बुधवार, 1 जुलाई 2020

लापता व्यापारी जांच में मुजफ्फरनगर मिला

अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन इलाके में सिथित केडीपी ग्रांड सवाना में रहने वाले 36 बर्षीय कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी बीती शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे अपने पटेल नगर सिथित कार्यालय से अपनी इनोवा कार लेकर घर के लिए निकल था। जिसके एक घण्टे बाद उनकी अपने चचेरे भाई अरुण से मोबाइल बात हुयी।  जिसके बाद रात करीब 10 बजे तक जब लापता कारोबारी अपने घर नही पहुचे तो उनकी पत्नी ने उनके चचेरे भाई अरुण को फोन कर विक्रम के घर पहुचने की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने  लापता हुये विक्रम की तलाश शुरू कर दी और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी  लापता विक्रम का चचेरा भाई


अभय त्यागी ने बतया की घटना के एक दिन बाद 27 जून को दोपहर करीब 2 बजे विक्रम की इनोवा कार मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी मिली । कार की पिछली सीट पर खून पड़ा मिला हैं । हालांकि लापता विक्रम का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नही मिला है । परिवार के अनुसार विक्रम की किसी से कोई दुश्मनी नही थी। वही परिवार के अनुसार विक्रम के गायब होने के कुछ ही घण्टो के अंदर परिवार ने गाजियाबाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस ने उस समय गायब विक्रम को ढूढने में गम्भीरता नही दिखायी शिकायत भी घटना की सूचना के अगले दिन जाकर दर्ज की गई। लापता विक्रम त्यागी के भाई सिद्धार्थ त्यागी का कहना है की कोरोना काल मे घटी यह घटना बेहद परेशान करने वाली है।विक्रम को गायब हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन मंत्री की भेस को 24 घण्टे में ढूढने वाली यूपी पुलिस अभी तक कारोबारी विक्रम का कोई सुराग तक नही पता लगा पायी हैं।


आतंकियों ने दल पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार की सुबह को सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों के हमले में एक सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने सीआरपीएफ दल पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।


सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जनरल राजेश कुमार ने कहा, “गंभीर रूप से घायल एक हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया, वहीं घायल तीन जवानों की हालत स्थिर हैं।” घायल सीआरपीएफ जवानों को श्रीनगर के सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाई जा रही है। बीते तीन महीनों में सोपोर में सीआरपीएफ पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 18 अप्रैल को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए।

लिहाजा गैस-सिलेंडर के दाम जून में बढ़े

नई दिल्ली। जुलाई महीने के पहले दिन ही ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। लिहाजा गैस सिलेंडर के दाम जून में भी बढ़े थे लेकिन जुलाई से भी दाम को बढ़ाकर लागू कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। अब नई कीमतें बढ़कर 594 रुपए पर आ गई हैं।

अन्य राज्यों में भी बदलाव

पिछले 22 दिनों से तेल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दामों में ही बढ़ोतरी कर रहे थे लेकिन ये पहली बार है जब महंगाई किचन तक पहुंची है।

24 घंटे में संक्रमण के 18653 नए केस

नई दिल्ली। देश में दो दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर इसका प्रकोप बढ़ने लगा है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,653 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार पहुंच गया है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किये जाने से यह आंकड़ा 17,400 पर पहुंच गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 18,653 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,85,493 हो गयी है। सोमवार और मंगलवार को संक्रमण के दैनिक मामलों  में कमी दर्ज की गयी थी। रविवार को जहां संक्रमण के 19,906 मामले दर्ज किये गये थे वहीं सोमवार को इससे थोड़े कम 19,459 मामले सामने आये तथा मंगलवार को 18,522 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 507 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,157 रोगी ठीक हुए है, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,47,979 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,20,114 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4878 मामले दर्ज किये गये और 245 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,761 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,855 हो गयी है। राज्य में 90911 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।तमिलनाडु में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही तेज वृद्धि से यह संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 3,943 बढ़कर 90,167 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 60 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1201 हो गयी है। राज्य में 50074 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


