मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

भारतीय सेना की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें 

भारतीय सेना की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/अमृतसर। अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक सभी इच्छुक उम्मीदवार केवल भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो 15 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। सेना ने अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

एक अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 (दोनों तिथियों सहित) के बीच जन्म लेने वाले सभी अविवाहित योग्य पुरुष/महिला उम्मीदवार अपेक्षित शिक्षा योग्यता के साथ अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, (ऑल आर्म्स), अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) श्रेणियां के लिए आवेदन कर सकते हैं। सोल्जर टेक्निकल (नर्सिंग असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी) और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भारतीय सेना में भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया इस वर्ष से अब बदल गई है। 

भर्ती प्रक्रिया अब देश भर के विभिन्न केंद्रों पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली प्रारूप में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ शुरू होगी। ऑनलाइन परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होंगी। सभी सफल उम्मीदवारों की शारीरिक भर्ती रैली पहले की तरह होगा। रैली के स्थान और तारीख का विवरण अलग से घोषित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...