गुरुवार, 13 अगस्त 2020

इंडोनेशिया ने भी शुरू किया ह्यूमन ट्रायल







तुर्की के बाद अब इंडोनेशिया ने भी शुरू किया कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्राईल       












अंकारा/ जकार्ता। बढ़ती कोरोना महामारी के बीच इंडोनेशिया कोविड-19 वैक्सीन को खोजने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। इंडोनेशिया ने कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्राइल शुरू कर दिया है।





वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण का तीसरा चरण- जो चीन के सिनोवैक बायोटेक द्वारा अपने इंडोनेशियाई फार्मा समकक्ष, बायो फ़ार्मा के सहयोग से निर्मित है- हमंगलवार को शुरू हुआ और पद्मजराजन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा बांडुंग, पश्चिम में छह स्थानों पर संचालित किया जा रहा है।

























           








बाढ़ के जल में डूबा 40 वर्षीय हरीश, मौत

अतुल त्यागी


बाढ के जल में.डूबा 40 वर्षिय. हरीश मौत


हापुड़। उपजिलाधिकारी गढमु्क्तेशवर विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर। आपको बता दें कि.पहाड़ों पर भारी बारिश से गंगा में आयी. बाढ ने.हापुड जनपद के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के गंगा की तलहटी में बसे गांवों में तबाही मचानी शुरू कर दी जिससे 40 वर्षिय यूवक की मौत हो गयी।
गंगा खादर के गांव साकरपुर निवासी यूवक हरीश 40 वर्ष बुद्धवार को शाम साइकिल से नया बांस की मढैया में घरेलू सामान लेने के लिये निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा काफी तलाश के बाद वृहस्पतिवार को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। पानी में डूबने के बाद मौत से न केवल हरीश के परिवार में कोहराम मचा बल्कि प्रसाशन में भी हडकम्प मच गया और आनन फानन में गढमुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और गढमु्क्तेश्वर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम को भेजा है।


कहाँ रही चूक........


आपक़ो अवगत करा दें कि हर वर्ष गंगा में बाढ को लेकर प्रशासन का लोगौं को हाइ अलर्ट यानि चेतावनी देते हुये कौई अन्य उपाय न करना भारी चूक रही जिससे एक की जिंदगी चली गयी। गंगा खादर में साकरपुर नया गांव लठीरा गंगानगर जैसे गांवों को पहले ही खाली कराकर बृजघाट आदि जगहों पर व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार जबकि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के बावजूद भी पहाड़ी पर बारिश से करीब दो सप्ताह पहले से इन गांवों का जल जंगल एक था लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोता रहा। अब एक जान जाने के बाद प्रसाशन की आंख खुली तो देखना है कि क्या सुविधा इन लोगौं को मुहैया करायी जाती हैं।                        


हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 'जन्माष्टमी'

अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने वार्ड न.13 पुष्पांजलि विहार एवं प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कंचन पार्क वार्ड न.54 पूर्वी मुस्तफाबाद लोनी मे भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस बहुत उत्साह से ढोल नगाड़े घंटी, दीपक शंख की धुन के साथ मनाया गया। रात बारह बजे भगवान कृष्ण के जन्म होने पर सभी भक्तो ने बधाई या गाकर उनके आगमन का हर्षोंउल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे इकराम नगर चोकी इंचार्ज श्री यतेन्द्र गोस्वामी, कंचन पार्क सभासद असफाक जी भारत रक्षा मंच मेरठ प्रात और विहिप जिला मिडिया प्रभारी संदीप गुप्ता, भारत रक्षा मंच से उपाध्यक्ष अंकित गोस्वामी, युवा मंच उपाध्यक्ष बिजेन्द्र विश्वकर्मा और लोनी मंत्री श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा,जितेंद्र विश्वकर्मा,,वार्ड मंत्री आकाश विश्वकर्मा,मनोज शर्मा,दशरथ बेगाना,विनोद गौतम,अर्जुन गौतम,संजय ठाकुर,राकेश व अरूण भट्टाचार्य, वार्ड उपाध्यक्ष आन्नद भट्टाचार्य, वरूण भट्टाचार्य,  वार्ड महामंत्री सुब्रत मुर्खजी, वार्ड अध्यक्ष घनश्याम मुर्खजी, राकेशभट्टाचार्य, आदित्य भट्टाचार्य, आदि भक्तजन कार्यक्रम मे शामिल हुए।


