गुरुवार, 14 नवंबर 2019

आरोपी चिकित्सक ने सील अस्पताल खोला

जेल से छूटने के बाद सील अस्पताल को आरोपी चिकित्सक ने फिर खोला


सैय्यद सरावा के इस अस्पताल में मरीज की मौत पर जेल भेजे गए चिकित्सक का कारनामा


कौशांबी! चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा चौराहे पर बिना डिग्री के कथित एक चिकित्सक द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था! इस समय इस चिकित्सक के तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है और चिकित्सा की डिग्री भी नही है! इस अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे थे और गलत तरीके से चल रहे पाल क्लीनिक सैय्यद सरावा के इस अस्पताल को सीज करने के बाद कथित चिकित्सक को जेल भेज दिया था! कई महीने बाद कथित चिकित्सक की अदालत से जमानत हो गई! लेकिन अस्पताल की सील स्वास्थ्य विभाग ने नहीं खोला! अस्पताल में बन्द सरकारी ताला तोड़कर कथित चिकित्सक ने फिर नर्सिंग होम को खोलकर इलाज करना शुरू कर दिया है! अभिलेखों में यह अस्पताल आज भी सील है!


इस अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों मरीजों का इलाज बिना डिग्री के आरोपी चिकित्सक द्वारा खुलेआम किया जा रहा है! इस बात की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है या फिर जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग आरोपी चिकित्सक पर रहमों करम बनाए हुए हैं! जिस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज किया था उसी चिकित्सक का दूसरा भाई भी बिना डिग्री के सैयद सरावा में एक और अस्पताल खोल चुका है इसी का एक अस्पताल मनौरी बाजार के रेलवे फाटक के पास भी संचालित हो रहा है बिना डिग्री बिना अनुभव इलाज में मरीजों को मौत देने वाले कथित चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों मेहरबान है और सीज अस्पताल के फिर से खुलने के मामले में शासन ने जांच कराई तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कलई खुलना तय हैं!


सुशील केसरवानी


610 जोड़ों ने ली साथ निभाने की कसम

राजू सिंह


कौशांबी। मझंनपुर ओसा मंडी में में आज छः सौ दस जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई। सामूहिक विवाह का यह आयोजन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय मंत्री चन्द्रीका प्रसाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक पप्पू पटेल व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में बीस मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए। महिलाओं के खाते में बाद में सरकार की तरफ से पैतिस हज़ार रूपये अलग से बैंक के खाते में डाले जाएंगे।


डूडा के खिलाफ भाकियू का धरना-प्रदर्शन

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर! पुरकाजी में डूडा विभाग के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा धरना हुआ शुरू सेकड़ो गरीब महिलाएँ भी शामिल


डूडा विभाग द्वारा गरीब लोगों को सरकारी आवास के लिए चक्कर कटाने और बार-बार फार्म भरने पर भी गरीब पात्र लोगो का नाम कट जाने और गरीब लोगों की बार-बार फाइल विकास भवन में खो जाने से नाराज़ लोगो ने, आज भाकियू के नेतृत्व में नगर पंचायत के बाहर धरना शुरू किया! डूडा के 2 कर्मचारियों को भी अपने बीच बैठाया! पीड़ितों का कहना है कि विकास भवन में कई कई बार परियोजना अधिकारी संदीप से मिलकर शिकायत कर चुके हैं! लेकिन भृष्टाचारियों का बोल-बाला है! हमारे पास किराए तक के पैसे नही है और हमे धक्के खिलाये जा रहे है!


योजना के अंतर्गत 111 विवाह संपन्न

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले की तहसील महराजगंज मुख्यालय के महराजगंज बछंरावा रोड पर ग्राम सभा सालेथू स्थित बने स्टेडियम के प्रांगण में कुल 111 (जोड़ों) को, जिसमें 108 हिंदू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों को दांपत्य जीवन में बांधा गया। इस दौरान सरकार की तरफ से दिए जाने वाले उपहार भेंट करने के साथ ही नव वर वधुओं को आशीर्वाद देकर विदा किया गया। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़ों की शादियां पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से संपन्न कराई गई। इस दौरान विधायक  रामनरेश रावत ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।


वहीं इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत की पत्नी सरोज रावत और समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जोड़ों को दान-दहेज का सामान, गर्म कपडे़ व अन्य सामान सहित आशीर्वाद देकर विदा किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, भाजपा महिला मंडल मोर्चा जिला मंत्री सुधा अवस्थी, सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश साहू, महराजगंज कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज, एसो शिवगढ़ आजीत विद्यार्थी, बछरावां थाना इंचार्ज पंकज  त्रिपाठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को पुत्तन सिंह, माताफेर सिंह, दिनेश पासी, संत कुमार चौधरी, रविराज सिंह, गंगासागर पांडे, महराजगंज के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद, बछंरावा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, वरिष्ठ लिपिक बछंरावा, अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर, एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला, धर्मेन्द्र देव सिंह आदि ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया।


योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सपन्न

"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का समारोह हुआ आयोजित"


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी नगर पालिका द्वारा कारंवा बैंकट हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निकाय स्तरीय विवाह समारोह आयोजन किया गया! जिसमे 24 जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के दुारा आम जनमानस के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उसी प्रकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दुारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है! जिसमे गरीब परिवारों के लिये जो कि अपने बच्चों की शादी कर पाने मे असमर्थ है! वो लोग नगर पालिका के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर, फिर एक नियत तारीख जारी की जाती है! जिसमे सभी आवेदकों का सामुहिक विवाह कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के खाते मे 35000/रूपये नगद कन्यादान के रूप मे व 10000 रूपये का सामान, 6000 रूपये शादी के खर्च के तौर पर मिलते हैं। इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी वैवाहिक जोडों को आशीर्वाद देते हुये, उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।


रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारी सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोग समान रूप से उठा रहे है! सरकार किसी भी वर्ग या समाज के लिये कार्य ना करके "सबका साथ-सबका विश्वास" के नारे के साथ आगे बढ रही है। हर जाति, धर्म-पंथ के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। 
आज समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! हमारी सरकार के कामयाब होने व दूरदर्शी सोच का नतीजा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने एक नयी पहल करते हुये,सभी वैवाहिक जोडों को एक शपथ दिलाते हुये कहा कि वो कभी भी भ्रूणहत्या नही करेंगे, ना ही किसी को करने देंगे! ऐसा करने से इस धरती पर मानवता बढेगी तथा जो बेटियाँ पैदा होने से पहले ही कोख मे मार दी जाती है! उन्हे भी ये सुन्दर दुनिया देखने का मौका मिलेगा तथा भारत देश मे तेजी से घट रही बेटियों के अनुपात को बढाने मे इससे मदद मिलेगी!  देश मे पुरूष व महिला लिंगानुपात मे जो गिरावट बढती जा रही है तथा बेटियां जो गर्भ मे ही मार दी जाती है! वो भी इस दुनिया मे जन्म ले पायेंगी। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, कल्याण विभाग के अधिकारीगण, सीओ लोनी राजकुमार पाण्डेय, समस्त सभासदगण नगरपालिका, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, तप्सी बाबू, धर्मेन्द्र त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे वैवाहिक जौडों के परिवारीगण उपस्थित रहे।


यूपी सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर

प्रतापगढ़! लालगंज थाना क्षेत्र के जलेसरगंज से रामपुर  बावली जाने वाली बाईपास रोड पर मोठिन गांव के समीप दो वाहनों में हुआ भीषण टक्कर। जिसमें कि 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि बी टी सी फाइनल सेमेस्टर का पेपर देने जा रही 6 छात्राओं का मोठिन गांव के समीप बोलेरो और दिल्ली से आ रही रोडवेज बस के बीच आपस में बहुत अधिक तेज भीषण टक्कर हुई। जिसमें बोलेरो पूरी तरीके से पिचक गई। बोलेरो के अंदर बैठे 6 छात्राओं व ड्राइवर समेत, कई गंभीर रूप से घायल और बिलोरो में बैठे 6 छात्राएं और 1 छात्रा व 1ड्राइवर और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों तक पहुंची तो आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर ना आने से छात्राओं की हालत काफी गंभीर हो।ती जा रही थी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्राइवेट साधन करके घायलों को लालगंज से पहुंचाया, जहां 2 छात्रों की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पिछले आधे घंटे से एंबुलेंस व में लालगंज थाने में इसकी खबर दे दी! लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक ना कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।



अतिक्रमण हटाओ अभियान' में हटाए 'तख्त'

अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए तख्त


प्रयागराज! 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के तहत संगम तट पर तीर्थ पुरोहित समाज के तख्तो को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है! अभियान के दौरान तीर्थराज प्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा लगाए गए तख्तों को प्रशासनिक कार्रवाई कर हटा दिया गया है! जिसमें काफी तख्त क्षत-विक्षत हो गए! स्थानीय पुरोहित समाज इस मान-मर्दन को मुगल काल और ब्रिटानिया के काल से जोड़कर देख रहा है! पुरोहित समाज को भारी आर्थिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ रहा है! संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित समाज श्रद्धालु और भक्त गणों का मार्गदर्शन करने का कार्य प्राचीन काल से करते रहे हैं! पुरोहित समाज के साथ इस व्यवहार से पुरोहित समाज क्षुब्ध है! बल्कि शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं! यदि पुरोहित समाज संगम तट पर नहीं रहेगा, तो कौन करेगा! पूजा-पाठ कैसे कराई जाएगी? विशेष बात यह है कि पुरोहित समाज इस अभियान को सामाजिक मान-मर्दन से जोड़कर भी देख रहा है!


