सोमवार, 13 जनवरी 2020

मोहाली में बारिश-तूफान ने किया तांडव

चंडीगढ़ अपडेट कहीं बारिश और कहीं तूफान ने दिखाया तांडव देखे तस्वीरें


अमित शर्मा


मोहाली। मोहाली में सेक्टर 82 स्थित जेएलपीएल इंडस्ट्रियल एरिया में आज दोपहर के समय तूफान ने अपना तांडव दिखाया। जिस वजह से सेक्टर 82 स्थित ग्राउंड एरिया में कई पेड़ गिर गए एवं कई गाड़ियां जो सड़क पर पार्किंग एरिया में खड़ी थी उन पर भी पेड़ गिरने से नुकसान हुआ और गाड़ियों के शीशे टूट गए वहीं दूसरी ओर एक कंपनी में भी एक शेड के टीन के पतरे भी उड़ते नजर आए एवं कुछ कारपोरेट दफ्तरों में भी शीशा टूटने एवं कुछ सम्मान के टूटने की खबर सामने आई है। तूफान इतना भयानक था कि इससे क्षेत्र में कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं एवं दुकानदार सहम गए। सूत्रों के मुताबिक इसमें कोई जानी नुकसान होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।


उत्तर-भारत में शीतलहर,बारिश की संभावना

चंडीगढ़ के साथ उत्तर भारत में शीत लहर जारी है, हल्की बारिश की संभावना 


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली, यूपी और बिहार में दिखाई देता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शीत लहर चल रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों में इस सर्दियों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है। इसके कारण एक बार फिर खांसी बढ़ सकती है, जो दिल्ली और यूपी के जिलों में देखी जाएगी।स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लगभग सभी हिस्सों में बारिश और हिमपात की संभावना है। कुछ स्थानों पर आज भी हिमपात का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण, मौसम विभाग ने 13 और 16 जनवरी को राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण नारंगी और पीले रंग की चेतावनी जारी की। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 में सूचीबद्ध किया गया था, जो 'बहुत खराब श्रेणी' में आता है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के साथ बादल छाने का अनुमान लगाया। अब तक, दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में, लोगों को बर्फीले क्षेत्रों और उच्च स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जाती है। पुलिस ने रविवार को सूचना जारी की।


प्रेमिका के लिए सीखी हैकिंग, कराई ऐश

प्रेम में बन बैठा ठग, यूट्यूब से सीखी हैकिंग, पैसे निकाल प्रेमिका को कराता था ऐश


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अमित शर्मा- मलोया थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकलने का समय बढ़ा देता था। एटीएम में कैंसिल बटन पर ग्लू लगाकर मशीन को हैंग कर लोगों के खाते से रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के आलमगीर पुर निवासी सतीश कुमार (21) को मलोया से दबोचा है। आरोपी ठगी के पैसों से प्रेमिका के साथ डेटिंग करता था। पुलिस ने मलोया निवासी राहुल यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस रविवार को आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि मामले में बड़े खुलासे हो सकें। मलोया थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मलोया एटीएम बूथ से लोगों के रुपये निकालने को लेकर ठगी हो रही है। इसके बाद थाना प्रभारी हरिंदर सिंह सेखों की अगुवाई में टीम गठित हुई। शनिवार को पुलिस ने एक सूचना पर जाल बिछा कर शातिर को मलोया से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंजाब, दिल्ली और अब चंडीगढ़ में एटीएम से ठगी करने लगा। पुलिस के अनुसार, शातिर सतीश पिछले करीब पांच साल से इस काम में जुटा हुआ है। वह 12वीं पास है। उसके पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं और वह भाई बहनों में इकलौता है। ऐसे करता था ठगी पुलिस के अनुसार, एटीएम से रुपये निकलने का समय 3 से 5 सेकेंड के बीच होता है, लेकिन शातिर सतीश ने यू-टयूब से एटीएम हैकिंग सीख एटीएम से छेड़छाड़ कर उसका समय 5 मिनट करने में माहिर था। फिर वह एटीएम मशीन की कैंसिल बटन पर चिपचिपा पदार्थ लगाकर बटन को जाम कर देता था। जब कोई ग्राहक मशीन से रुपये निकालने जाता तो इनका गिरोह उसे कहता था कि एटीएम खराब है। जैसे ही वह जाता तो शातिर पांच मिनट बाद रुपये निकाल लेता था।प्रेमिका के चक्कर में आता था चंडीगढ़ पुलिस जांच में सामने आया कि सतीश की चंडीगढ़ में प्रेमिका थी। जिसे मिलने वह अक्सर यहां आता था। इस दौरान उसने कुछ युवकों को एटीएम हैकिंग के बारे में ट्रेंड कर अपना गिरोह बना लिया था। सतीश के गिरफ्त में आने से पुलिस ने चार मामलों को सुलझा लिया है, जबकि इससे पहले मलोया पुलिस एक नाबालिग समेत डड्डूमाजरा निवासी विनय (26) और अजय गलहोट (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


