शनिवार, 28 मार्च 2020

संगीन धाराओं के 4 कैदी हुए फरार

राणा ओबराय


लुधियाना। ताजपुर रोड स्थित स्थानीय केंद्रीय जेल में बीती रात चार खतरनाक कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह कैदी अलग-अलग संगीन मामलों का सामना कर रहे थे। ये चारों बीती रात दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना का पता प्रातःकाल लगा जब कैदियों की संख्या हुई तो चार कैदी कम पाए गए, जिस कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार अलग -अलग मामलों में जेल में बंद उक्त 4 कैदी कंबल के सहारे पहले महिला जेल में कूदे और वहां से जेल कंपलैक्स में से होते हुए फरार हो गए। जेल आधिकारियों को इस घटना की सूचना कई घंटों के बाद मिली तो उनके हाथ-पैर फूल गए। जेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस-कम-कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पंजाब चेयमरैन आर.के. जैन के निर्देशों पर गठित समिति में अतिरिक्त सैशन जज मुनीष अरोड़ा ने सैंट्रल जेल, कुलभूषण कुमार ने ब्रोस्टल जेल व आब्जर्वेशन होम से मैजिस्ट्रेट किरण ज्योति ने कोर्ट में कैम्प लगाकर सैंट्रल जेल से 127, महिला जेल से 11 व ब्रोस्टल जेल से 17, आब्जर्वेशन होम से 1 कैदी को रिहा करने के आदेश जारी किए थे।..जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की सचिव-कम-चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा ने बताया कि जेलों में कैदियों की रिहाई के लिए प्रतिदिन अतिरिक्त सैशन जज द्वारा कोर्ट लगाई जाएगी जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अलग-अलग कैटागिरी के कैदियों के मामलों को देखकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रिहा किया जाएगा। लुधियाना की जेलों से प्रतिदिन वीडियो कान्फै्रंसिंग के माध्यम से कैदियों-हवालातियों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी बंदी को नि:शुल्क कानूनी सहायता या मैडीकल सुविधा की आवश्यकता है तो वह भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। आज रिहा होने वाले कैदियों में 7 वर्ष की सजा वाले व अन्य मामलों के चलते जेलों बंद थे।


रतन टाटाः ₹500 करोड़ की मदद

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में अबतक 873 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी इलाज के लिए वेंटिलेटर, मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की जरूरत है। ऐसे हालत में कई तरफ से मदद के हाथ भी उठने शुरु हो गये हैं। देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा है,” इस दौड़ में COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। टाटा समूह की कंपनियां हमेशा ऐसे समय में देश की जरूरत के साथ खड़ी हुई है. इस समय देश को हमारी जरूरत अधिक है।”


गौरतलब है कि अमेरिका ने भी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के मकसद से भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की थी। इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिए जांएगे। यह फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है। फिलहाल घोषित की गई नयी राशि रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) समेत विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के विशाल अमेरिकी वैश्विक प्रतिक्रिया पैकेज का हिस्सा है। यह वित्तीय मदद वैश्विक महामारी के खतरे का सामना कर रहे सबसे ज्यादा जोखिम वाले 64 देशों के लिए है।


हापुड़ बना लोगों की पदयात्रा में संजीवनी

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, राजेन्द्र कुमार 


पैदल चल रहे लोगों को लगातार संजीवनी दे रहा हापुड़ प्रशासन


सभी को सेनीटाइज करके भोजन खिला कर उनके गंतव्य को रोडवेज बसों में कर रहे रवाना


हापुड़। भारतवर्ष में चल रहे लॉक डॉन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने पब्लिक व सरकारी ट्रांसपोर्ट के संचालन पर लगाई हुई है। जिसके चलते शहरों में काम करने वाले लोग वापस अपने गांव की तरफ सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय लखनऊ,रायबरेली,बिहार की रहने वाले लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं। लोगों को परेशानियों को देखते हुए हापुड़ एसडीएम,एएसपी, बाबूगढ़ थाना निरीक्षक ने ऐसे लोगों को सेनेटाइज करा कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई तथा रोडवेज बसें मंगा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समस्त जनपदों के जिलाधिकारी पैदल चलने वाले लोगों के लिए समुचित खाने की व्यवस्था व उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी उचित व्यवस्था करा रहे हैं। इन से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े शासन प्रशासन के इस कार्य से लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।


