सोमवार, 15 जून 2020

दिल्लीः 3950 की मौत, 50978 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।


महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गयी है।


राजनीति से हटकर, एकजुट हो कर लडें

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से उपर उठकर तथा एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने और राजधानी के लोगों के हित में काम करने की अपील की है। शाह ने आज यहां दिल्ली के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक में कहा , “ हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूँ कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबको नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस समय राजनीतिक द्वेष को भुलाकार सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हितों के लिए साथ मिलकर काम करें।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढे़गा और इस लड़ाई को अधिक बल भी मिलेगा तथा दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। गृह मंत्री ने कहा कि नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा “एकजुट होकर हम कोरोना महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।रविवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर निचले स्तर तक इन फैसलों को बेहतर तरीके से लागू करने में योगदान देना होगा। राजनीतिक दलों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो।


शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद

मुंबई। दिनभर की उथल-पुथल के बाद सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 552.09 अंक नीचे 33228.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.60 फीसदी गिरकर 159.20 अंक नीचे 9813.70 के स्तर पर बंद हुआ।  आज सुबह सेंसेक्स 220.92 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 33669.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.63 फीसदी यानी 62.75 अंकों की गिरावट के साथ 9910.15 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 12.37 बजे सेंसेक्स 780.70 अंकों की गिरावट के बाद 33000.19 और निफ्टी 220.50 अंकों की गिरावट के बाद 9752.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर की उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33780.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9972.90 के स्तर पर बंद हुआ था।


पुलिस ने इनामी, वंचित किया अरेस्ट

पिपरी पुलिस ने दबोचा 15000 का इनामिया

कौशाम्बी। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ इमामिया बदमाश पिपरी पुलिस की निगाह से नहीं बच सका और और पिपरी पुलिस ने इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है। यह बदमाश गोवंश के धंधे में लिप्त बताया जाता है इस पर पूर्व से कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत छीता नगर उमरी गांव के रहने वाले अबरार पुत्र अफ्तार पर पूर्व से कई मुकदमे दर्ज है। वह बराबर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसके ऊपर लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट लिए पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन अबरार हमेशा पुलिस को चकमा देने में सफल होता रहा। जिस पर अबरार की गिरफ्तारी पर ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया। इनामी बदमाश अबरार को थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह ने और उप निरीक्षकों ने भगवतपुर मोड़ से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।

बृजेन्द्र केशरवानी 

प्रभावित जिलों का होगा स्पेशल दौरा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार अब वरिष्ठ नौकरशाहों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीमों को 11 जिलों में भेजेगी जिनमें कोरोना के मामले ज्यादा है। ये टीमें राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगी। यह फैसला राज्य में हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या के बीच आया है। रविवार तक की बात करें तो 58.37 लाख से अधिक लोगों की आबादी के साथ 9.85 लाख घरों को कवर करते हुए हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या बढ़कर 2,265 हो गई थी।


वर्तमान में, गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक समस्या है। यहां सबसे ज्यादा 498 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद कानपुर में 288, गाजियाबाद में 272, लखनऊ में 198 और मेरठ में 170 हैं। आगरा में कुल मामलों की संख्या सबसे अधिक 1,038 है लेकिन उनमें से सिर्फ 125 ही सक्रिय मामले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, इन हॉटस्पॉट्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,929 थी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टॉफ को कोरोना संक्रमित लोगों के अटेंडेंट्स के साथ संवाद स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों से पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी करने और कोविड और गैर-कोविद अस्पतालों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने और ‘अनलॉक 1’ के दौरान केंद्र के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए सभी संभव कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।


घर-घर जाकर संपर्क कर रही है भाजपा

प्रभात तिवारी


गाज़ियाबाद। भाजपा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में राजनगर मण्डल, संजय नगर सेक्टर 23 स्थित बूथ संख्या 264 के प्रत्येक घरों पर जाकर परिवार से संपर्क किया गया l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने लोगों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की प्रतिलिपि व योगी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर दिया ।


उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां विश्व में भारत की शान बड़ी है वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोल कर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, प्रत्येक घरों में शौचालयों का निर्माण, सीधे किसान व गरीबो के बैंक खाते में पैसा पहुँचवाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है।उन्होने इसके साथ साथ योगी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। परिवार सम्पर्क अभियान में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, अभियान के संयोजक सुशील गौतम,महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सारस्वत , मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा ,पूर्व पार्षद मनवीर नागर , पप्पू नागर, धीरज शर्मा , ओम दत्त कौशिक , कौशल तेवतिया, अनुज राघव,नीरज त्यागी , बूथ अध्यक्ष अमित नागर सुमित नागर , अनिल अरोरा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जायदाद के लिए हत्या का अंदेशा जताया