पुलिसो ने 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए युवक पकड़ा

कांगडा चंबी में उत्तर प्रदेश के युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद


अमित शर्मा


कांगड़ा। जिला कांगड़ा में शाहपुर पुलिस थाना की टीम ने चंबी में एक युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने चंबी में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान युवक एक गाड़ी से उतरकर चंबी खड्ड की तरफ भागने लगा, जिसके पास एक बैग था। पुलिस ने युवक को मौके पर धर दबोचा और बैग की तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह युवक धर्मशाला, मैक्लोडगंज व शाहपुर के आसपास क्षेत्र में नशीले कैप्सूल सप्लाई करता था। युवक की पहचान अंकित (27साल) पुत्र शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़े आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह युवक यहां और किस-किस को सप्लाई करता है। इसके अलावा कहां से नशे की खेप लाई थी। बता दें कि शाहपुर पुलिस ने तीन दिन पहले भी चंबी पुल के समीप एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा था।


शिमला में नड्डा बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश को पहली बार इतना बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 20 तारीख को संभवत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जब तक पूरे देश में आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं हो जाती उस समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो पाना मुमकिन नहीं थी और सितारा 18 तारीख तक आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां भाजपा के भीतर हो जाएंगी। इसलिए माना जा रहा है कि 20 तारीख को भाजपा जगत प्रकाश नड्डा की भी पूर्ण रूप से भाजपा के अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर देगी।


बताते चलें कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। लेकिन इनका जन्म और पढ़ाई लिखाई पटना में हुई और पटना में ही छात्र संघ के चुनाव के माध्यम से पटना विश्वविद्यालय के सचिव चुने गए जेपी नड्डा की राजनीतिक पारी जेपी आंदोलन से ही शुरू हुई थी। जो कि अब उन्हें देश में भाजपा के सर्वोच्च पद पर लेकर जाने वाली है। 20 तारीख को जगत प्रकाश नड्डा अगले 3 साल के लिए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे जो कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है।


अमित शाह का बतौर भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल पिछले साल जनवरी महीने में संपन्न हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकाल को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया था और अब उसी के चलते नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना तय माना जा रहा है। जगत प्रकाश नड्डा पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। लेकिन इस बार जब नई सरकार भाजपा की बनी तो उन्हें मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं दिया गया। जिससे कि यह स्पष्ट हो गई थी कि उन्हें संगठन में कोई बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है और उसी दौरान उन्हें भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। अब जब पूरे प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों का दौर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संपन्न होने वाला है तो यह कहा जा सकता है कि जगत प्रकाश नड्डा की घोषणा अध्यक्ष के रूप में होने जा रही है जिसको लेकर व्यापक तैयारियां भी दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं।


दो कारों की आपस में टक्कर, दो की मौत

दो कारों की आपस में भीषण टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत


फरीदाबाद। फरीदाबाद में देर रात दो कारों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना में एक मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले युवक के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक देर रात फरीदाबाद गुरुग्राम हाइवे पर तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर हो गई थी जिसमें फरीदाबाद निवासी अभय सिंह और दिल्ली के महिपालपुर निवासी तरुण के रुप में हुई है।


