शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

वायरस की सूचना देगा 'नया ब्लूटूथ'

लंदन। कोरोनावायरस के मरीजों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया ब्लूटूथ विकसित किया है। इसकी मदद से किसी व्यक्ति की निजता की सुरक्षा का पूरा पालन इस महामारी के प्रसार का विश्लेषण करने में विशेषज्ञों की मदद करेगा। ब्रिटेन के विश्वविद्यालय कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं के अनुसार डीपी -3 टी ट्रेसिंग सिस्टम में गोपनीयता उच्चतर मानकों को अपनाया गया है। 
यूसीएल के माइकल वेआले ने कहा, इस बात को लेकर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं कि कई देशों में सरकारें ब्लूटूथ ट्रेसिंग से लोगों की निगरानी कर सकती हैं। खासकर उन देशों में जहां कमजोर निजता कानून और मानवाधिकार को लेकर चिंताएं हैं। वेआले ने कहा, हमने एक व्यावहारिक समाधान विकसित किया है जो को विभाजित -19 रोगी के संपर्क में आया किसी व्यक्ति का पता लगाने में मदद कर रहा है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि उपयोगकर्ता की जानकारी सार्वजनिक न हो।
ब्रिटेन में कोरोनावायरस का कोविड -19 की से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 7097 हो गई है। स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार कोरोनाटेन्स की संख्या 60,733 हो गई है।


हापुड़ः 3 पॉजिटिव, कई इलाके सील

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


तीन रोगी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शहर के कई इलाके शील


हापुड़। हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित मस्जिद पुरा कोटला मेवातियन करीमपुरा के मूल निवासी हैं। यह तीनों जमाती है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 09 अप्रैल को तहसील हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला मजीद पुराली नंबर 9 हापुड़ में बाबू खां उर्फ ​​बड़े मियां पुत्र बनारसी उम्र लगभग 60 वर्ष, मौहल्ला कोटवा मेवातियान निवासी सलमान और मौहल्ला करीमपुराली नंबर 3 के निवासी बिलाल कोरोना वायरस (कोविड -19) की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस कारण मौ 0 मजीदपुरा, कोटला मेवातियन, करीमपुर और रामगढी राजीव विहार शिवगढ़ी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड तगासराय अयोध्या पुरी आदि क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। क्योंकि यह लोग ज्ञात नहीं हैं कि कहां-कहां गए हैं इसलिए आसपास में भी संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हापुड़ नगर को नियंत्रण क्षेत्र और ग्राम मुरादपुर, चितौली, इमतोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरूपनगर असौड़ा, दोयमी और जरोठी आदि को वफर जोन घोषित करते हुए वहाँ के निवासीगणों का भी सामाजिक परीक्षण किया जा रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल से 03 किमी के स्थान को प्रोटोकॉल के अनुरूप तिथि 10 अप्रैल 2020 के प्रातः से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई प्रपत्र से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है। टाइप तारीख 10 अप्रैल 2020 की प्रात: से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई रूप से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है। टाइप तारीख 10 अप्रैल 2020 की प्रात: से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई रूप से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का प्रदूषणयण करेगी और सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजेगी। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं ये सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है।


कंपनियों को 20 अरब यूरो की मदद

पेरिस। फ्रांस की सरकार कोरोनावायरस से प्रभावित कंपनियों को 20 अरब यूरो की पूंजीगत मदद दे सकती है। फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मेयर, उन्होंने यूरोप -1 रेडियो से कहा, '' हमने एक विशेष कोष में 20 अरब यूरो डालने का लाभ लिया है। यह कोष उन कंपनियों की मदद के लिए होगा जिन्हें इसकी जरूरत है। '' उन्होंने बताया कि यह कोष नए बजट की योजना का हिस्सा होगा।


नए बजट की योजना अगले सप्ताह के दौरान रखी जाने वाली है। फ्रांस में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है। इसके कारण कंपनियों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अनुमान है कि फ्रांस में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह के लिए यानी अप्रैल अंत तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। ली मेयर ने कहा, '' जहां तक ​​एयर फ्रांस का सवाल है, हम समय आने पर हस्तक्षेपल देने के लिए तैयार हैं। '' वाहन कंपनी रेनॉ के हेडिजं डोमिनिक सेनार्ड ने अलग से एक बयान में कहा कि उन्हें इस संकट से बाहर निकलने के लिए। सरकार द्वारा प्रायोजित चार से पांच अरब का कर्ज मिलने की उम्मीद है।