जमीन जायजाद के लिए क्रूर हत्या करने का अंदेशा जताया गया


रजनीकांत अवस्थी


महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव में 15 जून 2020 दिन सोमवार की भोर में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गले पर वार कर नृशंस हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हत्या के मामले में मृतक के भाई रामसमुझ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव निवासी लक्ष्मण 65 पुत्र भगौती का शव गांव के खड़ंजा पर लहूलुहान हालत में मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों से घटना के बावत जानकारी ली।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई रामसमुझ ने पुलिस को घटना की अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के साथ मौके पर मौजूद रहकर घटना की तहकीकात कर रहे है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज  घटना की तहकीकात की जा रही है।


व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गस्त

रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा


कोंच। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार द्वारा सोमवार को नगर में आकर कोतवाली पुलिस के साथ कोविड19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर में पैदल गस्त किया।पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बाहर घूम लोगो से घरों मे रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि जो लोग बिना मास्क के मिले उनसे जुर्माना बसूला जाए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह,एट थानाध्यक्ष विनोद पांडेय ,पीआरओ अरुण तिवारी आदि उपस्थित रहे।


यूपी में एक्टिव केस की संख्या 4948

यूपी में एक्टिव केस की संख्या 4948 हुई


यूपी में 8268 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज


लखनऊ। अब तक अब तक आगरा 1038, मेरठ 641, नोएडा 997, लखनऊ 596, कानपुर 705, गाजियाबाद 631, सहारनपुर 287, फिरोजाबाद 374, मुरादाबाद 294, वाराणसी 282, रामपुर 259, जौनपुर 431, बस्ती 259, बाराबंकी 229, अलीगढ़ 271, हापुड़ 230, बुलंदशहर 341, सिद्धार्थनगर 173, अयोध्या 171, गाजीपुर 185, अमेठी 217, आजमगढ़ 167, बिजनौर 204, प्रयागराज 147, संभल 182, बहराइच 111, संतकबीरनगर 159, प्रतापगढ़ 95, मथुरा 167, सुल्तानपुर 114, गोरखपुर 167, मुजफ्फरनगर 168, देवरिया 142, रायबरेली 109, लखीमपुर खीरी 84, गोंडा 111, अमरोहा 79, अंबेडकरनगर 101, बरेली 126, इटावा 128, हरदोई 150, महाराजगंज 100, फतेहपुर 97, कौशांबी 53, कन्नौज 144, पीलीभीत 83, शामली 58, बलिया 64, जालौन 100, सीतापुर 47, बदायूं 60, बलरामपुर 51, भदोही 85, झांसी 80, चित्रकूट 76, मैनपुरी 130, मिर्जापुर 41, फर्रुखाबाद 74, उन्नाव 88, बागपत 145, औरैया 57, श्रावस्ती 47, एटा 64, बांदा 34, हाथरस 78, मऊ 68, चंदौली 50, कानपुर देहात 43, शाहजहांपुर 68, कासगंज 32, कुशीनगर 58, महोबा 31, सोनभद्र 31, हमीरपुर 43, ललितपुर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले


यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले


यूपी में अब तक 154165 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले


7436 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया


यूपी में अब तक कोरोना से 399 मरीजों की मौत


यूपी में आज 499 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले


कुछ हजार लगाने से बिजनेस की शुरुआत

अगर आप भी उनमें से हैं जिनके पास ज्यादा पूंजी नहीं है और आप इस बात से परेशान हैं कि आपको बिजनेस शुरू करना है लेकिन इस बात से चिंतित हैं कि उसके लिए लाखों रुपए की आवश्यकता पड़ती है तो हम आपके लिए इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं।


जी हां, दरअसल कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं जिसमें लाखों लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ हजार लगाने से ही उन बिजनेस की शुरुआत हो जाती है।


जी हां, दरअसल आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज के के बारे में बताएंगे जो मात्र 5 से लेकर 10 हज़ार तक शुरू किए जा सकते हैं और इसमें रेगुलर इनकम या रेगुलर प्रॉफिट होता रहता प्रॉफिट होता रहता है।


मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड शॉप


इस बिजनेस में आपको सिर्फ 3 से 5 हजार का शुरुआती निवेश करना होगा। बता दें कि यह बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है और इस बिजनेस के लिए आपको किसी बड़ी जगह की आवश्यकता भी नहीं है। आप एक छोटी से छोटी दुकान में भी इस बिजनेस को सेट अप कर सकते हैं।


रिचार्ज और सिम कार्ड का उपयोग तो कभी खत्म हो नहीं सकता इसलिए इस बिजनेस का फ्यूचर भी ब्राइट रहता रहता है।


प्रिंटर अौर फोटो कॉपी बिजनेस


यह बिजनेस 4 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। इसके लिए आपको बस एक चीज ध्यान में रखनी होगी क्योंकि अगर आप इस चीज का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको इस बिजनेस में मुनाफा ना के बराबर होगा क्योंकि इस बिजनेस के लिए यह फैक्टर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।