पुलिस ने दोनों शवों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, गिरफ्तार

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो लड़कियों समेत पांच गिरफ्तार


अमित शर्मा


अंबाला। सफीदों में एक गेस्ट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने आज छापेमारी कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपक गेस्ट हाउस में यह सेक्स रैकेट का काम चल रहा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद दीपक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई। जिस वक्त छापेमारी की गई उस वक्त गेस्ट हाउस में दो लड़कियां और तीन युवक मौजूद थे। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त हरियाणवी डांसर गिरफ्तार, घर मे चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि दीपक गेस्ट हाउस में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है और देह व्यापार का धंधा किया जाता है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियों समेत 10 लोग गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस में अवैध धंधे की तरह ही कैबिन बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस तरह की कोई चीज नहीं थी। फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। होटल में मिली कॉलेज की लड़कियां, 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा


'छपाक' देख महिलाओं के छलके आंसू

छलक पड़े आंसू ‘छपाक’ देख कर पंजाब की तेजाबी हमले से पीडि़ता महिलाओं के


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' देख कर आंसू छलक आए। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने उन्हें बड़ी मुश्किल से चुप करवाया। फिल्म देख कर थियेटर से बाहर निकली तेजाबी हमले की पीडि़त महिलाओं का कहना था कि दीपिका ने उनके दर्द को बहुत ही शानदार तरीक़े से पर्दे पर उभारा है। हालांकि, इस दर्द को सही मायने में वही समझ सकता है, जिसने इसे झेला है, लेकिन दीपिका ने उनके दर्द को न केवल समझा है, बल्कि सही मायने में साकार भी  किया है। पंजाब की एसिड पीडि़ताओं के लिए अमरिंदर सरकार की तरफ से छपाक का विशेष शो रखा गया था। पंजाब में तेजाबी हमले की शिकार महिलाओं की तादाद 40 है और इनमें से 15 महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के साथ यह फिल्म देखी। लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म देख कर, जब एक महिला दलजीत कौर दहाड़ेंं मार कर रोने लगी तो अरुणा चौधरी ने उठ कर उसे अपने गले लगा लिया। इस मौके पर पीडि़ता दलजीत कौर का कहना था, एसिड अटैक के बाद ऐसा लगने लगा कि हम इस समाज का हिस्सा ही नहीं हैं। फिल्म देखने के बाद हमारा हौसला अब और मजबूत हुआ है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पंजाब में तेजाबी हमले के 40 मामलों में से 11 के आरोपियों को सजा मिल चुकी है।


बेटियां हर क्षेत्र में आगे, लोहड़ी की बधाई

बेटियां हर क्षेत्र में आगे : मनप्रीत बादल


अमित शर्मा
बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने यहां माडल टाउन में आयोजित लोहड़ी धीयां दी कार्यक्रम मेंं शहर निवासियों को लोहड़ी वधाई देते हुये कहाकि समाज में बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने कहाकि बेटियां को उसी तरह सम्मान दें जिस प्रकार बेटों को दिया जाता है। बेटे-बेटी में पक्षपात न करें। 


मनप्रीत बादल ने आर्य गल्र्ज सीनियर सकेंडरी स्कूल, एसएसडी सीनियर सकेंडरी स्कूल व अन्य जगहों पर लोहड़ी कार्यक्रम में भाग लिया। वित्त मंत्री ने कहाकि हमें सभी त्योहार मिलजुल कर प्यार से मनाने चाहियें ताकि आपसी भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के के अग्रवाल, अरूण वधावन, वरिष्ट कांग्रेसी नेता टहल सिंह संधू, जगरूप गिल एडवोकेट, राजन गर्ग एडवोकेट, पवन मानी,  अशोक प्रधान, कई नगर निगम पार्षद व कांग्रेसी वर्कर भी उपस्थित थे। बाद में मनप्रीत बादल ने अपने पंचायत भवन स्थित कार्यालय में लोगों की समस्यायें सुनीं।


घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित


अमित शर्मा


श्रीनगर। कश्मीर घाटी सोमवार को बर्फ की मोटी चादर में लिपटी हुई है और भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारी ने मंगलवार से राहत की संभावना व्यक्त की है। घाटी के मैदानी और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। श्रीनगर में 12 सेंटीमीटर, गुलमर्ग में 27 सेंटीमीटर और पहलगाम में 21.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट आई है। श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। गुलमर्ग में शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में सोमवार को और अधिक बर्फबारी होने की बात कही है, जबकि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से सामान्य बर्फबारी होने के आसार हैं। श्रीनगर में मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "आज बर्फबारी होगी, हम सिर्फ कल से मौसम में सुधार देखेंगे।" बर्फबारी के कारण सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो जाने के बाद बड़ी संख्या में घाटी के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। गुरेज और तंगधार जैसे दूरदराज के इलाके भी अलग-थलग पड़ गए हैं। सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है। अब्दुल अहद, श्रीनगर में जिनका ऑफिस उनके घर से महज दो किलोमीटर दूर है, ने कहा, "इतनी बर्फ जमा होने से मैं सोच रहा हूं कि अपने दफ्तर तक कैसे पहुंच सकूंगा।" बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। श्रीनगर के लाल बाजार में आदिल अहमद ने कहा, "रात में बिजली चली गई। हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।" इस साल कश्मीर में कई दौर की बर्फबारी हुई है। नवंबर में हुई बेमौसम बर्फबारी ने तबाही मचाई और दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सेब के बागों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था।


8 पहाड़ी जिलों पर बर्फबारी,अलर्ट जारी

पहाड़ों पर बर्फ़बारी, 8 जिलों के लिए आरेंज आलर्ट जारी


शिमला। प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट बदल ली है। कल से फिर बर्फ़बारी शुरु हो गई है। जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के आउटर सिराज में फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊपरी इलाको में ताजा बर्फ़बारी को कारण ठंड औऱ बढ़ गई है। चंबा के सलूणी-लंगेरा, खज्जियार, लक्कड़ मंडी सहित जनजातीय क्षेत्र पांगी के आधा दर्जन रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हैं। प्रदेश भर में अब भी दो एनएच शिमला-रामपुर और कुल्लू-आनी समेत 470 सड़कें बंद हैं। हालांकी 5 दिन बाद शिमला शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में बस सेवा बहाल हुई है। 14 और 15 जनवरी को मौसम में सुधार होगा और इसलिए केवल पृथक स्थानों पर वर्षा होगी। इसके बाद, 16 और 17 जनवरी  को एचपी राज्य में मौसम की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। राजधानी शिमला में दिन भर आसमान पर बादल छाये रहे और बाजारों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में18 तक मौसम फिर सताएगा। 13 को मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मध्यम और ऊंचाई वाले जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में आरेंज अलर्ट जारी किया है। केलांग का न्यूनतम तापमान - 11.3 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया है। प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किन्नौर, लाहुल स्पीति में हिमखंड गिरने की भी आशंका बनी हुई है। 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।


एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, दो की मौत

नई दिल्ली। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित हुई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एसी बस 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसी बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरारा के पास एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा था, जिसका टायर फट गया था। कोहरे की वजह से बस चालक को दूर से ट्रक नहीं दिखा।


कोहरे की वजह से हुआ हादसाः पास आने पर ट्रक दिखा तो चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया। इससे बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। बस पलटने ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौत से घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार खड़े ट्रक को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं क्रेन से एसी बस को सर्विस रोड से हटवाया गया है।


