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में शामिल होने के लिये सभी विधायकों और विधानसभा स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। 65 साल से ज़्यादा की उम्र के विधायकों को हिदायत दी गई है कि वो घर पर रहे और वर्चुअल तरीके से सत्र में शामिल हो। कोरोना संकट को देखते हुए विधानसभा मे विधायकों के बैठने के लिये खास इंतजाम किये गए है। दो विधायको के बीच एक कुर्सी खाली रहेगी।         


महापुरुष सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्दांजलि

कटड़ा। राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की। कटड़ा में योग आश्रम परिसर में आयोजित बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी के अथक प्रयासों व देशभक्ति के चलते ही आज सभी आजादी की सास ले रहे हैं। नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जिसको लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई नौजवान उनके इस जन सैलाब में शामिल हुए और देश की आजादी के लिए आहुति दी। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की सदस्य रेनू अरोड़ा, शालू शर्मा, प्रीति पाधा, सीमा शर्मा, कविता शर्मा, विपिन शर्मा, चेतना बलगोत्रा आदि के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थीं।



               


तिवारी ने हत्या की बात को किया कबूल

एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा जूनियर डॉक्टर की हत्या के मुद्दे में आरोपी विवेक ने कबूला अपना जुर्म

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज की एमएस की छात्रा जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में आरोपी विवेक तिवारी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

गुरुवार सुबह उसने पुलिस को बताया कि मैं योगिता से शादी करना चाहता था। मगर, योगिता जल्दी शादी करने को कह रही थी। आरोपी ने उससे कहा था कि बहन की शादी के बाद वह शादी कर लेगा। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।

कुछ दिन पहले योगिता ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था। इस दौरान उसका मोबाइल भी व्यस्त रहता था। इस कारण वे उस पर शक भी करने लगा। मंगलवार को एक बार मिलने के बहाने आया था। इस दौरान ही कार में दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

झगड़े के दौरान उसने योगिता का गला दबा दिया। योगिता की सांसे चल रही थीं, तो आरोपी ने गर्दन पर चाकू मार दिया। शव को फेंकने के बाद लकड़ी डाली, जिससे लोग देख न पाएं। जलाने की कोशिश में भी था, लेकिन जला नहीं पाया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है। उससे अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

बता दें कि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग की पीजी की छात्रा योगिता गौतम की मंगलवार रात हत्या कर दी गई थी। उसके शव को डौकी क्षेत्र के गांव बमरौली में सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह उसका शव मिला था।

बुधवार की शाम शिनाख्त होने पर मृतका के भाई डॉक्टर मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले थाना डौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने देर रात डॉ. विवेक तिवारी को हिरासत में लिया था।                 

विश्व में संक्रमित संख्या-2.19 करोड़





दुनिया में अब तक 2.19 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं जबकि 7.76 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, न्यूजीलैंड में दूसरी बार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आम चुनाव को चार सप्ताह तक टालने का फैसला लिया है। जबकि अमेरिका में अब तक संक्रमण से दुनिया में सर्वाधिक 1.73 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।


न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बहुत तेजी से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर पीएम ने कहा कि अब देश में 17 अक्तूबर के बाद ही चुनाव होंगे। विपक्ष ने पीएम के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि जेसिंडा अर्डर्न ने इससे आगे चुनाव की तारीख बढ़ाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार से पूर्व देश में कोरोना वायरस का दोबारा लौटना चिंता की बात है। बता दें कि न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद 11 अगस्त को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए थे, जहां एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। उधर, अमेरिका में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या जहां 54 लाख का आंकड़ा पार कर गई है वहीं जान गंवाने वालों की संख्या भी 1.73 लाख पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां के फ्लोरिडा, टेक्सास और लुईसियाना राज्य में सर्वाधिक मौतें हुईं।
 जापान, इस्राइल की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज
ब्रिटेन के बाद अप्रैल से जून की तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था में करीब 27.8 फीसदी और इस्राइल की अर्थव्यवस्था में करीब 28.7 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट आई है। जापान सरकार के अनुसार, 1980 के बाद से जीडीपी में यह सबसे बड़ी गिरावट है। हालात ये हैं कि जापान में लोगों के पास महामारी की वजह से खर्च करने लायक आमदनी भी नहीं रह गई है। दूसरी तरफ, इस्राइल के सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक महामारी के चलते उपभोक्ता खर्च, व्यापार और निवेश बुरी तरह प्रभावित है। देश के निर्यात में 29.2 फीसदी और निजी खर्च में 43.4 फीसदी की गिरावट आई है।
 
