शुक्रवार, 1 मई 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-265 (साल-01)
2. शनिवार, मई 02, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:54।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., तेज हवाएं चलने की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


 


गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

रूस में 11 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

मास्को। रूस में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई। रूस में इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हुई, हजारों लोगों की हुई मौत।


बता दे कि रूस में हालात ऐसे हैं कि इस देश में संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि हर किसी की जांच नहीं कराई जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में बच्चों के लिए आगे आईं ग्रेटा थनबर्ग, पुरस्कार में मिले एक लाख डालर कर दिए दान। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गई। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि हर किसी की जांच नहीं कराई जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन करेगी ये दवा कंपनी, नहीं कमाएगी कोई लाभ


रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है।


अमेरिकी नौसेना के 64 सैनिक संक्रमित

अमेरिकी नौसेना के 64 सैनिक संक्रमित


वाशिंगटन/ सैक्रामेण्टो। कैलिफोर्निया में सैन डिएगो नौसेना अड्डे में लड़ाकू जहाज यूएसएस किड पर तैनात 64 सैनिक संक्रमित मिले हैं। शिप पर क्रू मेंबर्स समेत करीब 300 लोग हैं।मंगलवार को 63%लोगों का परीक्षण किया गया था। शिप को सैन डिएगो में डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है। क्रू मेंबर्स को आइसोलेट कर दिया गया है। अमेरिका का यह दूसरा लड़ाकू जहाज हैजो वायरस से प्रभावित हुआ है। विमान वाहक युद्ध पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट समुद्र में तैनात है।


मृतक संख्या-1075 संक्रमित 33610

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की जान गई है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33610 हो गई है, जिसमें से 8373 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देश में 24162 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है। वहीं, राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 118 मामले सामने आए हैं। जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मरीजों की संख्या 2556 हो गई है और अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 836 लोग ठीक हो गए हैं।


इमरान ने की अमेरिका की निंदा

पाकिस्तान: ईरान पर प्रतिबंधों में ढील न देने पर इमरान ने की अमेरिका की निंदा


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान पर लगे प्रतिबंध न हटाने की वजह से अमेरिका की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह वाशिंगटन के अवैध प्रतिबंधों की वजह से तेहरान का समर्थन करने के लिए बाध्य हैं। बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर दो देशों के बीच व्यापार आदान-प्रदान को फिर से शुरू करने के प्रयासों का आह्वान किया।


पाकिस्तान में सिंध प्रांत के हिंदू विधायक राणा हमीर सिंह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान में संक्रमण के कुल 15 हजार 508 मामले सामने आ चुके हैं और 343 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 3425 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


मोटरसाइकिल आपस में टकराई, मौत

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी 


मोटरसाइकिल आपस में टकराने पर चली गोली एक की मौत 


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बदरखा में दो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल आपस में टकराने पर एक ने दूसरे को गोली मारी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थाना बदरखा के रहने वाले अजमत व शाहरुख की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिसमें दोनों आपस में भिड़ गए इसी बीच गांव के आलम वहां पहुंच गए शाहरुख आलम का भांजा है बात इतनी बिगड़ गई की अजमत ने आलम को गोली मार दी गोली लगने पर आलम को तत्काल मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाना गढ़मुक्तेश्वर ले जाया गया जहां से पुलिस ने उसको तत्काल हॉस्पिटल भेज दिया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस द्वारा अजमत को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसका एक साथी हसमत फरार चल रहा जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा और उपयोग खिलाफ प्राथमिक दर्ज करली गई हैं तथा उसके  विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।


स्वीडन में लॉकडाउन लागू नहीं

स्वीडन: लॉकडाउन लागू नहीं,


स्टॉकहोम। स्वीडन में महामारी के बीच जहां सभी देशों में लॉकडाउन लगा है, वहीं स्वीडन में सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। यहां लोग खुद ही नियमों का पालन कर रहे हैं। यहां बिना किसी आदेश के ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम का पालन कर रहे हैं। साथ ही अपने हाथ धो रहे हैं। स्वीडन काफी हद तक अन्य कुछ देशों के जैसे संक्रमण को काबू में करने में सफल रहा है। यहां अब तक 20 हजार 302 संक्रमित हैं, जबकि 2462 की मौत हो चुकी है।


स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के एक पार्क में बैठे लोग। यहां लोग अपनी इच्छा से ही नियमों का पालन कर रहे।