योगी ने वक्फ बोर्ड का चुनाव टाला, विस्तार

योगी सरकार का फैसला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चुनाव टाला, 6 महीने का किया विस्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार दिया है। ज़ुफर फ़ारूक़ी चेयरमैन का काम देखते रहेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते नए सदस्य और चेयरमैन का चुनाव अभी नहीं होगा। अयोध्या मामले में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का काम अहम माना जाता है। मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर सुन्नी बोर्ड को ही फैसला लेना है।
यूपी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल तो 31 मार्च को ही पूरा हो चुका था। सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुफर फारुकी पिछले 10 साल से काबिज है।


वारंट सहित सभी आदेशों को रद्द किया


प्रयागराज। सिने तारिका जया प्रदा नाहटा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ रामपुर के अपर सत्र न्यायाधीश के समक्ष विचाराधीन आपराधिक मामले की कार्यवाही एवं उसमें जारी गैर जमानती वारंट सहित सभी आदेशों को रद्द कर दिया है। न्यायालय ने अधीनस्थ अदालत को नियमानुसार नये सिरे से आदेश पारित करने के लिए प्रकरण वापस लिए। पुलिस ने जया प्रदा नाहटा के खिलाफ लाल बत्ती प्रकरण में असंज्ञेय, अपराध को संज्ञेय मानते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 171 जी के तहत चार्जशीट दाखिल की है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने वारंट जारी किया था। न्यायमूर्ति ओम प्रकाश सप्तम ने जया प्रदा नाहटा की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया है। याची के खिलाफ रामपुर के थाना स्वार व थाना कैमारी में दर्ज मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की। साथ ही धारा 171जी के तहत चार्जशीट दाखिल की है। राज्य सरकार की तरफ से मुकदमा सत्र न्यायालय में पेश हुआ और अदालत ने दोनो मामलो में याची को गैर जमानती वारंट जारी किया है। इन आदेशों सहित मुकदमें के विचारण की वैधता को चुनौती दी गयी। याची का कहना है कि आरोपित धारा के तहत दो माह की अधिकतम सजा व दो सौ रूपये जुर्माना या दोनो ही सजा का प्रावधान है। यह असंज्ञेय अपराध है। जिसे संज्ञेय अपराध मानकर विचारण करना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। न्यायालय ने याची के तर्कों को सही माना और दोनो मुकदमो की कार्यवाही और उसमें पारित सभी आदेश को रद्द कर दिया है।


बिजली गिरने से 11 की मौत, जताया दुख


पटना। बिहार में मंगलवार को फिर आसमानी बिजली कहर  बनकर टूटी। बिहार के सारण और नवादा जिले सहित पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में आसमान से बिजली गिरने (वज्रपात) से 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वज्रपात से सारण में 5, पटना और नवादा में 2-2 तथा लखीसराय और जमुई जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है।


सारण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोपहर में हुई बारिश के दौरान गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की, जबकि रामगढ़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महमदा गांव निवासी ठाकुर राय, सरोजा देवी, रवि कुमार और रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह के रूप में हुई है। इधर, नवादा में भी वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। नवादा बाइपास में मंगर बिगहा मोहल्ले के योगेंद्र यादव खेत में भैंस चरा रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इधर, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से उगंता देवी की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।” उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही राज्य में वज्रपात से 96 लोगों की मौत हुई थी।



चीन की तोड़ी कमर, चाइनीज कंपनियां बैन

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। भारत के चाइनीज एप्स पर बैन लगाने के बाद अमेरिका ने भी चाइनीज कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अब उसने कई चीनी कंपनियों पर बैन लगा दिया है।


अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन ने मंगलवार को चीन की कंपनी हुआवे और जेडटीसी कॉर्पोरेशन को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इनके साथ किसी तरह के कारोबार पर पाबंदी लगा दी है। कमीशन के इस सख्त कदम के बाद अमेरिकी कंपनियों को इन चाइनीज कंपनियों से उपकरण हासिल करना संभव नहीं होगा। इससे चीनी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। उनको करोड़ों डालर के बिजनेस से हाथ धोना पड़ेगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने  नवंबर में कहा था कि अमेरिका के मौजूदा सिस्टम से पुराने उपकरण बदलने के लिए वे दो चीनी कंपनियों को अनुमति नहीं दे सकते। एफसीसी के अध्यक्ष अजीत पई ने कहा कि हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अपने नेटवर्क की कमजोरियों का फायदा उठाने की न तो इजाजत दे सकते हैं और न ही देंगे। पाबंदी के बाद हुआवे और जेडटीई ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

जुलाई लेकर आ रहा कई 'प्रमुख-पर्व'

साल 2020 का जुलाई माह कई प्रमुख पर्वों को लेकर आ रहा है। आईए जानते हैं कि जुलाई महीने में कब कौन सा त्याहोर पड़ रहा है। इस महीने सावन भी शुरू हो रहा है। एक नजर इस महीने होने वाले त्योहारों 

जुलाई माह में एकादशी तिथि

सनातन परंपरा में रखे जाने वाले विभिन्न व्रतों और उपवासों में एकादशी व्रत का अत्यंत महत्व है। 01 जुलाई 2020 यानी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु की कृपा दिलाने वाला देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाएगा।श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। इस बार यह तिथि 16 जुलाई 2020 को पड़ेगी। जबकि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जो कि पुत्रदा एकादशी के नाम से जानी जाती है, 30 जुलाई 2020 को पड़ेगी। पुत्र की कामना और उसकी लंबी आयु के लिए इस एकादशी व्रत का अत्यंत महत्व है।

प्रदोष व्रत 2020: जुलाई माह में प्रदोष व्रत

सनातन परंपरा में भगवान विष्णु की कृपा दिलाने वाले एकादशी व्रत के समान भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा बरसाने वाले प्रदोष व्रत का भी काफी महत्व है।प्रत्येक माह में प्रदोष व्रत दो बार यानी दोनों पक्षों में आता है।जुलाई मास में पहला प्रदोष व्रत 02 जुलाई 2020 और दूसरा 18 जुलाई 2020 को पड़ रहा है।

बजरंग दल ने कार्यकारिणी का किया गठन

गुप्ता 


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मुरादनगर कार्यकारिणी का किया गठन


मुरादनगर। मुरादनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के माध्यम से श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया सभी कार्यकर्त्ता भाइयो ने एक साथ 2 गज दुरी का ध्यान रखते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम भगवान बालाजी महाराज से प्रार्थना की है ईश्वर इस महामारी से जल्द से जल्द हम सभी को बहार निकाले और जल्द ही हम विश्व गुरु बने और इस पुरे विश्व का नेतृत्व भारत ही करें 
ग़ाज़ियाबाद जिला में संघठन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष श्री भोपाल प्रधान जी ने कुछ मख्य घोषणा भी की जिसमें मुरादनगर नगर अध्यक्ष पवन सहरावत, नगर संयोजक गौरव रावल, नगर सह संयोजक संजय रावत, नगर सह संयोजक अभी शर्मा, नगर उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, नगर मंत्री गुरुदत्त शर्मा,नगर सह मंत्री रामकुमार, विद्यार्थी प्रमुख पुष्कर शर्मा, नगर सह सुरक्षा प्रमुख मोगली कश्यप, बल उपासना प्रमुख रवि दयाल, सह बल उपासना प्रमुख नितिन शर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख दीपक चौधरी, सहमिलन प्रमुख निशांत सोलंकी, श्री हनुमान चालीसा में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल से जिला अध्यक्ष श्री भोपाल प्रधान जी, जिला मंत्री पंडित जय भोले जी , जिला सहमंत्री कुलदीप जी , जिला सयोजक हरदीप जी ,जिला सहसंयोजक राजा जी, गुलशन राजपूत जी, जिला उपासना प्रमुख रविंद्र जी, मुरादनगर अध्य्क्ष पवन जी,नगर संयोजक दुधपाल जी, जिला प्रचार प्रसार विभाग प्रशान्त पंडित जी उपस्थित रहें। भारत माता की जय, वंदे मातरम।