कच्ची शराब का निर्माण, 3 गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर, रिंकू सैनी रिपोर्टर 


थाना बहादुरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े कच्ची शराब बनाते तीन अभियुक्त 


हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन के चलते कुछ लोग कच्ची शराब बनाकर अपनी चांदी काट रहे हैं। लोगों की जान की परवाह ना करते हुए यह लोग सिर्फ अपने और अपने भले में लगे हैं। थाना बहादुरगढ़ पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ग्राम सदरपुर निवासी यह तीनों अभियुक्त कच्ची शराब बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजहर हसन, विकास कुमार व आस मोहम्मद के द्वारा इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 29 लीटर कच्ची शराब 88 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए। गिरफ्तार युवक वीरपाल पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम सदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ तथा सुंदर पुत्र वीरपाल सिंह तथा कपिल पुत्र सतपाल तीनों अभियुक्त एक ही ग्राम के रहने वाले हैं। तीनों अभियुक्तों पर पहले भी अनेकों धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।


दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


बांट माप अधिकारी की बडी कार्यवाही दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना


हापुड। लाॅकडाउन के चलते अनियमितताओं को रोकने के लिए बाट माप विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक जेपी द्विवेदी ने मोदीनीर  रोड तथा स्वर्ग आश्रम रोड में दो किराना स्टोर पर निरीक्षण करके कार्यवाही की। जहां आटे के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में ग्राहक को बेच रहे थे। जबकि पैकेट पर मूल्य वजन तथा पैकिंग तिथि भी अंकित नहीं थी। इस पर अधिकारी ने तुरंत पैकेट को जप्त कर के पैकिंग करने वाली फर्म पर पैकेज्ड कमोडिटी नियम के तहत मौके पर ही चालान किया और भारी समन शुल्क भी लगाया। निरीक्षक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन व विभाग द्वारा दुकानदारों को लगातार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग कालाबाजारी व अधिक मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे समय में लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसी स्थिति में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।


उत्तराखंड रोडवेज बस हुई हादसा ग्रस्त

देहरादून। सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या Uk 07PA 4066 मोहण्ड के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गम्भीर चोट लगी है जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की अनुबंधित बस देहरादून से लगभग 20 सवारी लेकर सहारनपुर जा रही थी रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई जिससे काफी लोगों को गंभीर चोट लगी है सभी घायलों को तुरंत सीएचसी फतेहपुर भिजवा दिया गया पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी हुई है।


तमिलनाडु में बच्चे सहित 3 की मौत

कन्याकुमारी। देशभर में मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई। यह वार्ड कन्याकुमारी में है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव आईएएस डॉ. बीला राजेश ने कहा, ‘सभी तीन रोगियों की और भी मेडिकल हिस्ट्री थी।


हम उनके कोविड -19 के टेस्ट्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 2 वयस्कों समेत एक 2 साल का बच्चा भी था। जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय मृतक की मेडिकल हिस्ट्री में पाया गया कि वह किडनी और लिम्फोमा की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं 24 वर्षीय शख्स निमोनिया से पीड़ित था, जबकि 2 वर्षीय बच्चा ओस्टियोपेट्रोसिस से पीड़ित था। तमिलनाडु में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित इस बीच राज्य में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है। दोनों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे. कुंभकोणम निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति वेस्टइंडीज से यहां लौटा था, जबकि 49 वर्षीय दूसरा शख्स ब्रिटेन से लौटा था। कुंभकोणम निवासी का तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे शख्स का वेल्लोर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तमिलनाडु ने अपने टि्वटर हैंडल पर कहा कि दोनों व्यक्ति पश्चिम एशिया से गुजरे थे।


पूर्वी तट से टकराया बुलबुल चक्रवात

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बुलबुल के पश्चिम बंगाल के तट से टकरा गया हैं। तूफान के चलते कोलकाता हवाई अड्डे को अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान को बहुत खतरनाक माना जा रहा है। इससे पहले ही राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।


