रविवार, 23 जून 2019

भाकियू करेगी जिला मुख्यालय का घेराव

जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता 1 जुलाई को करेगी जिला मुख्यालय का घेराव


 गाजियाबाद,लोनी! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)की एक बैठक डी एल एफ ,अंकुर विहार में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) व संचालन चौधरी मुकेश सोलंकी ने किया। इस अवसर पर डीएलएफ निवासी श्री मुकेश सोलंकी जी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तर प्रदेश सचिव व सुधीर झा को जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया वह दर्जनों लोगों ने किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की!


 यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा ने कहा की लोनी के विकास व किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जनसमस्याओं को हल करने की मांग करेंगे उन्होंने वहाँ उपस्थित जनता जनार्धन से लोनी के विकास के लिए सभी से गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर चलने का आह्वान किया जिसका सभी महिला पुरुषों ने हाथ उठाकर समर्थन किया!


इस अवसर पर प्रमुख रूप से चौधरी नरेंद्र बंसल (नेता जी) कोमल गुर्जर, आर पी पांडे, देवेंद्र पाठक, किरण बंसल ,विनोद शुक्ला, राकेश कुमार, बलदेव कसाना, सुनील रावत, संजय भार्गव,अतुल मिश्रा, अनिल राणा, मनीष शर्मा, रघुराज सिंह डॉ चंद्र बबीता सिंह,ममता सिंह,जोधपुरसिंह,संतोषकुमार,डीसी चौधरी ,बृजेश कुमार आदि दर्जनों उपस्थित रहे ! 


एसडीएम की कार्यवाही प्रशंसनीय

एसडीएम कालपी ने खड़े होकर कराई नालियों की साफ-सफाई


नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु प्रयासरत उपजिलाधिकारी कालपी


एसडीएम कालपी के कार्यप्रणाली की नगर मे हो रही प्रशंसा


जालौन,कालपी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कालपी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु उपजिलाधिकारी कालपी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा नगर के मोहल्लों की सड़कों मे पहुँच कर सफाई व्यवस्था को परखा तथा नगर की नालियों का मे गंदगी पाये जाने पर संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुये भीषण गर्मी व कड़ी धूप मे खड़े होकर नालियों को साफ करवाया जिसकी नगर मे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की जा रही है।


गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।


आपको बताते चले कि मोदी सरकार ने भारत देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु पूरे देश मे स्वच्छता की मुहिम चलाकर देश को प्रदूषित होने से बचाने के साथ -साथ जानलेवा बीमारी से छुटकारा लोगो को मिल सके तथा महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके इसी परिपेक्ष्य मे आज कालपी परगना के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने भीषण गर्मी व तेज धूप मे अपना सुन्दर ऑफिस छोड़कर नगर के स्टेशन रोड़ व उदनपुरा मोहल्ला मे खड़े होकर नालियों की सफाई कराई तथा संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुये नाराजगी व्यक्त की। तथा मोहल्लों वासियों से अपील की है कि घरो का गूड़ा आदि कूड़े दान मे डाले नालियों मे कूड़ा डालने से नाली अवरुद्ध हो जाती है। जिससे बदबू आने लगती है तथा आमजनमानस बीमारियों की चपेट मे आने लगता है। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली की नगर मे प्रशंसा की जा रही है।


पवन दीप निषाद


पोस्ट ऑफिस में नहीं हो रहा है काम

 मानिकपुर पोस्ट ऑफिस में 7 दिनों से नहीं हो रहा है कोई भी काम


 चित्रकूट ! मानिकपुर पोस्ट ऑफिस में नहीं हो रहा है कोई भी काम सारी सेवाएं धड़ाम हो चुकी हैं!बताया जा रहा है कि मानिकपुर के डाकघर में लगभग 7 दिनों से ऊपर विद्युत फाल्ट हो जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम खराब हो चुके थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आज तक सिस्टम को सही नहीं करवा पाए जिसकी वजह से आम जनमानस को अपने कार्यों को करवाने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों की मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं! और लोग अपने कार्य को करवाने के लिए रेलवे डाक घर या कर्वी आदि जगहों से अपने कार्य को करवा रहे हैं! किसी तरह से लेकिन संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण उनकी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई है। संबंधित पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार उच्च अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति में ही लगे रहते हैं।और मानिकपुर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी व कर्मचारी गण इस समय पोस्ट ऑफिस खोलकर औपचारिकता निभा रहे हैं।


