मंगलवार, 23 जुलाई 2019

पतंजलि पर लग सकता है,करोड़ों का जुर्माना

पतंजलि पर लग सकता है 3 करोड़ का जुर्माना


नई दिल्ली ! योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि एक बार फिर विवादों में फंसती हुई नज़र आ रही है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट में पतंजलि द्वारा शर्बत के दो ब्रांड्स पर भारत और अमेरिका में अलग-अलग गुणवत्ता को उजागर किया गया है।


इस वजह से अमेरिकी खाद्य विभाग पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने पर विचार कर रहा है। दोषी पाए जाने पर कंपनी पर करीब 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के दो शर्बत ब्रांड में अलग-अलग दावे किए गए हैं।


कंपनी के भारत में बेचे जाने के लिए शर्बत उत्पादों के लेबल पर अलग दावे किए गए है, जबकि अमेरिका निर्यात किए जाने वाले शरबत में अलग दावे हैं। यदि पतंजलि के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो आपराधिक मुकदमा और पांच लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है। यही नहीं, कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सजा हो सकती है।


पीने के लिए आधा गिलास पानी:जल-संरक्षण

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में जल संरक्षण को लेकर एक अनोखी पहल की गई है। यहां के सचिवालय और विधानसभा परिसर में हर किसी को अब सिर्फ आधा गिलास पानी दिया जाएगा। आधा गिलास पानी पीने के बाद अगर और प्यास लगती है तो फिर से पानी मांगा जा सकता है। विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लोगों से जल संरक्षण की अपील की थी। पीएम की अपील को यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और उन्होंने विधानसभा परिसर में आधा गिलास पानी देने वाला नियम बनाया है।
प्रदीप दुबे की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की मंशा पर जारी किया गया है। यह व्यवस्था जल संरक्षण के लिए की जा रही है। आदेश में कहा गया है कि अकसर पूरा गिलास पानी लोग नहीं पीते और बाकी पानी बर्बाद होता है।


एसडीएम सदर ने किया पीएचसी का निरीक्षण

 डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर ने किया पीएचसी चीती और खेरली हाफिजपुर का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पीएचसी में मचा हड़कम्प


 



गौतमबुद्दनगर ! जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन मे उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने शिकायतों के आधार पर मंगलवार को दनकौर क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चीती और खेरली हाफिजपुर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण दौरान दोनों प्राथमिक चिकित्सा केंद्रो पर अव्यवस्था पायी गयीं। चीती पीएचसी पूरी तरह बंद पाया गया। वहाँ पर कोई भी डाक्टर या फार्मिस्ट मौके पर मौजूद नही पाया गया। वहाँ पर सिर्फ चौकीदार ही मौजूद था, उसने उप जिलाधिकारी सदर को बताया कि वो कभी कभार मरीजों को दवा दे देता है। उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण के लिए पहुँचते ही चौकीदार द्वारा जल्दी जल्दी कमरों के ताले खोले जाने लगे। इसी प्रकार खेरली हाफिजपुर पीएचसी पर भी डाक्टर और फार्मिस्ट मौजूद नही थे। वहाँ पर इलाज के लिए कई मरीज मौजूद थे। लेकिन उनके इलाज करने के लिए वहाँ कोई भी मौजूद नही था। और चीती पीएचसी के डाक्टर अपने सेन्टर को बंद करके खेरली हाफिजपुर के पीएचसी पर थे। उप जिलाधिकारी सदर के दोनों पीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहाँ हड़कम्प मच गया। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने बताया कि चीती और खेरली हाफिजपुर पीएचसी के सम्बन्ध शिकायत मिल रही थी, जो आज निरीक्षण के दौरान सही पायी गयीं। दोनों पीएचसी पर काफी अव्यवस्था पायीं गयी,और कोई भी डाक्टर या फार्मिस्ट मौके पर नही पाया गया। अनुपस्थित पाये जाने वाले डाक्टर और फार्मिस्ट के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही हैं!


समाज कल्याण विभाग की बड़ी कार्रवाई

 डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग की बड़ी कार्यवाही, 2 ग्रामों में शिविर किया गया आयोजन, पेंशन की गई स्वीकृत, योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी


गौतम बुध नगर ! उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के ग्राम दलेलगंज विकास खंड दनकौर एवं ग्राम गढी चौखंडी विकास खंड विशरख मे कल दिनांक 22 जुलाई को एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन  किया गया । शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान, एवं उद्देश्यों का व्यापक प्रचार प्रसार  जनसामान्य मे निरन्तर  किया गया। शिविर मे वृद्धावस्था पेंशन के 02 एवं निराश्रित महिला पेशंन के 01 आवेदक जिनके सभी अभिलेख पूर्ण थे, के आवेदन पत्र आनलाइन कराकर पेशंन स्वीकृति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।इसके अतिरिक्त शिविर मे उपस्थित ग्रामवासियों को दिव्यांग पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गयीं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा दी गयीं।


मोटर वाहनों की सघन जांच प्रारंभ

 मुरादाबाद ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद द्वारा आशियाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत बिना नम्बर प्लेट 02 पहिया वाहन चालकों, बिना हेलमेट बाईक सवार, पटाखा साइलेन्सर लगी बाईकों, नो पार्किंग में रोड़वेज बस को खडा कर सवारी उतारने व चढाने वाले रोडवेज बस चालकों, कॉमर्शियल वाहन में सवारी बैठाकर ले जाने वाले चालकों, नियतन से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों एवं ओवरलोडिंग, बिना नम्बर प्लेट एवं अवैध मॉडिफिकेशन वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य वाहनों को मुख्यतः चेक किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौके पर मौजूद थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम द्वारा एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 10 वाहनों का चालान किया एवं 05 वाहनों (03 मोटर साइकिल, 01 छोटा हाथी, 01 ऑटो) को सीज किया गया।


अपराधी के भाई ने डर से लगाई फांसी

संभल में पुलिस की हिरासत से सिपाहियों की हत्या कर भागे एक कैदी के भाई ने पुलिस के डर से लगाई फांसी।



       संभल ! पिछले दिनों अदालत में पेशी से जेल ले जाये जा रहे तीन कैदी धर्मपाल, शकील एवं कमल वैन के अंदर दो सिपाहियों की हत्या कर उनकी रायफल लेकर फरार हो गए थे। कमल को अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि धर्मपाल व शकील अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस की दबिश के चलते धर्मपाल के परिवार के सभी पुरुष सदस्य भी घर से भागे हुए चल रहे ! बीती रात अमरोहा में धर्मपाल के भाई उदयवीर ने पुलिस के डर से जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।


मेट्रो रेल दफ्तर में लगी आग, हताहत नहीं


नोएडा मेट्रो रेल के दफ्तर में लगी आग, दमकल की गाड़‍ियां बुझाने में जुटीं 



गौतम बुध नगर ! नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर (NMRC) में आग लग गई है! सेक्‍टर 29 स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गईं हैं! वहीं इस घटना से अफरा-तफरी मच गई है! अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है! इसके साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है! हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पुराने फर्नीचर मार्केट में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई थी! आग की लपटें उठती देखकर लोगों ने फौरन दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी! जिसके बाद कई घंटों की मशक्‍कत के बाद 17 फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया! इस दौरान मजेंट लाइन की मेट्रो को रोक दिया गया! इस दौरान करीब 5 घंटे तक मेट्रो की सेवा रोकी गई और फिर ट्रायल रन करने के बाद सुबह 6 बजे से रोकी गई सेवा को सुबह 10.50 के आस पास उसे शुरू किया गया ।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...