दबिश पर गई पुलिस टीम, ग्रामीणों ने दौड़ाया

संतलाल मौर्य


कौशांबी। कानपुर एनकाउंटर का मामला अभी फीका भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर यूपी पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चोर को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमे एक सिपाही और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने दरोगा की रिवाल्वर व मोबाइल भी लूट लिया।


सैनी के नरसिंहपुर कछुवा का पिंटू व उसका भाई टिंकू शातिर अपराधी हैं। दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। हाल ही में चोरी की कई घटनाएं हुई, जिमसें दोनों का नाम आ रहा था। कोतवाली के दारोगा के आर सिंह व सिपाही दिलीप छापेमारी के लिए टिंकू के घर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचते ही टिंकू के परिजनों ने उनपर हमला बोल दिया। दारोगा व सिपाही से मारपीट की और उनकी रिवाल्वर व मोबाइल लूट कर हमलावर भाग निकले। सूचना पर सीओ रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने टिंकू, पिंकू व उसकी मां कुलिया समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।


महिलाओं ने किया हमला
पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने ईंट, पत्थर और डंडों से हमले किए जिसमें उपनिरीक्षक केआर सिंह व सिपाही दिलीप सिंह जख्मी हो गए। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है कि पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


हरियाणा-पंजाब में चलेगी 150 निजी ट्रेन

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। देश के साथ- साथ पंजाब- हरियाणा में जल्दी ही व्यापक स्तर पर कई प्राइवेट ट्रेंने चलाई जाएंगी। इन खास ट्रेनों को भारतीय रेल की तरफ से 109 रूटों पर चलने वाली 150 प्राइवेट ट्रेनों का रूट तैयार करके देश भर के अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से प्राइवेट ट्रेनों के संचालन, संरक्षा, वाशिंग और जिन रूटों पर ट्रेनें दौड़ेंगी, वहां, पहले और उसी समय कौन-कौनसी ट्रेनें चल रही हैं, इसकी टाइमिंग को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं। हरियाण पंजाब के हिस्से में इनमें से 14 प्राइवेट आने की संभावना है। जो कि तेजी के साथ फर्राटा भरेगी। इतना ही नहीं ये ट्रैन दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी महज तीन घंटे और दिल्ली से अमृतसर की दूरी साढ़े पांच घंटे में पार करेगी। ये तेजी से चलने वाली इन ट्रेनों का भी सपना साकार होने वाला है।


अगर इन ट्रेनों के चलने पर मुहर लग जाती है, तो इससे मौजूदा चल रही ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा। हरियाणा और पंजाब से भी 14 रूटों पर ये ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें दैनिक और साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। मौजूदा समय में नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 4 घंटे 10 मिनट का है, जबकि नई दिल्ली से अमृतसर तक का सफर 6:20 मिनट का है। इन 14 ट्रेनों में 12 ट्रेनें प्रतिदिन दौड़ेंगी, जबकि अन्य दो ट्रेनें सप्ताह में तीन-तीन दिन अप-डाउन करेंगी। इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। हरियाणा व पंजाब से चलने वाली ट्रेनें उत्तर भारत ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर तक का सफर तय करेंगी।


पंजाब-हरियाणा से इन राज्यों के लिए 18 रूटों पर दौड़ेंगी ट्रेन



  • नई दिल्ली से अमृतसर दो ट्रेन

  • नई दिल्ली से चंडीगढ़ तीन ट्रेन

  • लखनऊ से कटरा के लिए दो ट्रेन

  • अमृतसर से फरीदाबाद दो ट्रेन

  • वाराणसी से बठिंडा दो ट्रेन

  • नागपुर से चंडीगढ़ दो ट्रेन

  • भोपाल से मुंबई दो ट्रेन

  • भोपाल से पूना दो ट्रेन शामिल

  • नई दिल्ली से ऋषिकेश दो ट्रेन

  • इंदौर से दिल्ली दो ट्रेन

  • नई दिल्ली से वाराणसी दो ट्रेन

  • आनंद विहार से दरभंगा दो ट्रेन

  • आनंद विहार से बडगाम तक दो ट्रेन

  • लखनऊ से दिल्ली दो ट्रेन आदि शामिल हैं।


क्या है अब तक की तैयारी ?