ब्राजील : एक दिन में 620 मरीजों की मौत
ब्राजील में एक दिन में 620 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ देश में मौत का आंकड़ा 1,07,852 के पार हो गया है। कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
चीन में पिछले 24 घंटे में 22 नए मामले
चीन में पिछले 24 घंटों के भीतर 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। रविवार को नए मामलों का आंकड़ा 19 था। चीन में अब तक कोरोना के कुल 84,849 मामले सामने आ चुके हैं। 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 द. अफ्रीका : एक दिन में 3,692 नए मामले
दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस रिकवरी दर एक महीने पहले 48 थी, जो अब 80 फीसदी तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में अब तक 4.72 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यहां कुल 5.87 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 3,692 नए मामले सामने आए हैं।             




मृतक संख्या-53,886, संक्रमित 28,36,952

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,652 नए मरीज सामने आए और 977 लोगों की मौतें हो गई। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले आए हैं। इससे पहले भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 28 लाख 36 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 53,866 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 86 हजार हो गई और 20 लाख 96 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है।              


झारखंड में मृतकों की संख्या-278 हुई


रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 278 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 967 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26300 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 278 तक पहुंच गयी है। राज्य के 26300 संक्रमितों में 16566 अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 9456 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। राज्य में कोरोना वायरस से 278 लोगों की मौत हो चुकी है।               




 

कैसे खत्म होगा चेहरे का मोटापा ?

व्यायाम से चेहरे का मोटापा  कम नहीं होता है! 

संयोग से, योग के मानक अधिनियम के साथ सभी मांसपेशी से वसा अनुपात खो जाता है। जैसा कि हो सकता है कुछ समय के लिए व्यक्ति अपने चेहरे के चारों ओर फैट की प्रचुरता से दुखी होते हैं। गर्दन के करीब दो गुना चौड़ी जवान रेखा चेहरे की उत्कृष्टता को अस्पष्ट करती है। बंद मौका है कि आप इस के निपटान की जरूरत है उस बिंदु पर इस असाधारण योग हर दिन अनुसूची का एक टुकड़ा बनाते हैं। इन योग प्रस्तुत करने का कार्य चेहरे को रमणीय और पतला बनाता है।

जैसा कि हो सकता है, दिन-प्रतिदिन बुनियादी योगासन करने से शरीर के सभी पहलुओं में वसा की बराबर माप कम हो जाती है और शरीर को ध्वनि मिलती है। शेर के चेहरे का अभ्यास करने के लिए मुंह को उतना ही खोलें जितना कि परिस्थितियों में उम्मीद की जा सकती है। उस बिंदु पर जीभ को बाहर निकालें सांस बाहर निकालें। अपनी आँखों को उतना खोलें जितनी परिस्थितियों में उम्मीद की जा सकती है। इस अवस्था में कुछ मिनटों तक बने रहें। इसके बाद साधारण रुख में आएं और गहरी लंबी सांसें लें। इस आसन को करने से गर्दन के आसपास की मांसपेशियों में दबाव पैदा होता है और वे कम हो जाती हैं। एक सुसंगत स्थिति में बैठें उस समय गर्दन को दक्षिणावर्त घुमाएँ और बाद में शत्रु को दक्षिणावर्त घुमाएँ। इस गतिविधि को करने से गर्दन के चारों ओर फैली वसा जमा हो जाती है। इसे दिन में कई बार करें।

पूरी सांस लें और इतनी बड़ी मात्रा में मुंह में हवा भरें, जितना कि मुंह में हवा भरने को उड़ाया जा सकता है। पाँच सेकंड के लिए इस रुख में बने रहें। वर्तमान में पांच सेकंड के लिए सही गाल को दबाएं और बाद में बाएं गाल को दबाएं। उस समय साधारण रुख पर वापस लौटें। इस प्रक्रिया को पांच से कई बार तक दोहराएं। अपने होठों को एकजुट करें और अपने होठों को दो शीर्षकों में रखें, जिससे मछली की स्थिति बने और इस प्रक्रिया को 10 सेकंड के लिए छोड़ दें। इसी तरह यह दोमट जबड़े और चेहरे की चर्बी से मदद देता है। सेल्फी लेते समय युवा महिलाओं द्वारा इस तरह का आसन अक्सर किया जाता है, फिर भी यह मुद्रा एक प्रकार का फेशियल व्यायाम है।                 

