सोमवार, 4 नवंबर 2019

रुद्रप्रयाग में अष्ट भैरव की दो महा की यात्रा प्रारंभ

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। प्रदेश उत्तराखंड अपने आप में संस्कृति और सभ्यता को समेटे हुए हैं। उत्तराखंड के हर जिले में जहां देवी देवताओं का वास है, तो वहीं ग्रामीण भी देवी देवताओं के मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए नजर आते हैं। खबर रुद्रपयाग जिले से हैं, जहां उखीमठ क्षेत्र से बाबा अष्ट भैरव की 2 महीने की यात्रा शुरू हो गई है। अष्ट भैरव के पश्वा दीपक कुँवर के द्वारा भगवान अष्ट भैरव की यात्रा निकाली गई है।बता दें कि, ऊखीमठ से आज बाबा अष्ट भैरव के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा का शुभारंभ हुआ है। भगवान अष्ट भैरव की यात्रा के दौरान हजारों लोग उनके पीछे चलते हैं। साथ ही भगवान अष्ट भैरव अपने अलग-अलग पड़ावों पर रात्रि विश्राम करके आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करते है।


वहीं इस दौरान अष्ट भैरव की यात्रा में चल रहे एक श्रद्धालु ने बताया कि, भगवन अष्ट भैरव की यह यात्रा गुप्तकाशी, नाला, नारायण कोठी होते हुए बमसु पट्टी के लिए रवाना होगी।जिसके बाद बाबा अष्ट भैरव की यात्रा बांगर के लिए रवाना होगी। साथी बाबा अष्टभैरव के साथ मां चंडिका और कई देवी-देवता मौजूद रहेंगे। जिनके साथ चल कर बाबा अष्ट भैरव अपनी यात्रा को पूरी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, भगवान अष्टभैरव जहाँ-जहाँ जाते है, उन क्षेत्रों में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है, और बाबा सभी को अपना आशीर्वाद देते है।


खनिज मद के गमन में कई सरपंच बर्खास्त

 नीरज गुप्ता


जिला सिंगरौली खनिज मद की राशि का गमन करने वाले सरपंचों को पद से करें पृथक -- कलेक्टर सिंगरौली


6 वर्षों तक नहीं लड़ सकेंगे पंचायतों का चुनाव


सिंगरौली! समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि ऐसे सरपंच जिन्हें खनिज मद से विकास कार्य करने हेतु राशि आवंटित की गई थी | किंतु सरपंचों द्वारा राशि आहरण  करने के बावजूद भी अपने पंचायतों से प्रस्तावित कार्यों में नहीं कराया गया ऐसे सरपंचों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई कर उन्हें पद से पृथक किया जाए  


साथ ही उन सरपंचों को पंचायत चुनाव हेतु आयोग्य  घोषित करने की कार्रवाई की जाए


कलेक्टर के द्वारा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई साथी निर्देश दिया गया कि समस्त विभाग जिनके अधिनस्थ निर्माण कार्य संचालित हैं फोन निर्माण कार्यों की जानकारी दी में पोर्टल पर दर्ज करें


दिव्यांगों को 50% कीराये में मिलेगी छूट


 बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्त वाहनों में ऐसे दिव्यांग जिनका यूडी आईडी कार्ड बना है उन्हें 50% किराए में छूट दिलाए जाने की कार्रवाई करें वहीं जिन दिव्यांगों को अभी तक यू डी कार्ड नहीं बना है शीघ्र ही उनका कार्ड बनवाकर वितरण करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग तथा मुख्य स्वास्थ्य किस अधिकारी को दिया गया।


शांति व्यवस्था के लिए एसएसपी ने की सभा

गोरखपुर । एसएसपी डॉ0 सुनील गुप्ता  एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले शहर में अमन शांति क़ायम रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने गोरखपुर जनपद के हिंदू मुस्लिम वर्ग के संभ्रांत नागरिकों को पुलिस लाइन मेस सभागार में बैठक कर यह एहसास दिला दिया कि फैसला जो भी आए गोरखपुर के हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मों का सम्मान करते हुए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर जैसे चल रहे हैं उसी तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी एक साथ चलने का कार्य करेंगे। बैठक में गोरखपुर जनपद के दोनों समुदाय के लगभग 500 से अधिक बुद्धिजीवी सम्मिलित होकर एक मिसाल कायम किया कि हम एक साथ हैं एक साथ रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आए उसका हम गोरखपुर वासी सम्मान करेगे।


भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत,30 घायल

पुणे ! पुणे-मुंबई हाइवे पर सोमवार सुबह भीषण बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई! हादसे में लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं! जानकारी के मुताबिक बस चालक के नियंत्रण खोने से बस पलट गई और 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह दुर्घटना भोर घाट के पास हुई! मौके पर स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची हुई है! राहत और बचाव कार्य जारी है! घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है! जहां उनका इलाज जारी है!


हाईवे पुलिस ने बताया कि घायलों को पनवेल, तेलेगांव, उरसे, और निगड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है! पुलिस ने बताया कि मौके पर जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक दो साल का बच्चा, एक युवा लड़की, एक आदमी और एक महिला शामिल हैं!


भाजपा सांसद के दफ्तर पर गोलीबारी

नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हंसराज हंस के रोहिणी स्थित दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है! फायरिंग कार सवार ने की! राहत की बात ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी! डीसीपी के मुताबिक, फायरिंग करने वाला सफेद पायजामे में और केसरिया कुर्ते में था!फायरिंग करने के बाद उसने कहा कि सांसद ने मिलने का समय दिया था, लेकिन मिले नहीं! आरोपी फरार है! फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है !


अब 6 देशों को सीधे मिल सकेगा लाभ

नई दिल्ली! रीजनल कंप्रेहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) में भारत ने शामिल होने से इनकार कर दिया है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की चिंताओं को लेकर दृढ़ हैं और घरेलू उद्योगों के हित को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने का फैसला लिया है! बता दें कि आरसीईपी एक ट्रेड अग्रीमेंट है जो कि सदस्य देशों को एक दूसरे के साथ व्यापार में कई सहूलियत देगा! इसके तहत निर्यात पर लगने वाला टैक्स नहीं देना पड़ेगा या तो बहुत कम देना होगा! इसमें आसियान के 10 देशों के साथ अन्य 6 देश हैं!


गोवंश के मांस का व्यापार हुआ दोगुना

नई दिल्ली! छत्तीसगढ़ के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे का ने कहा है कि देश का दुर्भाग्य बीते 5 साल में बीफ का निर्यात देश मे ढाई गुना बढ़ा है। छत्तीसगढ़ चौबे ने बीफ के मसले पर लगातार विरोध जताने वाली भाजपा पर इशारों की इशारो में निशाना साधा है।


इस बार उन्होंने केंद्र में एक टर्म पूरा करके दूसरी बार सत्ता पर काबिज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीते 5 साल में बीफ का निर्यात ढाई गुना बढ़ा है। उन्होंने इसे देश का दुर्भगय करारा दिया। उक्त बातें उन्होंने राजधानी में महावीर गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कही।


ससुराल में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

आफताब फारुकी


फतेहपुर! कुल्हाड़ी से काट कर पत्नी की हत्या करने और ससुराल वालों को घायल करके भाग रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की गांव के लोगों ने पकड़ कर कथित रूप से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने अमेठी में कहा कि घटना बुधवार की है। छत्तीसगढ़ निवासी नासिर कुरैशी अपने ससुराल फतेहपुर पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि उसने कुल्हाड़ी से काट कर 35 वर्षीय पत्नी अफसारी बेगम की हत्या कर दी। अपनी सास और साली को भी घायल कर दिया।


घटना के बाद कुरैशी वहां से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रमुख ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी को सजा जरुर मिलेगी। गाजीपुर के थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुरैशी के भाई इशहाक ने 100-150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इशहाक ने उन्हें एक मिनट 28 सेकेंड (1:28) का घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सौंपा है। जांच में वीडियो का भी संज्ञान लिया जाएगा।


वही दूसरी तरफ अफसारी की छोटी बहन शरबारी बेगम ने पत्रकारों को बताया, 'कुरैशी के बुरे व्यवहार की वजह से मेरी बहन हम लोगों के साथ रह रही थी। कुरैशी मंगलवार को बिलासपुर से हमारे गांव आया और उस पर चिल्लाता रहा। उसने आरोप लगाया कि मेरी बहन का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इसी लड़ाई झगड़े के बीच उसने एक कुल्हाड़ी उठाई और बहन को काटकर मार डाला।'


