रविवार, 10 मई 2020

लॉक डाउन का ब्रेक, बीसीसीआई संघर्षरत

कोलंबो। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए रद्द किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई (BCCI) को दूसरे देश के क्रिकेट बोर्ड्स से लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं। क्रिकेट श्रीलंका के बाद इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने यूएई में आईपीएल का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा है। श्रीलंका के बाद इस देश में BCCI के सामने रखा IPL 2020 के आयोजन का प्रस्ताव


BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "यूएई ने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव रखा है लेकिन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पर रोक लगी है इसलिए इस पर कोई फैसला लेने का सवाल नहीं उठता।" Also Read - सुरेश रैना-इरफान पठान की मांग, गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को BCCI दे विदेशी लीग में खेलने का मौका।



उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल, पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पर रोक लगी है, इसलिए इस चरण में हम कुछ भी तय कर सकते हैं।" Also Read - देश में 60 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मामले; टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक के साथ काम कर रही ICMR। बीसीसीआई फिलहाल आईपीएल के नए शेड्यूल पर चर्चा करने में लगी है। मार्च-अप्रैल का अपना निश्चित विंडो खोने के बाद बोर्ड साल के आखिर में आईपीएल का आयोजन करने के बारे में सोच रहा है। हालांकि ऐसे में आईपीएल और आईसीसी टी20 विश्व कप से शेड्यूल का आपस में टकराव हो सकता है।


नौसेना का ऑपरेशन 'समुद्र-सेतु' लॉन्च किया

नई दिल्ली। विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए नौसेना ने ऑपरेशन ‘समुद्र-सेतु’ लॉन्च किया है। ऑपरेशन के पहले चरण के तहत नौसेना के दो बड़े युद्धपोत माले पहुंचे थे। उनमें से आईएनएस जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर शुक्रवार को केरल के कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। भारतीय नौसेना ने आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर की मदद से मालदीव में रह रहे करीब 1800 से 2000 लोगों को स्वदेश वापस लाने की योजना बनाई है। इसके लिए नौसेना के जहाजों को चार बार चक्कर लगाने होंगे। इसमें दो चक्कर कोच्चि के लिए और दो चक्कर तूतीकोरिन के लिए होंंगे। स्वदेश वापसी में जबसे ज्यादा प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को ही दी जा रही है। इनमें बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।


आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रविवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से कासगंज में दो किसान और बलिया में दो बच्चों की मौत हो गई और कई लोग गम्भीर रूप से झुलस गए।


कासंगज में सोरों क्षेत्र के तारापुर कनिक गांव के आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो किसानों गोवर्धन और मथुरा प्रसाद की मृत्यु हो गई जबकि दो लड़कियों समेत चार लोग गंभीर रुप से झुलस गये। सभी लोग खेत में काम करने गए थे। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


वहीं बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से किशोर समेत दो बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माल्दह गांव का 14 वर्षीय सुधांशु और दस साल की बालिका प्रगति खेत में घूमने गए थे।


इसी बीच बारिश होने लगी। दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए खेत वहीं आम के पेड़ के निचे खड़े हो गए। उसी दौरान उन पर गडगडाहट के साथ बिजली गिर गई और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।


चीनः 50 हजार 334 मामले, फिर संक्रमण

चीन : वुहान में फिर संक्रमण


 बीजिंग। चीन में वुहान शहर रविवार को एक बार फिर चर्चा में आ गया। करीब 45 दिन बाद यहां संक्रमित मिला। प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की। इस संक्रमित की हालत गंभीर बताई गई है। उसकी पत्नी भी पॉजिटिव है। जिस क्षेत्र में यह संक्रमित मिला, वहां पहले भी 20 केस सामने आए थे। शहर के हेल्थ कमिश्नर ने कहा, “यह पुराने सामुदायिक संक्रमण का नतीजा है।” कुल मिलाकर पांच नए संदिग्ध पाए गए हैं। लेकिन, पुष्टि सिर्फ दो की हुई है। वुहान में 76 दिन लॉकडाउन रहा था। यहां कुल 50 हजार 334 मामले सामने आ चुके हैं।


वुहान के एक अस्पताल में संक्रमित की रिपोर्ट देखता मेडिकल स्टाफ। शहर में करीब 45 दिन बाद नया मामला सामने आया है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी पुष्टि की।


ब्रिटेनः सैंपलों की जांच अमेरिका भेजी

ब्रिटेन : टेस्ट में अमेरिकी मदद


लंदन। ब्रिटेन में सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने 50 हजार सैंपल जांच के लिए अमेरिका भेजे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा- सरकारी लैबों में कुछ दिक्कतें पेश आईं थी।” वहीं,बोरिस जॉनसन सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए एक नई पहल की है। सरकार यहां साइकल से चलने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी। इसके लिए 2.48 करोड़ डॉलर का बजट मंजूर किया गया है। परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्स ने कहा- इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मदद मिलेगी। वहां भीड़ कम होगी और लोग शारीरिक तौर पर ज्यादा मजबूत होंगे।


लंदन की एक सड़क से गुजरते लोग। कोरोना से जूझते ब्रिटेन के सामने एक नई दिक्कत आ गई है। यहां के सरकारी लैब्स में टेस्टिंग पूरी तरह नहीं हो पाई। 50 हजार सैंपल जांच के लिए अमेरिका भेजे गए हैं।


1000 ने लॉकडाउन का विरोध किया

जर्मनी : लॉकडाउन का विरोध


बर्लिन। जर्मनी देश के तीन बड़े शहरों बर्लिन, म्यूनिख और फ्रेंकफर्ट में शनिवार को कुल मिलाकर करीब 10 हजार लोगों ने लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को फूल देकर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। लोगों का कहना है कि सरकार हर महीने लॉकडाउन बढ़ाने की बजाए दूसरे विकल्प खोजे ताकि वे खुली हवा में सांस ले सकें। कुछ लोगों के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण से बचने का सबसे सरल उपाय है।


जर्मनी में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। यहां लोगों का कहना है कि सरकार लॉकडाउन लगाकर कारोबार बंद करने के बजाए इसके विकल्प खोजे। शनिवार को बर्लिन में ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी को फूल देती महिला।


ब्राजीलः मौतों का आंकड़ा 10,000 के पार

ब्राजील : मुश्किल बढ़ी


ब्रासिलिया। यहां सरकार और खास तौर पर राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया। चेतावनी देने वाले अपने सहयोगी को ही हटा दिया। अब मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। एक लाख 56 हजार लोग संक्रमित हैं। इसके बावजूद सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए हैं। करीबी देश वेनेजुएला और अमेजन जनजातियों तक संक्रमण फैल चुका है। डब्लूएचओ ने भी पत्र लिखा,लेकिनसरकार अब तक पाबंदियां नहीं लगा पाई है।


ब्राजील में संक्रमण से मरने वालों को दफनाने के लिए बनाए गए नए कब्रिस्तान भी भर गए हैं।यहां मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो गया है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...