सोमवार, 26 अगस्त 2019

अनुमति के बिना कश्मीर यात्रा अनुचित:माया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कदमों का बचाव करते हुए विपक्ष के बिना अनुमति के कश्मीर यात्रा पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि विपक्ष को वहां जाने से पहले इस मुद्दे पर विचार कर लिया जाना चाहिए था। विपक्ष का वहां जाना गवर्नर को राजनीति करने का मौका दिया जाना जैसा है।


मायावती ने सोमवार काे सुबह तीन ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखंडता के पक्षधर रहे हैं। इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्छेद 370 का प्रावधान करने के कत्तई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसदे में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको कोर्ट ने भी माना है।उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।


पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की 'एसपीजी' हटाया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को हटा लिया है। हालांकि, डॉ. सिंह की जेड़-प्लस केटेगरी की सुरक्षा बरकरार रखी गई है।


गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने डॉ. मनमोहन सिंह की सुरक्षा से एसपीजी को हटाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ही एसपीजी का सुरक्षा कवच मिल रहा है। अब मनमोहन सिंह की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के हवाले होगा, लेकिन सीआरपीएफ के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात औपचारिक सूचना नहीं मिली है।बता दें कि एसपीजी का गठन 1985 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में की उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई हत्या के बाद किया गया था। 1988 में एसपीजी एक्ट पास किया गया, जिसमें केवल प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई थी। लेकिन 1989 में वीपी सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद से राजीव गांधी की एसपीजी सुरक्षा तत्काल हटा ली गई थी।


1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद से एक्ट में संशोधन किया गया, और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को भी 10 साल के लिए सुरक्षा देने का प्रावधान शामिल किया गया। एक्ट में 2003 में एक बार फिर से संशोधन किया गया। इस बार पूर्व प्रधानमंत्री और उनके निकट के परिजनों को पद से हटने के एक साल तक सुरक्षा देने और उसके बाद केंद्र सरकार के सुरक्षा स्थिति की आंकलन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।


पश्चिमी यूपी में अफवाह से फैली दहशत

मेरठ। गांव से लेकर शहर तक में बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर लोगों को मारा और पीटा जा रहा है। इससे वेस्ट यूपी में दहशत फैल गई है। मेरठ में बच्चा चोर समझकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की जा चुकी है तो कई लोगों को पीटकर घायल किया जा चुका है। एडीजी मेरठ जोन ने पूरे जोन की पुलिस को अलर्ट कर दिया।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर आदि सभी जिलों में अचानक बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर लोगों को पीटने की घटनाएं बढ़ गई है। मेरठ जनपद में मवाना क्षेत्र के ढिकौली गांव में शुगर मिल में काम करने वाले कर्मचारी रणवीर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। जबकि वह बीमार था और रात में अपनी ड्यूटी से लौट रहा था। मेरठ के सिवालखास में बच्चा चोर आने की अफवाह पर मस्जिद से लोगों को सावधान रहने के ऐलान किए जा रहे हैं।किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में रविवार को ही जड़ी-बूटी बेचने वाले व्यक्ति को भीड़ ने बच्चा चोर का शोर मचाकर जमकर पीटा। किसी तरह से कुछ लोगों ने उसे भीड़ से बचाया। सरधना में भी रविवार शाम को तीन बच्चों को उठाने का शोर मचा तो भीड़ ने तीन लोगों का पीछा किया।बागपत जनपद में भी बागपत कस्बे में ही चार दिन में तीन लोगों को बच्चा चोर के शक में पीटा जा चुका है। बागपत के ही रटौल गांव में बच्चा चोर के आरोप लगाकर लोगों ने एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया। ऐसी ही घटनाएं दूसरे जनपदों से भी आ रही है। शामली में भी कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है। देहात से लेकर शहरों तक में बच्चा चोर की अफवाह फैलाई जा रही है। पुलिस भी इन घटनाओं को एक सुनियोजित षड्यंत मानकर चल रही है।मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि पूरे मेरठ जोन में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ लोगा भीड़ की आड़ लेकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को शक है तो उसकी शिकायत की जाए। किसी भी दशा में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।


बादलों से बरसी आफत,खोले डैम के दो गेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून तेजी के साथ सक्रिय हो गया है। इसके चलते शुक्रवार से राजधानी भोपाल व राज्य के कई अन्य स्थानों पर बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह आज रविवार को भी जारी है।राजधानी में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भोपाल के अलावा होशंगाबाद, बैतूल में भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी भोपाल के अलावा कई और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।भारी बारिश के चलते भोपाल की लाइफलाइन कहलाने वाला बड़ा तालाब एक बार फिर छलक उठा है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते तालाब में पानी आने का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए नगर निगम ने भदभदा डैम के दो गेट आज सुबह 7 बजे खोल दिए हैं।साथ ही कलियासोत डैम के कैचमेंट एरिया में भी पानी पूरी रात बरसा है, जिससे कलियासोत डैम भी लबालब हो गया।उधर शिवपुरी जिले के मणिखेड़ा और ओरछा डैम के भी कई गेट खोले जाने की खबरें आ रही हैं। बहुत दिनों से इंतजार कर रहे ग्वालियर में भी शनिवार सायं से बादलों की मेहरबानी शुरू हो गई।


