गुरुवार, 20 अगस्त 2020

दक्षिणी अस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बनाए

दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बने गिलेस्पी

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और जैसन गिलेस्पी दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच बनाये गये हैं। गिलेस्पी अभी इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के कोच हैं। वह अब ससेक्स की जगह छोड़कर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बनेंगे। वह टीम के कोच जैमी सिडन्स की जगह लेंगे जिन्होंने 2019-20 सत्र साउथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे नीचे रहने के बाद से टीम से संबंध समाप्त कर लिए थे। सिडन्स के कोच रहते दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया को 2015-16 और 2016-17 में शेफील्ड शील्ड फाइनल में विक्टोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गिलेस्पी ने कहा, ‘मुझे दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनने का अवसर दिए जाने पर सम्मान का अनुभव हो रहा है। एसएसीए में खिलाड़ियों, कोचों और ऑफ-फील्ड टीम के साथ काम करने का मौका मिलने को लेकर उत्साहित हूं।’                 

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलजमाव

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से तालाब में तब्दील

 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है | गुरुवार  को हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसका असर यातायात पर पड़ रहा है | बारिश की वजह से कई अंडरपास और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और इस बारिश ने एक बार फिर से सरकार  की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है | झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है |

अगर आप दफ्तर के लिए या किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानने की जरूरत है कि कहां-कहां पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है और कहां ट्रैफिक क्या रहेगा | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है | सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है | दिल्ली पुलिस  ने कहा कि लाल कुआं, एमबी रोड और रानी झांसी रोड पर भी पानी भर गया है | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  ने ट्वीट किया कि रानी झांसी रोड पर झंडे वाला मंदिर, लाल कुआं दोनों कैरिजवे और माँ आनंदमयी मार्ग पर डीडी मोटर्स दोनों कैरिजवे के पास जलजमाव है | इसके अलावा, खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है और मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है |

वहीं, दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड, जहांगीरपुरी में जीटी रोड और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव हो गया है | दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भारी बारिश ने किस कदर कहर मचाया है और सड़क पर जलसैलाब लाया है, इसकी झलक इस तस्वीर में देख सकते हैं | इतना ही नहीं, नोएडा  के सेक्टर 39 में भी भारी बारिश से पानी भर गया है | गुरुग्राम का भी हाल बारिश की वजह से बुरा है | भारी बारिश की वजह से इफ्को चौक अंडरपास, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास पूरी तरह डूब गए | इतना ही नहीं, दिल्ली-जयपुर  एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही | गुरुग्राम पुलिस  ने ट्रैफिक मूवमेंट स्लो होने की जानकारी दी है |

बांग्लादेश बॉर्डर, दुर्लभ पक्षी का जोड़ा मिला

नई दिल्ली। बांग्लादेश बॉर्डर पर खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवान जब वहां पहुंचे तो वहां मौजूद संदिग्ध लोग एक पिंजरा फेंक कर भाग गए। इस पिंजरे में दुर्लभ टूकेन पक्षी का जोड़ा था जिसकी कीमत मार्किट में 15 लाख बताई जा रही है। 
वीरवार को सूत्रों से मिली खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हलदर पारा गांव।                   


भारत में सिर्फ तीन कारों को बेचती है रेनो

नई दिल्ली। भारत में रेनो कंपनी सिर्फ तीन कारों को बेचती है। ये कार पहली तो रेनो क्विड है, दूसरी एसयूवी डस्टर है और तीसरी कंपनी की बजट कार ट्रिबेर है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ट्रिबेर ही है। अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक कंपनी ने भारत में 6,677 मॉडल को बेचा था। इस बिक्री में सिर्फ डस्टर और ट्रिबेर कार की बिक्री शामिल है। कंपनी की डस्टर एसयूवी भारत में उतनी ज्यादा नही बिक रही है लेकिन ट्रिबेर कार की बिक्री भारत में काफी बेहतरीन है और इसी कार की वजह से रेनो 79 प्रतिशत तक अपनी बिक्री को बढ़ाने में कामयाब रही है। इसी समय पिछले साल कंपनी ने मात्र 3,733 मॉडल की बिक्री भारत में की थी। यहाँ गौर करने वाली बात है कि किस तरह से रेनो ट्रिबेर ने अकेले है कंपनी के सेल्स को बढ़ा दिया है। बेहद पुरानी हो चुकी डस्टर एसयूवी को रेनो कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन काफी पॉवरफुल है जो 154 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। इसके साथ ऐसी उम्मीदे है आने वाले कुछ समय मे भारत में रेनो की बिक्री और भी बढ़ने वाली है। क्योंकि नई रेनो टर्बो भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कि भारत में मात्र 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है। सिर्फ ऐसा नही है कि रेनो कंपनी के सेल्स ही भारत में बढ़े है। भारत में मौजूद अन्य कंपनिया जैसे कि एमजी मोटर्स के सेल्स पूरे 220 प्रतिशत से बढ़े है। सेल्स बढ़ने के मामले में फिलहाल एमजी मोटर्स सबसे आगे है। साथ मे फॉक्सवैगन के सेल्स 162 प्रतिशत और फॉक्सवैगन कंपनी की ही कंपनी स्कोडा के सेल्स 15 प्रतिशत से बढ़े है। रेनो कंपनी की क्विड कार भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारत में ये कार 2.92 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की ट्रिबेर कार भी अपने सस्तेपन की वजह से ही भारत में इतनी ज्यादा बिक रही है। ट्रिबेर कार की कीमत भारत में मात्र 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये वो 7 सीटर कार है जिसे सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।               


कार्यकर्ता चाहते हैं राहुल फिर बने अध्यक्ष

कांग्रेस ने कहा- प्रियंका की टिप्पणी एक साल पुरानी, सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल फिर बनें अध्यक्ष

 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को सौंपने की पैरवी किए जाने से जुड़ी प्रियंका गांधी वाद्रा की एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि यह टिप्पणी एक साल पुरानी है और पार्टी के हर कार्यकर्ता की यह भावना है कि राहुल गांधी ही एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभाले। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रियंका गांधी की एक साल पुरानी टिप्पणी को बीजेपी के इशारे पर तूल दिया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में आई एक पुस्तक ‘इंडिया टुमॉरो’ में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। इस पुस्तक के अनुसार, प्रियंका गांधी ने यह भी कहा है कि कोई पार्टी अध्यक्ष भले ही गांधी परिवार से नहीं हो, वह उनका ‘बॉस’ होगा।

सुरजेवाला ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार ने सत्ता के मोह से दूर, सदा सेवाभाव से कांग्रेस को एक सूत्र में बांधे रखा है। 2004 में सोनिया गांधी ने सत्ता के बजाय पार्टी की सेवा चुनी। 2019 में राहुल गांधी ने भी दृढ़ विश्वास के साथ हिम्मत दिखाई और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘हम प्रियंका गांधी की एक वर्ष पुरानी टिप्पणी (1 जुलाई, 2019) में अचानक उपजी मीडिया के एक धड़े की रूचि (सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर) के खेल को समझते है। आज समय … मोदी-शाह द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर किए जा रहे बर्बरतापूर्ण हमले का सामना करने और निडरता से इससे लोहा लेने का है।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के उस अथक संघर्ष व संकल्प के गवाह हैं, जिससे उन्होंने इस लड़ाई का नेतृत्व किया है, न तो उन्होंने विपरीत परिस्थितियों की परवाह की और न ही मोदी सरकार के वीभत्स हमलों की। यही वह निडरता और अदम्य साहस है जिसकी कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि देश को सबसे ज़्यादा जरूरत है। पुस्तक में किए गए दावे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार का बड़प्पन है कि उसने हमेशा निजी हितों से ऊपर पार्टी और देश के हित को रखा है। उन्होंने कई मौकों पर बड़े त्याग किए।

गोहिल ने यह भी कहा कि यूपीए-2 सरकार के समय अस्वस्थता के कारण मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिंह कार्यकाल पूरा करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के युवा और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करें। लेकिन इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस कार्यसमिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को है।’’               

बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगे

सुशांत राजपूत के मामले की जल्द से जल्द और सही जांच करे -मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगें: शक्ति सिंह गोहिल


नई दिल्ली। कांग्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी मामले की सी बी आई जांच से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहि।                    


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-07 (साल-02)
2. शुक्रवार, अगस्त 21, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...