शू वॉश लॉन्ड्री


अब तक सिर्फ कपड़ों की ही लॉन्ड्री शॉप हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसी मशीनें आ गई हैं जिनसे जूतों की भी धुलाई और सफाई होती है। इस काम को शुरू करने में आपको सिर्फ 4 से 5 हजार रुपए लगाने होंगे और मात्र इतने ही रुपए में आपका बिजनेस सेट हो जाएगा और आपकी गाड़ी चल पड़ेगी।


ब्रेकफास्ट शॉप


चाहे कितनी भी मंदी हो या महंगाई हो जाए, लोग खाना खाना नहीं छोड़ते। ऐसे में यह बिजनेस सदाबहार है। अक्सर लोग सुबह दफ्तर के लिए जल्दी निकलने के चक्कर में नाश्ता नहीं कर पाते हैं। खासतौर से वे लोग जो अकेले रहते हैँ। ऐसे में आप ब्रेकफास्ट शॉप शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। जैसा कि कहा कि एक सदाबहार बिजनेस है है लोग चाहे गरीब हो या अमीर खाएंगे तो शुरू तो इसलिए इस बिज़नेस बिज़नेस बिज़नेस का फ्यूचर भी काफी प्राइवेट होता है और इन्वेस्टमेंट काफी कम।


मिनरल वॉटर सप्लायर


लोगों के बीच मिनरल वॉटर की डिमांड बढ़ रही है। गर्मियों में तो पानी की डिमांड और भी ज्यादा रहती है। ऐसे में आपके लिए यह बिजनेस का अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे शुरू करने में आपको महज 10 हजार रुपए की पूंजी लगानी होगी। प्रदूषण भी एक बहुत बड़ी वजह है। पानी साफ आ नहीं रहा इसलिए लोग मिनरल वाटर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। खासतौर पर जब कोई शादी ब्याह या बड़ा फंक्शन होता है वहां पर मिनरल वाटर की आवश्यकता बहुत बढ़ जाती है ऐसे में आपको काम की कभी कमी नहीं होगी।


गारर्मेंट टेलर


अगर आपको सिलाई-कढ़ाई आती है तो आप अपने हुनर को कमाई का जरिया बना सकते हैं। महज 10 हजार रुपए में आप यह व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए आपका हुनर जितना अच्छा होगा उतनी ही इस काम में आपके फ्यूचर ब्राइट होने की संभावनाएं हैं।


कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स


लोगों के बीच फास्ट फूड काफी लोकप्रिय है। ऐसे में आप 8 से 10 हजार रुपए में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नस में भी लोकेशन काफी महत्वपूर्ण है।


प्लांट नर्सरी


अपने घरों की बालकनी में पौधे लगाना लोगों को पसंद होता है। अब तो इनडोर प्लांट्स का चलन भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में प्लांट नर्सरी एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस को 10 हजार रुपए में आराम से शुरू कर सकते हैं।


जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें


जनोपयोगी,कानूनी,तकनीकी, सरकारी योजनाओ, आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है



  • एडवोकेट प्रताप सिंह सुवाणा


व्यवस्था के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को घर लौटने के लिए काफी नुकसान उठाना पड़ा। सरकारों द्वारा व्यवस्था की गई थी। बस और श्रमिक विशेष ट्रेनें भी चलाई गईं। अब एक वॉलंटियर ग्रुप सर्वे ऑफ स्ट्रेस्ड वर्कर्स एक्शन नेटवर्क (स्वान) ने खुलासा किया है कि घर जाने वाले 85% श्रमिकों को अपना किराया देना पड़ता था।

यह सर्वेक्षण सरकारों के उस दावे को खोलता है, जिसमें कहा गया था कि बस और ट्रेन का किराया श्रमिकों से नहीं लिया जा रहा है। सभी राज्य सरकारों ने दावा किया था कि उन्होंने स्वयं से प्रवासी मजदूरों के किराए का भुगतान किया था।


सर्वेक्षण के अनुसार, 28 मई का सुप्रीम कोर्ट का आदेश बहुत देरी से आया, जिससे सरकारों को प्रवासियों का खर्च वहन करने को कहा गया। जानकारी के मुताबिक, मई की शुरुआत तक कई प्रवासी अपने घर चले गए थे। स्वचालित फ़ोन सर्वेक्षण ने 1963 प्रवासियों से बात की। इसमें से केवल 33% लोग अपने घर जाने में सक्षम थे, शेष 67% लोग मजबूरी में शहर में रहे। जो लोग गए, उनमें से 85% ने अपनी जेब से घर के किराए का भुगतान किया।


