शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

कंपनियों को 20 अरब यूरो की मदद

पेरिस। फ्रांस की सरकार कोरोनावायरस से प्रभावित कंपनियों को 20 अरब यूरो की पूंजीगत मदद दे सकती है। फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मेयर, उन्होंने यूरोप -1 रेडियो से कहा, '' हमने एक विशेष कोष में 20 अरब यूरो डालने का लाभ लिया है। यह कोष उन कंपनियों की मदद के लिए होगा जिन्हें इसकी जरूरत है। '' उन्होंने बताया कि यह कोष नए बजट की योजना का हिस्सा होगा।


नए बजट की योजना अगले सप्ताह के दौरान रखी जाने वाली है। फ्रांस में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है। इसके कारण कंपनियों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अनुमान है कि फ्रांस में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह के लिए यानी अप्रैल अंत तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। ली मेयर ने कहा, '' जहां तक ​​एयर फ्रांस का सवाल है, हम समय आने पर हस्तक्षेपल देने के लिए तैयार हैं। '' वाहन कंपनी रेनॉ के हेडिजं डोमिनिक सेनार्ड ने अलग से एक बयान में कहा कि उन्हें इस संकट से बाहर निकलने के लिए। सरकार द्वारा प्रायोजित चार से पांच अरब का कर्ज मिलने की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...