मौसम विभाग की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार रविवार रात 00.30 बजे बुलबुल तूफान का दबाव, सुंदरबन नेशनल पार्क से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर राज्य के तटीय इलाकों के ऊपर है। माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक यह तूफान दक्षिण 24 परगना जिले के आगे बांग्लादेश के उत्तर पूर्व में मुड़ जाएगा। यहां तूफान कमजोर पड़ सकता है। रविवार रात 12 बजे के बाद तूफान के कट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके उत्तर पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। तूफान शनिवार की रात 11 बजे के बाद पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और पड़ोसी देश बांग्लादेश के खेपूपारा से टकराने की संभावना है। इन सबके बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी कंट्रोल रूम पहुंचीं जहां से हालात पर नजर रखी जा रही है।


किर्गिस्तान में 500 छात्र, पीएम को पत्र

पंकज


रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रंो को भारत वापस लाने का अनुरोध किया है /भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 500 छात्र-छात्राएं मेडिकल कालेज में अध्ययनरत हैं । दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां पर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के लगभग 500 छात्र-छात्राएं वापस आना चाहते हैं । अत किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छात्रों को भारत वापस लाने के लिए समुचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है । पत्र के साथ छात्रों की सूची भी संलग्न भेजा गया है ।


भगत ने बताया कि किर्गिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ के अध्ययनरत छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बँधाया और उन्हें बताया कि वे छात्रों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में भी बात की ।


पुलिस से मारपीट,15 के खिलाफ केस

बृज बिहारी दुबे


संभल। भारत में कोराना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। यूपी के संभल ज़िले के एक गांव में एक दुकान पर लोगों को इकट्ठा होने से मना करने पर पुलिस के सिपाहियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई जिससे एक सिपाही घायल हो गया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बहजोई के कोतवाल रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के चितनपुर गांव में लॉकडाउन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो सिपाही विनय कुमार और आदेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। एक दुकान पर भीड़ जुटी देख सिपाहियों ने लोगों को इकट्ठा होने से मना किया। सिंह के अनुसार, कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद उनके और सिपाहियों के बीच कहा सुनी हो गई। इस बीच, ग्रामीणों ने सिपाहियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया जिसमे एक सिपाही विनय कुमार घायल हो गया। उन्होंने बताया कि विनय कुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। सिंह ने बताया कि इस मामले में आरिफ, यासीन सहित सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50
उत्तर प्रदेश में 7 और नए मामले आने के बाद अब तक 50 मरीज कोरोना से संक्रमित (50 Patient COVID-19 Positive) पाए गए हैं। यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सात नए मामलों में नोएडा में 4, गाजियाबाद में 2 और आगरा में एक नए मामले सामने आए हैं।


हरियाणा सीएम से बीमा कवर की मांग

हरियाणा प्रैस क्लब रजि ने की मुख्यमंत्री हरियाणा से की कोरोना कवरेज करने वाले पत्रकारों व छायाकारों को बीमा कवर देने की मांग
अम्बाला। सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों को 50 लाख व 20 लाख का कवर देने की घोषणा की है। हरियाणा प्रैस क्लब रजि ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए की एक मीटिंग में यह निर्णय किया कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को कोरोना मिशन की कवरेज कर रहे पत्रकारों व छायाकारों को भी बीमा कवर देने हेतु ज्ञापन दिया जाए। इसको लेकर आज अम्बाला उपायुक्त कार्यालय में हरियाणा प्रैस क्लब के सदस्य जिला प्रधान प्रदीप मसीह के नेतृत्व में पहुंचे व ज्ञापन दिया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, प्रभारी पूर्ण सैनी, सिटी मीडिया मुख्य संपादक नरिंदर सिंह भाटिया, संजय सैनी, राकेश काका, गुलशन गुलाटी मौजूद रहे।


गरीब लोगों की मदद, पहुंचाया राशन

दिहाड़ी मजदूरी वाले लोगो के घर पहुँचाया राशन


क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे ने भी करी गरीब लोगों की मदद,पहुँचाया राशन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। कोरोना वायरस के चलते देश में पूरी तरह से लागू लाॅक डाउन है ऐसे में खासतौर से वह लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जो कि रोजाना कमाने वाले रोजाना खाने वाले होते हैं। हालांकि सरकार द्वारा भी गरीब लोगों को हर तरह की मदद के लिए घोषणा की गई है। क्षेत्र में कई सामाजिक संगठन भी इस कार्य में लगे हुए है। कि जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार राशन मुहैया करा दिया जाए। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस पूरे मामले में मुस्तैद नजर आ रहा है ।


