शनिवार, 13 जून 2020

वायु सेना- 14 जुलाई तक करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करें: – AFCAT परीक्षा 2020 आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया Air force की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू।


नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने ग्रेजुएट/ B.E./B.Tech उम्मीदवारों से IAF AFCAT (02/2020) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जो भारतीय वायु सेना एएफसीएटी (02/2020) के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना ने ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमीशन (PC) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) में भर्ती के लिए AFCAT 02/2020 अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे विवरण पढ़ सकते हैं और नीचे आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार 15 जून 2020 से 14 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


भारतीय वायु सेना AFCAT (02/2020) अधिसूचना


पोस्ट नाम: AFCAT Entry (वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट) 02/2020
रिक्ति संख्या : 234
वेतनमान : 56100 – 110700 / – (लेवल -10)


पोस्ट नाम: NCC Special Entry
रिक्ति संख्या : निर्दिष्ट नहीं
वेतनमान : 56100 – 110700 / – (लेवल -10)


पोस्ट नाम: Meteorology Entry
रिक्ति संख्या :22
वेतनमान : 56100 – 110700 / – (लेवल -10)


AFCAT परीक्षा 2020 के लिए पात्रता मानदंड



शैक्षणिक योग्यता- कैरियर एयरफोर्स 2020 आवेदन फॉर्म के तहत कई पद हैं और प्रत्येक पद के लिए योग्यता भी अलग है-


फ्लाइंग शाखा – उम्मीदवारों ने न्यूनतम 60% के साथ किसी भी विषय में स्नातक किया होगा और उन्हें भौतिक विज्ञान और गणित भी 10 + 2 स्तर चाहिए या B.E/ B tech होना चाहिए या Aeronautical society of India की Section A & B परीक्षा में न्यूनतम 60% के साथ चाहिए।


ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – आवेदक ने 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या चार साल का स्नातक या प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर या Aeronautical society of India की Section A & B परीक्षा में न्यूनतम 60% के साथ चाहिए।


ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) – NCC Air Wing Senior Division ’C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility


NCC Special Entry:


AFCAT परीक्षा 2020 की आयु सीमा (01.07.2021 को)-



  • फ्लाइंग शाखा- 20 से 24 साल

  • ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी/गैर तकनीकी) – 20 से 26 साल

  • NCC Special Entry: 20 से 24 साल


एयर फाॅर्स ट्रेनिंग 2020 समय अवधि: –



  • फ्लाइंग ड्यूटी शाखाएं: – 74 सप्ताह

  • ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा: 74 सप्ताह

  • ग्राउंड ड्यूटी गैर तकनीकी शाखा: 52 सप्ताह


आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवा भारतीय वायु सेना की वेबसाइट (सीधे लिंक नीचे दिया गया है) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


AFCAT 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 15 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2020


परीक्षा की तिथि : 19 और 20 सितंबर 2020


महत्वपूर्ण लिंक:


विज्ञापन लिंक- http://careerairforce.nic.in/tview3.asp?link_temp_id=583&lid=248
ऑनलाइन आवेदन करें – https://afcat.cdac.in/AFCAT/


AFCAT 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश



  • शुरूआत में careerairforce की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • वहां आपको AFCAT 2020 आवेदन पत्र के लिए लिंक होना चाहिए।

  • उस लिंक में दर्ज करें और सभी आवश्यक विवरण भरें जो आवेदन पत्र में पूछ रहे हैं

  • सभी संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करें और AFCAT 2020 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंटआउट लें।


AFCAT 2020 प्रवेश पत्र कार्ड- AFCAT 2020 आवेदन पत्र भरने के पूरा होने के बाद AFCAT के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।


चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट पर आधारित होगा।


आवेदन शुल्क: AFCAT एंट्री 250 / – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें, एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए NO शुल्क


AFCAT परिणाम 2020: परिणाम आधिकारिक पोर्टल पर प्रशासन द्वारा चरण के अनुसार घोषित किया जाएगा।


वायरस की जद में कई मंत्रालय और विभाग

नई दिल्ली। अब कोरोना की चपेट में मंत्रालय और सरकारी विभाग भी आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा  जल संसाधन मंत्रालय में एक और ऊर्जा मंत्रालय में भी एक कोरोना पॉज़िटिव मिला है। इन मामलों के मिलने के बाद श्रम शक्ति भवन को दो दिनों के लिए बंद किया गया है। पूरी बिल्डिंग का सैनिाइजेशन किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों पर कोविड-19 का हाई रिस्क माना जा रहा है, ऐसे में इन सभी को अगले सात दिनों के लिए होम क्वारनटाइन के निर्देश दिए गए हैं।


