शनिवार, 23 मई 2020

निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मानसून से पहले मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया, असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड और कॉलेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का निर्माण पूरा किया जाए। 


निर्माण के लिए जिम्मेदार संस्थाएं  लापरवाही पर स्वयं को कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रखें। संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी, इसलिए लापरवाही किसी स्तर पर न की जाए बल्कि शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर दिन रात काम किया जाए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के बीच विकास कार्यो की रफ्तार भी बनाए रखनी होगी। बैठक में डीएम ने 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का सीएम को आश्वासन दिया।


सीएम शुक्रवार को अपराह्न गोरखनाथ मंदिर में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में  कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश डी मोदक, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, जीडीए उपाध्यक्ष अनुज ‌सिंह समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने मोहद्दीपुर-जंगल कौड़ियां फोरलेन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि यातायात तिराहे से लेकर धर्मशाला चौराहे के बीच मौजूद शनिदेव और दुर्गा मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थल हटा दिए गए हैं। इसके अलावा अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। कुछ लोगों ने स्वयं भी अतिक्रमण हटा लिया है। इन दिनों मलबा हटाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि फोरलेन के निमाण में तेजी लाए। मानसून से पहले दिन और रात की शिफ्ट लगा कर काम कराया जाए। सीएम योगी ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन और एचयूआरएल खाद कारखाने के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि तय समय में प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं हुए तो जिम्मेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 


ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जोड़े
सीएम ने कहा कि विभिन्न प्रांतों से प्रवासी मजदूर और कामगार गोरखपुर लौट रहे हैं। इन कामगारों एवं मजदूरों को जिले में चल रहे विकास के प्रोजेक्ट से जोड़े। इससे न केवल उन्हें अपने घर के निकट रोजगार मिलेगा, उनके कौशल का भी हम उचित इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे मजदूरों की मैपिंग करा कर उनकी क्षमता आंकलन कर उन्हें वैसे कामों में लगाए। निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर कोविड 19 के बचाव संबंधी दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जाए। सैनेटाइजर, मास्क, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी इंतजाम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी ध्यान रखा जाए।
 
15 जून तक पूरे किए जाएंगे निर्माण कार्य
बैठक में सीएम को डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने आश्वस्त किया कि बारिश के पूर्व 15 जून तक विकास संबंधी प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके लिए शनिवार से भी सभी संबंधित को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे।


डोनाल्ड ट्रंप ने दो संस्थाओं पर लगाया बैन

न्यूयॉर्क। चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को लेकर काफी हमलावर रहे हैं। अब ट्रंप प्रशासन ने चीन की दो संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से एक संस्था सैन्य प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा रही थी, तो दूसरी संस्था बीजिंग में चीन के मुस्लिमों पर हुए हमलों का समर्थन कर रही थी। दोनों को अमेरिकी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है। 


वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी चीन में झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में कथित मानव अधिकारों के उल्लंघन में को लेकर नौ संस्थाओं के नाम दिए थे। सूची में सात कंपनियों को शामिल किया गया है जो क्षेत्र में उच्च-प्रौद्योगिकी निगरानी में बीजिंग की सहायता करते हैं।


इसके अलावा अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने चीन, हांगकांग और केमैन आइलैंड्स में स्थित 24 चीनी वाणिज्यिक और सरकारी संस्थाओं को टारगेट किया है। इन सभी 33 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट में जोड़ा गया, जिन्हें राष्ट्रीय-सुरक्षा को लेकर खतरे के रूप में माना जाता है या समझा जाता है कि ये सभी अमेरिका की विदेश नीति के विपरीत गतिविधियों में लगे हुए हैं।


इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में, व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक लैरी कुडलो ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से विश्व की दो बड़ी इकॉनमी के बीच चल रहे तनाव से डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


चीन ने भी साधा अमेरिका पर निशाना


अमेरिका और चीन के रिश्तों में कोरोना वायरस को लेकर आई तल्खी के बीच चीन ने भी अमेरिका पर निशाना साधा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) मामले में अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स के बयान पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया और कहा  कि अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान के संबंधों को खराब करने की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान ने भी वेल्स के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि सीपीईसी को लेकर कोई अंदेशा नहीं होना चाहिए, उसे इस परियोजना से लाभ हुआ है।