केरल के सीएम ने पीएम को लिखी चिट्ठी

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनियों को दिए जाने के कदमों का विरोध किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ही तीन और हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून सहित छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। 21 अगस्त को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है।


22 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है। 23 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश की संभावना है। देहरादून में बारिश ने पिछले साल का अगस्त का रिकार्ड तोड़ा 
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार बारिश बहुत हो रही है। अगस्त महीने के महज 19 दिनों में ही दून में बीते साल से करीब 19 एमएम बारिश अधिक हो चुकी है। वहीं प्रदेश में महीने के 19 दिनों में 251.5 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि अभी महीने के 12 दिन शेष हैं।                 


छत्तीसगढ़ में 652 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ राज्य में 652 नए मामले आए सामने, जानें पूरी डिटेल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 652 नए लोगों में महामारी कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने इस वायरस से पॉजीटिव हुए लोगों की तादाद बढ़कर 17,485 हो गई है। प्रदेश में बुधवार को 338 रोगियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद चिकित्सालय से अवसर दीया गया जबकि इस वायरस से एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य महकमें के अफसरो ने बुधवार को कहा कि संक्रमण के जो 652 नए केस आए उनमें रायपुर जिले के 291, दुर्ग के 77, बिलासपुर के 49, रायगढ़ के 41, सुकमा के 27, बलौदाबाजार के 25, कोरिया के 24, राजनांदगाँव एवं गरियाबंद के 18-18, नारायणपुर के 12, कोंडागाँव और बीजापुर के नौ-नौ, बस्तर, दंतेवाड़ा तथा कांकेर के सात-सात, सूरजपुर और जशपुर के पांच-पांच, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और मुंगेली के चार-चार, बालोद, धमतरी, सरगुजा और बलरामपुर के दो-दो तथा कबीरधाम शहरो के एक नए रोगी हैं। अफसरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,45,420 नमूनों की पड़ताल की गई है। उनमें 17,485 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 11,185 मरीज उपचार के पश्चात संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 6,139 रोगियों उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 161 लोगों की मृत्यु हुई है. रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 6,184 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, और 87 लोगों की मृत्यु हुई है।                 

विश्व को प्रकाशयुक्त करते हैं साहिबः पीएम

प्रकाशोत्सव पर पीएम मोदी ने कहा- पवित्र शिक्षा से पूरे विश्व को प्रकाशयुक्त करते हैं श्री गुरु ग्रंथ साहिब

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के ‘‘प्रकाश पर्व’’ पर बुधवार को लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पवित्र ग्रंथ अपनी शिक्षा से पूरी दुनिया को प्रकाशयुक्त करता है। उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर सिख समुदाय ने विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी सेवा की है और उनकी दिलेरी और उदारता उल्लेखनीय रही है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब अपनी शिक्षा से पूरे विश्व को प्रकाशयुक्त करते है। इससे प्रेरणा लेकर सिखों ने विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी सेवा की है। उनकी दिलेरी और उदारता उल्लेखनीय रही है।

गुरु ग्रंथ साहिब हमेशा मानवता का मार्गदर्शन करते रहे।’’ प्रकाशोत्सव के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सेवा, करुणा के अतिरिक्‍त सौहार्द सिखाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह न्यायपूर्ण और समान समाज का मार्ग प्रशस्त करते हैं। यह हमें अन्याय के आगे कभी नहीं झुकने की भी शिक्षा देते हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं।’’                   

भारत का पक्का मित्र बना रहेगा अमेरिका

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका हमेशा भारत के लोगों का 'भरोसेमंद मित्र' रहेगा। उसने दोहराया कि अमेरिका दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है।व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि में ट्वीट किया, हम भारत में अपने मित्रों को बधाई देते हैं, जिन्होंने हाल में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है। परिषद के ट्वीट को सीनेट जॉन कॉनन ने रीट्वीट किया। वह सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।