'टू लीव या नॉट टू लीव: लॉकडाउन, माइग्रेंट वर्कर्स एंड देयर जर्नी होम' शीर्षक वाली यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गई। सर्वेक्षण मई के अंतिम सप्ताह और जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, घर जाने वाले 62% लोगों ने 1500 रुपये से अधिक का किराया दिया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर प्रवासी नौकरी या काम की कमी के कारण पलायन करने लगे। घर लौटने या अकेले रहने की इच्छा ही प्रवास का कारण है। यह कहा गया है कि अभी भी फंसे हुए 75% लोगों को काम नहीं मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वे अभी भी काम पूरा करने से पीछे हट रहे हैं। स्वान में शोधकर्ता अनिंदिता अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला कि लोग बीमारी के डर से या परिवार के साथ घर नहीं चला रहे हैं। शहर में बेरोजगारी, कमाई के साधनों की कमी, भोजन समाप्त होने और शहर में कोई काम न होने के कारण लोग अपने घरों में जाने लगे। 'सर्वेक्षण के अनुसार, जो लोग घर गए, उनमें से 44% लोगों ने बस पकड़ी और 39% लोगों को श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन में जगह मिली। लगभग 11% लोगों को ट्रक, लॉरी और अन्य साधनों से उनके घर तक पहुँचाया गया। 6% लोग ऐसे भी थे जो पैदल ही अपने गाँव लौट आए। रिपोर्ट के अनुसार, शहरों में फंसे 55% लोग किसी भी परिस्थिति में अपने घर जाना चाहते हैं।SWAN रिपोर्ट में 5,911 प्रवासी मजदूरों की बात भी शामिल है जिन्होंने 15 मई और 1 जून के बीच अपनी समस्याओं की सूचना दी थी। इसमें से 80% ऐसे लोग हैं, जिन्हें सरकारी राशन या खाद्य पदार्थ नहीं मिल रहे हैं। 63% लोग ऐसे भी थे जिनके पास मुश्किल से 100 रुपये बचे हैं। 57% लोगों ने भी फोन किया और बताया कि अब उनके पास न तो पैसे हैं और न ही खाने की चीजें। कुछ ऐसे भी थे जो अब भी नहीं खा पा रहे हैं।


केले की खेती से कैसे कमाता है ₹लाखों ?

केले की खेती से कैसे कमाता है लाखों रुपये?


श्रीनारद मीडिया 


इंसान के अंदर जोश और जज्बा हो तो वह न सिर्फ अपनी मंजिल हासिल करता है, बल्कि औरों के लिए प्रेरणा का श्रोत बन जाता है। ऐसे ही प्रेरणा के श्रोत बने हैं यूपी में बरेली के दो किसान जो आपस में चाचा-भतीजे हैं। एमएससी की पढ़ाई करने के बाद खेती का ऐसा जुनून सवार हुआ कि लीक से हटकर वे केले की खेती-किसानी में उतरे और लाखों की कमाई करके युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए। उनका दावा है कि केले का उनका फार्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा है।
मूल रूप से शीशगढ़ इलाके के गांव कजियापुर सहोड़ा निवासी अरविंद गंगवार व उनके चाचा धमेंद्र सहाय कई साल पहले महाराष्ट्र गए थे। वहां केले की खेती देखकर मन में नौकरी-चाकरी या पारंपरिक खेती की बजाय केले की खेती करेंगे। आज खेती उनका पैशन है। वे आस-पास के करीब 150 लोगों को इसके माध्यम से रोजगार भी दे रहे हैं।


रिश्ता और व्यापार की कहानी
अरविंद का कहना है कि वह और उनके चाचा धर्मेंद्र सहाय हम उम्र हैं। महाराष्ट्र में जब केले की खेती करने वाले किसानों की समृद्धि देखी तो उनका विचार ही बदल गया। वापस आकर गांव में 27 एकड़ जमीन में केले का बाग लगाया।


योग्यता आ रही खेती में काम 
धर्मेंद्र सहाय ने इन्वायरमेंट साइंस में तो उनके भतीजे अरविंद गंगवार ने एनिमल साइंस विषय से एमएससी किया। इसके बाद नौकरी की दौड़ शुरू होती कि खेती की ओर उनका रुझान हो गया। आज उनकी योग्यता खेती के काम आ रही है और आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं।


 विदेशों से फोन करके लोग ले रहे खेती के टिप्स
धर्मेंद्र और अरविंद से खेती के टिप्स लेने के लिए देश-दुनिया से फोन आने लगे हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि उनके पास कई बार विदेशों और देश के उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से फोन आए। कई बड़े किसान विजिट और प्रशिक्षण को भी आ चुके हैं।


एक पेड़ में आता है दो मीटर लंबा केले का गुच्छा 
केला की खेती में पानी की अधिक आवश्यकता होती है। एक फीट केले का पौधा लगाया जाता है। 4 से 5 महीने में पौधा करीब 15 फीट ऊंचा हो जाता है। फूल आने के बाद दो महीने में दो मीटर लंबा तक केले का गुच्छा निकलता है। जुलाई से फसल तुड़ाई शुरू होगी।