लोनी कोतवाली के प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना* उस क्षेत्र में रहने वाले ऐसे 20 मजदूरों के परिवार को राशन मुहैया कराया गया। जिनके पास ना तो पैसे थे और ना ही उनके पास खाने का राशन था। इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी को मिली तो उन्होंने  मानवता का परिचय देते हुए स्वयं मौके पर जाकर 20 परिवारों को राशन मुहैया कराया। लोनी कोतवाली के प्रभारी बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। कि कोतवाली क्षेत्र के टोली मोहल्ला एवं लोनी तिराहे के पास कुछ ऐसे मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं ।जो दिहाड़ी मजदूर करते हैं और इन परिवारों के मुखिया रोजाना काम धंधा कर अपने परिवार का पालन करते हैं। लेकिन अब लॉक डाउन के चलते उनका काम धंधा बिल्कुल चौपट हो गया है और अब उनके पास ना ही तो खाने के लिए पैसे हैं और न ही उनके पास अब राशन है। जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली तो उन्होंने ऐसे सभी लोगों की लिस्ट बनाई जिनमें 20 परिवार ऐसे पाए गए जिनके पास राशन नहीं था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी 20 परिवारों को स्वयं मौके पर जाकर राशन मुहैया कराया। जिसके बाद उन 20 परिवारों के द्वारा बेहद राहत महसूस की गई। 
क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया कि वह आगे भी इस बात का ख्याल रखेंगे ,कि इन परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । इसके अलावा और भी इस क्षेत्र में ऐसे परिवारों की जानकारी करेंगे जो बेहद जरूरतमंद है और उनकी वह भरपूर मदद करेंगे।उधर पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।


भोजन, दूध-दवा न मिलने पर करें फोन

सौरभ शुक्ला


लखनऊ। विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि रोज कमाई करने वाले कई भाई-बहनों को राशन-भोजन की दिक्कत है। अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों की मदद के लिए 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू किया है। मंत्री के घर पर खुला यह कंट्रोलरूम चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसमें मंत्री बृजेश पाठक और उनके निजी सचिव एक रोटेशन के तहत लगातार समय सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। कंट्रोल रूम में शिकायत सुनने के लिए एक रजिस्टर भी रखा गया है जिसमे शिकायत सुनने वाला शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करेगा। यह जानकारी वह अधिकारियों को देकर उनसे तुरंत मदद करने को करके उनसे सरकारी मदद के बारे में फीडबैक लेंगे।


27 मार्च को 50 से अधिक लोगों ने मंत्री के कंट्रोल रूम पर फोन करके उनसे मदद मांगी थी। इनमें से कई वो लोग थे जो दूसरे जिलों में रह रहे हैँ और लखनऊ में फंस गए हैं. ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। पाठक कहते है, “भोजन, बच्चों के दूध और दवा की समस्या को लेकर भी मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासी फोन कर सकते हैं। इसे प्रशासन की तरफ से या फिर स्वयं से उपलब्ध कराऊंगा।


कंट्रोल रूम के लिए दो नंबर 0522- 2239999 व 7007842947 दिए गए हैं। जिसे भी भोजन, दवा और बच्चों के लिए दूध की समस्या हो वह इन नंबर पर फोन कर सकता है।


हादसे में एसआई की मौत, ईटीओ गंभीर

दीपक सैनी


जालंधर। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित लम्मा पिंड चौक और चौगिट्टी फ्लाईओवर पर 2 दर्दनाक हादसों का समाचार प्राप्त हुआ है। Curfew डयूटी पर अमृतसर से जालंधर GST भवन में तैनात ETO चेकिंग करने जा रहे रणधीर सिंह की हौंडा सिटी गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई और ETO गम्भीर घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दूसरा हादसा चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हुआ यहां बारिश के पानी की वजह से स्विफ्ट गाड़ी बेकाबू होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में लुधियाना CURFEW डयूटी पर जा रहे ASI की मौत हो गई। मृतक की पहचान रिचर्ड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में बताई जा रही है। घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।


कोरोना की लड़ाई में आर्थिक मदद करें

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करें आर्थिक सहयोग : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 149 मामले सामने आने के साथ ही देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 873 हो गई है। लेकिन, देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहले ही जंग छेड़ दी है। पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। ऐसे में पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "PM-CARES फंड सूक्ष्म दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।" इसके साथ ही इस ट्वीट में पीएम मोदी ने PM-CARES की बैंक डिटेल्ट भी जारी की, जिमें लोग अपनी ओर को आर्थिक योग दान दे सकते हैं


24 घंटे में 345 की मौत, 1 लाख संक्रमित

वाशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18000 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया में अब तक पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस, चीन आदि जैसे देश वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,00,000 पार कर गई है।


अमेरिका ने कोरोना केस के मामले में चीन, इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अऩुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18,000 कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि यहां 345 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है। अमेरिका अब कोरोना से प्रभावित दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अमेरिका में अब इटली से 15,000 और चीन से 20,000 हजार ज्यादा मामले हैं। हालांकि इटली के मुकाबले अमेरिका में मृत्यु दर कम है।


इटलीः 24 घंटे में 669 लोगों की मौत

रोम। इटली के डॉक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार शाम बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 51 डॉक्टरों की भी मौत हुई है। सीएनएन के मुताबिक, गुरुवार से शुक्रवार के बीच यहां 969 लोगों की मौत हुई। कुल मौतों का आंकड़ा 9,134 हो चुका है। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को 4,401 नए मामले सामने आए।न्यूयॉर्क : 512 पुलिसकर्मी संक्रमित
वॉशिंगटन. दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 26 हजार 826 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। कुछ देर बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने भी खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले, गुरुवार को प्रिंस चार्ल्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इटली में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 969 लोगों की मौत हुई। 51 डॉक्टर भी जान गंवा चुके हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18 हजार नए मामले सामने आए हैं।


न्यूयॉर्क पुलिस के एक सीनियर अफसर ने सीएनएन को बताया कि 512 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ये संख्या 161 ही बताई गई है। मोदी ने जॉनसन से कहा- आप योद्धा, इस चुनौती को भी मात देंगे
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। ब्रिटिश पीएम को टैग करते हुए मोदी ने लिखा, “डियर पीएम जॉनसन, आप एक योद्धा हैं। आप इस चुनौती पर भी जीत दर्ज करेंगे। इस मुश्किल से बाहर निकलेंगे। ” प्रधानमंत्री ने जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इसके लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। ब्रिटेन के अलावा स्पेन में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 64 हजार 59 लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 900 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 769 लोगों की मौत हुई है।


फल, साग-सब्जी मंडी तक पहुंचने दे

मंडी तक पहुंचने वाले किसानों को ना रोके पुलिस--सांसद


सांसद ने कहा कि जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे


कौशाम्बी। कोरोनावायरस के संभावित प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया जाने के बाद आम जनता के बीच उपयोगी सामानों की कमी न होने पाए इसके लिए आज कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मुंडेरा स्थित फल सब्जी मंडी समिति का निरीक्षण किया और मंडी समिति के सचिव से वार्ता की साथ ही साथ सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से वार्ता करके उन्होंने कहा कि मंडी में सामान ले जाने वाले किसानों को ना रोका जाए जिससे जन सामान्य की उपयोगिता की वस्तुओं की कमी न होने पाए 


अधिकारियों से वार्ता करते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि नियम बनाकर किसानों को मंडी सामान ले जाने की अनुमति दी जाए साथ ही किसानों को समान ले जाने के संसाधनों को भी उन्हें उपलब्ध कराया जाए जिससे जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे।


सुशील केसरवानी


व्यापारी बंधुओं ने प्रशासन को सौंपी मदद

कलेक्ट्रेट पहुँच कर ब्यापारी बंधुओ ने सौंपी मदद की रकम


कोरोना सम्भावित पीड़ितों की मदद के लिए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने निजी कोष से दिया दो लाख की चेक


कौशाम्बी। कोरोनावायरस से संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख रुपये की रकम दिए जाने की घोषणा के बाद आज व्यापारी बंधु कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की दो लाख रुपये की रकम प्रशासन को सौंप दी है। जिले के भरवारी कस्बे में बाबा टीवीएस बाइक के एकमात्र ऐसे व्यवसाई हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद लोगों को वायरस से बचाव के लिए अपनी निजी गाढ़ी कमाई से दो लाख की रकम देने की घोषणा की थी। 
बाबा टीवीएस के मालिकानों के इस पहल की लोगों ने खुले मन से सराहना की है। 


जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद भरवारी के बाबा चौराहे पर बाबा टीवीएस एजेंसी है और इस एजेंसी के मालिक परसरा गांव निवासी लाल जी केसरवानी के पुत्र अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू हैं। पूरे विश्व में कोरोनावायरस की महामारी को लेकर लोग परेशान चिंतित हैं और इस वैश्विक मुसीबत में बाबा टीवीएस के मालिकानो ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दो दिन पूर्ब ही उन्होंने रकम देने की घोषणा की थी आज यह रकम कलेक्ट्रेट पहुँच कर उन्होंने प्रशासन को सौप दी है यह जिले के ऐसे पहले व्यापारी हैं जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई का निजी कोष से दो लाख रुपये की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दिया है। दो लाख रुपये की सहायता राशि की रकम सौपते हुए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह और सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार है।


बाबा टीवीएस के मालिकानों की यह पहल दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी और बाबा टीवीएस द्वारा दी गयी दो लाख रुपये की सहायता राशि से कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद में प्रशासन को ताकत मिलेगी। बाबा टीवीएस के मालिकान अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू द्वारा प्रशासन को दो लाख की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दिए जाने पर बैजनाथ केशरवानी सुभाष केशरवानी गुलाम हुसैन महेन्द्र केशरवानी मनीष जायसवाल संजीव सोनकर पंकज जायसवाल सहित जनपद के तमाम व्यापारियों ने खुले मन से इन ब्यापारी बंधुओं की प्रशंसा की है और कहा कि  इन व्यापारियों ने समाज हित में जो कार्य किया है। उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।


सुशील केसरवानी


आपत्ति काल में बड़ा अंधेरे का साम्राज्य

आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है ग्राम सभा चक थांभा का मजरा सेवकूपुर


कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम सेवकूपुर के ग्रामीण अधिशासी अभियंता बिधुत कौशांबी से ग्रामीणों ने बात करके पूरी जानकारी से अवगत हुए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिए ग्राम सेवकूपुर आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है


 गांव के कुछ विशेष लोगो के यहां 20 घंटे की सप्लाई जा रही है जो कि दूसरा फीडर है और गांव की सप्लाई 10 घंटे से है। बस गांव की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है कोरोना से कैसे गांव के लोग बचेंगे पानी पीने के लिए तरस रहे हैं भोजन की बात छोड़िए बिजली विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। आज अभी तक गांव के लोगो को शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक अंधेरे में ही रहना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।


शशि भूषण सिंह उर्फ बब्बू पटेल


कौशांबी सांसद ने दिए डेढ़ करोड़, वेतन

कोरोनावायरस से निपटने को फिर सांसद ने दिया एक करोड़


एक माह का वेतन और सांसद निधि से पचास लाख पहले भी दे चुके है कौशाम्बी सांसद



कौशांबी। पूरे विश्व में कोरोनावायरस की महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इससे भारत के साथ-साथ पूरा विश्व चिंतित है कोरोना वायरस की इस गम्भीर महामारी को तोड़ने की कोशिश पूरा देश कर रहा है इसमें सरकार के साथ-साथ आम जनता का भी भरपूर सहयोग व्यवस्था को मिल रहा है। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने तीस लाख रुपये कौशाम्बी जिला अधिकारी को और बीस लाख रुपये प्रतापगढ़ जिला अधिकारी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से पहले ही दे दिया है। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने दुबारा फिर सांसद निधि से एक करोड़ रुपये जिलाधिकारी को सौंपा है उन्होंने कहा कि इस गम्भीर महामारी से निपटने की चुनौती है और संपूर्ण तरीके से समाप्त किया ही जाएगा इसके लिए जहाँ भी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा जनता के हित मे खड़े मिलेंगे उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत हो वह सरकार और प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे उन्होंने कहा कि उनकी निधि से दिए जा रहे रुपए का उपयोग कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद और कोरोना वायरस की रोक थाम में खर्च किए जाए।


राजकुमार


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...