विभाग की उदासीनता के कारण आम जनमानस में अत्यंत रोष व्याप्त है। कई ग्रामीण इलाकों से आए हुए व्यक्ति अपने कार्यों को लेकर कर्वी पोस्ट ऑफिस या मानिकपुर रेलवे डाकघर के द्वारा ही करवा पा रहे हैं। अब आगे देखना यह है कि संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पुनः मानिकपुर डाकघर की सेवाओं को जनता के लिए कब तक चालू करवा पाएंगे,या विभाग की उदासीनता के कारण मानिकपुर डाकघर की सेवाएं जस की तस बनी रहेंगी।


नगर विकास मंत्री ने किया पौधरोपण-सफाई

 


नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ गाजियाबाद जनप्रतिनिधियों ने हिंडन नदी की सफाई और पौधारोपण कर चलाया विशेष अभियान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पर्यावरण और नदियों के संरक्षण के लिए किया आम जनता का आह्वान


गाजियाबाद ! नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी समेत सभी आला अधिकारियों ने हिंडन (हरनंदी) नदी की सफाई और नदी के आस-पास हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण कर विशेष अभियान चलाकर जल बचाओं, जीवन बचाओं और पृथ्वी बचाओं का संदेश दिया। साथ ही नदियों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर, सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, महापौर आशा शर्मा, मुरादनगर चैयरमेन विकास तेवतिया, गाजियाबाद जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी सहित सैकड़ों की संख्या में आमजनमानस भी पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम का हिस्सा बनें। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और सभी जनप्रतिनिधियों ने हिंडन नदी की सफाई के बाद नदी के आस-पास हरियाली का घनत्व बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया।


नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सफाई अभियान के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों के संरक्षण और पर्यावरण के संतुलन को बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। गंगा नदी में आए बदलाव को आप सभी देख और महसूस कर रहें होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश की सभी नदियों की सफाई के साथ-साथ प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी पौधारोपण और सफाई के बाद कहा कि आज जल और पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे बढ़ रहे हैं। वहीं पर्यावरण के साथ-साथ नदियों और तालाबों के संरक्षण एवं पृथ्वी का संतुलन बना रहें इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पद्रेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ युद्धस्तर गति से कार्य कर रहें है। देश की जिन नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रूपये लूटे गए उसे नमामी गंगे परियोजना के तहत संकल्पबद्ध होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने गंगा नदी में आए परिवर्तन को स्वंय कुंभ में महसूस किया है। दोस्तों पर्यावरण संरक्षण, तालाब और नदियों का संबंध प्राचीन काल से सनातन धर्म से जुड़ा हुआ था लेकिन वर्तमान में भागती दौड़त जिंदगी में हम उसे भूल चुके है। नदियों के पूजा अर्चना में कहीं न कहीं नदियों का सम्मान और उसके साफ-सफाई का भाव छिपा था पहले लोग स्वंय तालाब और नदियों की सफाई करते थे जिससे भू-जलस्तर के अतिरिक्त पृथ्वी का भी संतुलन बना रहता था। पानी का व्यर्थ उपयोग प्राचीन समय में पाप माना जाता था। आज जरूरत है कि आम जनमानस अपने पूर्वजों के प्रकृति के प्रति प्रेम और आदर स्वभाव से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए आगे आए पौधारोपण और गांवों में तालाब की सफाई कर उसे पुनः मूल रूप में लाकर हम अपने आने वाली पीढ़ियों को भविष्य संभावित जलसंकट जैसे समस्याओं से दूर रख सकते है और पृथ्वी के संतुलन बनाए रखने में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यावरण और जलसंरक्षण के लिए आम जनता को आगे आने की अपील की।


पेयजल किल्लत,आत्मदाह का प्रयास


पेयजल किल्लत से जूझ रहे एक परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास


सूचना पर पहुंची थाना पुलिस-रोका और काफी देर तक सबको समझाया


 


फिरोजाबाद-नगर निगम के वार्ड नंबर दस कैलाश नगर गली नंबर नौ में वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी व चार पुत्रियों संग आत्मदाह का प्रयास किया, किसी तरह यह सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गयी और उन्हें आत्मदाह करने से रोका और काफी देर तक समझाया!
वीरेंद्र कुमार से जब आत्मदाह का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे यहां पेयजल की इतनी किल्लत है कि बूंद बूंद पानी को परेशान हैं चार लड़कियां हैं जो बड़ी हैं, उन्हें किसी के यहां ज्यादा पानी भरने को भेज भी नहीं सकते माहौल खराब है एक समरसेबिल पर जाते भी हैं तो झगड़े की संभावना रहती है। हमने नगर निगम में 11 तारीख को एक प्रार्थना पत्र दिया। बताया गया कल से पानी आयेगा कोई पानी नहीं आया ऐसे में हमारे आगे पीछे कोई मदद को नहीं है क्या करें आत्मदाह ही कर सकते हैं!
उनकी बेटी 18 वर्षीय बीएससी की छात्रा अंतिमा का कहना था हम आत्मदाह कर रहे थे ! क्योंकि पानी की पल पल किल्लत से जूझने से अच्छा मर जायें, बताया कि मेयर को फोन कर कई बार अवगत कराया, कहा जाता है अभी मीटिंग में हैं, व्यस्त हैं भेजते हैं! करवाते हैं पर कोई निदान नहीं निकला। फिलहाल इस परिवार को समझाने का प्रयास चल रहा था!