सब्जी विवादः पति-पत्नी ने की आत्महत्या

पेंड्रा। मरवाही थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद दोनों की मौत का कारण बन गया। दरअसल विवाद के बाद गुस्साए पति पत्नी ने कुंए में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अंडे की सब्जी नहीं बनाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में पत्नी कुएं में छलांग लगा दी। और पत्नी को बचाने पति भी कुएं में कूद गया। औऱ दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला शनिवार का है, लेकिन असल मौत खुलासा रविवार को हुआ है। पति शंकर नागवंशी रात में अंडे लेकर घर पहुंचा और पत्नी शशि नागवंशी को अंडे की सब्जी बनाने की बात कही। रात ज्यादा होने के चलते पत्नी ने सब्जी बनाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों को आपस में झगड़ते देख भतीजी ने अंडे की सब्जी बनाकर शंकर को दे दिया। रात में खाना खाने के बाद दोनों सो गए। सुबह जब दोनों उठे तब पत्नी शशि खेत की तरफ शौच के लिए चली गई। पति भी पीछे-पीछे खेत की ओर गया। उसी दौरान पत्नी अचानक खेत में बने कुएं में कूद गई। जिसे देख पति शंकर भी उसे बचाने के लिए कुए में छलांग लगा दी। इस तरह दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मौत की वजह अंडे की सब्जी बनाने को लेकर हुए विवाद बनी। परिजन दोनों के वापस नहीं लौटने पर उनकी खोज खबर करने लगे। तभी खेत में कुए के नजदीक शशि का चप्पल घर वालों ने देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुए में कांट डलवाया, तब दोनों का शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


13 की सुरक्षा से हटेंगे 'ब्लैक कैट कमांडो'

नई दिल्ली। गांधी परिवार से एसपीजी कवर वापस लेने और वीआईपी सुरक्षा में व्यापक कटौती के बाद केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो को पूरी तरह इस काम से हटाने का फैसला किया है। अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 13 वीआईपी हस्तियों को एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो सुरक्षा नहीं देंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब दो दशक बाद ऐसा होगा जब एनएसजी कमांडो को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी से हटाया जाएगा। वीआईपी सुरक्षा से एनएसजी को हटाने से करीब 450 कमांडो मुक्त हो जाएंगे, जिनका इस्तेमाल देश में बने इनके पांच ठिकानों में इनकी मौजूदगी को और मजबूत करने में किया जाएगा। 1984 में जब एनएसजी का गठन हुआ था, तब वीआईपी ड्यूटी इसके मूल कामों में शामिल नहीं थी। एनएसजी ‘जेड प्लस’ श्रेणी सुरक्षा प्राप्त 13 वीआईपी हस्तियों को सुरक्षा देता है। प्रत्येक के साथ दो दर्जन एनएसजी कमांडो होते हैं। गृहमंत्रालय का मानना है कि एनएसजी को आतंकवाद और विमान अपहरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ अभियान के अपने मूल काम पर ध्यान लगाना चाहिए।


सीआरपीएफ और सीआईएसएफ को मिलेगा जिम्मा


सुरक्षा प्रबंधों में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि जल्द एनएसजी से इन वीआईपी का सुरक्षा जिम्मा वापस लेकर सीआरपीएफ और सीआईएसएफ को सौंपी जा सकता है, जो पहले ही 130 विशिष्ट लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रही है। सीआरपीएफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सुरक्षा दे रही है। वहीं, सीआईएसएफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य प्रमुख लोगों की सुरक्षा दे रही है।


इन्हें मिला है एनएसजी कवरः राजनाथ और योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी की पूर्व सीएम मायावती, मुलायम सिंह, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी एनएसजी कवर मिला है।


इराक के सैन्य ठिकानों पर दागे गए बम

बगदाद। इराक के बलाद सैन्य ठीकाने पर देर रात मोर्टार बम दागे गए। मोर्टार के हमले में चार अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की खबर सूत्रों ने दी है। बताया जाता है कि इराकी एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल से भी हमला किया गया है। बलाद के सैन्य ठिकानों पर 7 मोर्टार दागे जाने की खबर आ रही है। देर रात हुए हमले की विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। और अभी तक अमेरिकी सरकार की ओर से भी अपने सैनिकों के घायल होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस हमले ने यह बता दिया है कि ईरान मानने वाला नहीं है। वह अपने कमांडर सुलेमानी की हत्या का बदला लेने पर उतारू है। और इसके लिए किसी हद तक भी जाने को तैयार है।


