शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-161 (साल-01)
2. शनिवार, जनवरी 18, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि-अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 16 जनवरी 2020

'नशा-मुक्त' खेल-संस्कृति का आह्वान

नई दिल्‍ली। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  किरेन रिजीजू और अभिनेता  सुनील शेट्टी ने खेलो इंडिया के एथलीटों से किसी प्रतिबंधित पदार्थों से परहेज करने की मांग करते हुए एक स्वच्छ तथा नशा-मुक्त खेल संस्कृति का आह्वान किया है। मादक पदार्थों के खतरों के बारे में किशोरों को शिक्षित करने के लिए आज गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यशाला में अभिनेता  सुनील शेट्टी ने एक बच्चे के जीवन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए अपनी सफलता की गाथा को साझा किया।  सुनील शेट्टी राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर हैं।  शेट्टी ने कहा, “आप अपने जीवन में कई गलतियां कर सकते हैं, किंतु यह सुनिश्चित करें कि ऐसा कुछ न खाएं जो गलत हो। मैंने अपने जीवन में जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं, वे पूर्णतः खेलों के कारण हैं।” उन्होंने कहा, “मैं मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता था और वास्तव में कठिन प्रशिक्षण लेता था। मैं अपने जीवन में एक अभिनेता केवल इसलिए बन पाया, क्योंकि मैं एक एथलीट था। मैं अभी भी मानता हूं कि मैं खेलों का एक हिस्सा हूं।


नीति से रेत व्यापार में होगी पारदर्शिता

भोपाल। खनिज साधन मंत्री  प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में नई रेत खनन नीति लागू होने के बाद अब रेत व्यापार में पारदर्शिता आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। श्री जायसवाल भोपाल में 37 जिलों के सफल निविदाकारों के स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री  जायसवाल ने कहा कि अब न्याय-संगत और पर्यावरण नियमों के अंतर्गत ही रेत उत्खनन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि 200 रेत खदानें तत्काल शुरू होंगी। शेष खदानें निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करते हुए आने वाले डेढ़ से दो माह में शुरू होंगी। खनिज साधन मंत्री ने बताया कि नई रेत नीति से राज्य सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि नई रेत खनन नीति में पर्यावरण के साथ आम नागरिकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। सिया अध्यक्ष  राकेश श्रीवास्तव ने सफल निविदाकारों को आश्वस्त किया कि आवेदन प्रस्तुति के बाद पर्यावरण संबंधी प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी किये जाएंगे और हस्तांतरण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य वैज्ञानिक श्री संजीव सचदेवा ने निविदाकारों को नियमों की जानकारी दी। सचिव खनिज  नरेन्द्र सिंह परमार और खनिज विकास निगम के कार्यपालक संचालक  दिलीप कुमार ने निविदाकारों को प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म  विनित ऑस्टिन भी मौजूद थे।


सिंगल यूज प्लास्टिक, जुर्माना 60 हजार

दो स्टॉक होल्डर से 420 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 60 हजार जुर्माना


रेवाड़ी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देशों पर पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नप की टीम ने वीरवार को बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता व छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान नप की टीम को दो स्टॉक होल्डर्स के यहां चार क्विटंल और 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। नप की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए दोनों स्टॉक होल्डर्स पर 60 हजार रूपये का जुर्माना किया।
नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। नप क्षेत्र में मुहिम को तेज गति मिले इसके लिए निरंतर जागरूकता व छापेमारी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार को नगरपरिषद रेवाड़ी की टीम द्वारा दो दुकानों के चालान किए गए जिन्होंने सिंगल यूज प्लासटिक का स्टॉक किया हुआ था। रेवाड़ी के पेठा बाजार में चार क्विंटल 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लासटिक जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


