शनिवार, 20 जुलाई 2019

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे पांच बदमाश

यूपी में मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 5 बदमाश


मेरठ ! भटीपुरा में दंपती को घायल कर डकैती करने वाले पांच बदमाशों से देर रात ढाई बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने बताया कि पांचों बदमाश भटीपुरा में लूटे गए माल का रेलवे रोड स्थित जमुनिया बाग में बंटवारा कर रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायर कर दिए। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों सरताज और सखावत को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को पकड़ लिया। एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।


बालिकाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य:डीएम

 जनपद की बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बालिका सुरक्षा अभियान का कई स्कूलों में किया गया आयोजन


गौतमबुध नगर ! महिला कल्याण विभाग द्वारा महर्षि दयानंद इन्टर कालेज पल्ला, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इन्टर कालेज ग्रेटर नोएडा, प्रगति पब्लिक हाई स्कूल विशरख एवं जनता इन्टर कालेज, जेवर मे बालिका सुरक्षा जुलाई अभियान अन्तर्गत शिविर आयोजित किए गये। शिविर मे कन्या सुमंगला योजना,181 महिला हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,100 नम्बर पुलिस विभाग ,108 स्वास्थ्य सेवाएं ,102 एम्बुलेंस सेवा एवं भ्रूणहत्या, बाल मजदूरी निषेध एवं बाल अधिकारो के बारे मे उपस्थित बच्चो ,उनके अभिभावकों एवं विधालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गयीं। यह जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी-जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा दी गयीं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में आगामी 31 जुलाई तक जनपद के स्कूलों में संचालित रहेगा।


खाकी का फर्ज अदा करती पुलिस

खाकी का फर्ज अदा करती प्रयागराज पुलिस!


प्रयागराज ! एक बच्चा जिसकी दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं थी,निकला यो स्कूल के लिए था लेकिन ट्रैन में सवार होकर शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज आ गया! उस भटकते बच्चे आजम पर नजर पड़ी शंकरगढ़ थाने में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र अवस्थी और होमगार्ड राजनारायण की तो उससे पूछताछ की लेकिन बालक न अपने परिजनों के नाम बता पा रहा था,न ही पता। थाने लेकर उस बालक को भोजन कराया एवम कुछ देर आराम करने दिया जब उसका दिमाग कुछ स्थिर हुआ तो बड़े मुश्किल से थोड़ा बहुत पता बताया बड़े मसक्कत के बाद उस बालक के परिजनों को सूचित किया गया,जैसे ही परिवार वालों को पता चला तुरंत ही उसके माता पिता ट्रैन से शंकरगढ़ आ गए।


माँ ने अपने जिगर के टुकड़े को सुरक्षित पाकर देखा तो उनके आंखों से आंसू का सैलाब उमड़ पड़ा,जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। हर बात में पुलिस की तारीफ किये जा रही थी एक ही शब्द निकल रहा था धन्यवाद पुलिस!पुलिस के ऊपर संकट आये तो कोई बोले या न बोले लेकिन पुलिस आपकी हर मुसीबत में साथी बनकर खड़ी मिलती है।


प्रदेश में सामंतवाद व जंगलराज कायम

सोनभद्र की जमीन गुंडों की जागीर नहीं, आदिवासियों की मातृभूमि है।बेकसूर आदिवासियों के हत्यारों और सामंती भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी,सभी जिम्मेदार अधिकारियों को कठोर सजा व भूमि सुधार कानून 2006 लागू हो
प्रदेश में सामंतवाद व जंगलराज कायम


उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा सामूहिक नरसंहार को मामूली घटना बताया जा गैरजिम्मेदाराना व बेहद शर्मनाक 


लखनऊ । सोनभद्र जिले के ग्राम पंचायत मुर्तिया के उम्भा गांव में 17 जुलाई को एक दबंग माफिया,अजगर मुखिया यज्ञदत्त ने अपने 200 गुंडों के साथ 10 गोंड आदिवासियों ( जिनमें तीन महिलाएं भी हैं ) की खुले आम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी । इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हुए राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव लौटनराम निषाद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां के जिम्मेदार जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, एसएसपी व फोरेस्टर को निलंबित करते हुए घटना में शामिल सभी 200 दबंग गुंडों समेत अधिकारियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है ।मुख्य आरोपियों पर तत्काल रासुका व गैंगेस्टर लगाया जाना आवश्यक है।
सोनभद्र में आदिवासियों की हत्या मध्ययुग की दो रियासतों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा नहीं है, बल्कि आज के "मजबूत" भारत की हक़ीक़त है । उप्र के सोनभद्र जिले में दिन दहाड़े गोंड़-माँझी आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए 10 बेकसूर आदिवासियों का नरसंहार कर दिया गया । पहले उनकी जमीन को एक नौकरशाह ने हड़पा और फिर उसने उस जमीन को स्थानीय दबंगों व माफियाओं को बेच भी दिया । अब उन दबंगों ने कब्जा करने के लिए बारिश के मौसम में गोलियों की बरसात कर 10 आदिवासियों की हत्या की और सैकड़ों को घायल किया । विडम्बना है कि जिस घटना पर राष्ट्रीय शर्म होनी चाहिए उस पर कोई मामूली बहस भी नहीं है।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा इस नरसंहार को मामूली घटना बताये जाने की निषाद ने कटु शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री का बयान बेहद अफसोसजनक, गैरजिम्मेदाराना व शर्मनाक है।प्रदेश की सत्ता पर जब से योगी का कब्जा हुआ है,गुंडों,अपराधियों, माफियाओ का कब्जा हो गया है।हत्या,डकैती,राहजनी,अपहरण,बलात्कार की घटनाएं आम हो गईं है।जंगलराज से जनता दहशत में है।कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।
निषाद ने कहा कि ये कोई "जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसा" जैसी चीज नहीं है, बल्कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए किया गया उनका नरसंहार है , और इस नरसंहार की कीमत उन दबंगों और सामंतवादी भाजपा सरकार को भारी पड़ेगी, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी । भूमि सुधार कानून 2006 जल्द से जल्द लागू किया जाए ।