शालीमार गार्डन में मनाई गई पुण्यतिथि

 शालीमार गार्डन मे श्रध्येय डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया l


 गाजियाबाद,साहिबाबाद ! सभी कार्यकर्ताओ ने पुष्प चढ़ाकर एवम माल्यार्पण करके बलिदान दिवस मनाया l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया डॉ॰ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। उन्होंने पूरे देश में एक नारा गूँज उठाया – एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान: नहीं चलेंगे। डॉ. मुखर्जी जनसंघ के अध्यक्ष थे। वे सत्याग्रह करते हुए बिना अनुमति जम्मू कश्मीर में गये। इस पर शेख अब्दुल्ला ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 20 जून 1953 को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें कुछ ऐसी दवाएँ दी गयीं, जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। 22 जून को उन्हें अस्पताल में भरती किया गया। उनके साथ जो लोग थे, उन्हें भी साथ नहीं जाने दिया गया। रात में ही अस्पताल में ढाई बजे रहस्यमयी परिस्थिति में उनका देहान्त हुआ। हम उनके बलिदान दिवस को कभी नहीं भूल सकते ऐसे महान पुरुष को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस मोके पर रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,रामजीवन सिंह,शिवम चौधरी,साहिल ठाकुर, सोमनाथ चौहान, कृष्ण गोपाल बत्रा, वेद प्रकाश शर्मा, अरुण चौधरी,उदयभान ठाकुर, आर सी शर्मा, विनोद यादव, राजेंद्र चौधरी,नन्दलाल शर्मा, ओपी राजपूत, नाजिर, दीपक मिश्रा, वकील गौड़, जयवीर चौधरी, अमर सिंह, मावी ,जयकिशन पाल, उत्तम आदि लोगो ने बलिदान दिवस पर माल्यापर्ण करके श्रद्धांजलि अर्पित की!


कन्या भ्रूण हत्या रोकने को हजारों हाथ

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उठे हजारों हाथ कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप संकल्प हुआ पूरा बीके शर्मा हनुमान


गाजियाबाद ! प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर विराट महाकुंभ अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा श्री महंत नारायण गिरी अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा श्री सलामत मियां सरदार एसपी सिंह आचार्य देव सागर महाराज आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि संस्था पिछले 24 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर बड़े-बड़े सेमिनार का आयोजन कर सर्व समाज में जागरूकता का संदेश देने का कार्य करती आ रही है मेरा मानना है कि जिस परिवार में कन्या भ्रूण हत्या होगी वह पाप ही नहीं महा पाप होगा 100 जन्मो जन्मो तक इस महापाप का भोग भोगना होगा इस महाकुंभ में माननीय श्री वीके सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महापौर आशा शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय अतुल गर्ग राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी लोनी क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पूर्व विधायक सुरेश बंसल राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मा बलदेव राज शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव डॉ दिनेश अरोड़ा चेयरमैन यशोदा अस्पताल डॉक्टर प्रतीक शर्मा चेयरमैन गणेश अस्पताल सहित गणमान्यो ने संयुक्त रूप से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रसिद्ध गायिका सांस्कृतिक रागिनी के माध्यम से दीपा चौधरी एंड पार्टी ने सभी का मन मोह लिया और कन्या भूण हत्या पर रागनी सुनाते वक्त सुरेता आंसू रोक नहीं पाए मंत्रमुग्ध होकर रागिनी ओं का आनंद लिया इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा पर्यावरणविद विजयपाल बघेल श्री अखिलेश दुबे परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल भाजपा नेता मयंक गोयल संस्था के संरक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया वरिष्ठ समाजसेवी सेठ धर्मेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोयल वरिष्ठ समाजसेवी ललित जायसवाल हनुमान मंगलमय परिवार के ट्रस्टी पवन जिंदल रामअवतार जिंदल नरेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...