लखनऊ से सीतापुर तक जाने के लेगी 2 घंटे

लखनऊ। जंक्शन से महज दो घंटे में डबलडेकर एक्सप्रेस यात्रियों को सीतापुर पहुंचा देगी, जबकि आनंदविहार पहुंचने में ट्रेन को सवा आठ घंटे लगेंगे। लखनऊ से सीतापुर के बीच ट्रेन मोहिबुल्लापुर व सिधौली स्टेशनों पर ही रुकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने डबलडेकर को लखनऊ जंक्शन से सीतापुर होते हुए दिल्ली रवाना करने का प्रस्ताव बनाने के बाद ट्रेन की समय सारिणी और रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों की भी सूची तय कर ली है। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह छह बजे छूटेगी और दो घंटे में सीतापुर पहुंच जाएगी। हफ्ते में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंदविहार जाने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस जब शुरू हुई तो पैसेंजरों का रुझान इस ट्रेन को लेकर सकारात्मक था। बढ़ेगी रेलवे की कमाई यह गाड़ी दिल्ली जाने वालों को बेहद पसंद थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका आकर्षण कम होता गया। अब हालत यह है कि ट्रेन की ऑक्यूपेंसी भी घट रही है। ऑफ सीजन में तो ट्रेन खाली रहती है। डबलडेकर की जगह पैसेंजर शताब्दी, तेजस व गोमती एक्सप्रेस से यात्रा करना पसंद करते हैं। इस ट्रेन से ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा करें, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इसे नए रूट से चलाने का प्रस्ताव बनाया है। इसे सीतापुर रूट से आनंदविहार ले जाने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी। एक अनुमान के मुताबिक, आमदनी 30 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सिर्फ मोहिबुल्लापुर व सिधौली रुकेगी ट्रेन प्रस्ताव के अनुसार, डबलडेकर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सीतापुर के बीच करीब 80 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर सिर्फ दो स्टेशनों पर ही रुकेगी। मसलन, लखनऊ जंक्शन से निकलने के बाद ट्रेन मोहिबुल्लापुर और सिधौली स्टेशनों पर रुकेगी, जबकि इसे ऐशबाग व डालीगंज में नहीं रोके जाने का प्रस्ताव बनाया गया है। सिधौली के बाद ट्रेन सीतापुर होते हुए आनंदविहार तक जाएगी। लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार डबलडेकर एक्सप्रेस और दिल्ली-जयपुर डबलडेकर को मिलाकर एक ट्रेन बनाने की योजना थी, जोकि लखनऊ-जयपुर डबलडेकर बन जाती, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। विद्युतीकरण का मिला फायदा
लखनऊ से सीतापुर के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है। अब रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी है। अनुमति मिल जाने के बाद रूट पर डबलडेकर को दौड़ाया जाएगा, जिसका प्रस्ताव तैयार हो गया है और जल्द ही इस पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी।


दीपक कुमार


कैबिनेट बैठक में लिया गया अहम निर्णय

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पद भरने को मंजूरी दी है। इसमें 532 जेबीटी, 35 एलटी, 133 शास्त्री, 104 टीजीटी आर्टस, 8 टीजीटी नॉन मेडिकल व 7 टीजीटी मेडिकल के पद शामिल हैं। बता दें कि 2020 में कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षको की सेवानिवृत्ति से पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने उक्त पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। दिसंबर माह में भी प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों के 3636 पद भरने को मंजूरी दी है।


यूपी में चोरों का मनोबल भी बड़ा

राजू सिंह


कौशांबी। भोलीभाली जनता रौब दिखाने वाली पुलिस का का खौफ अपराधियों के बीच नहीं है। जिसका जीता जगता उदाहरण अपराध का ग्राफ है जो दिखाता कि हर क्षेत्र में अपराध घटने की बजाय बढ़ रहे। अब इसका कारण कुछ भी ये तो पुलिस ही जानती होगी। लेकिन एक बात साफ़ है कि पत्रकारों को जबरन जेल भेज देने वाली पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं है। ऐसे बेख़ौफ़ अपराध को अंजाम देने वाले चोरो ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत टकीगंज मनौरी से बुधवार को एक बाइक चुराकर ले गए। बता दें कि बीती रात चोरों ने थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के टंकीगंज मनौरी से R15 ब्लैक और वाइट कलर की बाइक उड़ा ले गए। जिसका गाड़ी नंबर  UP70EV0321 है। जो टकीगंज मनौरी निवासी विशाल कुमार पुत्र रामनाथ की है। जो रोज की तरह अपनी बाइक को लॉक करके घर के सामने खड़ी करके सोने चले जाते थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोर बाइक ले गए।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...