हरियाणा और अरुणाचल में भूकंप के झटके

अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा में भूकंप से घबराए लोग


 नई दिल्ली ! सुबह देश के अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अरुणाचल प्रदेश के ईस्‍ट कामेंग में सुबह करीब 4 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.5 मापी गई।


हालांकि जिस वक्‍त भूकंप आया उस वक्‍त लोग सो रहे थे लेकिन जिन्‍हें महसूस हुआ वो घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के केंद्र का अभी पता नहीं चल सका है।


वहीं हरियाणा के सोनीपत में सुबह 7.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई। इसका केंद्र सोनीपत से 5 किलोमीटर दूरी पर बताया गया है। इमारतों में रहने वाले लोगों ने झटके ज्यादा महसूस किए, जिस वजह से वे फौरन बाहर सड़कों पर निकल आए!


रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया

नई दिल्ली ! केंद्र सरकार की सहमती से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व भाजपा सांसद रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है! 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था जिसके बाद भी उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया था!रमेश बैस लोकसभा में लंबे समय तक रायपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, लेकिन 17वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनके स्थान पर सुनील सोनी को टिकट दिया था! विपरित समय में भी धैर्य नहीं खोने का प्रतिफल अब रमेश बैस को राज्यपाल के तौर पर मिला है! बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे, और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य थे!


केन्द्र सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिये हैं उसी सिलसिले में बिहार के राज्यपाल को भी बदला गया है। लालजी टंडन को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है। आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक की छुट्टी कर दी गई है। रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है। जगदीप धनकड़ बंगाल के नये राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।


प्रियंका की जिद के सामने हारा प्रशासन

रात भर गेस्ट हाऊस में रुकी रहीं प्रियंका, मनाते रहे पुलिस के आला अधिकारी


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश भर में जगह-जगह दिया धरना


 वाराणसी। सोनभद्र नरसंहार मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाऊस में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने की जिद में प्रियंका राजभर चुनार गेस्ट हाउस में ही रुकी रही आखिरकार पुलिस प्रशासन शनिवार की सुबह पीड़ित परिवारों से उनकी मुलाकात कराई और उन्हें रिहा कर मिर्जापुर की सीमा से बाहर भेज दिया गया। वहीं प्रियंका ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 पीड़ित परिवारों की बजाय सिर्फ 2 लोगों को मुझसे मिलाया गया है। इसके पहले बुधवार को सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार के बाद मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्जापुर में ही चुनार गेस्ट हाउस में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना था कि प्रियंका के वहां पहुंचने से शांति भंग की आशंका है । इसके बाद प्रियंका गांधी वहीं धरने पर बैठ गई और कहा वह पीड़ित परिवारों से बिना मिले वापस नहीं लौटेंगीं। इसके बाद प्रियंका गांधी पूरी रात चुनार गेस्टहाउस में रहीं, देर रात तक अफसरों का मिर्जापुर गेस्ट हाउस आनाजाना लगा रहा उन्हें मनाते रहे लेकिन प्रियंका गांधी ने भी साफ कर दिया कि वह नरसंहार पीड़ितों से मिले वगैर वापस नहीं लौटेंगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था पी.वी. रामाशास्त्री ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा हिरासत में हैं। प्रियंका को शुक्रवार को एसडीएम ने सोनभद्र जाने से रोका। एसडीएम ने अपने अधिकारों का प्रयोग करके उस इलाके में धारा 144 लगाई थी। धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रियंका को हिरासत में लिया गया है। उन्हें फिलहाल चुनार गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है। प्रियंका गांधी के साथ पूर्व विधायक अजय राय, ललितेशपति त्रिपाठी समेत दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में धारा 151, 107,16 के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने प्रियंका गांधी को निजी मुचलके पर रिहा करने के लिए उनसे कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अगर वह निजी मुचलके पर हस्ताक्षर कर देती हैं और सोनभद्र जाने की मांग छोड़ देती हैं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सक्रिय रहीं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी सरकार ने एडीजी वाराणसी बृज भूषण, वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल, कमिश्नर मीरजापुर, डीआईजी मिर्जापुर को मुझे ये कहने के लिए भेजा कि मैं यहां से पीड़ित परिवारों से मिले बगैर चली जाऊं। गौरतलब है कि बुधवार को सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की हत्या हो गई थी, जबकि 24 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे। जमीन के एक टुकड़े को लेकर गुजर और गोंड समुदाय के बीच विवाद हुआ है। मामला बहुत पुराना है तमाम प्रशासनिक नाम का मियां इस हत्याकांड के बाद उभरकर सामने आई हैं। प्रियंका के इस दाव से योगी सरकार सकते में है। अगर प्रियंका गिरफ्तार होती हैं तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी पुरानी जमीन पर वापस लौटती नजर आएगी। लिहाजा योगी सरकार इस मामले में पूरी सतर्कता बरतते हुए कदम उठा रही है। शनिवार की सुबह पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी को मिलाकर विदा कर दिया गया है।