सुरक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

सीतापुर। जहाँ एक तरफ सरकार हर प्रकार के वन्य प्राणियों को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।वहीं दूसरी ओर दबंग किस्म के लोग एक साथ सैकडों वन्य प्राणियों की जान लेने में जरा भी संकोच या भय नहीं करते हैं।आखिर कौन देता है इन दबंगों को संरक्षण। आखिर किसके सहारे दबंगो ने ली सैकड़ों कौवों की जान। रमेश मिश्र ने थानाध्यक्ष से किया कार्यवाही की माँग दवा मिलाते देख नाबालिग लड़के ने दिया ग्रामीणों को जानकार आइए आपको ले चलते हैं। पूरे प्रकरण की ओर-आपको बताते चलें कि सीतापुर जनपद में तम्बौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिसैया दरियाना गाँव में राजकुमार पुत्र भगौती के बाग में आम की फसल को तंबौर निवासी सिराज, रवीकुमार व हनीफ पुत्र रऊफ ने मिलकर खरीदा था । दिनाँक 8 जून 2020 को बाग के क्रेताओं द्वारा खिचड़ी में जहरीली दवा मिलाकर डाल दी गयी जिससे लगभग 200 कौवों की मौत हो गयी ।मौत का यह तमसा जब गाँव के रमेश मिश्र पुत्र  समयदीन से सहन नहीं हुआ तो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी तंबौर को प्रार्थना पत्र देकर वन्य जीवों की जान लेने वालों पर कार्यवाही करने की माँग की थी जब दिनाँक 14 जून 2020 तक अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो रमेश फिर थाने गया जिससे पुनः मौके पर पहुँचे उप निरीक्षकों ने अपराधियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।अब देखना है कि ऐसा अक्षम्य अपराध करने वालों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।

 


  • प्रदीप अवस्थी


नहर में बहता मिला युवती का शव

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। चारों तरफ अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट, चोरी की वारदातों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी होना प्रदेश की जनता के लिए उचित नहीं है। जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस बेबस नजर आती है। जिसका प्रमाण नहर में मिली युवती की लाश है। नहर में बहती मिली 18 वर्षीय युवती का शव अपराध की गंभीरता को बयान करता है। युवती घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली थी। आज सुबह रिसाल पट्टी के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में दिखा शव, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस विशुनपुरा ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के बाँसगांव टोला नैनहा गाँव की घटना है।



कोरोना को लेकर दुनिया में हंगामा मचा

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच एक नया दावा सामने आया है कि अगले हफ्ते 21 जून को दुनिया खत्म हो जाएगी।


ये थ्यूरी प्राचीन माया कलेंडर पर आधारित है। हालांकि अब दुनिया में ज्यादातर लोगों द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये कैलेंडर 1582 में अस्तित्व में आया और इससे पहले कि लोग कई तरह के कैलेंडर का उपयोग करते थे। सबसे लोकप्रिय कैलेंडर में माया कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर थे। विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रेगोरियन कैलेंडर को पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगने वाले समय को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए पेश किया गया था. लेकिन कई लोगों का यह मानना ​​है कि उस साल से 11 दिन खत्म हो चुके थे, जो कभी जूलियन कैलेंडर द्वारा निर्धारित किया गया था. 


वहीं समय के साथ इन खोए हुए दिनों में इजाफा हुआ है और अब एक साजिश के सिद्धांत का विकास हुआ है, जो दावा करता है कि हमें वास्तव में वर्ष 2012 में होना चाहिए, न कि 2020 में। वैज्ञानिक पाउलो टागालोगयून ने हालही में एक ट्वीट किया, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इसमें उन्होंने कहा था, 'जूलियन कलेंडर के मुताबिक हम टेक्निकली 2012 में हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर में बदलाव के कारण एक वर्ष में खो जाने वाले दिनों की संख्या 11 दिन है. 268 सालों से ग्रेगोरियन कलेंडर के तहत (1752-2020) का 11 दिन = 2,948 दिन. 2948 दिन/ 365 दिन (प्रति वर्ष)= 8 साल.'


इस सिद्धांत के बाद, 21 जून, 2020 वास्तव में 21 दिसंबर, 2012 होगा. गौरतलब है कि इससे पहले 2012 को दुनिया के अंत के रूप में दर्शाया गया था।


नासा ने कहा, 'कहानी यह दावा करने के साथ शुरू हुई कि सुमेरियों द्वारा खोजे गए ग्रह निबिरू का झुकाव पृथ्वी की ओर है. इस तबाही की शुरुआत मई 2003 के लिए की गई थी, लेकिन जब कुछ भी नहीं हुआ तो कयामत की तारीख दिसंबर 2012 को आगे बढ़ा दी गई और 2012 में प्राचीन माया कैलेंडर से इसे लिंक किया गया. इसलिए भविष्यवाणी की प्रलय का दिन 21 दिसंबर, 2012.'


