शनिवार, 4 जनवरी 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन

जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के तहत 3 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अभ्यर्थियों से नामांकन रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने जमा किया। 3 जनवरी को जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया, उनमें सरस्वती कश्यप, शेखर चंदेल, योगेश वर्मा, भीषम लाल केंवट, गणेशराम साहू, अजय कुमार साहू, योगेश साहू, महादेव नेताम, संदीप यादव, अजीत साहू, लालबहादुर सिंह, रामबाई सिदार, हरिप्रिया वर्मा, इंद्रा बाई लहरे, गायत्री जाटवर, यनिता चन्द्रा, तुलसीदेवी साहू, सुकृता देवी चन्द्रा, चन्द्रदेव महंत, कमलकिशोर पटेल, जानकी देवी चौधरी शामिल है। आपकों बता दें कि नामांकन 6 जनवरी सोमवार को दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किया जाएगा। 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिण् दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। 9 जनवरी को ही 3 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।


झूठ बोलकर निकाले महिला के दोनों ब्रेस्ट

स्टाफ्स। एक  28 साल की महिला ने खुलासा किया है कि डॉक्टरों ने उनसे कैंसर के बारे में झूठ बोला और सर्जरी करके दोनों ब्रेस्ट निकाल दिए। 2 बच्चों की मां को डॉक्टरों ने कैंसर का डर दिखाया और कीमोथेरेपी के इंजेक्शन भी देते रहे। इंग्लैंड के स्टाफ्स नाम की जगह पर रहने वाली महिला सारा बोयले ने कहा है कि उन्हें कुछ साल पहले डॉक्टरों ने ट्रिपल निगेटव कैंसर होने की बात कही थी। तब 25 साल की रही महिला को डॉक्टरों ने कई राउंड कीमोथेरेपी की। सारा ने कहा कि घटना के काफी वक्त बीतने के बाद भी उन्हें इसके बारे में बात करने में तकलीफ हो रही है। कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बीमारी फैले नहीं इसलिए उनके दोनों ब्रेस्ट निकालने होंगे। लेकिन बाद में रॉयल स्ट्रोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके टेस्ट को गलत समझा गया और गलत इलाज किया गया। लेकिन सारा के लिए और तकलीफदेह बात ये थी कि उन्हें बताया गया कि अगर वह दोबारा अपने ब्रेस्ट पाने के लिए रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कराती हैं तो इससे उन्हें कैंसर होने का खतरा पैदा हो सकता है। सारा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये भी कहा गया कि कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से उनकी फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है, लेकिन उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अब सारा हॉस्पिटल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल की वकालत कर रही हैं ताकि अन्य महिलाओं को इस तरह की तकलीफों से न गुजरना पड़े।


पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को एका-एक उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची। उन्होंने यहां पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात कीं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी गंग नहर पटरी होते हुए सुबह करीब 10:45 बजे नगर पहुंचीं। वह 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस पिटाई से घायल हुए। मौलाना असद रजा को देखने उनके किदवई नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वेस्ट यूपी प्रभारी पंकज मलिक और पूर्व विधायक इमरान मसूद के साथ मौलाना असद से करीब 20 मिनट तक बात कीं। इसके बाद वे कांग्रेसी नेताओं के साथ सीधे 20 दिसंबर को हिंसक उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए भूरा उर्फ नूर मोहम्मद के घर पहुंचीं। यहां भी प्रियंका गांधी ने मृतक नूरा के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। सीएए प्रदर्शन में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा,'मैंने मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात,जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से मारा था। पुलिस मदरसा के छात्रों को भी हिरासत में ले लिया, जिसमें कई नाबालिग थे। इसमें से कुछ छात्रों को छोड़ा गया है जबकि कुछ अभी भी पुलिस हिरासत में हैं।