4 मस्जिदों में जुटे 180 लोग, पुलिस ने दौड़ाया

पुलिस ने खदेड़ा चार मस्जिदों में जुटे थे लगभग 180 लोग


अंबेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह में लॉक डाउन का उल्लंघन कर शुक्रवार को रमजान महीने की अलविदा की नमाज अदा करने के लिए जुटे सैकड़ों नमाजियों को महंगा पड़ गया।इस मामले में बसखारी पुलिस बनाए गए वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि तीन चरण के लाक डाउन के दौरान ग्रीन जोन में रहने वाले जनपद में कुल अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण जनपद रेड जोन की श्रेणी में आ गया है। बावजूद इसके शुक्रवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह में रमजान महीने की अलविदा की नमाज अदा करने के लिए लगभग 180 लोग चार अलग अलग लोग मस्जिदों में जुट गए। लाक डाउन का उल्लंघन कर शीशा मजार,लगटखाना व 2 अन्य मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को देख कर वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा कर सभी नमाजी भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अभय कुमार मौर्य ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए बनाए गए वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर लाकडाउन उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बनाए गए वीडियो के आधार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 180 लोगों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।


तूफान-भूकंप से सुरक्षित मिट्टी से बनी इमारतें

यमन। दुनिया में कई बड़ी बड़ी बहुमंजिला इमारतें है जो सीमैंट से बनी होती है। आज के समय में मजबुती से बनाई हुई इमारत बारिश की वजह से उस की Soil Buildings नींव हिल जाती है। आज तक आपने बहुमंजिला इमारतों के बारे में सुना होगा की वो सीमेंट,मौरंग पत्थर लोहा सबको मिलाकर एक इमारत बनाते है।


लेकिन आज हम आपको ऐसी इमारतों के बारे में बताने जा रहे है जो मिट्टी से बनी हुई  है फिर भी बारिश व तूफान से उन पर कोई असर नहीं होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है मध्य पूर्वी देश यमन के शिबम शहर में स्थित है जो अफ्रीका औऱ यूरोप जाने वाले रास्ते के बीच में बसा हुआ है। इस जगह को रेगिस्तान का मैनहैट्टन के नाम से जानते है। क्योंकि यहां पर कई ऊची ऊची इमारतें बनी हुई है मिट्टी से।


वायरसः लाचार मजदूर, मजबूरी, पदयात्रा

नई दिल्ली। जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है तब से हर कोई परेशान है ऐसे में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशासन है ऐसे चाहे मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हो या फिर घर में ही हो, ये सच्च है कि मजदूर अपने घर आ रहे सड़क हादसे का शिकार हो रहे या फिर भूख की वजह से वो मरने को तैयार है, क्यों कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार या कोई नेता सिर्फ दिखावा करता है मजदूरों के नाम पर वोट मांगता है लेकिन मजदूरों के लिए कुछ नही करता है, सरकारे पांच कि.लो. चावल और एक किलों दाल दे रही है क्या आपही सोचिए लोग इतने में अपने महिनों का दिन काट लेंगे, नही न, तो फिर सरकार लोगों में क्या संदेश देने चाहती है, आज जो अपना परिवार चलाने अपने राज्य से बाहर गए, वो लॉकडाउन के बाद अपने घर लौट रहे है ऐसे वो लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है, यूपी के मिर्जापुर में थके हारे सड़क किनारे सो रहे मजदूरो को एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जब कि एक घायल है ।


जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि  मृतक मुंबई में काम करते थे जो लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने के बाद अपने घर बिहार के गोपालगंज लौट रहे रहे थे, इस दौरान उनकी निंद लगी और वो मिर्जापुर में सड़क किनारे सो गए, उस दौरान एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है, हादसा गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात हुआ, जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के शिकार लोग हाइवे से तकरीबन चालीस फीट दूर सड़क किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो रहे थे, डंपर चालक के मुताबिक स्टेरिंग फेल होने की वजह से वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ये दुर्घटना हुई, रिपोर्ट के मुताबिक सात प्रवासी कामगार किराये की इनोवा गाड़ी लेकर अपने घर वापस जा रहे थे, यह लोग 20 मई को मुंबई के अंधेरी से चले थे, देर रात लालगंज पहुचने के बाद इन्होंने थाने के थोड़ी दूर हाइवे किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर दी, इसके बाद चार लोग गाड़ी के बाहर जमीन पर सो गए जबकि तीन लोग गाड़ी में सोये, इस बीच शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब एक खाली डंपर जमीन पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए दीवार से जा टकरायी ।


