बुधवार, 27 नवंबर 2019

यूपी पुलिस ने लगाया दीन-दुखियों को गले

लखीमपुर खीरी! राह में आए जो दीन दुःखी, सब को गले से लगाते चलो। इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने, यूपी पुलिस न केवल रात के अंधेरे व घने कोहरे में हमारी पहरेदारी कर हमे रातों को चोर उचक्कों से बचाती है! बल्कि हमारे सूख दुख में भी शरीक होकर इंसानियत और प्यार का भी पैग़ाम देती है। ऐसा ही एक नजारा कल रात सामने आया जब लगभग मध्य रात्री मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह रात्रि गस्त पर थे औरंगाबाद से मीतोली जाने वाली पर खड़े दो कमजोरो को ठंड में कांपते देखा तुरंत गाड़ी रोककर हालत का जायजा लिया तो पता चला कि 25 किलोमीटर दूर के ये मोसफिर बस के न मिल पाने के कारण पैदल अपने घर मितोली जा रहे थे। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह अपने दिल से उठ रही मानवता की आवाज़ को रोक नहीं पाए और रात में ही उन्हें स्वयं 25 किलो मीटर दूर सुरक्षित घर पहुंचा दिया। उनके परिवार वालों ने मैगल गंज पुलिस को काफी आशीर्वाद दिया इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह की इस सच्चे रक्षक की भूमिका की सराहना आज समूचे जनपद में हो रही है। लोगो के मन में जहां एक तरफ पुलिस के प्रति भय रहता है वहीं दूसरी तरफ चंद्र कांत सिंह जैसे इंस्पेटर यू पी पुलिस की शान माने जाए है। सभ्य लोगों का नजरिया है कि पुलिस हमेशा हमारी हमदर्द रही है । एक ज़िम्मेदार नागरिक के नाते हमारी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम भी पुलिस का सहयोग बनाएं रखे ताकि पुलिस को और बेहतर करने में अधिक उत्तेजना हो। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने बताया कि दो मजदूर मजदूरी करके अपने घर वापसी कर रहे थे आखिरी बस भी छूट जाने के कारण सड़क के किनारे औरंगाबाद से मितोली रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे । उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है। बहरहाल पुलिस तो अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है पर हम देशवासी भी अगर देश के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास करने लगे तो हमारा भारत स्वर्ग बन जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...