अविलंब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें

रायपुर।नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध और राजनीतिक घमासान के बीच पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत को अविलंब हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनियाँ के कुल 204 देशों में से कई को मुस्लिम और ईसाई देश घोषित किया गया है जबकि हिंदुओं के लिये ऐसा कोई देश नहीं है। विश्व के कई देशों में हिन्दू रहते हैं लेकिन कोई भी हिन्दू राष्ट्र नही है। इसलिये संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हिन्दू बहुल भारत , नेपाल व भूटान को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा दिया जाना चाहिये। विभिन्न देशों में उत्पीड़न के शिकार हिन्दुओं को इन तीनों राष्ट्रों में पनाह देकर उन्हें अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया जाना चाहिये। नागरिकता  संसोधन कानून के समर्थन में बोलते हुये शंकराचार्य ने कहा कि इसका उनका खुलकर समर्थन किया जाना चाहिये। लेकिन शंकराचार्य ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून  के बाद देश में जो हिंसा हुई है वह केन्द्र सरकार की विफलता है। कानून लाने से पहले ही सारी तैयारियांँ करनी चाहिये थी। कोई कदम उठाने से पहले सभी के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये था। यदि  नागरिकता संशोधन कानून आने से पहले विचार विमर्श किया गया होता तो आज यह दिन देखना नही पड़ता।


किसान योजना से संबंधित करें शिकायत

नई दिल्ली। भारत सरकार नरेंद्र मोदी सरकार (Government of India) ने नए साल की प्रारंभ में किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का दूसरा चरण की राशि जारी कर दी है। इस योजना में देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000 रुपए भेजे गए हैं।


हालांकि अगर कारणवश किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय से इसकी शिकायत कर सकते हैं। बतादें  कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ये किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है और सरकार की कोशिश है कि हर असली किसान को इसका लाभ मिले ताकि खेती-किसानी में संकट का दौर खत्म हो जाए।


सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी. अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन कर सकते हैं।


खुफिया विभाग ने जासूसों का किया खुलासा

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के खुफिया विभाग ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी जासूसी रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आठ लोगों को पकड़ा गया था। भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान इस रैकेट के निशाने पर थी। नौसेना की यह कमान रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है।


तीन लोगों की हालिया गिरफ्तारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को लेकर है। हालांकि पूर्व की गिरफ्तारियां भी इसी आरोप में की गई हैं। गिरफ्तार तीन लोगों के नाम राजेश, लोकंदा और नीरजन है। ये तीनों विशाखापत्तनम में ईस्टर्न नेवल कमांड में कार्यरत हैं। अभी तक इस मामले में जितनी गिरफ्तारियां हुई हैं वे सभी जूनियर रैंक के हैं। इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हनी ट्रैफ में फंसाया और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के जरिये इनसे जानकारी मंगाई। आईएसआई की तरफ से इन जूनियर नौसेनिकों को जानकारी के लिए पैसे भी चुकाए जाने की बात कही जा रही है। आईएसआई ने इनसे नौसेना के जहाज और पनडुब्बियों के बारे में संवेदनशील जानकारी मंगाई है।


बता दें, इन तीन लोगों से पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 20 दिसंबर को पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ कर भारतीय नौसेना के सात अधिकारियों और एक हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया था। बाद में गृह मंत्रालय ने इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया। जांच एजेंसियों ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान से लगने वाली समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पूर्वी और पश्चिमी दोनों नौसैन्य कमांड केंद्र जासूसों को पता चल गए थे। एजेंसियों ने कहा, कुछ और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।


जांच एजेंसियों के मुताबिक भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय और परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के ठिकाने विशाखापत्तनम की जानकारी जासूसी गिरोह को मिल गई थी। बयान के अनुसार, पूर्वी कमान भारतीय जल सीमा में चीनी जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। भारतीय नौसेना ने हालांकि कहा कि उसकी सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। आरोपियों को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-150 (साल-01)
2.  शनिवार, जनवरी 05, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी/ अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...