वही जानकारी के मुताबिक घटना पर पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उसे उनके साथियों के बताए पते पर शव को उनके घर के लिए गाड़ी से भेज दिया बताया जा रहा है कि एसपी के डीएम ने हर संभव मृतक के परिवार वालों के साथ है, अब देखना हैकि बिहार सरकार उनके लिए कोई कहती भी है या फिर यू ही…


डीएम के आदेश के विरुद्ध निश्चित कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके निशा निर्देश के अंतर्गत कार्य किए जाएंगे,सभी को आदेश का अनुपालन करना है। यदि दिशा निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मनीष कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा सार्वजनिक की गई है। उन्होंने कहा सभी व्यापारी भाइयों से यह आग्रह है कि वह जिलाधिकारी गाजियाबाद महोदय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। केवल वह दुकानें खुलेगी जिनको शनिवार को खोलना है, एवं वह केवल साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे।किसी सामान की बिक्री नहीं करेंगे। आज खुलने वाली दुकानें अपने सामान की बिक्री मंगलवार से कर पाएंगे क्योंकि रविवार को समस्त दुकानें बंद रहेंगी एवं यह दुकाने सोमवार को भी नहीं खुलेंगे। कल कोई भी दुकान किसी भी दशा में नहीं खुलेगी शिवाय मेडिकल एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर। सोमवार को वही दुकानें खुलेगी जिनको सोमवार को खोलना है एवं वह केवल सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगी।कोई बिक्री सोमवार को वह नहीं करेंग। ऐसी दुकानों पर बिक्री बुधवार से शुरू होगी।

सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध है कि उपरोक्त निर्देशों का पूर्णतया पालन करें।कोई भी भ्रम या किसी प्रकार का कंफ्यूजन ना रहे।करोना संकट के इस दौर में हम सब को धैर्य और संयम के साथ कार्य करना है।धैर्य और संयम का परिचय देना है।साहस और दुस्साहस का सहारा नहीं लेना है।

 

बढ़तः उत्तराखंड में 20 नए संक्रमित मिले

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में 03, जनपद चम्पावत में 07, जनपद देहरादून में 02, जनपद हरिद्वार में 01, जनपद नैनीताल में 02, जनपद पिथौरागढ़ में 02 एवं जनपद उत्तरकाशी में 03 कोरोना के मामले सामने आये है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 173 हो गयी है।


स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 173 हो गयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 56 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।


पेयजल की बर्बादी, निगम की लापरवाही

कानपुर। निगम की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बार-बार की गई शिकायत के बाद भी जल निगम की ओर से लीकेज की मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ! आपको बता दें दादा नगर के वार्ड दो के अंतर्गत मिश्रीलाल चौराहे पर गंगा बैराज से आने वाली वाटर लाइन में कहीं लीकेज होने के कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जनता का कहना है कि इस समस्या की शिकायत जल निगम में की गई थी जिसके बाद जल निगम के ओर से इस लीकेज की मरम्मत की गई परंतु वह लीकेज तीन दिन बाद पुनः होने लगा और इस बार पानी का लीकेज पहले से कई ज्यादा होने लगा । जिसकी सूचना पुनः जल निगम में की गई परंतु खबर लिखे जाने तक जनता कि समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ।

 

 आपको बता दें जल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है मनुष्य हो या पशु-पक्षी हर किसी को जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है यहां तक जल के बिना पेड़ पौधे व पृथ्वी पर किसी भी चीज का रहना नामुमकिन है सरकार वा कई सामाजिक संगठन भी जल बचाने को लेकर तरह-तरह का प्रचार करते हैं पर कानपुर में जल निगम के आला अधिकारी अपने आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हैं जिनको ना तो जल के व्यर्थ बहने की चिंता है ना तो उससे उत्पन्न समस्या को जेल रही जनता की अब देखना यह है कि जनता की फरियाद से आला अधिकारियों की आंखों की पट्टी खुलती है या नहीं |