यादव का 47वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


हापुड  में दो हिस्सों में बटी  समाजवादी पार्टी


हापुड। जनपद हापुड़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया इस मौके पर उन्होंने केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश या्दव  की दीर्घायु के लिए हवन का भी आयोजन किया हवन करने के बाद  ब्लड डोनेट कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों के सच्चे नेता है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक तानाशाह की तरह शासन चला रही है तथा किसानों वह युवाओं का शोषण कर रही है आज  ना तो युवाओं के पास काम है और ना ही किसानों को उनकी फसल की लागत का उचित मूल्य मिल रहा है किसान अपनी फसल को ओने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर है समाजवादी पार्टी के  पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध नागर ने कहा कि युवा नेता अखिलेश यादव युवा दिलों की धड़कन है तथा वह युवाओं वह गरीब मजदूरों के हित में कार्य करते हैं उनके  शासनकाल में मजदूरों के लिए साइकिल देने का कार्य किया गया हो या ई-रिक्शा देने का कार्य किया गया हो और युवाओं के लिए नौकरी देने का कार्य भी अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर किया गया था  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा  ऐसे कार्य किए गए हैं जो आज भी प्रदेश में  मिसाल बने हुए हैं उनके द्वारा लखनऊ में निश्चित समय में मेट्रो का संचालन किया गया तथा सड़कों का निर्माण भी बहुत तेजी के साथ किया गया था
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मंजीत चौधरी ने कहा की आने वाले चुनावों में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है इसलिए सभी कार्यकर्ता रात दिन समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्य करें,सचिन सिंह ने भी अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर ब्लड डोनेट किया। इस ब्लड का इस्तेमाल बेसहारा या एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों के लिए किया जाएगा।  इस अवसर पर ललित कुमार एडबोकेट, शयामसुंदर भुर्जी, राहुल जाटव, रामपाल जाटव, हाजी याद इलाही कुरैशी, मंजीत चौधरी, रविन्द्र यादव, गौरव गोयल, गौरव चौधरी, पंकज त्यागी,  आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यालय हापुड पर तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व मे सपा मुखिया अखिलेश यादव  के 47 वे जन्म दिवस पर केक काटकर, मास्क व फल वितरण कर उनके दीर्घायु व स्वास्थ , सफलता, सादगी , व्यवहार  कुशलता व राजनैतिक बुलंदियो तक पहुँचकर कर प्रतिनिधित्व करने की कामना की 
तेजपाल प्रमुख ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मिशन 2022 को सफल बनाने के लिये समाजवादी पार्टी का आह्वान नामक पत्रिका वितरण की शुरूआत साईकिल यात्रा के द्वारा जिला मुख्यालय से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये विजय श्री का बिगुल बजाया तथा कार्यकर्ताओं ने सकंल्प लिया कि सपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर 2022 मे सपा को उत्तरप्रदेश मे सत्तारूढ करने के लिये जी तोड मेहनत करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्रि भूषण त्यागी ने साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की , तथा जन्मदिवस की शुभकामनायें देते हुये सफलता के लिये कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया।
संचालन करते पुरूषोत्तम वर्मा जिला प्रवक्ता ने कहा कि  सरकार की रीति व नीति से जनता व्यथित है तथा हर वर्ग का आदमी परेशान है बस चुनाव का इंतजार कर रही है। बस हमें जनता तक पहुंचकर सपा की कल्याण कारी नीतियो को जनता तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्रि भूषण त्यागी , पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह तोमर , अजय त्यागी , फकीरा चौधरी, देवेन्द्र जाखड , इमरान कुरैशी ,ऐजाज कुरैशी , संजय गहलौत बिलाल अहमद एड., आफताब मसूदी , असलम मंसूरी , अफजाल चौधरी ,आरिफ प्रधान , शहजाद हयात . कृष्ण चंद चक्रवर्ती , मुकेश कोरी , आजाद अलवी , सुल्तान खां , सत्यदेव सिंह , सागर , अर्जुन , ललित यादव , जावेद मलका खान एडवोकेट , अनीता ढिल्लो मुन्नी यादव ,शबनम ,शायरा खान , फातिमा खान सहाना हसन इरफान राजा जितेन्द्र बाल्मीकि कुनाल मोनू गौतम दीपक यादव , सुमित यादव , गुरलाल सिंह ,नजरयाब , मंडौतिया , इरफान मलिक , के.एल.जाटव , हामिद ,जुबैर चौधरी ,कुनाल मंडौतिया ,रहीस ,
आदि मौदूद रहे। 