इससे पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने पहले बताया था, '2012 में आपदा या नाटकीय परिवर्तनों के किसी भी दावे के लिए, विज्ञान कहां है? सबूत कहां है? कोई भी नहीं है, और सभी काल्पनिक दावे के लिए, चाहे वे पुस्तकों, फिल्मों, वृत्तचित्रों में किए गए हों या इंटरनेट पर, हम तथ्य को नहीं बदल सकते.  दिसंबर 2012 में होने वाली असामान्य घटनाओं के समर्थन में किए गए किसी भी दावे के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है।


संक्रमण के चलते, शासन के सख्त आदेश

रिपोर्ट-लखन लाल मिश्रा

 

लखनऊ। जहाँ एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश शासन के तरफ से सख्त आदेश है कि कहीं भी अधिक भीड़ इकट्ठा न होने पाये, वहीं दूसरी तरफ परसपुर पुलिस व स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है। बताते चलें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परसपुर में रोजाना लगभग तीस,चालीस चप्पल सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नजर आते हैं। तथा बैंक में रुपया निकालने वाले सभी ग्राहक भीड़ इकट्ठा कर राम कहानी गाते नजर आते हैं।

अगर बैंक के कर्मचारियों से पूंछा जाता है। तो कहते हैं कि हम लोगों के कहने पर कोई नहीं मानता है। तथा पुलिस प्रशासन ने कभी समझाने के बारे में सोचा भी नहीं। बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि अगर प्रशासन चाहे तो इस भीड़ की दूरी बनवाने में दिक्कत नहीं होगी।

कोरोना के केसों मे भारत तीसरे स्थान पर

कोरोना के बढ़ते मामलों में भारत तीसरे स्थान पर, रोज आ रहे 10 हजार से ज्यादा केस.


श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


वाशिंगटन। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा देश है जहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। रविवार को तो 12 हजार केस दर्ज हुए जो सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो इस माह भारत में रोज करीब दस हजार केस आए। वहीं, अमेरिका में 22322 और ब्राजील में यह आंकड़ा 25800 रहा। नए मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।


न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी अमेरिका के सबसे प्रभावित शहर थे। अप्रैल और मई में यहां लाखों मामले सामने आए। न्यूयॉर्क में 30,874 जबकि न्यूजर्सी में 12,696 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इन दो महीनों में हालात इतने खराब थे कि अस्पतालों में जगह नहीं थी, घरों में रखकर लोगों का इलाज तक करना पड़ा था।


ठीक होने वालों की दर दिल्ली-मुंबई में ज्यादा


हालांकि, तेजी से फैलते संक्रमण के बीच एक राहत की भी बात है। दिल्ली-मुंबई में ठीक होने वालों की दर दुनिया में कई शहरों से आज भी सबसे ज्यादा है। न्यूयॉर्क में सिर्फ 21.23 फीसदी जबकि न्यूजर्सी में 18.88 फीसदी ही महामारी से उबर पाए हैं जबकि वहां कई महीनों से लोग बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं, मुंबई में 45.65 फीसदी जबकि दिल्ली में 38.36 फीसदी लोग ठीक हुए।


न्यूयॉर्क से ज्यादा दिल्ली- मुंबई में आ रहे मामले


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कई अमेरिकी शहरों को भी पीछे छोड़ रहा है। एक समय दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित शहर रहे न्यूयॉर्क व न्यूजर्सी में जहां इन दिनों सिर्फ 500-600 मामले रोजाना आ रहे हैं तो वहीं, दिल्ली में यह आंकड़ा 2100 और मुंबई में करीब 1500 दर्ज किया जा रहा है।


कैसे थामा कहर? 


 प्रशासन ने तकनीक के जरिए कांटेक्ट ट्रेसिंग को रणनीतिक तौर पर लागू किया। कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई और घर-घर जाकर भी छानबीन की
 – जोन बनाकर रेड जोन में टेस्टिंग बढ़ाई गई, न्यूयॉर्क में प्रति दस लाख पर 140,290 जबकि न्यूजर्सी में 116,052 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है
  – पुलिसिंग तेज की गई ताकि लोग घरों से बाहर तभी निकलें जब उन्हें निकलना बेहद जरूरी था। सरकार ने जरूरी वस्तुओं को घर तक पहुंचाने में मदद की
 – स्टे एट होम के तहत सख्त नियम लागू हुए, मेयर खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित करते रहे।


जनपद में फिर फूटा 'कोरोना बम'