सुरक्षा उपकरणों का अभाव खतरनाक

जकार्ता। इंडोनेशिया में कोरोना का कहर जारी है। एशियाई मुलकों में चीन के बाद इंडोनेशिया ऐसा दूसरा देश है। यहाँ अब तक 280 कोरोनोंटेन्स की जानें जा चुकी हैं, जबकि 3293 वायरस से सतर्क हैं। इंडोनिशियन सरकार सबसे बड़ी चिंता यह है कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीसीबीई) की कमी के कारण 26 डॉक्टरों की और नौ नर्सों की जान जा चुकी है।


इस क्रम में बता दें कि यूरोप के इटली में कोरोनाटेन्स की संख्या 140,000 के करीब है, 96 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। लेकिन इंडोनेशिया में डॉक्टरों की मौत के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि 26 करोड़ की आबादी वाला यह मुलक इस महामारी से निपटने के लिए कतई तैयार नहीं था। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीसीई) की भारी कमी: इंडोनेशियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेजो सिदिप्रतोमो ने कहा कि शुरुआत में इंडोनेशिया इस बीमारी से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं था। हमारे पास व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीसीबीई) भी नहीं थे। यही कारण है कि इतने सारे डॉक्टरों की मृत्यु हो गई है। हालांकि, इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय और कोरोनावायरस टास्कफोर्स ने डॉक्टरों की मौतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विडोडो ने देश में सख्त लॉकडाउन का विरोध किया: उधर, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मरने वाले डॉक्टरों के लिए शोक व्यक्त किया और उनकेप्रिंटन की प्रशंसा की। उन्होंने चिकित्सा पेशेवरों के लिए वित्तीय सहायता और बीमारी से मारे गए श्रमिकों के परिवारों के लिए भुगतान की घोषणा की। विडोडो ने एक बार फीर देश में सख्त लॉकडाउन का विरोध किया है। उन्हें कोरोना से सामना करने के लिए लॉकडाउन के बजाए इंडोनेशियाई को सामाजिक दूरी करने के उपायों को अपनाने और घर पर रहने की अनुमति दी गई है।


हापुड़ के क्षेत्रों में 6 कोरोना पॉजिटिव

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर देहात, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन अलर्ट 


हापुड़। हापुड़ के क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में 6 कोरोना पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरन टाइम किए जाने के लिए विभिन्न स्कूलों कॉलेजों का निरीक्षण किया जा रहा है। सदर उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व तहसीलदार द्वारा आज बतिस्ता इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया तथा देखा कि वहां पर कितना स्पेस है। तथा कितने मरीजों को रखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी निरंतर अपने कार्य को अंजाम दे रही है।


7 आरोपियों को पुलिस ने धर- दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर 


टीम पर हमला करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा


हापुड़। थाना हापुड़ नगर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव  करने वाले सात अभियुक्तों को  हापुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कल दिनांक 09-04-2020 को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर किए गए पथराव, आदि के सम्बन्ध भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट में वांछित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों राशिद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी गली न0-8 मौ0 मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़,साजिद पुत्र दीन मोहम्मद, फरमान पुत्र नसीरुद्दीन,परवेज पुत्र नसीरुद्दीन, जावेद पुत्र नसरुद्दीन,आरिफ पुत्र आसू,इरशाद पुत्र आसू निवासी गली नंबर 8 मौला मस्जिद पुरा थाना हापुड़ जनपद हापुड़ के निवासी हैं सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


'चाइना टेलीकॉम' की सेवाएं प्रतिबंधित

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार के शीर्ष विभागों ने कानूनी और सुरक्षा जोखिमों के चलते बीजिंग के नियंत्रण वाली कंपनी चाइना टेलीकॉम को अमेरिकी बाजार में सेवाएं देने से प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है। न्याय विभाग ने गुरुवार को यह घोषणा की।