खुले आसमान के नीचे बिताते कड़ाके की ठंड

संजीत कुमार


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे एक पहाडी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई, प्रशासन ठंड से मौत की बात से इंकार कर रहा है जबकि मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी सुनीता बाई मौत की वजह को ठण्ड बता रही है।
बताते चलें कि जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई है , मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी की माने तो ठण्ड लगने से ही उसकी मौत हुई है। पहाड़ी कोरवा यदु का पूरा परिवार घूम घूम कर मधुरस बेचता है और शाम में कुनकुरी ग्रोटो लाइन खेल मैदान में खुले आसमान के नीचे रात गुजारता है। दरअसल पहाड़ी कोरवा बगीचा क्षेत्र का रहने वाला है पिछले एक माह से कुनकुरी आया हुआ था।
वीडियो रिपोर्ट देखें-



गुरुवार की रात पहाड़ी कोरवा के पेट में अचानक दर्द उठा जिसके बाद उसकी पत्नी ने पहाड़ी कोरवा को दर्द की दवाई दी और पहाड़ी कोरवा दवा खा कर सो गया लेकिन सुबह ठण्ड से उसका शरीर अकड़ गया था , उसकी पत्नी का कहना है की सुबह पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था, जिसके बाद उसकी सिकाई आग से कर रहे थे, लेकिन देखते देखते उसने पत्नी की आँखों के सामने ही दम तोड़ दिया, वहीं आसपास के लोग भी मौत की वजह ठंड को ही मान रहे है। ग्रामीणों का कहना है की इतने ठण्ड में खुले आसमान के नीचे  किसी की भी मौत हो सकती है।
पहाड़ी कोरवा की मौत के मामले में कुनकुरी एसडीएम रवि राही का कहना है की उसकी मौत ठण्ड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। वही कुनकुरी एसडीएम यह भी मान रहे है की कुनकुरी क्षेत्र में ठण्ड बहुत है। ठण्ड से बचाव के लिए चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस भी इस पहाड़ी कोरवा की मौत की वजह बीमारी ही बता रही है। आश्चर्य की बात ये भी है पुलिस ने मृतक पहाड़ी कोरवा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उसके शव को दफना दिया।


तेजस्वी को लेकर कूल दिखे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर अबतक काफी गरम दिखते थे। सदन में भी सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के आरोपों पर सख्त लहजे में जवाब देते दिखें हैं, लेकिन एससी/एसटी आरक्षण को लेकर आज बुलाए गए विधानमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री तेजस्वी को लेकर थोड़े सॉफ्ट दिखे।


अमूमन तेजस्वी के आरोपों पर तल्ख जवाब देने वाले सीएम नीतीश कुमार आज विधानसभा में काफी कूल और सपोर्टिव दिखें। वो कई मुद्दों पर तेजस्वी की मांगों पर हामी भरते दिखें. मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना की बात पर यहां तक कह दिया कि वो भी इसके पक्षधर हैं और वो चाहते हैं कि जाति के आधार पर जनगणना हो। तेजस्वी ने CAA को लेकर सदन में सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि वे सदन में विस्तृत चर्चा कराने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव की बात का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में साफ कर दिया कि एनआरसी की कोई जरूरत है ही नहीं। जब जरूरत ही नहीं तो उसे लागू करने का मतलब ही नहीं बनता।


यही नहीं राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आज सदन में सीएम नीतीश का रुख तेजस्वी को लेकर काफी सॉफ्ट था। जानकारों की माने तो सीएम नीतीश अक्सर अपने ऊपर लगे आरोपों पर कड़ा प्रतिकार करते हैं लेकिन आज वो पूरी तरह से बदले बदले से दिखे। जानकारों की माने तो सदन में मुख्यमंत्री का पूरा बॉडी लैंग्वेज ही चेंज नजर आया। सीएम नीतीश कुमार के हाव भाव में हुए बदलाव को देख सहयोगी बीजेपी के नेता थोड़े असहज भी हुए।