4341करोड़ से अधिक अनुपूरक राशि स्वीकृत

रायपुर। मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम अनुपूरक अनुमान के तहत अनुदान प्रस्तुत किया। विधानसभा द्वारा ध्वनि मत से 4341 करोड़ 52 लाख 31 हजार 510 रूपए की अनुपूरक राशि स्वीकृत की गई।


उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में मुख्य बजट का कुल प्रावधान 95 हजार 899 करोड़ 45 लाख रूपए था। प्रथम अनुपूरक सहित बजट का कुल आकार अब बढ़कर एक लाख 241 करोड़ रूपए हो गया है।महालेखाकार के अनुसार राज्य में 677 करोड़ के राजस्व आधिक्य की स्थिति। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सदन के सदस्यों द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा लिये गये ऋणों पर चिंता व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी चिंताओं और आशंकाओं का समाधान मैं आंकड़ों के माध्यम से सदन के समक्ष रखना चाहता हूं।


मुख्यमंत्री ने कहा राज्य शासन द्वारा ऋण के रूप में ली गई राशि का उपयोग हमने राज्य के किसानों को धान का बोनस भुगतान पर किया है। इसी राशि से गरीब किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋणों की माफी की गई है।राज्य के वित्तीय संसाधनों का हमने पूरी मितव्ययिता के साथ उपयोग किया है और यही कारण है कि नयी-नयी योजनाओं पर खर्च करने के बाद भी हम अपने राजस्व को बचाने में भी सफल रहे हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के महालेखाकार से पिछले वर्ष का लेखा राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। महालेखाकार के आंकड़ों में भी मार्च 2019 की स्थिति में राज्य में 677 करोड़ के राजस्व आधिक्य की स्थिति दर्शायी गई है।



कावड़-यात्रा मार्ग की समीक्षा, दिए निर्देश


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा थाना शिकारपुर क्षेत्र मे बरासऊ स्थित शिव मन्दिर पर जलाभिषेक की तैयारियो की समीक्षा व कॉवड मार्ग का किया निरीक्षण!


बुलंदशहर ! जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा भारी पुलिस बल को साथ लेकर कॉवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत बरासऊ स्थित शिव मन्दिर पर जलाभिषेक की तैयारियो की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही कॉवड़ियो के आने-जाने वाले मार्गों का भी पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। कॉवड़ यात्रा एवं कॉवड़ मेले को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


तालाब में तब्दील,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

 


लोनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ तालाब में तब्दील, नही हो पा रही है कोई कार्यवाही


 गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए कठोर प्रयास के परिणाम जनता को झेलने पड़ रहे हैं !अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही इतने कर्तव्यनिष्ठ है, इतने जन समर्पित है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जलजमाव तालाब का रूप ले चुका है! लोनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने तालाब का रूप ले लिया है! जिससे आने-जाने वाले लोगो व बिमार मरीजो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जो मरीज अंदर है वो बाहर नही आ सकते और बाहर के अंदर नही जा सकते! डॉक्टरों को भी बहुत कठनाईयों का सामना करके अंदर जाना पड़ रहा है!  फिर बाहर निकलने के लिये सोचना पड़ता है! थोड़ी-सी बारिश में ही यहां सैलाब आ जाता है! इस गंदे पानी से मरीजों को कई नई बीमारी भी हो सकती है! अगर स्वास्थ्य आदमी यहाँ किसी मरीज के साथ आता है,तो वो भी अपने साथ बीमारी लेकर जाता है! अगर यही हाल रहा तो लोनी के लोगो को बहुत बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है!


टीएमसी के दो सांसद तीन विधायकों को रोका


वाराणसी। टीएमसी के दो सांसद और तीन विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया।सभी टीएमसीनेता वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के अंदर है मौजूद।
मौके पर वाराणसी के डीएम और एसएसपी संग बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। टीएमसी नेता जा रहे थे सोनभद्र, नरसहार के पीड़ित परिवारों से मिलने।
कमिश्नर विंध्याचल मंडल ने सभी राजनेताओं के सोनभद्र में प्रवेश पर लगा दी है रोक। सोनभद्र में धारा 144 है लागू।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...