इस हफ्ते की शुरुआत में परिषद के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अमेरिकी संबंधों का स्तर बढ़ा दिया है और अपनी बढ़ती साझेदारी को बहुत अधिक मजबूत किया है जो पहले के अमेरिकी प्रशासनों में नहीं देखा गया था।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस साल फरवरी में भारत की यात्रा के दौरान उन्होंने और पीएम नरेंद्र मोदी ने संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का आयाम दिया है।                   


दक्षिणी अस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बनाए

दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बने गिलेस्पी

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और जैसन गिलेस्पी दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बनाये गये हैं। गिलेस्पी अभी इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के कोच हैं। वह अब ससेक्स की जगह छोड़कर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बनेंगे। वह टीम के कोच जैमी सिडन्स की जगह लेंगे जिन्होंने 2019-20 सत्र साउथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे नीचे रहने के बाद से टीम से संबंध समाप्त कर लिए थे। सिडन्स के कोच रहते दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया को 2015-16 और 2016-17 में शेफील्ड शील्ड फाइनल में विक्टोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गिलेस्पी ने कहा, ‘मुझे दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनने का अवसर दिए जाने पर सम्मान का अनुभव हो रहा है। एसएसीए में खिलाड़ियों, कोचों और ऑफ-फील्ड टीम के साथ काम करने का मौका मिलने को लेकर उत्साहित हूं।’                 

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलजमाव

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से तालाब में तब्दील

 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है | गुरुवार  को हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसका असर यातायात पर पड़ रहा है | बारिश की वजह से कई अंडरपास और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और इस बारिश ने एक बार फिर से सरकार  की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है | झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है |

अगर आप दफ्तर के लिए या किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानने की जरूरत है कि कहां-कहां पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है और कहां ट्रैफिक क्या रहेगा | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है | सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है | दिल्ली पुलिस  ने कहा कि लाल कुआं, एमबी रोड और रानी झांसी रोड पर भी पानी भर गया है | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  ने ट्वीट किया कि रानी झांसी रोड पर झंडे वाला मंदिर, लाल कुआं दोनों कैरिजवे और माँ आनंदमयी मार्ग पर डीडी मोटर्स दोनों कैरिजवे के पास जलजमाव है | इसके अलावा, खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है और मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है |

वहीं, दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड, जहांगीरपुरी में जीटी रोड और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव हो गया है | दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भारी बारिश ने किस कदर कहर मचाया है और सड़क पर जलसैलाब लाया है, इसकी झलक इस तस्वीर में देख सकते हैं | इतना ही नहीं, नोएडा  के सेक्टर 39 में भी भारी बारिश से पानी भर गया है | गुरुग्राम का भी हाल बारिश की वजह से बुरा है | भारी बारिश की वजह से इफ्को चौक अंडरपास, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास पूरी तरह डूब गए | इतना ही नहीं, दिल्ली-जयपुर  एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही | गुरुग्राम पुलिस  ने ट्रैफिक मूवमेंट स्लो होने की जानकारी दी है |

बांग्लादेश बॉर्डर, दुर्लभ पक्षी का जोड़ा मिला

नई दिल्ली। बांग्लादेश बॉर्डर पर खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवान जब वहां पहुंचे तो वहां मौजूद संदिग्ध लोग एक पिंजरा फेंक कर भाग गए। इस पिंजरे में दुर्लभ टूकेन पक्षी का जोड़ा था जिसकी कीमत मार्किट में 15 लाख बताई जा रही है। 
वीरवार को सूत्रों से मिली खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हलदर पारा गांव।                   