रक्षा, विदेश और आंतरिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों ने एक व्यापक समीक्षा के बाद कहा कि संघीय संचार आयोग को चीनी कंपनी की अमेरिका में सहायक इकाई चाइना टेलीकॉम (अमेरिका) की अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार सेवाएं मुहैया करने के लिए दी गईं सभी मंजूरियां निरस्त कर देनी चाहिए। न्याय विभाग ने एक बयान में कहा, ”कार्यकारी शाखा एजेंसियों ने चाइना टेलीकॉम के संचालन से जुड़े पर्याप्त और अस्वीकार्य राष्ट्रीय सुरक्षा तथा कानून प्रवर्तन जोखिमों की पहचान की है।ÓÓ न्याय विभाग ने कहा कि कंपनी ने अमेरिकी अधिकारियों को इस बारे में गलत जानकारी दी है कि वह अमेरिकी रिकॉर्ड को कहां संग्रहीत करती है और साइबर सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करती है। अमेरिका के दो सांसदों ने सितंबर 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर चाइना टेलीकॉम और एक अन्य कंपनी चाइना यूनिकॉम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।


200 ग्रामीणों को बांंटी गई खाद्ध सामग्री

22 वें दिन रिचा सिंह ने राशन से वंचित 200 ग्रामीणो को बाँटी खाद्ध सामाग्री


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र अकबरपचर,कालिन्दीपुरम,अहमदगंज में उन वंचितों को खाद्ध सामाग्री का वित्रण किया जिनका नाम राशनकार्ड में काट दिया गया और उनके घर अन्न का एक भी दाना नहीं था।समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की ऐसी शिकायत मिल रही थी की बहोत से ऐसे परिवार हैं। जिनके घर में एक भी दाना नही है की वह अपने परिवार का पेट भर सकें।शहर पश्चिमी से सपा प्रत्याशी रही रिचा सिंह को जब सूचना मिली तो उनहोने आनन फानन में उन परिवारों के घर दस्तक दी। दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वालों को आँटा दाल चावल आलू सरसों का तेल मसाले के पैकेट आदि मिले तो उन ग़रीब मज़दूर और ज़रुरतमन्दों के चेहरे पर चमक बिखरी नज़र आई। तक़रीबन सौ परिवारों को राहत सामाग्री का वित्रण किया गया।रिचा सिंह ने कहा हम लोग लगातार कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण भूखे और ज़रुरतमन्दों की मदद कर रहे हैं। हमारा उद्देश है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए।अगर कहीं से भी इस प्रकार की समस्या का पता चल रही है तो हम लोग फौरन उस परिवार की हर सम्भव मदद करने को तय्यार हैं।


अफगानः विस्फोट से 10 लोगों की मौत

मनोज सिंह ठाकुर


काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में मंगलवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों सहित दस नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता हैदर अदेल ने बताया कि अली शिर जिले में यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आज तड़के लगभग पांज बजे उस समय हुआ जब एक वाहन जमीन के अंदर छिपाये गये अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) पर चला गया।
इस विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गये। उन्होंने धूल भरी सड़क पर आईईडी लगाने के लिए तालिबान आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया। उन्होंने बताया कि तालिबान आतंकवादी सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंग बिछाने के लिए स्वदेश निर्मित आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 


डरः ग्राम पंचायत को किया सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण से बचाव लिए ऊनों ग्राम पंचायत में किया सैनिटाइजेशन


कौशाम्बी। सरसवां विकासखंड की ग्राम पंचायत ऊनों में ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता मिश्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सैनिटाइजेशन करवाया। ग्राम प्रधान संगीता मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा का निर्माण नहीं हो सका है , ऐसे में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। 


सफाई के लिए अपने हाथों को दिन में कम से कम पांच से छह बार 20 सेकंड तक धोएं। खांसी या छींकने पर टिशू का इस्तेमाल करें या कोहनी से ढके। इस बात का ध्यान रखें कि जो लोग छींक रहे हो उन से दूरी बनाकर रखें। दरअसल सर्दी जुखाम से मिलते लक्षण कोरोनावायरस के भी हैं ऐसे में जब कोई आपके आसपास छींक रहा हो तो उससे दूर हट जाएं और मुंह को ढकने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि अपने चेहरे नाक और आंखों को न छुएं यदि आपके हाथ किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित भी हैं तो आप ऐसा करके शरीर के अंदर पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। प्रधान प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार मिश्र उर्फ भोला मिश्रा एडवोकेट क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद मिश्र उर्फ बबलू नगरहा अध्यक्ष निर्माण समिति ग्राम पंचायत  स्वछाग्रही श्री अनिल पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत ऊनों में कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए जन जागरूकता एवं जरूरतमंदों को हाथ धोने के लिए साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया। ग्रामीणों को नोबेल क्रोना वायरस से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सैनिटाइजर का प्रयोग कर सभी ऐतिहातिक प्रबंध किए गए लोगों को जानकारी देते हुए अनिल पाण्डेय ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का एकमात्र साधन जागरूकता ही है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई कई बीमारियों से हमें दूर रख सकती है। अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो अपने मुंह पर मास्क लगाकर चलें साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से सावधान रहने को कहा।


