गुरुवार, 17 नवंबर 2022

भाजपा ने भैया के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई 

भाजपा ने भैया के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई 


खतौली से गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या के नामांकन पर छाया संकट, भाजपा नेताओं ने जताई आपत्ति, आज होगा फैसला

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव के लिए नामांकन करने वाले रालोद, सपा और असपा के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन पर संकट आ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके नामांकन को लेकर आपत्ति जताई है। जिसपर निर्वाचन अधिकारी आज सुनवाई कर फैसला करेंगे।

खतौली सीट से रालोद सपा के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैय्या ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके अधिवक्ता शिवराज त्यागी ने आपत्ति दाखिल की है। शिवराज त्यागी ने आरोप लगाया है कि मुकदमों की जानकारी सही नहीं दी गई है। जबकि नोटरी द्वारा भी सही ढंग से हस्ताक्षर नहीं किए गए है। जिसके चलते नामांकन पत्र निरस्त होना चाहिए।

जिस पर कल स्कूटनी के समय सुनवाई होगी। आज निर्वाचन अधिकारी जीत सिंह राय दोनों पक्षों की राय सुनने के बाद नामांकन-पत्र पर अपना फैसला देंगे। फिलहाल नामांकन पत्र को लेकर राजनीति क्षेत्रों में सरगर्मी फिर बड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...