सोमवार, 20 जनवरी 2020

भाजपा के 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' की कमान

जेपी नड्डा बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे बीजेपी हैडक्वाटर, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित


अमित शर्मा


नई दिल्ली। जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से हुई। इसके मद्देनजर मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित। अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई अमित शाह ने ट्वीट करके जेपी नड्डा को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, जेपी नड्डा जी जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी। ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।


मंडल कार्यकारिणी ने समर्पित संकल्प लिया

मंडल कार्यकारणी ने ली शपथ भारतीय जनता पार्टी की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी बलराम नगर मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में नवगठित मुख्य मंडल कार्यकरणी समिति ने केंद्रीय मंत्री व सांसद गाजियाबाद जी के निवास पर जाकर उनका आशिर्वाद लिया एवं मंडल की कार्यकारिणी ने बुके देकर सांसद जी किया स्वागत एवं सांसद जी ने भी बलराम नगर मुख्य मंडल कार्यकरणी को भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया। पश्चात सदैव अटल स्थल पर जाकर  परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर व बलराम नगर मंडल कार्यकारिणी ने शपथ ली की भारतीय जनता पार्टी की सेवा में सदैव पूरी कर्मठता से समर्पित रहेंगे
उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण बंसल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश ढेडा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र पंवार मंडल उपाध्यक्ष सचिन सैनी मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर मंडल महामंत्री चन्द्रपाल प्रधान मंडल मंत्री राजेश सोम मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉo रवीश शर्मा मंडल मंत्री नगेन्द्र पाण्डेय मंडल मंत्री मीनू अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा हर्ष चौहान आदि मौजूद रहे।


ससुराल से अगुआ, मारपीट और गैंगरेप

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


नवविवाहित को ससुराल से अगवा कर मारपीट की और किया गैंगरेप


हापुड़। नवविवाहिता को ससुराल से अगवा कर गैंगरेप का गम्भीर मामला सामने आया है, जहां विवाहिता को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप दो लोगों पर लगाया है, बता दे 17 जनवरी को शादी हुई थी और 18 जनवरी की सुबह से विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने थाना हाफिजपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आज महिला थाना देहात क्षेत्र में मिली जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया दो, परिजनों ने अज्ञात युवकों पर लगा गैंगरेप का गम्भीर आरोप लगाया है, आरोपियों पर दो दिन तक नवविवाहिता को बंधक बनाए रखने का भी गंभीर आरोप लगा है, शादी वाले दिन ही ससुराल से नवविवाहिता को अगवा कर ले गए थे आरोपी, थाना देहात क्षेत्र में नवविवाहिता को फैंककर आरोपी फरार, पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाये जाने का भी लगा आरोप, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज जांच में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हुई थी शादी।


नाबालिग 3 बहनों से करता था छेड़छाड़

अंबाला तीन नाबालिग बहनों से करता था छेड़छाड़, परिजनों ने बीच बाजार नंगा करके पीटा


अमित शर्मा


अंबाल। तीन नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ करने आए युवक को पीड़िताओं के परिजनों ने बीच बाजार नंगा करके पीटा। मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है।  मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। फिर पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से तीनों नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर इसके बारे में नाबालिगों ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी मौके पर पहुंचा तो पहले से तैयार परिजनों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद सरेआम उसकी पेंट उतारकर नंगा करके पीटा। क्योंकि आरोपी तीनो लड़कियों से अश्लील हरकतें करता था। अपनी पेंट तक उनके सामने उतार देता था। आरोपी की पहचान पवन कुमार पम्मी चौंक अंबाला सिटी के तौर पर हुई। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।


गौशालाओं में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौतों का सिलसिला
युवा कांग्रेस ने खटखटाया भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का दरवाजा


अमित शर्मा


चण्डीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 1 में सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित गौशाला में गायों की मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा जिस कारण अब चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने आखिरकार पशु कल्याण बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है।
इस मामले में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के एक 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को पत्र  लिखकर मौजूदा स्थिति से अवगत करने के लिए समय माँगा है।
ये जानकारी देते हुए युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगीआ ने बताया की युवा कांग्रेस ने एक पत्र के माध्यम से भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को सारी वास्तुस्थिति की जानकारी देते हुए ये पर लिखा है और कार्यकारिणी अध्यक्ष लव कुमार के नेतत्व में महासचिव आशीष गजनवी, जानु मलिक व अन्य दो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय माँगा है।      
यादव ने बताया की  इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 की गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इस गोशाला की सार फिलहाल कोई भी नहीं ले रहा यहाँ अंगहीन जानवरों को जितनी सुविधा मिलनी चाहिए फिलहाल वे नहीं मिल रही हैं। इसके चलते गौशाला में पशुओं की सही ढंग से देखभाल नहीं हो पा रही है। गौशाला में शैड की कमी होने के कारण कई गोवंश को खुले आसमान के तले ही मजबूरन बांधा जा रहा है। इतनी ठण्ड में खुले आसमान में रहने से गोवंश की हालत खराब हो रही है। इन सभी की रूटीन में जांच होनी बेहद जरूरी है। स्टाफ की कमी के चलते समस्या बढ़ रही है। इसे लेकर कई बार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ द्वारा लापरवाही की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की जा चुकी है लेकिन भाजपा शासित नगर निगम द्वारा इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि  गोवंश की समस्याओं का समाधान बहुत जरूरी है।