फ्रांस में 23 हजार 660 मौतें हुई

फ्रांस: 23,660 मौतें


पेरिस। फ्रांस में अब तक 23 हजार 660 मौतें हो चुकी हैं। 24 घंटे में संक्रमण के दो हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि 367 की जान गई है। संक्रमितों की संख्या एक लाख 65 हजार 911 हो चुकी है। प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलीप ने मंगलवार को संसद में लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि लॉकडाउन लागू करने के बाद एक महीने में करीब 62 हजार जिंदगियां बचाई गईं हैं। लेकिन अर्थव्यवस्था को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन के कुछ नियमों में ढील देने का समय आ गया है। यहां 11 मई से लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देने की घोषणा की गई।


फ्रांस के सिबौर पोर्ट पर मास्क पहनकर मछली खरीदती महिला। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा-नए मामले 3 हजार से कम नहीं हुए तो 11 मई से लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाएगी।


सीएम ने दलों के साथ किया आभार व्यक्त

राणा ओबराय


सीएम मनोहर लाल ने कोरोना मामले में विपक्षी दलों का साथ देने पर किया आभार व्यक्त

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए अपने सभी लागू किए गए और भविष्य के कदमों में हरियाणा सरकार के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करने हेतू राज्य के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं का धन्यवाद किया। आज यहां लगभग दो घंटे चली वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में उनकी अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और विधायक श्री अभय सिंह चौटाला ने भाग लिया।


बैठक में बताया गया कि गेहूं और सरसों की खरीद जोरों पर है। कल तक लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है और 52,645 किसानों के खातों में सरसों के लिए लगभग 591 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, गेहूं के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि भुगतान के लिए आज जारी की जा रही है जो अगले 3-4 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। बैठक मे झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमाओं पर दैनिक यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाने के हाल के निर्णय के लिए पूरा समर्थन मिला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, कुरुक्षेत्र के एक इंस्पेक्टर की आत्महत्या मामले की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का भी निर्णय लिया गया। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजकोषीय संकट के तहत कर्ज लेने में सरकार को कोई संकोच नहीं करना चाहिए।श्री दुष्यंत चौटाला ने सभी से आग्रह किया कि वे छोटे किसानों की चिंताओं को कम करने हेतू मंडियों में गेहूं देरी से लाने के लिए बड़े किसानों को प्रेरित करें, साथ ही उन्होंने 15 मई, 2020 तक 100 प्रतिशत खरीद का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने उम्मीद जताई कि अंतर-राज्य आवागमन पर अंकुश लगाने से हरियाणा जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल,खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी 


अवैध शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार,अवैध शराब बरामद


हापुड़। जनपद की थाना बाबूगढ़ का अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। जहां पूरे भारत में चल रहे लाॅकडाउन को लेकर लोग दैनिक जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वही अवैध शराब की स्मगलिंग करने वाले लोग ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी बाज नहीं आ रहे। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर व उनकी टीम मुदाफरा चौकी प्रभारी आशीष पुंडीर ने अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त देवेंद्र पुत्र विशन सिंह,बिल्लू पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम छतनोरा थाना बाबूगढ़ व रविंद्र उर्फ चुन्नू पुत्र मुखिया निवासी ग्राम मतनोरा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को 110 अंग्रेजी रोमियो व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


डीएम ने क्षेत्रीय मंडी का निरीक्षण किया

डीएम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया  


अकाशुं उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी तहसील स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के प्रयास 
नगर पालिका परिषद विधानसभा लोनी मे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। बता दें लोनी प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका है। जहां अनुमान से ज्यादा आबादी निवास करती हैं। दिल्ली के निकट होने के कारण यह क्षेत्र सघन आबादी में तब्दील हो चुका है। राजधानी के नजदीक होने के कारण ही यहां का व्यवसाय दूर-दूर तक लगाव रखता है। जिस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ लोनी क्षेत्र स्थित लालबाग सब्जी मंडी की सघन चेकिंग की। इस दौरान लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी सब्जी मंडी का भ्रमण किया एवं स्थिति का जायजा लिया।