डीजल-पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि

नई दिल्ली। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 रुपये प्रति लीटर की बढ़त देखने को मिली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 7वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है।दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 74.57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 75.16 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं जबकि डीजल की कीमतें 72.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.39  रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। यह जानकारी सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों के प्राइस नोटिस पर आधारित है।पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी है। हालांकि यह बढ़त अलग-अलग राज्यों में लागू स्थानीय अथवा वैट टैक्स की वजह से अलग-अलग हो सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत 73.39 रुपये प्रति लीटर पर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82.10 रुपये हो गई है। वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 72.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बात करें अगर कोलकाता की तो एक 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 77.05 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 69.23 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 71.64 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 78.99 रुपये प्रति लीटर पर है।


नबाम निर्विरोध निर्वाचित किये घोषित

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नबाम राबिया शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। निर्वाचन अधिकारी कागो हाबुंग ने नबाम राबिया का नामांकन पत्र वैध पाये जाने के बाद उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।


राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामाकंन भरने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे। नबाम राबिया के निर्वाचन की घोषणा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष पी डी सोना, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, राज्य के मंत्री, विधायक एवं अन्य मौजूद थे।


सरकार विरोधी पोस्ट,आईएएस पर मामला

लखनऊ। सेवानिवृत्त आईएएस डा. सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट करने के मामले में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट सचिवालय चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने दर्ज कराई है।


पुलिस के मुताबिक सूर्य प्रताप ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। इसमें कोविड-19 से निपटने को बनाई टीम-11 की बैठक के बाद मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को अधिक कोरोना टेस्ट करने पर टोके जाने का जिक्र था। पूर्व आईएएस ने मुख्य सचिव के हैण्डल को टैग कर यह ट्वीट किया था। इसमें कोरोना से निपटने को यूपी की नो टेस्ट-नो कोरोना का जिक्र भी था। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि महामारी अधिनियम व दुष्प्रचार करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कर्मचारी नेता सलमान जमीर ने बताया कि मूलतः बुलंदशहर के रहने वाले डा. सूर्यप्रताप नैनीताल, बरेली, मुज़फ्फरनगर व बदायूं के जिलाधिकारी भी रहे। उन्होंने उर्दू लिखना -पढ़ना बरेली में सीखा। बरेली में उनके कार्यकाल के दौरन पढ़ो और पढ़ाओ, कुछ कर दिखाओ का नारा सरकारी कर्मचारी /अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के बीच खूब चर्चित रहा था।


दिल्ली में वायरस ने 'रौद्र' रूप दिखाया

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने पिछले 24 घंटों में अब तक का सबसे रौद्र रूप दिखाया और 2137 रिकार्ड नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार पहुंच गया है। वहीं रिकॉर्ड 71 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 12 सौ को पार कर गई।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2137 रिकार्ड मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 36824 पर पहुंच गई। आंकड़ों में मृतक 71 बताये गये हैं और कुल संख्या 1214 बताई गई है। हालांकि, कल के 1085 की तुलना में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में 129 की बढ़ोतरी हुई है।


मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से आज 667 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 13398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी में 22212 मामले सक्रिय हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक 17261 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 277436 लोगों की कोरोना की जांच की गई। कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 222 हो गई। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 9558 हैं जिसमें से 5361 भरे हुए हैं जबकि 4197 बेड खाली हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 598 हैं जिसमें 345 पर मरीज हैं जबकि 254 रिक्त हैं।


शहीदः अंतिम संस्कार में पहुंचे नेता-मंत्री

मोटाहल्दू। भारतीय सेना की सिक्स कुमाऊँ रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय यमुना प्रसाद पनेरू गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है उनके यहां अर्जुनपुर गोरापडाव स्तिथ आवाज में दुख प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। सिक्स कुमाऊं रेजीमेंट में सूबेदार यमुना प्रसाद कुशल पर्वतारोही थे, वह एवरेस्ट फतह करने वाले सिक्स कुमाऊं रेजिमेंट के पहले फौजी बने इसके अलावा उन्होंने कंचनजंगा, नंदा देवी, के 2 आदि हिम श्रृंखलाओं को आसानी से पार किया था।


उनके परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद यमुना प्रशाद का पार्थिव शरीर श्रीनगर से रवाना हो चुका है और देर शाम तक हल्द्वानी पहुंचने के आसार हैं, खराब मौसम के कारण यहां पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही है, संभवतः रविवार प्रातः उनका सैन्य सम्मान के साथ हल्द्वानी स्थित चित्रशाला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के घर सांत्वना देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दिनेश खुल्बे के साथ पूर्व सैनिक व हल्द्वानी यूनिट से सैन्य अधिकारी पहुंचे। परिजनों ने यमुना के शहीद होने पर तो नाज किया लेकिन देश के लीडरों से पाकिस्तान को धूल चटाने को भी कहा।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...