बुधवार, 1 जुलाई 2020

यादव का 47वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


हापुड  में दो हिस्सों में बटी  समाजवादी पार्टी


हापुड। जनपद हापुड़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया इस मौके पर उन्होंने केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश या्दव  की दीर्घायु के लिए हवन का भी आयोजन किया हवन करने के बाद  ब्लड डोनेट कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों के सच्चे नेता है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक तानाशाह की तरह शासन चला रही है तथा किसानों वह युवाओं का शोषण कर रही है आज  ना तो युवाओं के पास काम है और ना ही किसानों को उनकी फसल की लागत का उचित मूल्य मिल रहा है किसान अपनी फसल को ओने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर है समाजवादी पार्टी के  पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध नागर ने कहा कि युवा नेता अखिलेश यादव युवा दिलों की धड़कन है तथा वह युवाओं वह गरीब मजदूरों के हित में कार्य करते हैं उनके  शासनकाल में मजदूरों के लिए साइकिल देने का कार्य किया गया हो या ई-रिक्शा देने का कार्य किया गया हो और युवाओं के लिए नौकरी देने का कार्य भी अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर किया गया था  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा  ऐसे कार्य किए गए हैं जो आज भी प्रदेश में  मिसाल बने हुए हैं उनके द्वारा लखनऊ में निश्चित समय में मेट्रो का संचालन किया गया तथा सड़कों का निर्माण भी बहुत तेजी के साथ किया गया था
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मंजीत चौधरी ने कहा की आने वाले चुनावों में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है इसलिए सभी कार्यकर्ता रात दिन समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्य करें,सचिन सिंह ने भी अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर ब्लड डोनेट किया। इस ब्लड का इस्तेमाल बेसहारा या एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों के लिए किया जाएगा।  इस अवसर पर ललित कुमार एडबोकेट, शयामसुंदर भुर्जी, राहुल जाटव, रामपाल जाटव, हाजी याद इलाही कुरैशी, मंजीत चौधरी, रविन्द्र यादव, गौरव गोयल, गौरव चौधरी, पंकज त्यागी,  आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यालय हापुड पर तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व मे सपा मुखिया अखिलेश यादव  के 47 वे जन्म दिवस पर केक काटकर, मास्क व फल वितरण कर उनके दीर्घायु व स्वास्थ , सफलता, सादगी , व्यवहार  कुशलता व राजनैतिक बुलंदियो तक पहुँचकर कर प्रतिनिधित्व करने की कामना की 
तेजपाल प्रमुख ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मिशन 2022 को सफल बनाने के लिये समाजवादी पार्टी का आह्वान नामक पत्रिका वितरण की शुरूआत साईकिल यात्रा के द्वारा जिला मुख्यालय से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये विजय श्री का बिगुल बजाया तथा कार्यकर्ताओं ने सकंल्प लिया कि सपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर 2022 मे सपा को उत्तरप्रदेश मे सत्तारूढ करने के लिये जी तोड मेहनत करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्रि भूषण त्यागी ने साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की , तथा जन्मदिवस की शुभकामनायें देते हुये सफलता के लिये कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया।
संचालन करते पुरूषोत्तम वर्मा जिला प्रवक्ता ने कहा कि  सरकार की रीति व नीति से जनता व्यथित है तथा हर वर्ग का आदमी परेशान है बस चुनाव का इंतजार कर रही है। बस हमें जनता तक पहुंचकर सपा की कल्याण कारी नीतियो को जनता तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्रि भूषण त्यागी , पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह तोमर , अजय त्यागी , फकीरा चौधरी, देवेन्द्र जाखड , इमरान कुरैशी ,ऐजाज कुरैशी , संजय गहलौत बिलाल अहमद एड., आफताब मसूदी , असलम मंसूरी , अफजाल चौधरी ,आरिफ प्रधान , शहजाद हयात . कृष्ण चंद चक्रवर्ती , मुकेश कोरी , आजाद अलवी , सुल्तान खां , सत्यदेव सिंह , सागर , अर्जुन , ललित यादव , जावेद मलका खान एडवोकेट , अनीता ढिल्लो मुन्नी यादव ,शबनम ,शायरा खान , फातिमा खान सहाना हसन इरफान राजा जितेन्द्र बाल्मीकि कुनाल मोनू गौतम दीपक यादव , सुमित यादव , गुरलाल सिंह ,नजरयाब , मंडौतिया , इरफान मलिक , के.एल.जाटव , हामिद ,जुबैर चौधरी ,कुनाल मंडौतिया ,रहीस ,
आदि मौदूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...