हनुमान मंदिर में,पुजारी की काली करतूत

गुरूग्राम। अखंड बृह्मचर्य का पर्याय कहे जाने वाले हनुमान जी के मंदिर के एक पुजारी पर मंदिर प्रांगण में एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। हालांकि, मामला संदिग्ध जान पड़ता है और पुलिस तफ्तीश भी कर रही है। लेकिन ऐसी खबरों से पुजारियों, मौलवियों व बाबा बैरागियों के प्रति समाज में अनादर व अविश्वास उत्पन्न होता है।


यह मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित एक मंदिर का है। एक 19 वर्षीय युवती ने मंदिर के 40 वर्षीय पुजारी पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 43 के हनुमान मंदिर के पुजारी ने पूजा के दौरान उसे सम्मोहित कर उससे छेड़छाड़ की। जब उसने पुजारी की इस हरकत का विरोध किया तो पुजारी ने कहा कि ऐसा करने से ही उसके बुरे ग्रह-नक्षत्र ठीक होंगे। युवती के मुताबिक पुजारी ने युवती को मंदिर में चुप रहने को भी कहा, ताकि पूजा के इस तरीके में व्यवधान न हो। इस कारण पूजा पूरी होने तक युवती सहती रही लेकिन बाद में उसने पुजारी के खिलाफ पुलीस में शिकायत दर्ज करा दी।युवती की शिकायत पर पुलिस ने मूलत: राजस्थान के रहने वाले पुजारी रमाकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पुजारी ने पीड़िता को पूजा-हवन के बहाने मंदिर में ले गया और उसे सम्मोहित करके अश्लील हरकतें करने लगा। पुलिस का कहना है कि महिला थाने में इस वारदात को लेकर 19 साल की पीड़िता ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुजारी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार युवती का कहना है कि, वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आरोपी पुजारी से मिली थी। पुजारी ने पूजा के लिए उसे जब बुलाया तब वह अकेला था। पूजा के दौरान पुजारी ने उसे सम्मोहित कर छेड़छाड़ करते हुए उससे अश्लील हरकतें की। युवती ने विरोध भी किया। सवाल उठता है कि सम्मोहन की हालत में युवती को पुजारी की हरकत समझ में कैसे आ गई और कैसे विरोध कर सकी। मालूम हो कि, यह माना जाता है कि- सम्मोहन की अवस्था में सम्मोहित व्यक्ति वही करता है जैसा उसे सम्मोहित करने वाला चाहता है। 


रिपोर्ट-संतोष रानी


वेस्टइंडीज के खिलाफ,भारत की शानदार जीत

एंटीगा। वेस्टइंडीज में खेल जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय खिलाडिय़ों ने बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार आगाज किया है। भारत ने पूरे 60 अंक हासिल किया है।


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मिली विशाल जीत के बाद पूरी टीम की जमकर सराहना की। भारत ने मैन आफ द मैच अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात दी।यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर उसने पूरे 60 अंक हासिल कर लिए हैं।कोहली ने इस जीत के बाद कहा, जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) राहुल दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। हनुमान विहारी ने भी अच्छा साथ दिया। हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी। खिलाडिय़ों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए वह (बुमराह) विश्व कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले। हम चाहते थे कि वह इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं, वे हमारे लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं।


भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रनों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। वहीं, घर के बाहर उसकी यह सबसे बड़ी जीत है।इससे पहले विदेशी धरती पर भारत को 304 रनों से सबसे बड़ी जीत मिली थी, जब उसने 2017 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी।कप्तान ने कहा-ये तीनों (बुमराह, ईशांत और शमी) बढिय़ा गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर सामने आए हैं।


कैटलीना चैनल पार,बनाया एशियन रिकॉर्ड

यूएसए कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल पार कर बनाया नया एशियन कीर्तिमान


नई दिल्ली। प्रदेश की एक और बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली पटेल ने देश नहीं विदेश में अपने खेल का परचम लहराया है। उन्होंने यूएसए कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल पार कर नया एशियन रिकार्ड बनाया है।प्रदेश की पैरा तैराक अंजनी पटेल ने यूएसए कैलिफोर्निया में हमारे देश के पैरा तैराकी (रिले) टीम ने कैटलीना चैनल पार कर एशियन रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि पर टीम के सभी खिलाड़ी और कोच को प्रदेशवासियों ने बधाई दी है।


अंजली पटेल ने छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर रौशन किया है। अंजली की इस उपलब्धि पर देश के साथ प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही कहा है कि प्रदेश की इस बेटी पर हमें गर्व है।


लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभार...