शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

'बाबू हुकुम सिंह' की मूर्ति का अनावरण

बिलाल अली
सरकार में हमेशा बाबू हुकम सिंह जी का ही कद बड़ा- राजनाथ सिंह
गौतमबुध नगर। नोएडा में स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह जी के मूर्ति का अनावरण देश के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में किया हुकुम सिंह जी की याद में पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह को हमेशा मे भाई साहब ही कहकर पुकारता था हुकुम सिंह जी एक कुशल राजनेता समाजसेवी एवं सच्चे राष्ट्रभक्ति थे उन्होने सेना में रहकर देश का मान बढ़ाया ।


भारतीय संस्कृति संकुचित नहीं है
रक्षामंत्री ने राजनीति के बदलते स्वरूप पर कहा कि राजनीति शब्द आज अपना अर्थ व भाव खो चुका है। सब कुछ निहित स्वार्थ के लिए हो रहा है, जो कि खतरनाक है। राजनीति के पुराने अर्थ को साकार करने के लिए हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति संकुचित नहीं है। वसुधैव कुटुंबकम का संदेश यहीं से गया है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति पर शोध करने का आह्वान किया।


 


बाबु हुकुम सिंह ने राजनीति में आकर दिन रात समाज सेवा मे लगे रहे ओर सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया । गुर्जर शोध संस्थान की स्थापना भी उनके सहयोग से की गयी जो आज एक बडा वृक्ष बन चुका है। संस्थान मे भारतीय संस्कृति को लेकर शोध किये जाये ताकि भारतीय संस्कृति का बारे ओर अधिक जानकारी मिल सके। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत देश का इतिहास काफी पुराना है ओर पूरे विश्व मे भारत ही एक ऐसा देश है जिसके लोग विश्व के हर देश में पाए जाते हैं । भारत में सभी अल्पसंख्यकों को पूरा सम्मान दिया जाता है। फारसी ओर यहूदियो द्वारा पूरे विश्व को बताया गया कि उनका सम्मान जितना भारत मे किया जाता है उतना विश्व के किसी देश मे नही किया गया। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 17 पिछड़ी जातियो को अति पिछड़ी जाति का दर्जा दिया गया जिस कमेटी की संस्तुति पर यह सब किया उस कमेटी के अध्यक्ष बाबूजी हुकुम सिंह जी थे उन्होने खटीक ,कुम्हार ,बढ़ाई गुर्जर समेत अन्य 17 जातियांे को अति पिछड़ी में शामिल करने का ड्राफ्ट तैयार किया उस ड्राफ्ट की कॉपी को देखने के लिये भारत के अन्य राज्यो से प्रतिनिधि आकर देखते है कि कितने प्रभावशाली तरीके एॅव सच्चाई से उक्त ड्राफ्ट तैयार किया। प्रदेश मे जब उनके नेतृत्व मे भाजपा सरकार बनी थी तो हुकुम सिंह जी के पास ऊर्जा मंत्रालय था तो एक सभा मे लोगो ने बताया कि शाम के वक्त बिजली नहीं आती है जिसकी वजह से बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है। तो मेने हुकुम सिंह जी बात कर लोगो की समस्याओ के बारे मे बताया तो बोले कोई नही ग्रामीणो के शाम के वक्त बिजली जरुर मिलेगी ओर ऐसा ही हुआ उन्होने ऐसी कार्ययोजना बनायी ओर एक सप्ताह के अन्दर ही पूरे प्रदेश मे बिजली मिलनी शुरु हो गयी। हुकुम सिंह जी महान व्यक्तित्व के धनी थे मै भले ही उनसे पद में बडा था लेकिन कद मे उनसे छोटा था। नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर हो रहे बवाल पर बाले कि कुछ लोग बिना वजह के मामले को तूल दे रहे हैं । जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत किसी भी भारतीय को अपनी नागरिकता सिद्ध नहीं करनी है ना ही उनकी नागरिकता खत्म होने वाली है लेकिन कुछ लोग गुमराह कर रहे है। भारत देश सभी का है यहॅंा पर सभी का बराबर का हक है यदि देश के अन्दर कोई व्यक्ति पाकिस्तान की जय जयकार करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म या किसी भी जाति को हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एॅव अधिकारिता राज्य मन्त्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा की गयी। इस अवसर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके लिए बड़े गर्व का विषय है कि बाबू हुकुम सिंह जी द्वारा समाज एॅव देश के लिये अनेक कार्य किये गये है जिनमे संस्थान की स्थापना भी उनमे से एक है । आज यह पौधा विराट रूप ले चुका है इसके माध्यम से सैकड़ों छात्रो को फ्री कोचिंग दी जा रही है जिसकी वजह से सैकडो छात्रो को सरकारी नौकरियों मिल चुकी हैं । पूर्व मंत्री हरिश चंद भाटी ने गुर्जर इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि गुर्जर इतिहास काफी पुराना है राजा मिहिर भोज से लेकर अन्य राजाओं ने भारत पर शासन किया जिन्होंने हमेशा बाहरी आक्रमणकारियो से अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है। गूर्जर समूदाय ने मुगलों और अंग्रेजों से संघर्ष किया जिसकी वजह से उनको जंगल और पहाड़ों में जाकर छिपना पड़ा आज भी अधिकाश गूर्जर समुदाय के लोग पहाडो ओर नदियो के किनारे बसे मिलते है। गूर्जरो का इतिहास हमेसा बलिदान देने के लिये जाना जाता है मेवाड़ में पन्नाधाय का उदाहरण तो पूरा देश जानता है जिसने अपने बच्चे की जान देकर कुंवर की जान बचाई थी यदि वह अपने बच्चे की जान देकर कुॅवर की जान नहीं बचाती तो आज राजस्थान के अंदर मेवाड़ का इतिहास खत्म हो चुका होता। परिवहन राज्य मन्त्री एॅव संसदीय कार्यमन्त्री अशोक कटारिया ने कहा कि गूर्जर जाति का नाम नही बल्कि संस्कृति है । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर , कैराना के संासद प्रदीप चैधरी, तिगाॅव विधायक राजेश नागर,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर शामली गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष एॅव पूर्व मन्त्री नवाब सिंह नागर ,नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी , आईएमए नोएडा के अध्यक्ष विपिन माल्यिान, गूर्जर इडियंन इडस्टरी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष बाबू राम भाटी, संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र चैधरी,संस्थान के संस्थापक सदस्य शोभाराम भाटी ,विजेंद्र मुंशी ,समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।



श्रुत सेवा निधि का अक्षराभिषेक उत्सव

श्रुतसेवा निधि न्यास का अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को


छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजकों ने वार्ता के दौरान दी जानकारी


भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पदम श्री डा. कैलाश मडबैया


बताया जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी किया जायेगा सम्मानित


फिरोजाबाद। श्रुत सेवा निधि न्यास का वार्षिक समारोह अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे नगर के फिरोजाबाद क्लब हाॅल में होगा। समारोह में भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, लेखक एवं साहित्यकार पदम श्री डा. कैलाश मडबैया को शांति देवी गुप्त श्रुत सेवा अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा उक्त जानकारी छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान आयोजकों में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अजय जैन एडवोकेट, उद्यमी ललितेश जैन, हरीकिशन जैन, प्रमोद कुमार जैन सोनल, जिनेंद्र जैन, अमित जैन राजा ने संयुयक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जैन, चेयरमैन पीएनसी ग्रुप आगरा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी पुष्पराज जैन कन्नौज, सम्मानीय अतिथि सीडीओ नेहा जैन, न्यास गौरव के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा व सेठ महावीर प्रसाद जैन मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाॅप करने वाली राजनंदनी यादव एवं इंटर की परीक्षा में जिला टाॅपर गांव ढोलपुरा निवासी पूजा यादव को समारोह के दौरान शाॅल, प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रकाशचन्द्र जैन द्वारा लिखित चित्रसैन पदमावती खण्डकाव्य, डा. चन्द्रवीर जैन की विविधा एवं सुभाष चंद्र यादव की आत्ममंथन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वार्ता के दौरान अजय जैन बजाज भी मौजूद रहे।