विवेक कुमार यादव


जनपद में फिर फूटा कोरोना बम


एक साथ मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस


कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 56


 


हमीरपुर जनपद। कोरोना का कहर बराबर जारी है, रविवार को कोरोना कोई नया मामला सामने ना आने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 13 पॉजिटिव केस निकलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, सीएमओ हमीरपुर डॉ आरके  सचान ने बताया कि सोमवार को 30 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें 13 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, बताया पांच केस कुरारा में, सरीला के इंद्रपुरा मैं 2 व 6 संक्रमित मरीज राठ के नौरंगा में पाए गए हैं, जनपद में अब कोरोना संक्रमितओं की संख्या 56 पहुंच चुकी है, लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं, बता दें कि संक्रमित पाए गए मरीजों में राठ निवासी महिला की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 45 केस इस समय एक्टिव हैं!


आईआरएस अधिकारी ने की आत्महत्या

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में अब कोरोना के डर आत्महत्या करने का भी एक मामला सामने आया है। द्वारका इलाके में कोरोना संक्रमण के डर से आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने एसिड जैसा पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो वो उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वह आयकर विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।


बता दें कि करीब 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बावजूद उन्हें लगता था कि कोरोना होने पर बच्चे व परिवार के अन्य लोग परेशान हो जाएंगे। उनकी उम्र 56 साल थी उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो कोरोना के शक के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2006 के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे। उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी। सुसाइड नोट में उन्होंन बच्चों को परेशान नहीं करने की बात कही है। साथ ही ऑफिस से भी परेशान नहीं करने की बात कही है। फिलहाल द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है बता दें कि कुछ दिन पहले ही चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


राज्यसभा की 19 सीटों पर 19 को चुनाव

राज्यसभा की 19 सीटों पर 19 जून को चुनाव


बीजेपी ने झारखंड में कांग्रेस का गणित बिगाड़ा


कांग्रेस-BJP को गुजरात में 1 वोट की जरूरत


नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को होने वाला चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच राज्यसभा चुनाव में शह-मात का खेल जारी है। हालांकि, बीजेपी ने मध्य प्रदेश और गुजरात के बाद अब कांग्रेस को राजस्थान में भी उलझा कर रख दिया है। झारखंड का समीकरण भी बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया और कांग्रेस दिल्ली में बैठकर रणनीति बनाती रही. इस तरह से बीजेपी ने कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव गणित को बिगाड़ कर रख दिया है।

गुजरात का राज्यसभा चुनाव दिलचस्पः गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर पांच उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है। बीजेपी की ओर से राज्यसभा के लिए अभय भारद्वाज और रमीवा बेन बारा के साथ तीसरे कैंडिडेट के तौर पर नरहरि अमीन मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी किस्मत आजमा रहे हैं।

गुजरात में बीजेपी के पास 103 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 65 विधायक बचे हैं। वहीं, 2 बीटीपी, एक एनसीपी और एक निर्दलीय विधायक हैं। राज्यसभा के एक सदस्य को जीतने के लिए 35 वोटों की जरूरत है। ऐसे में कांग्रेस अगर बीटीपी, एनसीपी और एक निर्दलीय विधायक जिग्नेश मवानी का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहती है तो उसे दोनों सीटें जीतने के लिए एक विधायक के समर्थन की दरकार होगी। वहीं, कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को प्रथम कैंडिडेट बनाकर उनकी राह को आसान कर दिया है, लेकिन भरत सिंह सोलंकी को अपनी सीट जीतने में कड़ी मशक्कत करनी होगी।

 

झारखंड में कांग्रेस का बिगड़ा खेलः झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर 3 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। जेएमएम से शिबू सोरेन राज्यसभा के लिए मैदान में उतरे हैं तो बीजेपी से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मैदान में है। वहीं, कांग्रेस से शहजादा अनवर किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व पर्यवेक्षक पीएल पुनिया दिल्ली में बैठकर रणनीति बनाते रहे और भाजपा ने समीकरण पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। झारखंड के मौजूदा विधायकों के आंकड़े के लिहाज से जेएमएम के शिबु सोरेन की एक सीट पक्की है और दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी के पास अपने दम पर जीतने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच विधायकों के जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है। बीजेपी ने निर्दलीय विधायक सरयू राय का समर्थन जुटा लिया है।

 

राज्यसभा की एक सीट के लिए 27 वोट चाहिए. बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 25 है। बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद यह संख्या बढ़कर 26 हो गई और सरयू राय का साथ मिलने के बाद यह आकंड़ा 27 पहुंच गया है। साथ ही बीजेपी को अपने पुराने सहयोगी आजसू व निर्दलीय विधायक अमित यादव का समर्थन मिल जाता है यह संख्या 30 पहुंच जाएगी। वहीं, राजेंद्र सिंह के निधन व प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के शामिल होने के बाद कांग्रेस का आंकड़ा फिलहाल 17 का है। इसके बावजूद कांग्रेस अगर जेएमएम के दो, माले, आरजेडी और एनसीपी के एक-एक वोट मिलने पर विधायकों की संख्या 22 पर ही है। इसके बावजूद कांग्रेस को जीत के लिए पांच विधायकों की जरूरत पड़ेगी।