भारत में सिर्फ तीन कारों को बेचती है रेनो

नई दिल्ली। भारत में रेनो कंपनी सिर्फ तीन कारों को बेचती है। ये कार पहली तो रेनो क्विड है, दूसरी एसयूवी डस्टर है और तीसरी कंपनी की बजट कार ट्रिबेर है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ट्रिबेर ही है। अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक कंपनी ने भारत में 6,677 मॉडल को बेचा था। इस बिक्री में सिर्फ डस्टर और ट्रिबेर कार की बिक्री शामिल है। कंपनी की डस्टर एसयूवी भारत में उतनी ज्यादा नही बिक रही है लेकिन ट्रिबेर कार की बिक्री भारत में काफी बेहतरीन है और इसी कार की वजह से रेनो 79 प्रतिशत तक अपनी बिक्री को बढ़ाने में कामयाब रही है। इसी समय पिछले साल कंपनी ने मात्र 3,733 मॉडल की बिक्री भारत में की थी। यहाँ गौर करने वाली बात है कि किस तरह से रेनो ट्रिबेर ने अकेले है कंपनी के सेल्स को बढ़ा दिया है। बेहद पुरानी हो चुकी डस्टर एसयूवी को रेनो कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन काफी पॉवरफुल है जो 154 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। इसके साथ ऐसी उम्मीदे है आने वाले कुछ समय मे भारत में रेनो की बिक्री और भी बढ़ने वाली है। क्योंकि नई रेनो टर्बो भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कि भारत में मात्र 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है। सिर्फ ऐसा नही है कि रेनो कंपनी के सेल्स ही भारत में बढ़े है। भारत में मौजूद अन्य कंपनिया जैसे कि एमजी मोटर्स के सेल्स पूरे 220 प्रतिशत से बढ़े है। सेल्स बढ़ने के मामले में फिलहाल एमजी मोटर्स सबसे आगे है। साथ मे फॉक्सवैगन के सेल्स 162 प्रतिशत और फॉक्सवैगन कंपनी की ही कंपनी स्कोडा के सेल्स 15 प्रतिशत से बढ़े है। रेनो कंपनी की क्विड कार भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारत में ये कार 2.92 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की ट्रिबेर कार भी अपने सस्तेपन की वजह से ही भारत में इतनी ज्यादा बिक रही है। ट्रिबेर कार की कीमत भारत में मात्र 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये वो 7 सीटर कार है जिसे सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।               


कार्यकर्ता चाहते हैं राहुल फिर बने अध्यक्ष

कांग्रेस ने कहा- प्रियंका की टिप्पणी एक साल पुरानी, सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल फिर बनें अध्यक्ष

 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को सौंपने की पैरवी किए जाने से जुड़ी प्रियंका गांधी वाद्रा की एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि यह टिप्पणी एक साल पुरानी है और पार्टी के हर कार्यकर्ता की यह भावना है कि राहुल गांधी ही एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभाले। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रियंका गांधी की एक साल पुरानी टिप्पणी को बीजेपी के इशारे पर तूल दिया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में आई एक पुस्तक ‘इंडिया टुमॉरो’ में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। इस पुस्तक के अनुसार, प्रियंका गांधी ने यह भी कहा है कि कोई पार्टी अध्यक्ष भले ही गांधी परिवार से नहीं हो, वह उनका ‘बॉस’ होगा।

सुरजेवाला ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार ने सत्ता के मोह से दूर, सदा सेवाभाव से कांग्रेस को एक सूत्र में बांधे रखा है। 2004 में सोनिया गांधी ने सत्ता के बजाय पार्टी की सेवा चुनी। 2019 में राहुल गांधी ने भी दृढ़ विश्वास के साथ हिम्मत दिखाई और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘हम प्रियंका गांधी की एक वर्ष पुरानी टिप्पणी (1 जुलाई, 2019) में अचानक उपजी मीडिया के एक धड़े की रूचि (सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर) के खेल को समझते है। आज समय … मोदी-शाह द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर किए जा रहे बर्बरतापूर्ण हमले का सामना करने और निडरता से इससे लोहा लेने का है।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के उस अथक संघर्ष व संकल्प के गवाह हैं, जिससे उन्होंने इस लड़ाई का नेतृत्व किया है, न तो उन्होंने विपरीत परिस्थितियों की परवाह की और न ही मोदी सरकार के वीभत्स हमलों की। यही वह निडरता और अदम्य साहस है जिसकी कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि देश को सबसे ज़्यादा जरूरत है। पुस्तक में किए गए दावे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार का बड़प्पन है कि उसने हमेशा निजी हितों से ऊपर पार्टी और देश के हित को रखा है। उन्होंने कई मौकों पर बड़े त्याग किए।

गोहिल ने यह भी कहा कि यूपीए-2 सरकार के समय अस्वस्थता के कारण मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिंह कार्यकाल पूरा करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के युवा और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करें। लेकिन इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस कार्यसमिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को है।’’               

बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगे

सुशांत राजपूत के मामले की जल्द से जल्द और सही जांच करे -मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगें: शक्ति सिंह गोहिल


नई दिल्ली। कांग्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी मामले की सी बी आई जांच से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहि।                    


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-07 (साल-02)
2. शुक्रवार, अगस्त 21, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...