रिपोर्ट के मुताबिक फतेहपुर के एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की तलाश जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निसार का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल में शामिल एक चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर और मुंह के अलावा विभिन्न अंगों की पचास से अधिक हड्डियां टूटी थीं। इन चोंटों की वजह से ही उसकी मौत हुई है।


हलचल : शिवसेना की राज्यपाल से मुलाकात

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिवसेना के नेताओं ने मुंबई में राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी भरत से मुलाकात की है! शिवसेना के इस प्रतिनिधिमंडल में संजय राउथ भी शामलि हैं! मुलाकात से पहले संजय राउत ने सुबह कहा था कि वे राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल से मलिकर वे अपना रुख साफ करेंगे!


महिला तहसीलदार को ऑफिस में जिंदा जलाया

तेलंगाना। तेलंगाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रंगारेड्डी जिले में एक महिला तहसीलदार को जिंदा जला दिया गया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति तहसीलदार ऑफिस में आया और तहसीलदार विजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। महिला अधिकारी (Female officer) की जलकर मौत हो गई। तहसीलदार को बचाने की कोशिश में एक शख्स बुरी तरह झुलस गया। बहरहाल, आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


इब्राहिमपट्नम के संभागीय राजस्व अधिकारी के अनुसार कि विजया अपने कमरे में अकेली थीं, जब हमलावर ने वहां प्रवेश किया और कथित रूप से उनके ऊपर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार्यालय का एक अन्य कर्मचारी बचाव के प्रयास में जल गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिस पर हमलावर होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।


दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या के बाद तहसीलदार कार्यालय में कोहराम मच गया. हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


सपा विधायक हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई सजा

प्रयागराज! बहुचर्चित सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड मामला,करवरिया बंधु समेत चारो आरोपीयों को ADJ कोर्ट ने सुनाई सजा!


चारो दोषसिद्ध आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा,
हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया,भाई पूर्व विधायक उदय भान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को ADJ बद्री विशाल पाण्डेय की कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,
ट्रायल कोर्ट ने करवरिया बंधुओं सहित एक अन्य को 31 अक्टूबर को हत्या का दोषी दिया था करार! एडीजे कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद 18 अक्टूबर को फैसला कर लिया था सुरक्षित! 31 अक्टूबर को अदालत ने चारों हत्यारोपियों को दिया था दोषी करार!
13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे जवाहर पंडित की गोलियों से भूनकर हत्या हुई थी, सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-47 राइफल से की गई थी हत्या! करवरिया बंधु केस में आजीवन कारावास एवं ₹7,20000 का जुर्माना !


बृजेश केसरवानी


हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। महाराष्ट्र में अभी जहां सरकार बनाने को दंगल जारी है तो हरियाणा में आज से नई विधानसभा का पहला सत्र भी शुरू हो रहा है। सोमवार से हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सेशन शुरू हो रहा है, जिसमें नए विधायक शपथ लेंगे। नई विधानसभा के लिए कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है, जो कि नए विधायकों को शपथ दिलवाएंगे।


रघुबीर कादियान 4 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर के तौर पर डॉ. कादियान चार नवंबर सुबह 11 बजे राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के हाथों विधिवत रूप से शपथ लेंगे। उसके बाद दो बजे से शुरू होने वाले सत्र में उनके द्वारा विधायकों को एक-एक कर शपथ दिलाई जाएगी।


आपको बता दें कि रघुबीर कादियान छठी बार विधायक के रूप में चुने गए हैं और वे वर्ष 2006 से 2009 तक विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन रह चुके हैं। 2014 में भी कादियान को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था, इस विधानसभा में वो सबसे बुजुर्ग विधायक हैं।


सोमवार को विधायकों की शपथ के बाद उसी दिन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा।आपको बता दें कि हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। नतीजों के बाद बीजेपी और जेजेपी ने साथ में आकर सरकार बनाई, जिसके तहत मनोहर खट्टर मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...