हापुड़ः प्रदेश प्रभारी बने मनोज रूहेला

अतुल त्यागी 


पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश प्रभारी बने मनोज रुहेला


हापुड़। जनपद हापुड़ अपना अधिकार पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकार खान ने हापुड़ के पत्रकार मनोज रोहिल्ला सरदार जी को संघ के प्रति निष्ठा वे लगन और कर्म कर्मठता को देखते हुए अपना अधिकार पत्रकार एकता महासंघ का दिल्ली व उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस अवसर पर पत्रकार मनोज रुहेला ने कहा कि संघ द्वारा जो पद मुझे सौंपा गया है. उनकी गरिमा बनाए रखते हुए वह अपना दायित्व पूरी लगन व निष्ठा से निभाएंगे इस मौके पर जनपद में खुशी की लहर है। अतः उनकी कार्य शैली को देखते हुए सभी पत्रकारों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए फोन के माध्यम द्वारा बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया अन्य जनपद मैं भी खुशी की लहर है। इस मौके पर जनपद के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए मनोज रुहेला को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष शक्ति ठाकुर तेजिंदर सिंह नवीन गौतम पुष्पेंद्र गौतम राजेंद्र सिंह अतुल शर्मा अमित कुमार गुर्जर सुमित सिसोदिया दीपक कश्यप पुष्पेंद्र गौतम रिंकू सैनी अतुल त्यागी प्रवीण कुमार अनुज चौधरी राहुल गौतम मुनेंद्र सिद्धू सत्यनारायण चौहान विनय ठाकुर अनिल कुमार रवि मित्तल जितेंद्र राणा  आदि ने शुभकामनाएं दी।


तुर्की में 3000 से ज्यादा की जान गई

तुर्की: 3 हजार से ज्यादा मौतें


अंकारा। तुर्की में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 2936 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 17 हजार 589 हो गई है। संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के कारण तुर्की की राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी टर्किश एयरलाइंस ने 28 मई तक के लिए अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है। यहां देश तुर्की राजधानी संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था, और फिर उसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमण मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे है, इतनी उम्मीद नहीं थी कि जितना आ रहे हैं संक्रमण मामले में बिन अली यलदरम आप सभी लोगों से निवेदन करता हू, कि स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें।


रेप पीड़िता की लाश कुऐं से बरामद

बलात्कार की शिकार युवती की लाश कुएं से बरामद ।


फतेहपुर। जनपद फतेहपुर थाना असोथर के कुसुंभी गांव के रहने वाले दिनेश सिंह ने एक 17 वर्षीय लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर कई माह तक लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा है। लेकिन जब उक्त युवती ने उक्त व्यक्ति से शादी के लिए कहा तो पहले उसने टाल मटोल किया लेकिन जब ज्यादा दबाव बनाया गया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश गांव के एक कुएं में डाल दी। जो आज सुबह स्थानीय लोगों द्वारा अपने खेतों की तरफ जाने पर कुए में जाकर देखा तो युवती की लाश मिली। जिसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी गई है।


जर्मनी में संक्रमितो की संख्या-539

जर्मनी: संक्रमण के मामले बढ़े


बर्लिन। जर्मनी में मरने वालों की संख्या 6467 हो गई है। यहां देश जर्मनी राजधानी बर्लिन में 153 मौत हुई थी, जबकि 1627 केस सामने आए थे। यहां लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को 1627 केस मिले हैं। एक दिन पहले यहां 1154 मरीज मिले थें। यहां अब संक्रमितों की संख्या एक लाख 61 हजार 539 हो गई है। जर्मनी में पिछले हफ्ते लॉकडाउन में ढील दी गई थी।


जर्मनी के कोलोग्न शहर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश के बावजूद 27 अप्रैल को लोग एक साथ बैठे नजर आए।


इटलीः अब तक मृतक संख्या-27682

इटली: 27,682 मौतें


रोम। इटली में 27 हजार 682 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण का आंकड़ा दो लाख से ज्यादा हो गया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें यही देश इटली राजधानी रोम में हुई हैं। 24 घंटों के दौरान 323 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मृतकों की संख्या में कमी आई है। देश में 10 मार्च से लागू लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इटली में 21 फरवरी को पहला मामला सामने आया था।इटली चार मई से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रहा है।


वेटिकन शहर में फोर स्टार होटल को डिसइन्फेक्ट करता सफाईकर्मी।


बेल्जियम में मृतको की संख्या-7594

बेल्जियम: 7500 से ज्यादा मौत


ब्रूसेल्स। बेल्जियम में 170 लोगों की मौत हो गई हैं। यहां अब तक मरने वालों का आंकड़ा 7594 हो गया है। वहीं, संक्रमण के अब तक 48 हजार 519 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री सोल्फी विल्नेस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन में 4 मई से थोड़ी ढील दी जाएगी। कंपनियां इस दिन से अपना ऑफिस खोल सकती हैं। साइकिल चलाने और टहलने की भी अनुमति रहेगी। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता रहेगा।