अतिक्रमण मुक्त सड़को का बीडा उठाया

लुधियाना। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरी तरह से बीड़ा उठा लिया है। 12 सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के बाद अब शहर की 28 सड़कों से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। पांच फरवरी के बाद उक्त 28 सड़कों पर भी रेहड़ी-फड़ियां नहीं लग पाएंगी। इसके लिए अभी से पांच फरवरी तक अवैध कब्जे को हटाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कब्जाधारी नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही टीमों को यह भी बता दिया गया है कि पांच फरवरी के बाद भी अगर इन 28 सड़कों से अवैध कब्जे नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। अगर इन सड़कों से भी अवैध कब्जे हट जाएंगे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा। इसके पहले चले अभियान से पुलिस प्रशासन ने चौड़ा बाजार, फील्ड गंज समेत कई बाजारों से कब्जों को हटवाया था।


दूसरे फेज का शेडय़ूल: इन सड़कों पर होगी कार्रवाई


जोधेवाल चौक से सरदार नगर पुली तक
जीटी रोड डाबा से जैन का ठेका चौक तक
जनता नगर चौक से इटां वाला चौक तक
प्रताप चौक से भगवान चौक तक
चिमनी रोड से मैड दी चक्की चौक तक
विश्वकर्मा चौक से गिल चौक तक
मेन बाजार डेहलो से लेकर साहनेवाल रोड तक
प्रताप चौक से राजपुरा चौक तक
हैबोवाल मेन बाजार से जस्सियां रोड तक
फव्वारा चौक से रोज गार्डन तक
फव्वारा चौक से घुमार मंडी चौक और आरती चौक तक
जोन डी से लेकर सराभा नगर पुलिस स्टेशन तक
फिरोजपुर से बाड़ेबाल तक
फिरोजपुर रोड से अग्र नगर तक
जवाहर नगर कैंप एरिया तक
जीटी रोड से ताजपुर रोड जेल तक
समराला चौक से वीर पैलेस तक
जोधेवाल चौक से थाना मेहरबान तक
ओसवाल हॉस्पिटल से आरती स्टील टंडारी पुल तक
रेखी सिनेमा चौक से केसरगंज मंडी चौक तक
जामा मस्जिद से शाहपुर रोड तक
गुरुद्वारा कलगीधर साहिब से सुभानी बिल्डिंग चौक तक
डिवीजन नंबर तीन चौक से सीएमसी चौक तक
सब्जी मंडी चौक से बहादुर के रोड तक
आत्म नगर चौक से दुगरी रोड तक
दुगरी नहर से दुगरी थाना तक
बी 7 चौक से ललतों चौक तक
जीटी रोड से गौशाला
टिब्बा रोड
रेहड़ी-फड़ी यूनियन में है आक्रोश, विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन


गौरतलब है कि शहर की 12 सड़कों से अवैध कब्जे हटाए जाने के बाद से रेहड़ी-फड़ी यूनियन में आक्रोश है। यूनियन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही कुछ पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की मांग कर रहा है। ऐसे में सीपी का यह नया आदेश शहर के अन्य रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए नई मुसीबत बन सकता है।


2 साल के मासूम को कुत्तों ने नौचा

जालंधर। शहर में लावारिस कुत्तों के बाद अब घरेलू पिटबुल, बॉक्सर व सेंट बर्नोड कुत्तों का कहर शहरवासियों पर भारी पड़ने लगा है। शुक्रवार को बस्ती नौ के गणेश नगर में पिटबुल व सेंट बर्नोड कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे को नोंच डाला। वहीं जवाहर नगर से सटे मॉडल टाउन में पिटबुल ने दो लोगों को काट खाया। अभी मंगलवार को ही पुरिया मोहल्ले में एक 12 साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा था।


पहली घटना बस्ती नौ के इलाके गणेश नगर में हुई, जहां सेंट बर्नोड व बॉक्सर कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे खुशविंदर सिंह को अपना शिकार बनाया। दुबई से लौटे पिता गुरविंदर सिंह व माता अमनदीप कौर ने बताया कि वह पार्क में खुशविंदर के साथ सैर कर रहे थे। अचानक दोनों कुत्तों ने खुशविंदर को उनसे अलग कर नोंचना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बच्चे को दोनों कुत्तों से बताया। इस दौरान कुत्ते का मालिक बीएन शर्मा व बेटा आशु शर्मा भी आ गए।


परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक व बेटा बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाय, जिन्होंने बच्चे को बचाया उनसे ही बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ने पर थाना पांच में पहुंचा। देर रात तक पुलिस मामला दर्ज करने में जुटी हुई थी। वहीं बच्चे को इलाज के लिए रविदास चौक स्थित अंकुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे को मोटे कपड़े डाले होने से काफी बचाव हो गया।


जवाहर नगर में रेस्टोरेंट में काम करने वाले को पिटबुल ने नोंचा


जवाहर नगर के नजदीक एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो लोग पुनीत व अन्य साथी काम से घर लौट रहे थे। इस बीच मॉडल टाउन के पास एक व्यक्ति पिटबुल को रात को घुमा रहा था। पुनीत ने आरोप लगाया कि कुत्ते को घुमा रहे व्यक्ति ने अपना पिटबुल छोड़ दिया और कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तक पिटबुल मालिक कुत्ते को लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने पुनीत के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


शिवसेना-एनसीपी के बीच बढा टकराव

शशि कोंन्हेर
 मुंबई। जैसे संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी व शिवसेना व शिवसेना के बीच एक नया झगड़ा शुरू होने के आसार दिख रहे हैं  महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी मुस्लिम वोट बैंक के मद्देजनर प्रदेश में मुसलमानों  को आरक्षण देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेलते हुए एनसीपी नेता व राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मालिक ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार जल्द राज्य में मुस्लिम आरक्षण बिल लाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुस्लिमों को शिक्षा में 4 फीसदी आरक्षण कायम रखा था लेकिन बीजेपी सरकार के इस पर कदम न उठाने से वो लैप्स हो गया था ।
 अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार मुस्लिमों को आरक्षण देने पर कानूनी राय लेकर जल्द फैसला लेने वाली है।नवाब मलिक के मुताबिक मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में है और शिवसेना भी इस मुद्दे पर हमारे साथ है। और जो धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कहकर इसका विरोध कर रहे है ये उनकी सोच है। उन्होंने अलग चश्मा पहन रखा है। वे इस मुद्दे को अलग नजरिये से देख रहे है। जबकि जहाँ तक कांग्रेस की बात है उसके पास मुस्लिम आरक्षण मुद्दे का समर्थन करने के सिवा कोई और चारा नही है। लेकिन पहले ही कांन्ग्रेस व एनसीपी   के साथ सरकार बनाने से बेचैनी महसूस कर रहे शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता इससे नाराज हो सकते हैं। उल्टे इसे लेकर वो पार्टी नेताओं व मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे से नाराज हो सकते हैं। और इसी बात के दबाव में शिवसेना मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कैसा रिएक्ट करती है? इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।


बजट मे मिडिल क्लास का रखा ध्यान

साहू आशीष


नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही। इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।


आर्थिक सुस्ती के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष पिछले कुछ समय से इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहा है। बजट को लेकर ऐसी संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स के साथ-साथ ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं।  सरकार के लिए इस बार बजट बेहद चुनौतीभरा हो सकता है। हालांकि, आर्थिक समीक्षा में ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकार चुनौतियों के बावजूद रोगजार के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने वाले क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 जारी किया।


-लाभांश वितरण कर समाप्त, अब लाभांश पाने वालों को देना होगा कर।
– वित्त मंत्री ने कहा कि नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।
– निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ढाई लाख रुपये तक की आय कर मुक्त बनी रहेगी। ढाई लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से आयकर लागू होगा, लेकिन छूट के बाद पांच लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगेगा।’
– नई सरलीकृत आयकर व्यवस्था में पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं। दस लाख से 12.5 लाख की आय पर अब 20 प्रतिशत, 12.5 से 15 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत और 15 लाख रुपये अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।


अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब…
5% – 2.5 – 5 लाख कमाई पर
10% – 5-7.5 लाख कमाई पर
15% – 7.5 – 10 लाख कमाई पर
20% – 10 – 12.5 लाख कमाई पर
25% – 12.5 – 15 लाख कमाई पर
30% – 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर
– 5-7.5 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत और 7.5-10 लाख रुपये की आय पर 15 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव।
– चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत के बजट लक्ष्य से बढ़कर 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान।


बजट में डिजिटलीकरण पर किया फोकस

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने टेक्वनोलॉजी और डिजिटल इंडिया को लेकर भी कई बड़े एलान किए हैं जिनमें मोबाइल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने जैसे एलान शामिल हैं।


MSMEs को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए राष्ट्रीय रसद नीति बनाना
पांच नए स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमी-कंडक्टर पैकेजिंग के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव। निवेश को आसन बनाने की पहल। युवा इंजीनियरों को शहरी स्थानीय निकायों के साथ इंटर्नशिप के अवसरों की पेशकश की जाएगी।


कृषि निर्यात के लिए विमानन मंत्रालय कृषि उड़ान योजना शुरू करेंगी
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं
6,00,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारतनेट पर 6,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
पुराने बिजली मीटर की जगह नए स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव
एक लाख ग्राम पंचायतों को भारतनेट के कनेक्ट किया जाएगा।
देश में डाटा सेंटर पार्क बनाने का प्रस्ताव


जैसा कि वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का एलान किया है। ऐसे में मोबाइल फोन पहले के मुकाबले सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा कम कीमत के स्मार्टफोन में भी प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना है।


वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के निर्माण को लेकर भी सरकार ने मदद की बात की है। ऐसे में टीवी, फ्रिज, कूलर और एसी भी प्रीमियम फीचर के साथ कम कीमत में मिल सकते हैं।


किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य

नई दिल्ली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्द्र सरकार का बजट 2020 पेश कर रही हैं।  उन्होंने बजट को शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरी पर फोकस रखने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में किसानों का खास ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा वतन डल लेक में तैरते हुए कमल जैसा, हमारा वतन नौजवानों के गर्म खून जैसा, हमारा वतन शालीमार बाग जैसा है। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से आगे बढ़े। हर व्यक्ति तक बेहतर सुविधा पहुंचाने की कोशिश। मोदी सरकार में बैंकों की हालत बेहतर हुई। 284 अरब डॉलर का निवेश हुआ। जनता की खर्च करने की स्थिति में इजाफा हुआ। किसानों की आय दोगुना करने का हमारा लक्ष्य। पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ हुआ। 6.11 करोड़ किसानों के लिए बिमा योजना, किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजना, पशुपालन, मछलीपालन पर ध्यान देने की जरूरत। कृषि क्षेत्र में मुकाबला बढ़ाकर स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगे।


2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। कृषि क्षेत्र के लिए एक सूत्रीय प्लान। किसानों को लेकर 3 नए कानूनों का पालन करेंगे। बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा उत्पादन करेंगे। मछलीपालन पर भी ध्यान देनें की जरूरत। अन्नदाता ऊर्जादाता भी हो सकता है। 20 लाख किसानों के लिए सोलर पंप योजना। जलसंकट से जूझ रहे 100 जिलों के लिए खास योजना है। कृषि मंडियों में सुरक्षा की जरूरत है। डीजल कैरोसीन से सौर ऊर्जा की ओर बढ़ने का लक्ष्य। सरकार का कर्ज घटा है। प्रत्यक्ष विदेश निवेश बढ़ा है। पंचायत स्तर पर नए वेयर हाउस बनाएंगे। अनाज भंडारण की व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर। आम बजट में किसान रेल का एलान। दूध, मांस, मछली के लिए किसान रेल योजना। महिला स्व सहायता समूह को प्रोत्साहित करेंगे। केमिकल खाद की जगह आॅर्गेनिक खाद का इस्तेमाल।100 सूखाग्रस्त क्षेत्रों में काम करेंगे। फसलों को लाने और लेजाने के लिए किसान रेल। बागवानी पर भी जोर दिया जाएगा। किसानों के लिए किसान उड़ान स्कीम। 2025 तक दुग्ध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य।