राजकुमार पत्रकार


तंबाकू उत्पाद बैन, घोषणा बे असर

तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक की घोषणा बेअसर


लखनऊ/कौशाम्बी। गुटखा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पिछले दिनों सरकार द्वारा की गई थी ,वही तंबाकू उत्पादन बिक्री तथा भंडारण पर रोक की घोषणा ने इनकी कालाबाजारी ब्लैक मार्केटिंग पान मसाला बढ़ा दी इसके बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं की और तंबाकू गुटखा उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा डबल मूल्य लिया जा रहा है।


यूपी सरकार की ओर से तंबाकू गुटखा निकोटीन मैग्नीशियम कार्बोनेट और मिनरल आईल से युक्त पान मसाले तथा फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन बिक्री तथा भंडारण पर रोक की घोषणा  ने इनकी कालाबाजारी बढ़ा दी है। गुटखा बैन यूपी सरकार घोषणा के बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं द्वारा तंबाकू उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा मूल्य ब्लैक मार्केटिंग इनसाइट्स तम्बाखू मसाला लिया जा रहा है। गुटखा टोबेको सैल इस मनमाने पन से गुटका सुपारी बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन करने वालों की जेब कट रही है वहीं सरकार के आदेश का असर भी बेअसर सा नजर आ रहा है। वही प्रति पैकेट 40 से 50 बढ़ाए गए ,गुटखा बैन कौशाम्बी क्षेत्र में जहां सेल्समैनो ने प्रति पैकेट 40 रुपये से 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। वही विक्रेता प्रति पाउच इन का 2 गुना मूल्य तक ले रहे हैं। यूपी कौशांबी में 10 रुपये वाली सिगरेट के 15 रुपये तक देने पड़ रहे हैं गुटखे के पाउच पर भी तीन से चार रुपए अधिक लिए जा रहे हैं। देवीगंज कस्बा क्षेत्र भी इस कालाबाजारी से प्रभावित हो रहा है। अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कौशाम्बी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में हानिकारक तत्व वाले पान मसाले और फ्लेवर्ड सुपारी  पर प्रतिबंध की घोषणा के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं ,प्रतिबंध की घोषणा के बाद से ही यहां क्षेत्र के पान मसाला बेचने वाले कारोबारियों और थोक विक्रेता दुकानदार गुटखा की कालाबाजारी कर रहे हैं। यहां अंकित मूल्य से  दुगने दामों पर गुटखा बेचा जा रहा है। टोबैको गुटखा बैन यूपी सरकार द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। कौशाम्बी सर्किल से जुड़े कई ऐसे क्षेत्र हैं। जहां बड़े दुकानदार तो गुटखा को अपनी दुकानों से हटाकर अन्य जगह स्टॉक कर ब्लैक कर रहे हैं और अंकित मूल्य से भी अधिक वसूली कर रहे हैं। सेल्समेन छोटे रिलेटिव रीटेलर दुकानदारों को अंकित मूल्य से अधिक बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वही गुटखा वादी ग्राहक अधिक मूल्य से लड़ाई करने पर आमदा हो जाता है ,क्या सरकार इसपर ध्यान नही देगी।


राजकुमार पत्रकार


डीएम सहायता कोष में जमा की राशि

कोविड-19: वैश्विक महामारी कौशाम्बी डीएम सहायता कोष में जमा किये 21 हजार, सीडीओ को सौपा चेक


कौशाम्बी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, साथ ही सभी आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार अपने समस्त नागरिकों, विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धजनों, विधवा महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही सन्देहास्पद एवं संक्रमित मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस कार्य में जनता की सहभागिता एवं सहयोग के लिए भी अपील की जा रही है, जिसके क्रम में बिजनेसमैन राहुल केसरवानी भी सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। कौशाम्बी में कोविड-19, वैश्विक महामारी डीएम सहायता कोष में बिजनेसमैन राहुल केसरवानी ने 21000 रुपये की सहयता राशि का चेक शुक्रवार को सीडीओ इन्द्रसेन सिंह को प्रदान किया।


रिपोर्ट- धीरज पाठक पत्रकार


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...