बुधवार, 27 नवंबर 2019

निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता की लापरवाही

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट ।
बस्ती! जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधीक्षण अभियन्ता नलकूप कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होने अवर अभियन्ता धर्मेन्द्र यादव को लापरवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। श्री यादव स्टोर प्रभारी है लेकिन ये स्टोर के बारे में समुचित जानकारी नही दे पाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालको का मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप गु्रप बनाया जाय तथा उनसे प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्ट ली जाय।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि 07 नलकूप खराब है जिसमे 03 नलकूपों की नाली भी खराब है। बताया गया कि खेत में फसल होने के कारण इन्हें ठीक नही कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वर्तमान में फसल कट चुकी है अतः नलकूप एंव नाली ठीक कराना सुनिश्चित करें जिले में कुल 612 नलकूप है। जिलाधिकारी ने सभी नलकूपों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।


उन्होने निर्देश दिया कि अधिशाषी अभियन्ता सभी नलकूप चालको की तैनाती का परीक्षण कर लें। सुनिश्चित करे कि चालको को नलकूप से ज्यादा दूरी पर तैनात न किया जाय। अधिशाषी अभियन्ता समय -समय पर नलकूपों का निरीक्षण करें। विभाग द्वारा नाली का निर्माण नही कराया जाता है परन्तु पूरानी नालियों की मरम्मत करायी जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालक क्षेत्र में रहे तथा कास्तकारों से बराबर सम्पर्क बनाये रखे। उनको नलकूप संचालित करने का टाइमटेबुल भी बताते रहे।
जिलािधकारी ने निरीक्षण में पाया कि सभी कर्मचारियों का कार्य विभाजन नही किया गया हैं। अर्जित अवकाश सर्विसबुक में नही चढा है। वर्ष 1999 से अजीत कुमार श्रीवास्तव का अवकाश विवरण नही चढाया गया है। वरिष्ट लिपिक द्वारा 2016 से कार्यभार ग्रहण किए राजेन्द्र प्रसार का अभी तक पासबुक नही खोला गया इसके लिए दीया सख्त निर्देश जल्द ही कार्रवाई करने का आदेश जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...