मौसम-विभाग की भविष्यवाणी हुई सच

जालंधर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। लोहड़ी पर्व की सुबह जालंधर सहित पंजाब के अधिकतर जिलों में मौसम खराब हो गया है। जालंधर, अमृतसर, फरीदकोट, लुधियाना, अबोहर व मुक्तसर में सुबह से आसमान में घने काले बादल छाए गए। दिन में ही रात का अहसास हो रहा है। वाहन चालकों को लाइटें ऑन करके चलना पड़ रहा है। सुबह दस बजे जालंधर में तेज ठंडी हवाओं और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। पारा लुढ़कने और ठिठुरन बढ़ने से लोग घरों में दुबक गए हैं।


मौसम विभाग के अनुसार देर शाम तक मौसम यथावत रहेगा। जालंधर में अधिकतम तापमान 12 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में बादल छंट जाएंगे।


जालंधर में सोमवार सुबह आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे। यहां सुबह दस बजे से तेज बारिश हो रही है।


कपूरथला में दिन में छाया अंधेरा, बारिश


कपूरथला में रविवार रात 11 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए थे। सुबह बारिश की झड़ी लगने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। फरीदकोट में भी बारिश हो रही है। अबोहर, अमृतसर और लुधियाना में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। चंडीगढ़ और होशियारपुर में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। यहां शाम तक बारिश के आसार हैं। होशियारपुर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


कपूरथला में सोमवार सुबह बारिश के बीच मार्ग से गुजरते हुए वाहन।


फाजिल्का में खूब बरसे बादल, निचले क्षेत्रों में भरा पानी


लोहड़ी पर्व पर अकसर ही बारिश होती है। पिछले साल भी लोहड़ी वाले दिन बारिश हुई थी, लेकिन सोमवार को सुबह बादल खूब बरसे। एक घंटे की बारिश से ही क्षेत्र निचले इलाकों में पानी भर गया। जिस कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ा। इसके अलावा दुकानों के आगे पानी भर जाने के कारण दुकानदारी भी काफी प्रभावित हुई। लोहड़ी को लेकर सजी स्टालों के आसपास भी पानी भर गया, जिस कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


यहां जानें बाकि शहरों का हाल


मानसा में छाए घने बादल छाए हैं और हल्की बारिश हो रही है।
बरनाला में हल्की बूंदाबादी हो रही है।
मुक्तसर में बारिश के बाद बाजार में पानी भर गया है।
होशियारपुर में बारिश ने पंतगबाजों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
फरीदकोट में मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों में पानी भर गयाहै। वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गुरदासपुर में सुबह से बारिश। बारिश के कारण बाजार हुए सुनसान।


पतंगबाजों के अरमानों पर फिरा


पंजाब में युवा लोग लोहड़ी पर्व का जश्न पतंगबाजी करके मनाते हैं। हालांकि बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। विशेषकर बच्चों और युवाओं में पतंगबाजी का खासा क्रेज रहता है। रविवार को शहरों में पूरे दिन पतंगों की दुकानों पर भीड़ जमा रही थी। फिर, सोमवार सुबह से ही मौसम खराब होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है।


17 लाख की बड़ी लूट को दिया अंजाम

वैशाली। जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर यहां 17 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक अपराधियों ने हथियार के बल पर कूरियर ऑफिस में घुसकर लाखों रुपए लूट लिए हैं। बताया जाता है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर कूरियर ऑफिस में घूस कर कर्मियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपए लूट कर आराम से निकल गए।


बिहार मे 126वे संशोधन विधेयक को मजूंरी

पटना। बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस विशेष सत्र के दौरान  संविधान के 126वें संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दी जायेगी।


विधान सभा में इस सत्र के में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण की अवधि अगले 10 साल बढ़ाया गया है। सुशील मोदी ने कहा कि कई सालों से दलितों के साथ अत्याचार हुआ है इसलिए उनको यह आरक्षण मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरक्षण से संबंधित कई बाते बताईंयह विधेयक एससी-एसटी आरक्षण की अवधि अगले 10 साल के लिए बढ़ाने से संबंधित है। दोनों सदनों में इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार अलग-अलग पेश करेंगे। इस पर चर्चा होने के बाद इस पर सदन इस पर अपनी सहमति देगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-157 (साल-01)
2.  मंगलवार, जनवरी 14, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:340
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...