वायरस अटैकः स्टारो ने मास्क पहने

मुंबई। हालांकि अभी तक मुंबई में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ बॉलीवुड कलाकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और सनी लियोनी को मास्क से चेहरा ढके देखा गया।


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर की मास्क पहने तस्वीर खींची। अभिनेता ने टी-शर्ट और खाकी पहन रखा था। साथ ही अभिनेता ने कैप भी पहन रखा था। वैसे ‘संजू’ के अभिनेता एकमात्र ऐसे कलाकार नहीं है, जिन्हें मास्क पहनकर यात्रा करते देखा गया। एक और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर भी मास्क लगाए नजर आए।


एससी का भ्रष्टाचार मामले में नोटिस जारी

शिवराज राणा की रिपोर्ट


देहरादून। सुप्रीम कोर्ट ने IFS संजीव चतुर्वेदी की याचिका पर प्रधानमंत्री कार्यालय को नोटिस जारी किया है, जिसमें सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विदेश से काले धन को वापस लाने और केंद्रीय मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी दी गई है।जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की। संजीव ने सूचना के अधिकार के तहत अगस्त 2017 में पीएमओ से यह जानकारी मांगी थी।


इस एप्लिकेशन में, संजीव ने प्रधान मंत्री कार्यालय से विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से संबंधित जानकारी मांगी कि लोगों के बैंक खातों में कितना पैसा जमा किया गया।इसके साथ ही आरटीआई में यह भी पूछा गया था कि कितने केंद्रीय मंत्रियों को प्रधानमंत्री कार्यालय के भ्रष्टाचार में शामिल होने की शिकायत मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर कितने मंत्रियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई।


हाईकोर्ट ने भी इस याचिका को खारिज किया था। हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए संजीव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। संजीव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि जन-प्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार के मामले क्या हैं।संजीव की इस याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय सूचना आयोग को चार सप्ताह में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। वकील प्रशांत भूषण ने तब ट्वीट किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने काले धन और मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले में पीएमओ को नोटिस जारी किया है।


 