बृजेश केसरवानी


14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल गठन

चंडीगढ़! हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इस दौरान 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें भाजपा के 8, जजपा का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हो सकता है। विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 10 सीट वाली जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है।


5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में अकेले बैठक कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा था। इससे पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन विधायकों को डिनर का न्योता भिजवा दिया। डिनर पर निर्दलीय विधायकों से चर्चा की गई। सभी 5 विधायक चुनाव से पहले भाजपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते।


आप नेत्री ने की थाना प्रभारी से भेंट

थाना प्रभारी के स्वागत के लिए पहुंची महिला आप की नेता


 गाजियाबाद,लोनी । बुधवार को थाना टानिका  सिटी में तैनात रहे सुभाष सिंह के विदाई समारोह के बाद नए थाना प्रभारी रमेश राणा ने थाना टोंनिका सिटी का कार्यभार संभाला। हालांकि क्षेत्र के काफी लोगों को नए थाना प्रभारी से काफी उम्मीद है की थाना टोंनिका सिटी के अंतर्गत अपराध को लगाम लगाने में कामयाब! थाना प्रभारी की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेता भावना बिष्ट थाना टोंनिका सिटी पहुंची और उन्होंने नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। टोनिका सिटी  प्रभारी रमेश राणा जी का बधाई देते हुए कहा की हमारे क्षेत्र में आपका स्वागत और से क्षेत्रवासियों को काफी उम्मीदें हैं की क्षेत में जनता के साथ अच्छा व्यवहार रहेगा। तथा तथा पीड़ितों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर कार्य करते रहेंगे। वही आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट ने बताया की हमने  नये थाना प्रभारी रमेश राणा जी को आने वाले उत्तराखंड के वार्षिक उत्सव के लिए उनको शुभकामनाएं दी।है। और नए थाना प्रभारी से उम्मीद किए कि क्षेत्र में पूर्व शांति व्यवस्था को कायम रखने में पब्लिक के साथ पूरा सहयोग व आपसी तालमेल के साथ रहकर कार्य करेंगे हमें रमेश राणा जी से यही उम्मीद है।


प्रवासीयो को चाहिए खाना-सुरक्षा

रूस, साइबेरिया, उज्बेकिस्तान चीन और आर्कटिका के ठण्डे स्थानों में रहने वाले पक्षी लगभग 12 हजार किलो मीटर का सफर तय कर, जल भराव वाले क्षेत्रों में आते हैं। यूरोप से यूरेशियन वेगान तो रूस और मंगोलिया से ब्लेक रेड स्टार्ट और लैसर वाइट थ्रोट जैसे बडर््स आते हैं। विसलिंग टील ने नवंबर में ही यहाँ के तालाब में डेरा जमा लिया है। इतना ही नहीं, वूली नेट स्टार्क प्रजाति ने तो यहाँ स्थायी रूप से घर बना लिया है।


पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार प्रवासी पक्षी पानी, खाना और सुरक्षा देखकर अपना ठिकाना बनाते हैं। जिले में पिछले कुछ सालों में लगातार प्रवासी पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। इसका कारण जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी का अभाव माना जा सकता है। इस बार हुई जबर्दस्त बारिश के बाद पक्षियों की तादाद बढ़ने की उम्मीद पक्षी विशेषज्ञों ने जतायी है।


ये प्रजातियां हैं खास : पक्षियों में दिलचस्पी लेने वालों का कहना है कि जिले में लगभग 300 पक्षी प्रजातियों के देखा जा सकता है। भीमगढ़ बांध, दलसागर, पेंच पार्क के तालाबों, रूमाल, बिजना जलाशयों सहित बैनगंगा नदी के उन स्थानों पर जहाँ का पाट चौड़ा है वहाँ इन पक्षियों की आमद देखी जा सकती है।


जानकारों के अनुसार स्थलीय प्रवासी पक्षियों को भी यहाँ पर देखा जा सकता है जिनमें ब्लेक रेड स्टार्ट, ब्लू थ्रोट, बूटेड वार्बलर, रेड हेडेड बंटिंग, ग्रे हेडेड बंटिंग आदि प्रमुख रूप से देखे जा सकते हैं। ये प्रवासी पक्षी साइबेरिया के साथ दक्षिण पूर्व एशिया से भी पहँुचते हैं। वहीं, स्थानीय प्रवासी पक्षियों को भी सिवनी का मौसम बहुत रास आता है। स्थानीय पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां यहाँ विभिन्न मौसम में प्रवास करने आती हैं। इनमें पैराकीट, किंगफिशर, बारबेट, कोयल, मैना, बगले आदि प्रमुख हैं।


