बुधवार, 27 नवंबर 2019

बिग बॉस में 59 वे दिन घर में लगी पाठशाला

बिग बाॅस 13 के 59 वें दिन घर में लगी पाठशाला, आसिम-हिमांशी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां


मुंबई! बॉस' के घर रोज नई बाते सामने आती हैं। आज रश्मि के जले पराठे से सिद्धार्थ जल-भुन उठते हैं। वहीं दूसरी ओर आसिम और हिमांशी के बीच प्यार की पींगे फूट रही हैं। इसके साथ ही आज बिग बॉस के घर में 'बीबी की पाठशाला' लगी।


शहनाज और पारस आसिम व हिमांशी की बढ़ती नजदीकियों के बारे में बात करते हैं। पारस कहते हैं कि शो खत्म होने के बाद घर से बाहर निकलने पर आसिम से बात तक नहीं करेंगे। आसिम और हिमांशी एक-दूसरे से बात करते हैं। आसिम कहते हैं कि वह उनके लिए फील करते हैं लेकिन हिमांशी कहती हैं कि वह सिंगल नहीं हैं।


शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि उन्होंने आरती को ऐसा क्या बोला कि वह रोने लगीं। इस पर सिद्धार्थ सफाई देते हैं। शहनाज आरती के पास जाती हैं और उनसे बात करती हैं। शेफाली हिमांशी को समझाती हैं कि वह आसिम को समझाए कि वह उन्हें इतना प्रटेक्ट करके न चलें। उन्हें भी अपनी स्पेस दें। हिमांशी कहती हैं कि वह आसिम से डिस्टेंस बनाकर चल रही हैं। इसके बाद हिमांशी आसिम को बताती हैं कि शेफाली और भाऊ उन्हें लेकर उनसे बार-बार बोलते हैं और कहते हैं कि आसिम हिमांशी को लेकर ओवर-प्रटेक्टिव हैं। हिमांशी शेफाली की कही सारी बातें उन्हें बता देती हैं।


सिद्धार्थ रश्मि को पराठा बनाने के लिए बोलते हैं और वह उन्हें जले हुए पराठे बनाकर देती हैं। पारस सिद्धार्थ को पराठा खाने के लिए मना करते हैं। सिद्धार्थ रश्मि को बुरा-भला कहते हैं और कहते हैं कि इससे तो वह पराठे बनाती ही नहीं। शेफाली बिग बॉस की दी हुई चिट्ठी पढ़ती हैं और उनके द्वारा दिए गए टास्क के बारे में बताती हैं। टास्क यानी कार्य का नाम है 'बीबी कॉलेज', जिसका असर अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगा। इंग्लिश का प्रफेसर शहनाज को बनाया जाता है, वहीं भाऊ को हिंदी का प्रफेसर बनाया जाता है। जबकि सिद्धार्थ को डांस का प्रफेसर बनाया जाता है। वहीं पीटी की प्रफेसर हिमांशी को बनाया जाता है। बाकी सभी सदस्य कॉलेज में पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स बनेंगे। देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए इस टास्क में लेने का फैसला बिग बॉस पर छोड़ते हैं।


गंभीर बीमारी के लिए सरकार देगी पैसा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज सुविधा दिलाने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर शुरू की गई इस योजना में 56 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कल समाचार चैनल जी-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हेल्थ कानक्लेव में कहा कि आज-कल लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी कई गम्भीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादा धन राशि की जरूरत पड़ती है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विेशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना में 5 लाख से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों और चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में परम्परागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता से भरा पड़ा है। यहां लोगों को परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों पर विश्वास है लेकिन वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान लुप्त होते जा रहे हैं। वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसका लाभ लोगों तक पहंुचाने के लिए बोर्ड द्वारा लिपिबद्ध करने के साथ ही उन्हें किस रोग के इलाज में दक्ष है सूचीबद्ध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और साफ-सफाई पर ध्यान के साथ ही हमारी कोशिश है कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्य के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए हमने कुपोषण दूर करने के लिए दंतेवाड़ा और बस्तर में सुपोषित अभियान चलाया इसकी सफलता के बाद इसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पूरे राज्य में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों में अस्पताल दूर होते हैं इस लिए कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पाते। लेकिन लोगों के हाट-बाजार जाने की परम्परा है, इसे देखते हुए हमने हाट-बाजारों में इलाज की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की इसके बेहतर परिणाम मिले। अस्पतालों में बाह्य रोगियों की संख्या में दो से दस गुनी वृद्धि हुई। इस वर्ष बस्तर अंचल में दो गुना बारिश होने के बावजूद किसी भी गांव में उल्टी दस्त की समस्या नहीं आयी। आदिवासी अंचलों में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जिला खनिज न्यास की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे जरूरी कार्यों में खर्च करने के साथ ही अस्पतालों को भी सुदृृढ किया जा रहा है।


मानसिक परेशान युवक ने की आत्महत्या

नौकरी ना मिल पाने के डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।


रेवाडी! जिले की मीरपुर चौकी के अंतर्गत एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गाँव मीरपुर के रहने वाले सतीश उम्र 27 साल ने नौकरी नही मिल पाने के कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक सतीश कुछ दिनों से मानसिक परेशान रहता था और घर पर भी गुमसुम सा रहता था। लेकिन आज शाम को अचानक से मृतक ने अपने घर पर फांसी लगा ली। पुलिस मामले में अपनी तफ़्तीश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। मीरपुर चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
जेपी पंडित की रिपोर्ट।


निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता की लापरवाही

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट ।
बस्ती! जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधीक्षण अभियन्ता नलकूप कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होने अवर अभियन्ता धर्मेन्द्र यादव को लापरवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। श्री यादव स्टोर प्रभारी है लेकिन ये स्टोर के बारे में समुचित जानकारी नही दे पाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालको का मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप गु्रप बनाया जाय तथा उनसे प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्ट ली जाय।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि 07 नलकूप खराब है जिसमे 03 नलकूपों की नाली भी खराब है। बताया गया कि खेत में फसल होने के कारण इन्हें ठीक नही कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वर्तमान में फसल कट चुकी है अतः नलकूप एंव नाली ठीक कराना सुनिश्चित करें जिले में कुल 612 नलकूप है। जिलाधिकारी ने सभी नलकूपों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।


उन्होने निर्देश दिया कि अधिशाषी अभियन्ता सभी नलकूप चालको की तैनाती का परीक्षण कर लें। सुनिश्चित करे कि चालको को नलकूप से ज्यादा दूरी पर तैनात न किया जाय। अधिशाषी अभियन्ता समय -समय पर नलकूपों का निरीक्षण करें। विभाग द्वारा नाली का निर्माण नही कराया जाता है परन्तु पूरानी नालियों की मरम्मत करायी जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालक क्षेत्र में रहे तथा कास्तकारों से बराबर सम्पर्क बनाये रखे। उनको नलकूप संचालित करने का टाइमटेबुल भी बताते रहे।
जिलािधकारी ने निरीक्षण में पाया कि सभी कर्मचारियों का कार्य विभाजन नही किया गया हैं। अर्जित अवकाश सर्विसबुक में नही चढा है। वर्ष 1999 से अजीत कुमार श्रीवास्तव का अवकाश विवरण नही चढाया गया है। वरिष्ट लिपिक द्वारा 2016 से कार्यभार ग्रहण किए राजेन्द्र प्रसार का अभी तक पासबुक नही खोला गया इसके लिए दीया सख्त निर्देश जल्द ही कार्रवाई करने का आदेश जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।


डॉक्टर ने पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

फरीदाबाद! फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत के बाद लेप्रोस्कोपिक तकनीक की मदद से 22 वर्षीय युवती के पेट से 5 किलोग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला जिसके बाद अस्पताल की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और जिसमें बताया गया! कि सरिता नाम की मरीज को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी! और वह ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रही थी जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके पेट में परेशानी हो रही थी! और सांस लेने में भी काफी तकलीफ थी जरूर जांच कराने के बाद उनके पेट में करीब 5 किलोग्राम का ट्यूमर पाया गया! जिसके बाद एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने परिवार को एडवांस लेप्रोस्कोपिक एक्सटेंकशन कराने की सलाह दी क्योंकि इसके बाद सर्जरी का कोई निशान भी नहीं रहता! और सुधार में लंबा समय भी नहीं लगता प्रक्रिया पूरी होने के 2 दिनों में मरीज की तबीयत में सुधार हो गया और पूरी तरह ठीक होने हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया!


धर्म स्थानांतरण करा रहे, 4 महिला 5 पुरुष

जौनपुर! नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित चर्च में बुधवार सुबह उस समय तब अफरा-तफरी मच गई जब महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव और थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान चर्च में धर्मांतरण करा रहे चार महिला और पांच पुरुष भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 
वहीं चर्च से 11 पेटी बाइबिल, बुकलेट और लाउडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को सुबह किसी ने जिले में धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी। पुलिस अधीक्षक की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।इसके तुरंत बाद बुधवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की।


यूपी पुलिस ने लगाया दीन-दुखियों को गले

लखीमपुर खीरी! राह में आए जो दीन दुःखी, सब को गले से लगाते चलो। इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने, यूपी पुलिस न केवल रात के अंधेरे व घने कोहरे में हमारी पहरेदारी कर हमे रातों को चोर उचक्कों से बचाती है! बल्कि हमारे सूख दुख में भी शरीक होकर इंसानियत और प्यार का भी पैग़ाम देती है। ऐसा ही एक नजारा कल रात सामने आया जब लगभग मध्य रात्री मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह रात्रि गस्त पर थे औरंगाबाद से मीतोली जाने वाली पर खड़े दो कमजोरो को ठंड में कांपते देखा तुरंत गाड़ी रोककर हालत का जायजा लिया तो पता चला कि 25 किलोमीटर दूर के ये मोसफिर बस के न मिल पाने के कारण पैदल अपने घर मितोली जा रहे थे। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह अपने दिल से उठ रही मानवता की आवाज़ को रोक नहीं पाए और रात में ही उन्हें स्वयं 25 किलो मीटर दूर सुरक्षित घर पहुंचा दिया। उनके परिवार वालों ने मैगल गंज पुलिस को काफी आशीर्वाद दिया इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह की इस सच्चे रक्षक की भूमिका की सराहना आज समूचे जनपद में हो रही है। लोगो के मन में जहां एक तरफ पुलिस के प्रति भय रहता है वहीं दूसरी तरफ चंद्र कांत सिंह जैसे इंस्पेटर यू पी पुलिस की शान माने जाए है। सभ्य लोगों का नजरिया है कि पुलिस हमेशा हमारी हमदर्द रही है । एक ज़िम्मेदार नागरिक के नाते हमारी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम भी पुलिस का सहयोग बनाएं रखे ताकि पुलिस को और बेहतर करने में अधिक उत्तेजना हो। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने बताया कि दो मजदूर मजदूरी करके अपने घर वापसी कर रहे थे आखिरी बस भी छूट जाने के कारण सड़क के किनारे औरंगाबाद से मितोली रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे । उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है। बहरहाल पुलिस तो अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है पर हम देशवासी भी अगर देश के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास करने लगे तो हमारा भारत स्वर्ग बन जाए।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...