प्रॉपर्टी डीलर ने ले ली दंपत्ति की जान

पहले मकान दिखाया फिर पैसा लिया और मजबूर कर दिया एक दंपत्ति को आत्महत्या के लिए


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। ना जाने जिले के प्रॉपर्टी डीलरो ने किसकी शह पर जिले में आतंक मचा रखा हैं? एक दंपत्ति को 3 महीने के अंदर जान गवानी पड़ी। यह भी सवालिया निशान है कि 3 महीने पहले पत्नी की मौत पर पुलिस मामले की तह तक पहुंचती तो आज शायद पति जीवित होता। मामला रतापुर का है जहां पर धर्मेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने प्लाट खरीदने के लिए तीन प्रॉपर्टी डीलरों से सौदा तय किया । प्रॉपर्टी डीलरों ने मिलकर पहले एक अकाउंट बनाया जिस पर पैसों का लेनदेन हुआ । सूत्र बताते है कि उसके तीनों प्रॉपर्टी डीलर लिखा पढ़ी के वक़्त पर मौके से भाग निकले । पीड़ित धर्मेंद्र सिंह ने अपने स्तर पर पैसा वापस हो जाए इसका प्रयास किया लेकिन जब पैसे वापस नहीं हुआ तो वह मानसिक अवसाद की स्थिति में चला गया। बताते है इसी के चलते उसने जहर खा लिया । अस्पताल में उनकी दुखद मृत्यु हो गई । 3 महीने पहले पत्नी की भी मौत हो चुकी है अपने पीछे यह परिवार दो बच्चों को छोड़ गया है अबोध बालक किस तरह से अपना जीवन जिएंगे यह भी सोचने का विषय है । जनपद के प्रॉपर्टी डीलर किसी न किसी राजनीतिक गलियारे से दखल रखते हैं जिसके एवज में वह जमकर सितम मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ करते हैं । जमीन जायदाद खरीदारी के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी बेईमानी , , अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर लेते हैं । सबसे बड़ा सवालिया निशान पुलिस और प्रशासन व्यवस्था पर भी है । कितने जमीनी मामले आते हैं लेकिन उनको कानूनी प्रक्रिया में लंबित रखा जाता है जिसकी वजह से पीड़ित पक्ष कहीं का नहीं होता । जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है । उन्होंने एंटी भू माफिया भी बना रखा है लेकिन वह भी इन माफियाओं के आगे बेबस है आखिर क्यों ऐसे डीलरों पर कार्यवाही नहीं होती जो जिले में जमीन खरीदारी के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं इन पर पुलिसिया कार्यवाही ना होना ही उनके हौसले को बढ़ाती है ।
सवाल जायज भी है आखिर ठगी हो जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति किससे शिकायत करें न्याय की गुहार किन से लगाए ? किन परिस्थितियों में टालमटोल और सालों चलने वाली प्रक्रिया के बाद उसे न्याय मिलेगा । इस बात पर खुद वह अपने आप को ठगा महसूस करता है । जनपद में घटित दुखद घटनाक्रम के बाद अब देखना होगा जिला प्रशासन ठगों के गिरोह प्रॉपर्टी डीलर के इस धंधे पर क्या कार्यवाही करता है कैसे आम जनमानस को धोखेबाजी से बचाया जा सकता है यह आने वाला वक्त बताएगा । रायबरेली जनपद में खुलेआम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के प्रॉपर्टी डीलर अपना धंधा चलाते हैं जमीन बिकवाने – बेचने के नाम पर कमीशन का खेल होता है सर्किल रेट से अलग होकर पैसों का लेनदेन किया जा रहा है । ऐसे में काले धन पर कार्यवाही की बात छोड़ दीजिए । आम जनमानस को प्रॉपर्टी के नाम पर जो ठगी का सामना करना पड़ रहा है उसके सामने कैसी चुनौती है यह भी समझने का काम प्रशासन कैसे करेगा अभी आने वाला वक्त है करेगा ।
क्या लिखा था सोसाइड नोट में: मृतक धर्मेंद्र सिंह ने मार्मिकता और विवशता से भरा सुसाइड नोट लिखा है आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय प्रार्थी धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी पूरे दिख्तन मजरे पाकर गांव तहसील तिलोई जिला अमेठी रतापुर स्थित चमेला भवन में छोटा सा व्यापार करता है । एक मकान त्रिपुला महाराजगंज रोड जर्सी फार्म के सामने खरीदने का तय किया था । जिसमें प्रॉपर्टी डीलर विवेक विश्वकर्मा , रामकुमार विश्वकर्मा , शिवकांत विश्वकर्मा द्वारा उनके साथ ठगी की गई । उन्होंने अपनी जमीन बेच कर घर लेना चाहा तीनों प्रॉपर्टी डीलरों को ₹3960000 दे दिया । पैसा लेने के बाद ना तो वह मकान दे रहे हैं और ना ही पैसा वापस कर रहे हैं ऊपर से धमकी दे रहे थे । उन्होंने सुसाइड लेटर में आगे लिखा है इसलिए ऐसी परिस्थितियों में वह सुसाइड कर रहे हैं । लेटर में आकर उन्होंने लिखा है विधायक जी से अनुरोध है इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाएं और बच्चों को न्याय दिलवाए ।
जिस तरह से पुलिस अधीक्षक रायबरेली से अपील करते हुए मृतक धर्मेंद्र सिंह ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है उससे यह साफ है कि अब तो जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ही स्थानीय पुलिस पर भी कार्यवाही करते हुए आखिर क्यों ऐसे दुर्दांत प्रॉपर्टी डीलर पनप रहे हैं और पुलिस उनको संज्ञान में नहीं ले रही थी इस पर भी कार्यवाही करना उनके लिए बेहद जरूरी हो गया है । जैसा कि पुलिस अधीक्षक ने पहले भी कहा था रायबरेली में शांति व्यवस्था को बनाए रखना उनका पहला उद्देश्य होगा अब उसी उद्देश्य के लिए पीड़ित परिवार को उनको न्याय दिलाना होगा उसी के साथ प्रॉपर्टी डीलरों के ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी जिनसे किसी का परिवार ना उजड़े मासूम दर – दर भटकने पर विवश ना हो ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-176 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 02, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:07,सूर्यास्त 05:58
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...