और देश बेल्जियम राजधानी ब्रुसेल्स सुरक्षित रहेगा, अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो, देश बेल्जियम में ऐसे ही लोग मरते रहेगे, इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


24 घंटे में संक्रमण के 106 नए केस

इजराइल: 15834 संक्रमित


जेरूसलम। इजराइल में 24 घंटे में संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,834 हो गई है। यहां देश इजराइल की राजधानी में एक दिन में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 215 लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल में तीन मई से चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली को शुरू किया जाने का आदेश। पहले चरण में किंडरगार्टन और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूली कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। कक्षाएं छोटे-छोटे समूहों में आयोजित की जाएंगी। इस दौरान साफ-सफाई के अलावा बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी दिया जाएगा।


बेहाल बिल्लियों के लिए फिडिंग पाइप

रियाद। सऊदी अरब में लॉकडाउन की वजह से भूख से बेहाल बिल्लियों के लिए अब फीडिंग पाइप लगाए जा रहे हैं। यहां के शहर अल-खोबर की नगरपालिका ने तट पर रहने वाली बिल्लियों के भोजन के लिए विशेष रूप से 'फीडिंग पाइप' की व्यवस्था की है, जिसमें बिल्लियों के लिए सूखा भोजन और पानी की एक बोतल रखी जाती हैं। 'उर्दू न्‍यूज 'की खबर के मुताबिक यहां कई जगहों पर 60 फीडिंग पाइप लगाए गए हैं।


इससे पहले यहां धर्मस्थल के बाहर कबूतरों के लिए दाने की व्‍यवस्‍था भी यहां धर्मस्थल की देखरेख करने वालों ने की थी। दरअसल, यहां मौजूद कबूतरों को तीर्थयात्रा पर आने वाले लोग दाना डालते थे, मगर जब से मक्का में कोरोना महामारी की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है, तब से इनके लिए यह व्‍यवस्‍था करनी पड़ी। वेब न्यूज 'अखबार 24' ने अल-खबर के किनारों पर बिल्लियों के लिए फीडिंग पाइप की व्यवस्था किए जाने के बारे में कहा है कि जैसे ही नगरपालिका के कर्मचारियों ने बिल्लियों के लिए लगाए गए इन फीडिंग पाइपों में उनके लिए सूखा भोजन डाला, बड़ी संख्या में बिल्लियां यहां पहुंच गईं और इसे खाने लगीं।


दक्षिण कोरियाः 24 घंटें में 4 नए केस

दक्षिण कोरिया: 10,765 संक्रमित


सियोल। दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमितों की संख्या10,765 है, जबकि 247 लोगों की जान जा चुकी है। देश दक्षिण कोरिया राजधानी सियोल में 12 दिन से संक्रमितों का एक दिन का आंकड़ा 10 से कम रहा है। सभी नए मामले विदेशों से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने गुरुवार को बताया कि देशभर में 9,059 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में छह लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।


महामारी के बीच सियोल के चोगेस्सा मंदिर में बुद्ध जयंती मनाने के लिए जुटे लोग। देश में संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं।


रूस में 26 हजार से ज्यादा मौतें

मास्को। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 32 लाख 32 हजार 993 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 28 हजार 520 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख लाख 7 हजार 653 ठीक हो चुके हैं। रूस में गुरुवार को 7099 नए मामलों की पुष्टि हुई। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 498 हो गए हैं। यह एक दिन में रिकॉर्ड किया गयासबसे ज्यादा केस है। संक्रमण के मामले में रूस अब आठवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इसने इस हफ्ते चीन और ईरान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, ब्रिटेन मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 26 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।


अमेरिका में एपल मैप पर कोरोना की जानकारीः कोरोना संकट के दौर में अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने अपने मैप में जांच केंद्रों की जानकारी जोड़ी है। एपल मैप पर अमेरिका के सभी 50 राज्यों और प्यूटो रिको में टिस्टिंग सेंटर, अस्पताल, इमरजेंसी सर्विस और दवाइयों की दुकानों की जानकारी उपलब्ध है। एपल के ग्राहक डेडिकेटेड कोविड टेस्टिंग साइट्स की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। एपल ने मोबिलिटी ट्रेंड्स वेबसाइट भी शुरू की है, जो कोरोनाकाल में शहरों और राज्यों में लोगों की आवाजाही के तरीकों के बारे की जानकारी देती है। खास बात ये है कि एपल मैप में प्राइवेसी सेटिंग पहले ही मौजूद है, जिससे यह लोगों की निजी जानकारी इकठ्ठा नहीं करता है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...