अन्य जनपदों से 1500 को वापिस लाए

मथुरा। (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) अचानक मथुरा जिला प्रशासन के द्वारा मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर पूरे आगरा मंडल के सभी जिलों से लगभग 1500 लोगों को अलग-अलग जनपदों से बसों के माध्यम से लाया गया l जिससे स्थानीय लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आता देख पूरे बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के आस-पास बनी हुई कॉलोनी में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की टीम ने बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थिति का जायजा लेने के बाद स्थानीय नगर निगम वार्ड-45 के पार्षद वा ब्रज यातायात पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव चौधरी तिलक वीर को फोन करके बुलाया गया l जिसके बाद पार्षद वा प्रदेश महासचिव तिलकबीर चौधरी ने  प्रशासन से बात करने के बाद लोगों को शांत करवाया और भविष्य में यहां पर किसी भी प्रकार की प्रशासन के द्वारा भीड़ ना इकट्ठी होने की बात कही ।जिसके बाद ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने पास से पार्षद तिलक वीर चौधरी के द्वारा पानी की बोतलें फल , बिस्किट इत्यादि चीजें मंगा कर उन परदेसी लोगों में बटवाई l जो लोग लॉक डाउन के समय पूरे आगरा मंडल में फंसे हुए थे जिनको रेलगाड़ी से कोलकाता जाना था इसलिए मथुरा से चलने वाली ट्रेन के लिए मथुरा में लाया गया था l जिसके पश्चात सभी लोगों के लिए उनके स्टेशन पहुंचने तक प्रशासन के द्वारा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की टीम के द्वारा बसों की व्यवस्था करके उनको मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के प्रशासन की इस तरह की लापरवाही लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है उन्होंने अचानक सुरक्षित क्षेत्र में भीड़ को गलत घुसा दिया जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया l अगर प्रशासन इस तरह का आगे भी कोई कार्य करता है तो उसका स्थानीय स्तर पर विरोध किया जाएगा l इस अवसर पर चंद्र प्रकाश अग्रवाल ,संजय सिसोदिया हेमंत अग्रवाल ,गगन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।


शॉर्ट सर्किट से टोयोटा शोरूम में लगी आग

पटना। सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बुद्धा टोयोटा शोरूम में देर रात भीषण आग लगी । आग की लपटें और धूआ काफी तेज होने के कारण बाईपास के चारों तरफ अंधेरा छा गया, सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।


जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक शो रुम में आचानक आग लग गई, बताया जा रहा है कि आग शर्ट शर्किट से लगी है, वही अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखो का समान जल कर राख हो गया होगा, सूत्रो के अनुसार आग लगने के बाद किसी ने फोन कर शो रुम में आग लगने की घटना को बताया तब जाकर शो रुम और उसके मालिक घटना स्थल पर पहुंचे और फिर फायर बिग्रेड कि गाड़ियां को फोन किया लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब जा कर आग पर काबू पाया गया ।


वही आग पर काबू पाने के लिए वहा पर मौजूद लोगों ने भी काफी मशक्कत की फिर जाकर आग पर काबू पाया गया, वही आग लगने से लाखों का माल जल गया है जिसकी भारपाई करना अब मुश्किल होगा, क्यों कि एक तरफ जहा लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी थी तो वही अब दूसरी ओर बिजली ने उनके शो रुम को जला दिया, जिससे उनकी लाखों की माल जल कर राख हो गया ।


 मुकेश कुमार की रिपोर्ट



संक्रमण हुआ अनियंत्रित, रिकवरी में सुधार

नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 51 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है।
देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 51,784 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। यह 41.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं।


बताते चलें कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना से बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम ने एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी। 3 मई को यह मियाद खत्म होनी थी लेकिन इससे पहले ही गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया। 17 मई तक यह लागू था। 17 मई की देर शाम केंद्र सरकार ने इसे दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया। अब देश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू रहेगा।


देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2940 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44,582 हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,517 हो गया है। अगर बात मुंबई की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,751 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है. अब मुंबई में कुल 27,251 कोरोना संक्रमि‍त मामले हो गए हैं, जबकि 909 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में इस बीमारी से अब तक 12,583 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।


कुएं से निकले 9 शव, इलाके में सनसनी

तेलंगाना। वारंगल जिले के गोरेकुंता में एक कुएं से नौ लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। इनमें से छह व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अभी तक मौतों के पीछे का राज़ नही खुला है।

दरअसल, बता दें कि चार लोगों के शव गुरुवार और पांच लोगों के शव शुक्रवार को एक ही कुए से मिले हैं। इस बीच राज्य के पंचायती राज्य मंत्री इराबेल्ली दयाकर राव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने उस अस्पताल का दौरा किया, जहां शव रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच हो और तथ्यों के हिसाब से कदम उठाए जाएं। वारंगल के पुलिस आयुक्त वी रविंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोगों और उनके एक दोस्त तथा दो अन्य व्यक्तिों के शव कुएं से मिले हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए कहा था कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...