शनिवार, 25 जनवरी 2020

यूपी दिवस पर विकास-भवन में कार्यक्रम

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर     


यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी


हापुड़। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र 24 जनवरी, यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हापुड़ विजय पाल आढती, मा0 विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आये हुये जनता को वीडियो एल ई डी वैन के माध्यम से दिखाया गया व मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को जनता द्वारा सुना गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक हापुड़ व माननीय विधायक गढ़ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, आशा संगिनी, ऐनम, को सम्मानित किया गया व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, श्रम विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्य विभाग द्वार कुम्हार योजना के तहत मशीन का वितरण, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्वतः शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र, प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि मा0 विधायक गढ़ ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है, जिसका परिणाम धरातल पर दिखायी पड़ रहा है। गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बेघर लोगों को आवास योजना के माध्यम से आवास दिया जा रहा है। युवाओं को स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों के लिए अच्छे से अच्छे अस्पताल में निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों व युवाओं के लिए समर्पित है। मा0 विधायक हापुड़ ने कहा कि जनपद के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिससे कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचे, उन्होंने मुख्य अतिथि को आस्वासन दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य किसान भाई/आम जनमानस मौजूद रहे।


हिमाचल में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

आधे प्रदेश का माइनस में पारा, लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आधे प्रदेश का पारा माइनस में चला गया है। प्रचंड ठंड में लोगों का जनजीवन दुश्वार कर रखा है। सुबह-शाम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कबायली इलाकों में तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंचने से पानी के प्राकृतिक स्त्रोत जम गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कम्पकम्पाती ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राज्य के पांच जिलों के छह शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी शामिल हैं। शीतलहर से अभी निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 27 जनवरी से पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बफऱ्बारी का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -15 डिग्री पहुंच गया है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.2, मनाली में -3.6, कुफरी में -1.8, भुंतर में -0.4 और सुंदरनगर में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा डलहौजी में 0.8, पालमपुर में 1.5, चंबा में 1.6, ऊना में 2.2, कांगड़ा व हमीरपुर में 2.8, बिलासपुर में 3, धर्मशाला में 3.6,  जुब्बड़हट्टी में 4, शिमला में 4.5, मंडी में 5 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम  साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी भागों में बफऱ्बारी की सम्भावना है। 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 27 से 30 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की उम्मीद है, वहीं मैदानों में 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है।


कांग्रेस में शामिल हुए, इनेलो जिलाध्यक्ष

इनेलो को फिर लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष


अमित शर्मा


नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इनेलो के कैथल से जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। वहीं बताया जा रहा है कि 8 मार्च को पुंडरी विधानसभा के करोड़ा गांव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा महारैली कर इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल करेंगे।


हरियाणा में मिलेगा घरों का मालिकाना हक

हरियाणा में अब लोगों को मिलेगा घरों का मालिकाना हक, कल सीएम करेंगे वितरित


अमित शर्मा


करनाल। 26 जनवरी को गणंत्रत दिवस के दिन लाल डोरा मुक्त हो चुका करनाल जिले का गांव सिरसी ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनेगा। हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल गावं के लोगों को उनकी प्रापर्टी की टाइटल डीड (मालिकाना हक)  वितरित करेंगे। उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस अवसर पर मौजूद होंगे। कार्यक्रम दोपहर के समय होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने और तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सिरसी गांव के 357 व्यक्तियों को टाईटल डीड बांटी जानी है। उन्होंने बताया की योजना के तहत सिरसी प्रदेश का सबसे पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना है। सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम ने प्रशासन का सहयोग लेकर पायलेट के तौर पर , ड्रॉन से गांव की डीजिटल मैपिंग करवाई थी, जो कि सफल रही।
मैपिंग के बाद इसकी नोटिफीकेशन कर दी गई और गांव के 357 लोगो की टाइटल डीड के लिए आईडी तैयार की गई। इसी से उत्साहित होकर अब सरकार इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश के अन्य जिलो के गांवों में भी डिजिटल मैपिंग का कार्य करवाएगी। एक तरह से ग्रामीणों के हक में मौजुदा सरकार की ओर से यह बड़ा व सराहनीय कदम है, जिससे ग्रामीणों की प्रापर्टी में मालिकाना हक देकर उनका भविष्य सुरक्षित बनाया गया है और वर्षों पुरानी  लाल डोरा की समस्या को समाप्त कर दिया है। करनाल की बात करें तो सिरसी के बाद दूसरे गांव दादूपुर में ड्रॉन मैपिंग का कार्य शुरू हो गया है।
गौरतलब है की लाल डोरा से मुक्त होने के बाद सिरसी गांव के लोगों को उनकी प्रापर्टी व प्लाटों का मालिकाना हक मिल गया है, जिस पर वे काबिज हंै। इस सुविधा से प्रापर्टी मालिक अपनी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त कर सकेंगे, जिसमें किसी तरह की रूकावट नहीं होगी। जमीन पर बैंकों के माध्यम से कर्ज भी ले सकेंगे , राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ेगा।


सीएम ने कर्मचारियों-पेंशनरों को दी सौगात

अमित शर्मा


बिलासपुर पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दी बड़ी सौगात


बिलासपुर। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बिलासपुर के झंडूता में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने के घोषणा की है। ये डीए 1 जुलाई 2019 से देय होगा। इससे कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 5 फीसदी की दर से डीए जारी किया है। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने की घोषणा की है।


शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतले तोड़ी

अमित शर्मा


ऊना शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतलें तोड़ी


ऊना। जिला ऊना के पुलिस थाना बगाणा के तहत बिहडू में शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और युवकों ने तेश में आकर ठेके पर खूब उत्पात मचाया। ठेके के अंदर रखी शराब की बोतलें तक तोड़ दी। आरोपियों में ठेके पर रखे सेल्समैन को जान से मारने की धमकियां भी दी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बगाणा के तहत सुरेश कुमार निवासी पजांब सेल्समैन शराब ठेका बीडु ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि रात को करीब 9:30 बजे एक बलैरो गाडी बंगाणा नम्बर की आई। इस गाड़ी में से एक व्यक्ति ठेके पर आया और उसने शराब  का क्बाटर मांगा और गाली गलोच करने लगा कि आप शराब में पानी मिक्स करके बेचते हो। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी आये थे। इन तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी और ठेके में शराब की बोतले तोड़ दी। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 451,323,506,34 आईपीसी  में केस दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।


नसीरुद्दीन की बेटी पर मारपीट का केस

मुंबई। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का केस आज मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हीबा ने हॉस्पिटल में वीवीआईपी ट्रिटमेंट नहीं मिलने के कारण दो महिला कर्मियों की पिटाई कर दी थी। यह केस फेलाइन फाउंडेशन ने की है। बिल्लियों को लेकर पहुंची थी हॉस्पिटल घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को हीबा वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली सहेली की दो बिल्लियों को लेकर पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची हुई थी। हॉस्पिटल के कर्मियों ने कहा कि किसी कारण उनके बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकती है। जिसके कारण वह भड़क गए और दोनों महिलाकर्मी की पिटाई कर दी।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...