चट्टाने खिसकने से बंद, सुबह से बहाल

किन्नौर अचानक चट्टानें खिसकने से बंद NH-5 आज सुबह से बहाल


अमित शर्मा


किन्नौर। जिला किन्नौर के भावनगर के पास डेट सुंगरा नामक स्थान पर बीते मंगलवार को भूस्खलन के कारण NH-5 बंद हो गया था जो आज सुबह से बहाल हो गया है। नेशनल हाइवे के बंद होने से  सैलानियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थी। रास्ता बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इस भूस्खलन में फिलहाल किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं थी।


अभिभावकों ने किया हंगामा, 2 स्कूल बसे जप्त

ऊना स्कूल बसों में बच्चों की ओवरलोडिंग पर अभिभावकों ने किया हंगामा, 2 स्कूल बसें जब्त



ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत स्‍कूल बसों में ओवरलोडिंग करने पर अभिभावकों का गुस्‍सा फूट पड़ा। सोमवार को अभिभावकों ने बसों में बच्चों की ओवरलोडिंग होने पर निजी स्कूल की दो बसों को रोककर खूब हंगामा कर दिया। इन बसों में बच्चो को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अविभावकों ने ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा को फोन कर मौके पर बुलाया।
विधायक सतपाल रायजादा ने अभिभावकों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर ओवरलोडिंग करने वाले स्‍कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने को कहा। विधायक के दखल के बाद यातायात पुलिस मौका पर पहुंची और दोनों बसों के दस्तावेज जांचने के बाद बसों को जब्त कर लिया। वहीं बसों में सवार बच्चों को स्कूल से अन्य तीन बसें मंगवाकर उसमें भेजा गया। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कुछ समय पहले कांगड़ा के नूरपुर में एक बड़ा हादसा पेश आया था, जिसके बावजूद सरकार और प्रशासन सबक नहीं ले रहे हैं। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि अगर बसों में इस तरह बच्चों को ले जाया जा रहा है तो तत्काल उनके खिलाफ आवाज उठाएं। वहीं, इस मामले में आरटीओ ने भी कड़ा संज्ञान लिया है और ज़िले में स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरटीओ एमएल धीमान का कहना है कि इस मामले में अभियान शुरु किया जाएगा। सभी स्कूलों को पहले भी निर्देश दिए गए थे। इन स्कूलों को परिवहन विभाग की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। अविभावकों का आरोप है कि जो बस 40 सीटों की है उसमें 50 से 55 बच्चे कैसे बैठ सकते हैं। प्रदेश में हुए बस हादसों से स्कूल प्रबंधकों को सबक लेना चाहिए।


आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों और आतंंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर


श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शोपियां में तीन आतंंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस को शोपियां के एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। करीब दो घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया,‘‘मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।”उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है।


कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए, स्थगित

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कल और परसो होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम


अमित शर्मा


चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन राज्यपाल ने कई विधेयकों के संशोधन को मंजूरी दी है। सीएम ने बताया कि इसमें प्रश्नकाल नहीं रखा था, बल्कि अब दो दिनों तक प्रशिक्षण का कार्य होगा। आज बिजनैस एडवाईजरी कमेटी में शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन के चलते राज्यपाल के अभिभाषण को कम कर दिया गया था। करीब दो मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरु हुई। सदन में पहले दिन दिवंगत आत्माओं को शांति दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के लिए स्थगित की गई थी लेकिन उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज ये विधेयक हुए पास ैैमोटर यान संसोधन बिल 2019 हरियाणा नगर पालिका संसोधन विधेयक 2019 पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 अभियंता सेवा लोक निर्माण संशोधन 2019 एससी, एसटी एक्ट अधिनियम को पास किया हरियाणा ग्रुप D भर्ती एवं सेवा संशोधन विधेयक 2019 हैं।


बर्फ पर फिसली बस, बड़ा हादसा टला

मंडी बर्फ पर फ़िसली एचआरटीसी बस, बड़ा हादसा टला


अमित शर्मा


मंडी। मंडी के सुंदरनगर करसोग मार्ग पर  एचआरटीसी बस के फिसलने की ख़बर है। यहां बस ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बस गया अन्यथा बस ख़ाई मे गिर सकती थी। बर्फ में फिसलने के बाद बस पास ही की नाली में घुस गई औऱ पीछे से मुड़कर सड़क के बीच में आ पहुंची। ये बस करसोग से मंडी वाया सुंदरनगर जा रही थी। परिवहन निगम के डिपो करसोग की बस नंबर एचपी-42-0438 चौकी के समीप और औकल घराट नाला में सड़क पर जमी हुई बर्फ पर फिसली। मौके के प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र चौहान ने कहा कि बस के बीचों बीच सड़क में फंसने बाद यात्रियों को एक दूसरी तरफ जाने के लिए भी स्थान तक नहीं बचा। चालक की कुशलता के कारण लगभग 20 यात्रियों की जान बच गई।


'ठंड की मार' झेल रहे लोगों को मिली राहत

आज से हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, बादलों ने डेरा डाला


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नज़र नही आ रही है। आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आज  से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।


'भूकंप के झटके' 3.6 रही तीव्रता

चंबा में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता


अमित शर्मा


चंबा। प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फ़िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को चंबा में 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 रही। ये भूकंप की एरिया डेफ़्त 10 किलोमीटर तक का रहा। बहरहाल किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लोग अपने घरों से बाहर जरूर खड़े नज़र आए


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...