पानी उपयोग में बरते सावधानी

हर रोज इस्तेमाल किया जाना वाला पानी आर्सेनिक, नाइट्रेट और फ्लोराइड से प्रदूषित हो जाता है! इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है! आज हमारे देश के कई शहरों में पानी की गुणवत्ता की चिंताजनक स्थिति है! ऐसे में देश के कई क्षेत्रों में भूजल (जमीन से निकलने वाला पानी) आर्सेनिक प्रदूषण से भरा हुआ है यानि उनमें विषैलापन काफी बढ़ गया है! इसके अलावा, पानी में नाइट्रेट और फ्लोराइड प्रदूषण को भी काफी उच्च स्तरों पर दर्ज किया गया है!
गंध या अजीब स्वाद से रहित हो पानी: दैनिक उपयोग के लिए पानी में प्रदूषित तत्वों की तलाश करने और उनसे बचने के कई विकल्प हैं! इसके अलावा, लोगों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वह जिस पानी और नल का उपयोग करते हैं, वह पानी और नल दोनों ही गंध या अजीब स्वाद से रहित होने चाहिए! यदि नल का पानी ब्रश करते समय किसी धातु का स्वाद देता है तो यह असुरक्षित प्रदूषित तत्वों की मौजूदगी का संकेत है!
सिंक बैक्टीरिया से रहें सावधान और अपनाएं ये उपाय
आज के समय में कई लोग एडवांस्ड वाटर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं, जो कि शुद्ध पानी पीने के लिए आवश्यक  ले!किन वॉशबेसिन और किचन सिंक के माध्यम से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है!
पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का करें इस्तेमाल
घरों के ओवरहेड टैंक में पानी वायरस और बैक्टीरिया के लिए प्रजनन का मुख्य आधार है! इसलिए समय-समय पर उनकी सफाई करना जरूरी है और वाटर टैंक में पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का इस्तेमाल करें!
प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं: इसके अलावा लोग ब्रश करना, सब्जियां धोना भी सिंक के पानी से करते हैं जो कि स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता ! दरअसल सिंक वाटर बैक्टिीरिया आपके रोगों से लडऩे वाली प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं! कोशिश करें कि कुल्ला करने, ब्रश करने या सब्जी धोने के लिए भी साफ पानी का इस्तेमाल किया जाए!
वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें: गंदे पानी की वजह से सर्दी, वायरल संक्रमण, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, मलेरिया, डेंगू, डायरिया, गैस्ट्रोएंटेरोसाइटिस, टाइफाइड और हेपेटाइटिस या पीलिया जैसी आम बीमारियां हो सकती हैं! इन सभी बीमारियों का कारण ज्यादातर दूषित पानी ही होता है! इसलिए आप कोशिश करें कि वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जा सके!
सिंक में खास उपकरणों का करें इस्तेमाल: इसके अलावा, आपको अपने सिंक के पानी की शुद्धि के लिए कुछ खास उपकरणों को स्थापित करने और जलजनित रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है! ऐसे उपकरणों को बाथरूम सिंक, रसोई सिंक और वॉशबेसिन में स्थापित किया जाना चाहिए ताकि उनमें माइक्रोस्कोपिक कंटेमीनेंट्स फंस सकें और हानिकारक बैक्टीरिया को बाहर निकाल सकें!
बुनियादी सावधानियों का पालन करें: पानी के बैक्टीरिया से बचने के लिए हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के सदस्यों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है और बुनियादी सावधानियों का पालन करना जरूरी है! विशेष रूप से उस पानी के साथ जो वह रोजाना पी रहे हैं! सिंक या वॉशबेसिन के पानी का उपयोग जितना हो सके कम करें!


पूर्व सांसद पत्नी घुड़सवारी की विश्व-चैंपियन

सांसद नंबर वन रहे दिपेंद्र हुड्डा की जीवन संगिनी श्वेता हुड्डा विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में बनीं विश्व विजेता
चंडीगढ़! हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्र वधू और दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता हरियाणा की प्रथम महिला घुड़सवार हैं। गौरतलब है हरियाणा की राजनीति के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री स्वयँ भी खेल और खिलाडियों से बेहद
लगाव रखते हैं


एफईआई द्वारा दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्वेता हुड्डा ने 62456 अंक प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंको से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 50 देशों के घुड सवारों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें कि श्वेता हुडा ने गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया था। दुनिया भर में देश व प्रदेश व महिला शक्ति का नाम ऊँचा करनें के लिये समस्त हुड्डा परिवार व श्वेता हुड्डा को हार्दिक शुभकामनायें!


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...