टिड्डी दल से बचाव के लिए किया छिड़काव

रतन सिंह चौहान


पलवल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. महावीर सिंह ने बताया कि जिला पलवल में जो टिड्डी का दल आया था और वह हसनपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में चला गया था। जोकि सोमवार को पुन: बडी भारी संख्या में हसनपुर के रास्ते से होडल की ओर आया। बरसात होने के कारण यह टिड्डी दल कुछ छोटे-छोटे समूहों में अलग-अलग बट गया और अलग होकर यह गांव बंचारी, सौन्दहद, लोहिना के पास-आस के खेतों, जंगल, नहर के किनारे के बडे-बडे पेडो पर जाकर बैठ गया तथा शेष मेवात जिले में चला गया।
कृषि विभाग ने प्रशासन के निर्देशानुसार होडल के एसडीएम अमरदीप सिंह की अध्यक्षता में खोजते हुए उसकी वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। खराब मौसम होने के कारण इस टिड्डी के दल पर रात में किसी भी तरह की कार्यवाही, स्प्रे करना संभव नही था। जिसके उपरान्त विभाग ने मंगलवार को प्रात: 5 बजे से दमकल की गाडियों, ट्रेक्टरों और भारत सरकार की गाडियों के माध्यम से इस टिड्डïी के विभिन्न दलो पर अलग-अलग स्थानो पर छिडक़ाव कराया गया। इसके उपरान्त दोपहर लगभग 1 से 1:30 बजे तक यह टिड्डïी का दल पलवल जिला की सीमा को पार करते हुए मेवात जिले की सीमा में चला गया, जिसकी पूरी वास्तविक स्थिति का अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï ने हथीन में जाकर अवलोकन किया। इस टिड्डी दल ने केवल ऊंचे पेडो की पत्तियो को खाया, परन्तु किसानों की ज्वार, कपास अथवा धान की फसल में किसी भी प्रकार का नुकसान नही किया।
कृषि विभाग पूरी सर्तकता बरत रहा है, क्योकि ये टिड्डी दल कभी भी वापिस आ सकता है। इसलिए सभी किसानों से अपील की है कि यदि उन्हें इस टिड्डी दल की कोई सूचना मिले तो वे कृषि विभाग के कार्यालय में तुरन्त सूचित करे व अपने खेतो आदि में थाल, थाली, पीपा इत्यादि बजाकर उसे अपने खेतो से भगाए। यदि किसी के खेतो में फिर भी कुछ रह जाता है तो किसान 500-600 एमएल क्लोरोप्यरीफोस 20 प्रतिशत ईसी दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैैं, जिससे टिड्डी दल को काबू में किया जा सकता है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...