रविवार, 15 दिसंबर 2019

कुशीनगर सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल

फोटो-रोते बिलखते परिजन कुशीनगर 


कुशीनगर! पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुरमौल में  ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिडंत मे धटना स्थल पर दो की मौत हो गयी तथा एक महिला गम्भीर रुप से धायल हो गयी । जो जीवन मौत से जुझ रही है ।
दोनो मृतक एक ब्रम्हभोज के कार्यक्रम में आये थे।
बताते चले कि जगल कुरमौल निवासी शैलेश चौहान के पिता यमुना का  ब्रम्हभोज था जिसमें शैलेश के साढ़ू व उनके साले आये थे। ब्रम्हभोज के बाद शैलेश की लड़की सरोज ऊर्फ झून्नी का तबियत खराब हो गया जिसको लेकर महराजगंज जिले के बुढाडीह निवासी गोपाल उम्र 34 वर्ष व पनियहवा निवासी ब्यास चौहान उम्र 35 वर्ष दवा कराकर पड़रौना से घर आ रहे थे कि मंसाछापर की तरफ से एक ट्रक जा रहा था जिसके ठोकर लगने से तीनों वाईक सवार नीचे गिर गये। ब्यास व गोपाल के ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी तथा वाईक पर बैठी सरोज उम्र 18 वर्ष की हालत नाजुक बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल ऐम्बुलेंस मगांकर जिला। अस्पताल भेजवाया। मौके काफी संख्या में पुलिस पहुँच गयी थी।शैलेश के परिजनों का का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है।


रामायण यादव


भाजपा जिला अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

 ग्राम पलवाडा़ मे भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


नरेश शर्मा 
गढमुक्तेश्वर! बृजघाट क्षेत्र के ग्राम पलवाडा़ मे हापुड़ के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा का युवा मंडल अध्यक्ष बाँबी अग्रवाल के नेतृत्व मे  फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने स्वागत करने वाले पद्वाधिकारियो व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मै जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा उन्होने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीति व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारे व गरीव लोगो के प्रति व स्वच्छ भारत शौचमुक्त भारत बनाने के प्रयास को व नई नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों मे अभी से कार्यकर्ता जुट जाये स्वागत करने वालो  संदीप बाल्मीकि, अरविंद पुंडीर, विनोद पवार,विजय बाल्मीकि, पंकज पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे ।


गाजियाबाद के युवक ने सलमान को दी धमकी

सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- रोक सको तो रोक लो 


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद! बाॅलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्र स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी देने शख्स गाजियाबाद का निकला है। वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।बता दें कि छात्र ने बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल भेजा था, जिसमें लिखा था कि बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी पर अगले दो घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। इस ई-मेल के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस आरोपी को तलाशते हुए गाजियाबाद पहुंची तो आरोपी नाबालिग निकला। इस पर मुंबई पुलिस ने छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा है।जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल मिला था, जिसमें बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी को 2 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा गया था कि 2 घंटे में सलमान घर गैलेक्सी में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। जैसे ही बांद्रा पुलिस को यह मेल प्राप्त हुआ तो आनन-फानन में पुलिस सलमान खान के घर पहुंची,लेकिन वहां सलमान खान नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद सलमान खान के पिता सलीम, मां सलमा और बहन अर्पिता को सुरक्षित स्थान पर भेजा। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मेल करने वाला शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई पुलिस गाजियाबाद पहुंची तो पता चला कि मेल करने वाला छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला है। नाबालिग होने के कारण पुलिस छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उसे बांद्रा पेश होने के लिए कहकर चली गई।गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 7 दिन पहले मुंबई पुलिस गाजियाबाद आई थी। छात्र के नाबालिग होने के कारण उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छात्र के द्वारा ही इससे पहले भी गाजियाबाद में सात जगह बम धमाके की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया की जांच में पाया गया है कि यह छात्र अपने बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर्ड सिम चला रहा था। पूछताछ में पता चला है कि यह छात्र महज 16 वर्ष का है और दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।


पूर्व केंद्रीय एवं गृह राज्य मंत्री का निधन

 राणा ओबरॉय


हरियाणा। करनाल लोकसभा के पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के मैट्रो अस्पताल में उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। आज सुबह ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें फरिदाबाद के अस्पताल में लेकर आया गया था।


पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी के देहांत से पूरे परिवार सहित राज्य में भी शोक की लहर है। ज्ञात रहे कि बीते सोमवार को स्वामी की धर्म पत्नी पद्मा स्वामी का भी देहांत हो गया था। एक सप्ताह में स्वामी परिवार में ये दूसरा बड़ा हादसा हो गया है।


मुझे सेक्स बहुत पसंद है: भूमि

मुंबई! 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है' का बयान देने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को जमकर विरोध होने के बाद उन्होंने अपने विरोधियों को जवाब दिया है। भूमि पेडनेकर को जब इस डॉयलोग को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक फिल्म का डॉयलोग इसके बोलने में मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा।


दरअसल बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने कार्तिक आर्यन की पत्नी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में भू​मि ने कई बोल्ड डॉयलोग दिए हैं, जिसमें से एक 'मुझे सेक्स पसंद है' भी है। हालांकि इस फिल्म और भूमि के बयान का काफी विरोध भी हुआ।


दरअसल फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर अपने पति यानी अभिनेता कार्तिक आर्यन से कहती हैं कि, 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है'। फिल्म के प्रमोश के दौरान जब उनसे इस डॉयलोग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उन शब्दों को बोलकर अजीब नहीं लगा क्योंकि उनका किरदार आज के समय की लड़की का है।


नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत

सूरजपुर! नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूरजपुर जिला अस्पताल से नसबंदी कराने के लिए 27 महिलाओं को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लाया गया था। जहां पर महिला की नसबंदी कराने के बाद मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। तथा उनके द्वारा मुआवजे की मांग की गई है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।


दिल्ली में शुक्ला संभालेंगे हिंदू महासभा

कृष्ण कुमार शुक्ला संभालेंगे हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश मंत्री पद का दायित्व
अखिलेश पांडेय 


नई दिल्ली! हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री कृष्ण कुमार शुक्ला को उनके अच्छे कार्य का पुरस्कार दिया गया है । अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान के परामर्श पर  कृष्ण कुमार शुक्ला को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया है । दो माह में यह दूसरा अवसर है जब हिन्दू स्वराज्य सेना के दूसरे पदाधिकारी को हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है । इससे पहले हिन्दू स्वराज्य सेना वीरांगना प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा सीमा रानी को प्रदेश हिन्दू महासभा कार्यकारिणी में शामिल करते हुए हिन्दू महिला सभा दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था ।
कृष्ण कुमार शुक्ला ने हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में स्वयं को मंत्री मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल का आभार प्रकट करते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया ।
 हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को हिन्दू महासभा प्रदेश मंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाये दी है । उन्होंने प्रदेश हिन्दू स्वराज्य सेना के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर नई नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा , राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश जोशी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय नंदन पांडेय और राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी के परामर्श से शीघ्र नियुक्त करने की घोषणा की है ।
 हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनकर , महामंत्री महेश चंद चोला और मंत्री मूल चंद माहौर , हिन्दू विद्यार्थी सभा एस ओ एल यूनिट अध्यक्ष कुमारी शिल्पा , महामंत्री कुमारी मालती और उपाध्यक्ष मोनिका झा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को बधाई दी है ।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...