  • इन 150 ट्रेनों से देश के सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ दिया गया है।

  • इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

  • हर सात हजार किलोमीटर पर इन ट्रेनों की संरक्षा को देखते हुए जांच की जाएगी।

  • प्रत्येक ट्रेन में 16 डिब्बे या इससे अधिक होंगे ताकि यात्रियों को टिकट कंफर्म मिल सके।

  • उधर, रेलवे ने प्राइवेट ट्रेनों के लिए रूट प्रस्तावित कर दिए हैं और ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया जा चुका है। इन सभी ट्रेनों के डिब्बे मेक इन इंडिया की नीतियों के तहत ही बनाए जाएंगे। इन ट्रेनों को दौड़ाने की जिम्मेदारी रेलवे के चालक की होगी।


हरियाणाः नालायक और सांडों की सरकार


राणा ओबराय


नालायक तथा सांडो की सरकारः पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव




रेवाड़ी। हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा हरियाणा की सरकार भाजपा की सरकार सिर्फ नालायक और सांडों की सरकार है। क्योंकि देश और प्रदेश में यह सरकारी संस्थानों को बेचने पर लगे हुए हैं। अजय यादव ने कहा सड़कों पर आवारा सांड घूम रहे हैं और सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा आवारा सांड रोज किसी न किसी को घायल करके मृत्यु की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा यह हरियाणा की निकम्मी और नालायक सरकार है। इस सरकार ने रजिस्ट्री घोटाला शराबबंदी घोटाला के सिवा कोई और कार्य नहीं किया है। अजय यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा सरकार आज चुनाव करा ले तो इनको अपनी औकात का पता लग जाएगा। सरकार कितनी लोकप्रिय है।



गाजियाबादः 31 अगस्त तक बढ़ी धारा 144

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज एक आदेश जारी कर धारा 144 की अवधि को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। आदेश के अनुसार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन या जुलूस आदि की अनुमति भी नहीं होगी।


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पिछले कई महीनों से गाज़ियाबाद में धारा 144 लगी हुई है।  इसके अलावा जिले को सैनिटाइज़ करने के उद्देश्य से हर सप्ताहांत पर 55 घंटों का मिनी लॉकडाउन भी लगाया जाता है। मिनी लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेकों को छोड़ कर सभी बाज़ार बंद रहते हैं।


मिनी लॉकडाउन से बढ़ा व्यापारियों में रोष


हर शनिवार रात 10 बजे से लगने वाले इस मिनी लॉकडाउन से व्यापारियों और दैनिक वेतन भोगी मजदूरों में काफी रोष फैला हुआ है।  व्यापारियों का कहना है कि गाज़ियाबाद में ज़्यादातर वेतनभोगी परिवार रहते हैं। शनिवार और रविवार व्यापार के प्रमुख दिन होते हैं। ऐसे में दो दिन की साप्ताहिक बंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है।  व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने इस बारे में कई बार जिलाधिकारी से भेंट की है लेकिन वे किसी की बात को सुनने के लिए राजी नहीं है।


अभी हाल ही में एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर्स  के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिख हलवाइयों, बेकरी शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को इस साप्ताहिक बंदी से छूट देने की मांग की थी लेकिन अन्य शिकायतों की तरह शायद उनकी शिकायत भी किसी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।


बढ़ रहा है पुलिस शोषण


गाज़ियाबाद के खुदरा किराना व्यापारियों का कहना है कि पुलिसवाले सप्ताहांत में वाले उन पर दुकानें बंद करने का दबाव बनाते हैं।  हालांकि आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली वस्तुएँ जैसे दूध, अंडा और ब्रेड आदि बेचने की अनुमति है लेकिन पुलिसकर्मी इनकी दुकानें भी बंद करा देते हैं। बहुत से व्यापारियों ने दबी जुबान में बताया कि सुविधा शुल्क या मुफ्त राशन देने पर आधा शटर डाल कर दुकान खोलने कि अनुमति मिल जाती है लेकिन मंदी के आलम में मुफ्त राशन या सुविधा शुल्क देना गली मोहल्ले में दुकान लगाने वाले छोटे-मोटे दुकानदारों के बस से बाहर की बात है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...