मध्य प्रदेश में सियासी घमासानः मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों पर चार प्रत्याशी के मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तो कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कांग्रेस ने फर्स्ट प्रायोरिटी दिग्विजय और सेकेंड पर बरैया को रखा है जबकि, बीजेपी ने फर्स्ट पर सिंधिया और दूसरी पर सोलंकी को रखा है। कांग्रेस विधायकों से बगावत के बाद राज्यसभा का गणित बिगड़ गया है।

विधानसभा में बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, कांग्रेस के विधायकों की संख्या 92 है। बसपा के 2 विधायक हैं, 1 विधायक सपा से है और 4 विधायक निर्दलीय हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में 24 सीटें फिलहाल खाली हैं। बसपा, सपा और निर्दलीयों के वोटों की कुल जमा तादाद 7 होती है। मौजूदा परिस्थिति में दो सीटें बीजेपी के पाले में साफ जाती नजर आ रही हैं। हालांकि, एक सीट जीतने के लिए प्रथम वरीयता में 52 मतों की जरूरत है, जो बीजेपी के पास अपने बलबूते मौजूद है। कांग्रेस का दूसरा उम्मीदवार तभी जीत सकता है, जब उसे चारों निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा विधायक के साथ पांच बीजेपी विधायकों के मत मिलें, जो फिलहाल तो दूर की कौड़ी ही नजर आता है।

राजस्थान में कांग्रेस परेशानः राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर चार प्रत्याशियों चुनावी मैदान में होने के चलते काफी रोचक मुकाबला बन गया है। कांग्रेस की ओर से केसी। वेणुगोपाल के अलावा दूसरे उम्मीदवार नीरज डांगी हैं। वहीं, बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतार कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि विधायकों के आंकड़ो के लिहाज से कांग्रेस की दो सीटें पक्की है, लेकिन क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है। राजस्थान के विधानसभा में मौजूदा समय में कांग्रेस के 107 विधायक हैं, इसमें पिछले साल बीएसपी से टूटकर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक शामिल हैं। कांग्रेस को 12 निर्दलीयों का समर्थन भी हासिल है। दूसरी ओर, बीजेपी के 72 विधायक हैं, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के तीन विधायकों का समर्थन मिलाकर यह आंकड़ा 75 पहुंचता है। एक राज्यसभा सीट के लिए 51 प्रथम वरीयता वाले विधायकों के वोटों की आवश्यकता होती है, ऐसे में कांग्रेस की राह आसान लग रही है। बीजेपी के दूसरे उम्‍मीदवार के जीतने की संभावना उसी स्थिति में बन सकती है, यदि पर्याप्‍त संख्‍या में कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोटिंग करें और निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के पक्ष में पाला बदल लें। इसीलिए कांग्रेस को बीजेपी से अपने विधायकों की सेंधमारी से बचाने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है।

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर का पलड़ा भारी

आंध्र प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वाईएसआर कांग्रेस की ओर से पिल्ली सुभाष चंद्रबोस, मोपीदेवी वेंकटरमणास आल्ला अयोध्या रामीरेड्डी और परिमल नत्वानी मैदान में है। वहीं, टीडीपी की ओर से वर्ला रामय्या मैदान में हैं। हालांकि, वाईएसआर की ओर से चौथी सीट के लिए परिमल नत्वानी मैदान में हैं, जिन्हें जगन मोहन रेड्डी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के अनुरोध पर टिकट दिया है।नत्वानी दो टर्म झारखंड से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। परिमल नत्वानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शीर्ष कोर टीम में शामिल हैं। पूर्वोत्तर में भी कड़ा मुकाबलाः पूर्वोत्तर के मणिपुर, मेघालय औक मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं। मेघालय में कांग्रेस के कनेडी कोमेलियस के खिलाफ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन से उतरे वंसुख सीम के बीच मुकाबला है। वहीं, मणिपुर की एक राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें बीजेपी से तितुलर किंग महाराजा संजाओबा लिसीम्बा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री टोंगब्रम मंगिबाबू और नगा पीपुल्स फ्रंट होनरीकुई काशुंग के बीच मुकाबला है।

मिजोरम की एक राज्यसभा सीट पर सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष के वनलालवेना मैदान में हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल जेडपीएम ने अपने महासचिव बी लालछानजोवा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष लल्लियानछुंगा पर दांव लगाया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-308 (साल-01)
2. मंगलवार, जूूून 16, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसवीं, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:36,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 24+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...